/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz लौकाही में आयोजित शिविर में 4400 से अधिक लोगों का हुआ संतृप्तिकरण Bahraich1
लौकाही में आयोजित शिविर में 4400 से अधिक लोगों का हुआ संतृप्तिकरण

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। विभिन्न विभागों द्वारा संचालित की जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं से जिले के प्रत्येक पात्र ग्रामवासी को संतृप्त किये जाने तथा जनसमस्याओं के निस्तारण के उद्देश्य से जिलाधिकारी मोनिका रानी की अभिनव पहल पर संचालित किये जा रहे सेवा से संतृप्तिकरण अभियान के द्वितीय चरण अन्तर्गत बुधवार को विकास खण्ड हुज़ूरपुर की ग्राम पंचायत लौकाही में आयोजित सेवा से संतृप्तिकरण अभियान के दौरान राजस्व विभाग द्वारा आय, जाति, निवास, खतौनी व घरौनी से सम्बन्धित 72 आवेदन-पत्रों का निस्तारण, बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा 101 छात्र-छात्राओं के आधार बनवाये गये।

शिविर के दौरान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा 918 मरीज़ों का स्वास्थ्य परीक्षण कर औषधि का वितरण, 284 मरीजों को ई-संजीवनी के माध्यम से टेली मेडिसिन, 53 लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाये गये, 53 लोगों को चश्मा वितरण, 01 कुष्ठ रोगी को जूता, 05 क्षय रोगियों को गोद लेने, 539 लोगों के ब्लड प्रेशर एवं शुगर इत्यादि की जांच, 227 किशोरियों को सेनेटरी पैड व आयरन फेलिक एसिड का वितरण, 137 लोगों की आभा आई.डी. बनायी गई, 121 बच्चों को विटामिन ए की खुराक दी गई तथा मेडिकल मोबाइल यूनिट द्वारा 247 लोगों की जांच की कार्यवाही की गई।

संतृप्तिकरण शिविर के दौरान आईसीडीएस विभाग द्वारा 117 गर्भवती महिलाओं, धात्री महिलाओं, 0 से 06 माह, 06 माह से 03 वर्ष तथा 03 से 06 वर्ष तक के बच्चों, किशोरी बालिका तथा सैम व मैम बच्चों को लाभान्वित किया गया। इण्डियन बैंक द्वारा 15 व आर्यावर्त बैंक द्वारा 07 लोगों केवाईसी, नवीन खाता खोलने व बीमा से सम्बन्धित कार्यवाही की गई। शिविर के दौरान 101 लोगों के आधार कार्ड बनाये गये। श्रम विभाग द्वारा 18 लोगों के श्रमिक कार्ड बनवाये गये। ग्राम्य विकास विभाग द्वारा आवासीय योजनाओं के लिए 193 तथा पंचायती राज विभाग द्वारा स्वच्छ शौचालय हेतु आनलाइन 145 आवेदन कराये गये। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अन्तर्गत 02 समूहों के गठन तथा मनरेगा योजना के तहत 31 लोगों को जाबकार्ड बनाये गये।

कृषि विभाग द्वारा फार्मर रजिस्ट्री हेतु 105, पीएम किसान सम्मान निधि के 36 आवेदन निस्तारित किये गये तथा फसल बीमा योजना के 20 आवेदन सहित कुल 181 कृषकों को लाभान्वित किया गया। विद्युत विभाग द्वारा 01 उपभोक्ता के बिल जमा करने, आपूर्ति विभाग द्वारा 118 कार्डधारकों की केवाईसी, समाज कल्याण विभाग द्वारा 88 लाभार्थियों की केवाईसी एवं रि-वेरीफिकेशन का कार्य किया गया। दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा पेंशन योजना हेतु 01 आवेदन-पत्र प्राप्त किया गया।

पशुपालन विभाग द्वारा पशुओं का टीकाकरण, उपचार, पशुधन बीमा, पशुपालन घटक अन्तर्गत केवाईसी के साथ-साथ मुख्यमंत्री सहभागिता योजना के तहत कुल 496 लोंगो का आच्छादित किया गया। कौशल विकास विभाग द्वारा प्रशिक्षण हेतु 35 आवेदन, जल निगम द्वारा 55 व्यक्तियों वाटर टेस्टिंग किट एवं दवा का वितरण, मत्स्य विभाग द्वारा विभागीय योजनाओं 17 तथा महिला कल्याण विभाग द्वारा 10 तथा लघु सिंचाई विभाग द्वारा 13 आवेदन-पत्र प्राप्त किये गये।

जनपद में 07 दिसम्बर से प्रारम्भ होगा खाद्यान्न का वितरण

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि जनपद के समस्त अन्त्योदय अन्न योजना तथा पात्र गृहस्थी योजना के कार्डधारकों को माह दिसम्बर 2024 में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत नियमित वितरण का कार्य 07 से 25 दिसम्बर 2024 तक होगा।

