/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png StreetBuzz बलिया : शिक्षा क्षेत्र नगरा में बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता 6 व 7 दिसम्बर को sksingh988962
बलिया : शिक्षा क्षेत्र नगरा में बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता 6 व 7 दिसम्बर को
संजीव सिंह बलिया। जनपद के शिक्षा क्षेत्र नगरा में पड़ने वाले जनता इण्टर कालेज नगरा के प्रांगण में 6 दिसम्बर दिन शुक्रवार को प्रातः 10 बजे से ब्लाक स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। प्रतियोगिता में प्रायमरी एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के छात्र छात्राएं खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अपना दमखम दिखाएंगे। खण्ड शिक्षा अधिकारी नगरा राम प्रताप सिंह ने लोगों से बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में भाग लेकर बच्चों का उत्साह बढ़ाने की अपील किया है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शिवम पांडेय उप शिक्षा निदेशक/ डायट प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पकवाइनार   रहेंगे।
बलिया: 33वीं पुण्यतिथि पर शहीद छात्रनेता को दी गई श्रद्धांजलि :स्व चंद्रभानु पाण्डेय ने नौजवानों को दिखाई संघर्ष की राह : रामगोविन्द चौधरी
33वीं पुण्यतिथि पर टीडी कालेज में शहीद छात्रनेता को दी गई श्रद्धांजलि संजीव सिंह बलिया। मुरली मनोहर टाउन डिग्री कॉलेज (टीडी कॉलेज) के प्राचार्य कक्ष के सामने स्थित पार्क में गुरूवार को चंद्रभानु पांडेय की 33वीं पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर आयोजित सर्वधर्म समभाव सभा में मुख्य अतिथि पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी, फेफना विधायक संग्राम सिंह व वाराणसी मण्डल स्नातक क्षेत्र से एमएलसी आशुतोष सिन्हा समेत बड़ी संख्या में छात्र नेताओं ने चंद्रभानु पांडेय को श्रद्धांजलि अर्पित की। चंद्रभानू पांडेय का जन्म 1966 में जिले के बभनौली गांव में हुआ था। उनकी शुरुआती पढ़ाई-लिखाई गांव के ही सरकारी स्कूल से पूरी हुई। बाद में राजकीय इण्टर कॉलेज व उच्च शिक्षा के लिए टीडी कॉलेज में दाखिला लिया। टीडी कॉलेज से वो छात्र संघ का चुनाव भी लड़ चुके थे। निधन के साल भी वो छात्र संघ चुनाव की तैयारी कर रहे थे। साल 1991 में पांच दिसंबर को टाउन इण्टर कालेज में पढ़ने वाले कक्षा सात के एक छात्र को रोडवेज के बस ने कुचल दिया। मौके पर ही बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने बच्चे की लाश के साथ लावारिसों जैसा व्यवहार किया था। वहां किसी को जाने नहीं दिया जा रहा था। इसी बात को टीडी कॉलेज के छात्र आंदोलन करने लगे। इस आंदोलन का नेतृत्व चंद्रभानु पांडेय कर रहे थे। छात्रों की मांग थी कि बच्चे के परिवार को मुआवजा मिले और लाश को सम्मान परिवार के लोगों को दिया जाय। इसी आंदोलन के दौरान पुलिस ने फायरिंग की और पुलिस की गोली से चंद्रभानू पांडेय शहीद हो गए। तब से लेकर आज तक पांच दिसंबर का दिन एक काला दिन बन गया। लेकिन चंद्रभानु पांडेय एक शहीद के रूप में अमर हो गए। टीडी कॉलेज में चंद्रभानु पांडेय को श्रद्धांजलि देते हुए पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने कहा कि विद्यार्थी नेताओं में संघर्ष का माद्दा कम हो रहा है। चंद्रभानु की शहादत से छात्रों और छात्रनेताओं को सीख लेनी चाहिए। कहा कि चंद्रभानु पाण्डेय ने संघर्ष की राह दिखाई थी। विशिष्ट अतिथि एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने कहा कि छात्रों के हित में शहीद चंद्रभानु पाण्डेय के आदर्शों पर चलकर ही छात्रसंघ की बहाली कराई जा