बेगूसराय में दो रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास,2025 में बनकर तैयार पहला अमृत भारत स्टेशन
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के महत्वाकांक्षी परियोजना अमृत भारत योजना के तहत बेगूसराय के दो स्टेशन लखमीनिया और सलौना का पुनर्विकास किया जा रहा है। जिसमें समस्तीपुर-रोसड़ा-खगड़िया रेलखंड पर स्थित सलौना स्टेशन पर काफी तेजी से विकास हो रहा है। यहां मुख्य भवन बन गया। पार्किंग एरिया का काम अंतिम चरण में है। फुट ओवर ब्रिज भी बनकर तैयार हो गया है।
प्लेटफार्म का उन्नयन सहित अन्य काम चल रहा है। उम्मीद जताई जा रही है कि 2025 में सलौना स्टेशन भव्य रूप में दिखेगा। समस्तीपुर-खगड़िया रेल खंड के इस उपेक्षित स्टेशन को अमृत भारत योजना में शामिल कर स्मार्ट रेलवे स्टेशन का दर्जा दिया गया है। स्मार्ट रेलवे स्टेशन के रूप में विकसित करने के लिए करीब 37 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं।
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पहले फेज में चयनित सलौना स्टेशन के विकास कार्य का शुभारंभ प्रधानमंत्री ने 6 अगस्त 2023 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया था। योजना के तहत अत्याधुनिक भवन, स्टेशन पर दोनों तरफ फुट ओवर ब्रिज (एफओबी), सर्कुलेटिंग एरिया, घेराबंदी और स्टाफ क्वार्टर बनना है
सलौना रेलवे गुमटी से लेकर महादेवस्थान रेलवे गुमटी तक चौड़ी सड़कें भी इसमें शामिल है। यहां यात्रियों को आधुनिक प्रतीक्षालय, शौचालय, सोलर प्लांट, वाटर कूलर, एयर कंडीशनर, वाई फाई आदि अन्य सुविधाएं मिलेगी। लंबा प्लेटफार्म और गिट्टी रहित ट्रैक की सुविधा मुहैया कराई जाएगी।
पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ सरस्वती चन्द्र ने बताया कि रेल मंत्रालय ने भारतीय रेलवे के रेलवे स्टेशनों के विकास के लिए अमृत भारत स्टेशन योजना शुरू की है। इस योजना में दीर्घकालिक दृष्टिकोण के साथ निरंतर आधार पर स्टेशनों के विकास की परिकल्पना की गई है।
अब तक पूर्व मध्य रेल में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत सलौना सहित 97 स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है। प्रत्येक स्टेशन पर आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए मास्टर प्लान तैयार करना और विभिन्न चरणों में उनका क्रियान्वयन करना है।
जिससे स्टेशन तक पहुंच में सुधार, सर्कुलेटिंग एरिया, वेटिंग हॉल, शौचालय, आवश्यकता के अनुसार लिफ्ट एवं एस्केलेटर, प्लेटफॉर्म के सतह और प्लेटफॉर्म शेड का निर्माण, साफ-सफाई, मुफ्त वाई-फाई, एक स्टेशन एक उत्पाद के माध्यम से स्थानीय उत्पादों के लिए कियोस्क, बेहतर यात्री सूचना प्रणाली, कार्यकारी लाउंज, व्यावसायिक बैठकों के लिए स्थान आदि सुविधाओं में सुधार हो सके।केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि सलौना स्टेशन को अमृत स्टेशन योजना में शामिल कर विकसित करने से स्थानीय व्यापार और रोजगार में महत्वपूर्ण बदलाव आएंगे। रैंक पाॅइंट के लिए एक नया और अलग प्लेटफार्म भी बनाया जाएगा