अन्त्योदय अन्न योजना के कार्डधारकों को प्रति राशन कार्ड 35 कि.ग्रा. खाद्यान्न (18 कि.ग्रा. फोर्टिफाइड चावल 17 कि.ग्रा. गेहूॅ) तथा पात्र गृहस्थी योजना कार्डधारकों को प्रति यूनिट 05 कि.ग्रा. खाद्यान्न (2.70 कि.ग्रा. फोर्टिफाइड चावल तथा 2.30 कि.ग्रा. गेहूॅ) का वितरण निःशुल्क किया जायेगा।

इसके अलावा अन्त्योदय अन्न योजना के कार्डधारकों को त्रैमास अक्टूबर, नवम्बर व दिसम्बर 2024 हेतु प्रति किलो 18 रूपये की दर से प्रति राशनकार्ड 03 कि.ग्रा. चीनी का वितरण भी किया जायेगा।

डीएसओ ने बताया कि वितरण की अन्तिम तिथि 25 दिसम्बर 2024 को आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से आवश्यक वस्तुएं प्राप्त न कर सकने वाले उपभोक्ताओं को मोबाइल ओ.टी.पी. वेरीफिकेशन के माध्यम से खाद्यान्न का निःशुल्क वितरण किया जायेगा। समस्त उचित दर विक्रेताओं को सचेत किया गया है कि वितरण अवधि में निर्धारित चौहद्दी में ही कार्डधारकों से ई-पास मशीन पर अंगूठा लगवाकर तत्समय ही लाभार्थी को मानक के अनुसार खाद्यान्न का वितरण सुनिश्चित करें। यदि किसी विक्रेता के विरूद्ध अनियमितता की शिकायत प्राप्त होती है तो सम्बन्धित के विरूद्ध नियमानुसार कठोर कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।

ग्राम पंचायत फखरपुर में आयोजित हुआ सेवा से संतृप्तिकरण शिविर

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। विभिन्न विभागों द्वारा संचालित की जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं से जिले के प्रत्येक पात्र ग्रामवासी को संतृप्त किये जाने तथा जनसमस्याओं के निस्तारण के उद्देश्य से जिलाधिकारी मोनिका रानी की अभिनव पहल पर संचालित किये जा रहे सेवा से संतृप्तिकरण अभियान के द्वितीय चरण अन्तर्गत तहसील कैसरगंज के ब्लाक फखरपुर की ग्रा.पं. फखरपुर में आयोजित सेवा से संतृप्तिकरण शिविर का जिलाधिकारी मोनिका रानी ने मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र, ब्लाक प्रमुख फखरपुर रणवीर सिंह, विधानसभा क्षेत्र कैसरगंज के संयोजक गौरव वर्मा व अन्य जनप्रतिनिधियों व गणमान्यजनों के साथ शुभारम्भ किया। इस अवसर पर कम्पोजिट विद्यालय सरदपारा की बालिकाओं द्वारा स्वागत गीत व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।

शिविर के उद्घाटन के पश्चात् डीएम व सीडीओ ने जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टालों का निरीक्षण कर आवश्यक जानकारी प्राप्त की। आईसीडीएस विभाग के स्टाल के निरीक्षण के दौरान 05 गर्भवती महिलाओं की गोदभराई तथा 05 बच्चों का अन्नप्रासन्न भी कराया गया। इसके अलावा कार्यक्रम में 01 सुमंगला के अन्तर्गत 03 बच्चियों को स्वीकृति पत्र, 10 बेबी किट वितरण, पोषण किट, 03 घरौनी प्रमाण पत्र, निराश्रित एवं विधवा पेंशन लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र सहित अन्य योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र इत्यादि का वितरण किया गया।

डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि स्टालों पर आने वाले ग्रामवासियों को योजना की जानकारी देते समय पात्रता, आवेदन करने के तरीकों, आवेदन करते समय वांछित अभिलेखों इत्यादि के बारे में भी बताएं ताकि शिविर से जाते समय सम्बन्धित व्यक्ति कम से कम जागरूक अवश्य हो जाए। डीएम ने शिविर में आने वाले ग्रामवासियों का स्वागत करते हुए कहा कि बड़ी संख्या में समाज के सभी वर्गों की उपस्थिति इस बात का प्रमाण है कि आयोजन अपने उद्देश्यों में सफल है। डीएम ने कहा कि उन्हें आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि सेवा से संतृप्तिकरण अभियान अपने उद्देश्यों को प्राप्त करने में सफल रहेगा। उन्होनें कहा कि एक सरकारी कार्यालय तभी सफल होता है जब वहां भीड़ रहती है। कार्यक्रम में डीएम, सीडीओ व जनप्रतिनिधियों व गणमान्यजनों को मोमेण्टों देकर सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक कवि संतोष सिंह ने किया। इस अवसर पर एसडीएम कैसरगंज आलोक प्रसाद(आईएएस) खण्ड विकास अधिकारी अजय प्रताप सिंह, सहित बड़ी संख्या में लाभार्थी, कृषक व ग्रामवासी मौजूद रहे।