सकती है। जब तक छात्रसंघ बहाल न हो, राजनीति में शुद्धता नहीं आ सकती। विधायक संग्राम सिंह यादव ने कहा कि युवा संघर्ष की राह पर चलने का संकल्प लें। तभी राजनीति का भला होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में छात्रसंघ की बहाली जरूरी है। युवा इसके लिए आंदोलन करें हम साथ देंगे। इस अवसर पर राणाप्रताप सिंह, नागेंद्र बहादुर सिंह झुन्नू, सच्चिदानंद तिवारी, उमाशंकर पाठक, राजीव मोहन चौधरी, सुशांत राज भारत, संजय उपाध्याय, लक्षमण गुप्ता, वेदप्रकाश पाण्डेय, लक्ष्मण यादव, रामाकृष्ण यादव, अरुण सिंह, जितेन्द्र सिंह, अरविंद राय, रामविचार यादव, बिजेंद्र राय, प्रेमप्रकाश सिंह पिंटू, मृत्युंजय राय, दिनेश प्रताप सिंह, जमाल आलम, दीपक सिंह, संतोष सिंह, रामप्रताप सिंह, अनूप सिंह, श्यामनारायण तिवारी, अशोक यादव, जयपाल यादव, करुनानिधि तिवारी, रजनीश यादव आदि थे। संचालन टीडी कालेज के छात्रसंघ महामंत्री अमित सिंह ने किया। सभी आगंतुकों के प्रति आभार पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सुशील कुमार पांडेय कान्हजी ने व्यक्त किया।शहीद छात्रनेता चंद्रभानु पाण्डेय की स्मृति में अतिथियों द्वारा टीडी कालेज परिसर में पौधरोपण भी किया गया। अतिथियों ने कदम्ब के पौधे लगाए। इसके अलावा हिन्दू, मुस्लिम और सिक्ख धर्म के लोगों ने सुरों से श्रद्धांजलि दी।
बलिया:बेसिक शिक्षा अधिकारी ने दिया खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश 137 स्कूलों में होगी परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण एनएएस परीक्षा
संजीव बलिया। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के तहत नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (एनसीईआरटी) के राष्ट्रीय मूल्यांकन निकाय द्वारा 4 दिसंबर को परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण 2024 का आयोजन किया जाएगा। इस परीक्षा के लिए एनसीईआरटी नई दिल्ली द्वारा चयनित विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 3, 6 एवं 9 के बच्चें प्रतिभाग करेंगे। परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए बीएसए मनीष कुमार सिंह ने समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है। बीएसए ने बताया कि यह एक राष्ट्रव्यापी स्कूल शिक्षा सर्वेक्षण है, जिसमें परीक्षा के आधार पर छात्रों के शैक्षिक स्तर की जांच की जाएगी। परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण को नेशनल अचीवमेंट सर्वे (एनएएस) के नाम से जाना जाता है, जो हर तीन साल में एक बार आयोजित किया जाता है। बलिया में 137 विद्यालयों में यह परीक्षा होगी, जिनमें परिषदीय, माध्यमिक और अल्पसंख्यक विद्यालय शामिल है। बीएसए ने खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है सूची में सम्मिलित अपने संबंधित विकासखण्ड/नगरक्षेत्र में परख (एनएएस) परीक्षा के लिए चयनित विद्यालय के सभी शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओ की ससमय शतप्रतिशत उपस्थिति तथा नामित पर्यवेक्षक व फील्ड इनवेस्टिगेटर (एफआई) का सहयोग कर पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराना सुनिश्चित करे। परीक्षा आयोजन में किसी प्रकार की लापरवाही की स्थिति मे सम्बंधित के विरूद्ध दायित्व निर्धारित कर कार्यवाही की जायेगी। बीएसए ने कहा कि ये पहली बार है, जब एनसीईआरटी हेडक्वार्टर में सर्वे की प्रोग्रेस पर नजर रखने और जिलेभर से प्रश्नों का उत्तर देने के लिए 24×7 वॉर रूम बनाया गया है। यह वॉर रूम 27 नवंबर से लाइव हुआ है और 5 दिसंबर तक चालू रहेगा 3, 6 और 9वीं कक्षा के छात्र लेंगे भाग इस सर्वे के तहत परीक्षा के दौरान 3, 6 और 9वीं कक्षा के छात्रों की तीन विषयों की परीक्षा ली जाएगी। तीसरी और छठी कक्षा के छात्रों की हिंदी, मैथ्स और पर्यावरण विषय की डेढ़ घंटे की परीक्षा होगी, जबकि 9वीं कक्षा के छात्रों की हिंदी, मैथ्स, साइंस और सामाजिक विज्ञान में से किसी तीन विषयों की 2 घंटे की परीक्षा होगी। कक्षा 3 और 6 में कुल 45 अंक और कक्षा 9 में कुल 60 अंकों की परीक्षा होगी।