इससे न सिर्फ व्यापारियों को अपना सामान लाने-ले जाने में सुविधा होगी, बल्कि परिवहन और अन्य संबंधित सेवाओं में रोजगार के नए अवसर भी उत्पन्न होंगे। इस विकास से बखरी और आसपास के क्षेत्रों की आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि सलौना स्टेशन को अमृत स्टेशन योजना में शामिल कर विकसित करने से स्थानीय व्यापार और रोजगार में महत्वपूर्ण बदलाव आएंगे। रैंक पाॅइंट के लिए एक नया और अलग प्लेटफार्म भी बनाया जाएगा

चमथा में कार्यक्रम होने का एक दूसरा भी उद्देश्य है कि वह सरायरंजन विधानसभा का सीमावर्ती क्षेत्र है और नीतीश कुमार के करीबी मंत्री विजय कुमार चौधरी वहां के विधायक हैं। चमथा में कार्यक्रम होता है तो मुख्यमंत्री बेगूसराय और समस्तीपुर जिले को साध लेंगे। फिलहाल कार्यक्रम की तारीख और स्थान तय नहीं होने के कारण अधिकारी कुछ भी कहने से परहेज कर रहे हैं।
बेगूसराय सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ऑल इंडिया रैंकिंग में प्रथम स्थान आने पर कहा है कि केंद्र और बिहार की सरकार बेगूसराय के समग्र विकास के लिए सभी स्तर पर काम कर रही है। जनप्रतिनिधि और अधिकारी इसके लिए तत्परता से काम कर रहे हैं।
नाटक प्रस्तुति में प्रतिभागियों ने शानदार अभिनय कर निर्णायक मंडल का दिल जीत लिया। इसके बाद उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कलाकारों को मोमेंटो एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। बाल रंगमंच के निदेशक और नगर परिषद बीहट के उप मुख्य पार्षद ने कलाकारों का माला पहनाकर स्वागत किया।
गाड़ी चलाने के दौरान समय-समय पर वाइपर का प्रयोग करें। वाहन की गति धीमी रखें। हेडलाइट और फॉग लाइट को जला कर रखें। हेडलाइट को हाइबीम पर नहीं रखें। वाहनों के पीछे रिफलेक्टर और रेडियम टेप लगाएं। होटल या ढाबे के आगे अपने वाहन को सड़क पर खड़ा नहीं करें।
बीडीओ अनुरंजन कुमार ने बताया कि NH-31 फोरलेन का सर्विस रोड बनना है। इसके लिए विद्यालय के आगे वाले हिस्से का वर्ग कक्ष उसकी जद में आ रहा है। इसे तोड़े बिना फोरलेन का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सकता है। फिलहाल इसके लिए विभाग को लिखा जा रहा है और शेष बचे दो कमरे में ही पढ़ाई होगी। इसके बाद आगे की व्यवस्था की जाएगी।
प्रभात पिंटू सहित तमाम कार्यकर्ताओं ने कहा कि लगातार धमकी देने के मामले में जो भी अपराधी शामिल हैं, उसको जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। जिससे हमारे लोकतंत्र की व्यवस्था बनी रहे। नहीं तो ऐसे अपराधियों का मन बढ़ जाएगी। ऐसे लोग आने वाले समय में लोकतंत्र के लिए बहुत खतरा पैदा कर सकते हैं।
जनप्रतिनिधियों और आम लोगों का कहना है कि बेगूसराय से दौलतपुर पेट्रोल पंप तक सड़क किनारे गैर जिम्मेदाराना तरीके से पाइप को सड़क किनारे रखा गया है, जो कंपनी की असंवेदनशीलता को उजागर करता है। डीएम मामले में तुरंत संज्ञान लें, असंवेदनशील अधिकारियों पर कार्रवाई करें तथा पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दें।
इसके बाद उसे भी पकड़ लिया गया, उसके घर से लूट का 4500 रुपए बरामद किए गए। घटना के समय पहना गया कपड़ा और गमछा पुलिस ने बरामद किया। एसपी ने बताया कि एक चाकू भी बरामद किया गया है। दोनों पैदल ही पेट्रोल पंप पर आए थे।
Dec 05 2024, 19:56
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
13.2k