बलिया BSA मनीष कुमार सिंह ने निर्धारित समय में बंद मिले विद्यालयों के खिलाफ बड़ा एक्शन कर की: कार्रवाई
संजीव सिंह बलिया।विभागीय कार्यक्रमों की प्रगति का अनुश्रवण एवं विद्यालयों के नियमित निरीक्षण में निकले खंड शिक्षा अधिकारियों को आधा दर्जन स्कूल बंद मिले। इसमें शिक्षा क्षेत्र हनुमानगंज के प्रावि भीखमपुर, नवानगर के प्रावि मरवटिया, रसड़ा के प्रावि कम्पोजिट विद्यालय सराय नं.2, प्रावि धक्का, प्रावि प्रधानपुर तथा उप्रावि शाह मुहम्मदपुर शामिल है। बंद विद्यालयों का विवरण प्रेरणा पोर्टल पर अंकित है।
बीएसए मनीष कुमार सिंह ने निर्धारित समय में बंद मिले विद्यालयों के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। कहा है कि यह कृत्य वहां पर कार्यरत प्रधानाध्यापक, सहायक अध्यापक, शिक्षामित्र, अनुदेशक एवं समस्त कर्मचारियों की अनुशासनहीनता, उच्चाधिकारी के आदेशों-निर्देशों की अवहलेना तथा सौंपे गये कार्यों एवं दायित्वों के निर्वहन में घोर लापरवाही को प्रदर्शित करता है।
बीएसए ने बताया कि सम्बंधित विद्यालयों में कार्यरत समस्त कार्मिकों का वेतन/मानदेय की कटौती 'नो वर्क नो पे' के आधार किया गया है। साथ ही सम्बन्धित कार्मिकों को अपने-अपने स्पष्टीकरण के साथ 12 दिसम्बर 2024 को अपरान्ह 03:00 बजे सुसंगत साक्ष्यों सहित अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में सुनवाई के लिए उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है।
बलिया: BSAमनीष कुमार सिंह ने की बड़ी कार्रवाई प्रेरणा पोर्टल के निरीक्षण के माध्यम से अनुपस्थित मिले 86 अध्यापक, शिक्षामित्र व अनुदेशक
संजीव सिंह बलिया : बलिया: BSAमनीष कुमार सिंह  ने  की बड़ी  कार्रवाई  प्रेरणा पोर्टल के निरीक्षण के माध्यम से अनुपस्थित मिले 86 अध्यापक, शिक्षामित्र व अनुदेशकखण्ड शिक्षा अधिकारियों एवं जिला समन्वयकों द्वारा प्रेरणा पोर्टल के माध्यम से किये गये निरीक्षण में अनुपस्थित मिले 36 सहायक अध्यापक, 31 शिक्षामित्र, 09 प्रधानाध्यापक, 10 अनुदेशक व एक चपरासी के खिलाफ बीएसए मनीष कुमार सिंह ने बड़ा एक्शन लिया है। बीएसए ने सम्बंधित का अनुपस्थित तिथि का वेतन/मानदेय की कटौती करने के साथ ही एक सप्ताह के भीतर स्पष्टीकरण तलब किया है। बीएसए मनीष कुमार सिंह ने बताया कि महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक कार्यालय समग्र शिक्षा के आदेश के अनुपालन में परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण निरंतर चल रहा है। प्रेरणा पोर्टल के माध्यम से हो रहे निरीक्षण में 86 अध्यापक, शिक्षामित्र व अनुदेशक बिना किसी सूचना के विद्यालय से अनुपस्थित मिले है। यह कृत्य अनुशासनहीनता, उच्चाधिकारियों के आदेशों- निर्देशों की अवहेलना तथा सौंपे गये कार्यो एवं दायित्वों के निर्वहन में घोर लापरवाही को प्रदर्शित करता है, जो किसी भी दशा में स्वीकार्य नहीं है। इससे विभागीय छवि धूमिल हो रही है। अनुपस्थित तिथि का वेतन/मानदेय की कटौती "नो वर्क नो पे" के आधार पर की गई है। साथ ही निर्देशित किया गया है कि उक्त के सम्बन्ध में सम्बन्धित कार्मिक अपना स्पष्टीकरण 07 कार्य दिवस के अन्दर सुसंगत साक्ष्यों सहित अपने खण्ड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। समयान्तर्गत व संतोषजनक स्पष्टीकरण न होने की दशा में स्पष्टीकरण पर विचार नहीं किया जायेगा।प्रधानाध्यापक से भी जबाब तलबबीएसए ने बताया कि सम्बन्धित प्रधानाध्यापक/प्रभारी प्रधानाध्यापक को निर्देश दिया गया है कि वे स्पष्ट करें कि विद्यालय में बार-बार अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित कार्मिकों के सम्बन्ध में उनके द्वारा पूर्व में क्या कार्यवाही की गयी। सम्बन्धित कार्मिक यदि उक्त दिवस पर मानव सम्पदा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन स्वीकृत अवकाश पर थे तो सूचना का अंकन विद्यालय रजिस्टर में "अवकाश रिफरेन्स नम्बर" के साथ क्यों नहीं किया गया? अन्यथा की स्थिति में अधीनस्थ पर प्रभावी पर्यवेक्षणीय नियंत्रण न रखपाने के दृष्टिगत आपका उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।मानव सम्पदा के सर्विस बुक परअनिवार्य रूप से अंकित करें कार्रवाई सम्बन्धित खण्ड शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि प्राविधानानुसार अनुपस्थिति तिथि का वेतन/मानदेय काटौती के सम्बन्ध में मानव सम्पदा के सर्विस बुक पर अनिवार्य रूप से अंकित करें। ऐसे कार्मिक जो 03 या 03 से अधिक बार अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाये गये है, उनके विरुद्ध कार्यवाही के लिए आख्या एक सप्ताह के भीतर अधोहस्ताक्षरी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
मुख्यमंत्री के चहेते अफसरों ने दिया संभल की दुर्भायपूर्ण घटना को अंजाम - रामगोविंद चौधरी
  संजीव सिंह बलिया। कार्यपालिका का सम्मान बनाए रखने के लिए अफसरों के संगठन इन्हें अपनी जमात से बाहर करें - रामगोविन्द चौधरी

बलिया ।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और उत्तर प्रदेश के पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने प्रशासनिक अफसरों के संगठनों से अपील किया है कि वह कार्यपालिका की मर्यादा बचाने के लिए उन अफसरों को अपनी जमात से बाहर करें जो संभल की खूनी घटना को अंजाम दिए हैं, जो सम्प्रदायिक ध्रुवीकरण और उसको धार देने के लिए संभल में नियोजित तरीके से पहले दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति पैदा किए, फिर गोली वर्षा करवाकर पांच लोगों की जान ले लिए, जो सांसदों को भी संभल के पीड़ितों से नहीं मिलने दे रहे हैं. उन्होंने कहा है कि भारतीय लोकतंत्र में कार्यपालिका का एक सम्मानित स्थान रहा है. संभल की घटना में वहाँ तैनात अफसरों का आचरण उक्त स्थान और सम्मान को गहरा चोट पहुँचाने वाला है. सोमवार को अपने आवास पर समाजवादी साथियों और पत्रकारों से बातचीत में सपा के राष्ट्रीय सचिव, उत्तर प्रदेश के पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने कहा है कि डबल इंजन की सरकार सभी मोर्चे फेल हो चुकी है. महंगाई जानलेवा स्थिति में पहुँच चुकी है. बेरोजगारी चरम पर है. रुपया अपने सबसे बुरे दौर में हैं डबल इंजन की सरकार को समझ में नहीं आ रहा है कि वह क्या करे. उन्होंने कहा है कि इस बदहाल स्थिति की तरफ से लोगों का ध्यान हटाने के लिए मुख्यमंत्री बटेंगे - कटेंगे का खेल खेल रहे हैं और उनके कुछ चहेते अफसर साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण के लिए संभल जैसी दुर्भाग्य पूर्ण घटना को अंजाम दे रहे हैं. राम गोविन्द चौधरी ने कहा है कि संभल की घटना को आखिरी घटना नहीं समझे. डबल इंजन की सरकार सूबे में साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण के लिए इस तरह की घटनाएँ और जगहों पर भी करेगी और करायेगी. इससे सावधान रहने की जरुरत है. उन्होंने कहा है कि जब से बीजेपी सरकार आई है देश और प्रदेश में मुसलमानों सहित अन्य अल्पसंख्यकों,पिछड़ों ,दलितों और उनके फासिस्ट विचाराधारा से इक्तेफाक नहीं रखने वाले अगड़ों को प्रताड़ित कर रही हैं मुकदमे और बुलडोजर का सहारा लेकर डरा रही हैं जो अत्यंत ही चिंतनीय और निंदनीय हैं बीजेपी समझ रही है कि यह प्रदेश केवल उनका और उनके द्वारा पोषित गुंडों का ही है. सरकार की इस समझ के खिलाफ प्रदेश के युवा पीढ़ी,छात्र , किसान व्यापारी अधिवक्ता सहित सभी वर्गों को जो जहां हैं, वहीं इस सरकारी साजिश के खिलाफ आवाज उठायें यह देश अब दूसरी संपूर्ण क्रांति मांग रहा है। अन्यथा आने वाली पीढ़ी वर्तमान को माफ नहीं करेगी।
बलिया:शिक्षा क्षेत्र हनुमानगंज में हुई नैट की परीक्षा, खण्ड शिक्षा अधिकारी ने किया निरीक्षण
संजीव सिंह बलिया।शिक्षा क्षेत्र हनुमानगंज के प्राथमिक विद्यालयों में शुक्रवार को निपुण एसेसमेंट की परीक्षा शान्तिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। जिसमें लगभग प्रत्येक विद्यालयों से शत प्रतिशत छात्र/छात्राए उपस्थित रहे। रुचिकर माहौल के परीक्षा देते हुए परिषदीय के बच्चें काफ़ी उत्साहित दिखे। साथ ही शिक्षक/शिक्षिकाए परीक्षा पूर्ण होने के पश्चात परख ऐप से मूल्यांकन में ब्यस्त दिखे। खण्ड शिक्षा अधिकारी हनुमानगंज आशुतोष मिश्र ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। तथा शिक्षको को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
बलिया : 1982 परीक्षा केंद्रों पर हुई नैट की परीक्षा, 90% परीक्षार्थी हुए शामिल
संजीव  सिंह बलिया।बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन सभी प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक वि‌द्यालयों तथा कम्पोजिट वि‌द्यालयों में शुक्रवार को नैट (निपुण एसेसमेंट टेंट) परीक्षा शुक्रवार को शुरू हुई। इसमें कक्षा एक से तीन तक के बच्चों ने प्रतिभाग किया। 1982 केन्द्रों पर आयोजित परीक्षा में 124863 के सापेक्ष 90 प्रतिशत परीक्षार्थी शामिल हुए। परीक्षा को सुचितापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए बीएसए मनीष कुमार सिंह के अलावा तमाम अधिकारी चक्रमण करते रहे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने बताया कि इस परीक्षा के माध्यम से बच्चों ने कितना सीख लिया है, उसका आंकलन किया जा रहा है। कहा कि प्रदेश स्तर पर दिए गए निर्देश के क्रम में ओएमआर शीट व प्रश्नपत्र आधारित कक्षा एक से तीन के बच्चों की परीक्षा सुचिता के साथ कराई गई। शनिवार को कक्षा चार से आठ तक के बच्चों की परीक्षा के लिए ओएमआर शीट व प्रश्नपत्र विद्यालयों में भेज दिया गया है। परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान के लिए ब्लॉक व जनपद स्तर पर व्यवस्था की गई थी। उन्होंने बताया कि कक्षा एक से तीन के बच्चों को सीखने का आंकलन प्रश्नपत्र के आधार पर प्रश्न पूछकर ओएमआर शीट पर शिक्षकों की ओर से काली पेन से गोले को काला किया गया। बताया कि कक्षा चार से आठ तक के बच्चों को पेपर व ओएमआर शीट दी जाएगी। ओएमआर शीट पर बच्चे खुद अपने उत्तर अंकित करेंगे। परीक्षा के बाद प्रश्नपत्र बच्चों को दे दिया जाएगा। ओमएमआर शीट को स्कैन करते हुए उसे दो माह तक सुरक्षित रखा जाएगा। परीक्षा का पर्यवेक्षण व अनुश्रवण जनपदीय अधिकारी, जिला समन्वयक, खण्ड शिक्षा अधिकारी, डायट मेंटर, एसआरजी व एआरपी की ओर से किया जाएगा। परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने जनपद को 6 जोन तथा 17 सेक्टरों में विभाजित किया गया है। इसमें तहसील एवं ब्लाक स्तरीय अधिकारियों की ड्यूटी जोनल अधिकारी एवं सेक्टर अधिकारी के रुप में लगायी गई है। जोनल अधिकारी के रूप में तहसीलवार उप जिलाधिकारी तथा सेक्टर अधिकारी के रुप में खंड विकास अधिकारी/संयुक्त खंड विकास अधिकारी की तैनाती की गई है।
बलिया के मालीपुर चट्टी नौरंगिया मोड बाइक को बचाने में सवारियों से भरा टेम्पो पलटा हादसे में टेम्पो सवार युवती की मौत मची चीख पुकार
  संजीव सिंह बलिया। नगरा: oppins,sans; font-size:16px; font-style:normal; font-variant-ligatures:normal; font-variant-caps:normal; font-weight:400; letter-spacing:normal; orphans:2text-indent:0px; text-transform:none; widows:2; word-spacing:0px; -webkit-text-stroke-width:0px; white-space:normal; background-color:rgb(255,255,255); text-decoration-thickness:initial; text-decoration-style:initial; text-decoration-color:initial; display:inline!important; float:none; text-align:left;">बेल्थरारोड-नगरा मार्ग पर स्थित मालीपुर चट्टी के समीप नौरंगिया मोड बाइक को बचाने में सवारियों से भरा टेम्पो पलट गया। हादसे में टेम्पो सवार एक युवती की मौत हो गयी, जबकि आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों का उपचार चल रहा है। मृत युवती शिल्पी मौर्या (21) पुत्री विक्रम मौर्य मालीपुर स्थित छितौनी गांव की रहने वाली बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही मृतका के परिजन पहुंच गये है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर है। 
बलिया: परिषदीय स्कूलों में विद्यालय प्रबंध समिति (एसएमसी) का पुनर्गठन 30 नवंबर से पहले कराने के जिलाधिकारी ने दिये आवश्यक निर्देश
संजीव सिंह बलिया।बलिया के समस्त परिषदीय स्कूलों में विद्यालय प्रबंध समिति (एसएमसी) का पुनर्गठन 30 नवंबर से पहले कराने के निर्देश हैं, क्योंकि प्रबंध समितियों का कार्यकाल 30 नवंबर को खत्म हो रहा है। इसे लेकर जिला अधिकारी ने आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करने के साथ ही खंड विकास अधिकारियों को नोडल अधिकारी नामित कर दिया है। बीएसए मनीष कुमार सिंह ने बताया कि निः शुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत जिले के 2249 परिषदीय स्कूलों में विद्यालय प्रबंध समिति है। इन समितियों का कार्यकाल दो साल के लिए होता है। 30 नवंबर को कार्यकाल पूरा होने से एक दिसंबर से पहले नई कार्यकारिणी का गठन किया जाना है। एक ही परिसर में स्थापित प्राथमिक, उच्च प्राथमिक एवं कंपोजिट विद्यालय के लिए एक ही समिति का गठन किया जाएगा। विद्यालय प्रबंध समितियों के गठन को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। निर्देश दिए गये हैं कि विद्यालय प्रबंध समिति के गठन के लिए सभी अभिभावकों की खुली बैठक विद्यालय परिसर में करायी जाए। विवाद होने की स्थिति में संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी गोपनीय मतदान से निराकरण कराएं। प्रबंध समिति के गठन से पहले जानकारी गांव में दी जाए।

जिला समन्वयक (सामुदायिक सहभागिता) सौरभ गुप्ता ने बताया कि समिति में 15 सदस्य शामिल हो सकेंगे, जिसमें 11 सदस्य बच्चों के अभिभावक होंगे। 50 फीसदी महिला सदस्यों को रखना अनिवार्य होगा। जबकि, चार सदस्यों में एक स्थानीय निकाय का पंचायत का सदस्य, एक एएनएम और डीएम द्वारा नामित एक लेखपाल, एक प्रधानाध्यापक शामिल होगा। विद्यालयों में गठित होने वाली प्रबंध समिति आसपास के क्षेत्र के सभी बच्चों का नामांकन एवं उपस्थिति सुनिश्चित करेगी। समिति विद्यालय की आधारभूत संरचना एवं मानकों के रखरखाव का भी अवलोकन कर सकेंगी। साथ ही निपुण भारत मिशन अभियान के तहत अभिभावकों की सहभागिता सुनिश्चित करेगी। एमडीएम के तहत मिलने वाले मिड-डे-मील का भी समय समय पर अवलोकन समिति कर सकेंगी।