महाराज सिंह इण्टर कालेज में आयोजित हुई जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद, उत्तर प्रदेश तथा जिला विज्ञान क्लब के संयुक्त तत्वावधान में महाराज सिंह इण्टर कालेज में जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमें 35 विद्यालयों से कुल 106 मॉडल के साथ लगभग 300 बच्चो ने प्रतिभाग किया। जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में आयोजित प्रतियोगिता में विधायक सदर श्रीमती अनुपमा जायसवाल मुख्य अतिथि रहीं जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में अजय सिंह उर्फ अज्जू रहे।

जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता में आश्रम पद्धति विद्यालय चिरैयाटांड की रूबीना, ए.डी. पब्लिक स्कूल, रुकनापुर की माहनूर, बाल शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज बहराइच की रिया सिंह ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय तथा राजकीय इंटर कॉलेज बहराइच के चंदन यादव व सिटी मांटेसरी इंटर कॉलेज बहराइच के सुमित सिंह को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम 03 स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को क्रमशः रू. 5000, रू. 3000 व रू. 2000 तथा सांत्वना पुरस्कार के रूप में रू. 1000 तथा स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्रीमती अनुपमा जायसवाल ने सभी बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए विज्ञान में हो रहे नवाचारों पर आधारित विभिन्न मॉडलों का अवलोकन करते हुए स्टेम सेल टेक्नोलॉजी, सेंसर टेक्नोलॉजी एवं नैनो टेक्नोलॉजी पर आधारित मॉडलों के लिए छात्र-छात्राओं तथा शिक्षण स्टाफ के प्रयासों की सराहना की। जिलाधिकारी मोनिका रानी ने अपने सम्बोधन में सभी शिक्षकों का उत्साहवर्धन करते हुए उम्मीद की कि भविष्य में इस तरह की आयोजन बच्चों का उत्साहवर्धन करने में समर्थ होंगे। कार्यक्रम के संयोजक जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार अहिरवार ने कार्यक्रम की रूपरेखा से समस्त अतिथियों को अवगत कराते हुए आश्वासन दिया कि परिषद के जो भी कार्यक्रम जिले को आवंटित होंगे विधिवत मानक के अनुरूप संपादित कराया जाएगा। जिला समन्वयक डॉ. नंद कुमार शुक्ला ने बताया प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता में प्रतिभागी बच्चे मंडल स्तरीय कार्यक्रमों के बाद राज्य स्तरीय कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे।

कार्यक्रम का संचालन प्रद्युम्न कुमार पाण्डेय ने किया। इस अवसर पर डॉ मुरारी श्रीवास्तव, डॉ सत्येंद्र तिवारी, राम सँवारे पांडे, राजकुमार शर्मा, एपी सिंह, आनंद मोहन प्रधान, अरशद रईस, सै. आसिफ किरमानी, फैजान अहमद, अर्पित शुक्ला, उत्कर्ष तिवारी, सुनील कुमार सिंह, पंकज कुमार पाण्डेय, देवेंद्र कुमार मिश्रा, विशाल पांडे, शिवेंद्र वाजपेई, डिमांक तिवारी, आकिब अहमद सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे। कार्यक्रम में केडीसी के वनस्पति विज्ञान के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. आनंद कुमार श्रीवास्तव व भौतिक विज्ञान विभाग गुंजन शर्मा, राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्राध्यापक लोकेंद्र कौशल व राम सागर प्रसाद द्वारा निर्णायक की भूमिका का निर्वहन किया गया।

नगर पालिका सभागार में आनलाइन कर संग्रहण पोर्टल का हुआ शुभारम्भ

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। नगर पालिका परिषद बहराइच के सभागार में इण्डियन बैंक के कार्यपालक निदेशक महेश कुमार बजाज द्वारा वर्चुअल एवं मुख्य महाप्रबंधक लखनऊ सुधीर कुमार गुप्ता द्वारा अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव, नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती सुधा देवी, ई.ओ. नगर पालिका परिषद श्रीमती प्रमिता सिंह, इण्डियन बैंक के अंचल प्रमुख के.सी. साहू एवं शहर के बहुत से गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में ऑनलाइन कर संग्रहण पोर्टल की लॉन्चिग की गयी।

कार्यपालक निदेशक श्री बजाज द्वारा अपने संबोधन में बताया कि अपने यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की डिजिटल इण्डिया की सोच से प्रेरित होकर नगर पालिका और इण्डियन बैंक का एक आम जन को बहुत सुविधाजनक, सरल, पारदर्शी एवं समय बचाने वाली अनूठी पहल है जो कि भविष्य में सभी तरह के कर के लिए किया जा सकता है। मुख्य महाप्रबंधक ने अपने संबोधन में बताया कि उत्तर प्रदेश में 25 नगर पालिकाओं में यह एक सार्थक प्रयास किया गया है जिसमें उत्तर प्रदेश में आज यह प्रथम लॉन्चिग बहराइच में की गयी है। अंचल प्रमुख के.सी. साहू ने अपने स्वागतीय संबोधन में सभी उपस्थित अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि बहराइच जनपद में इण्डियन बैंक सदैव से सरकार की योजनाओं में सहयोग करने में तत्पर रहता है और उसका यह एक अनूठा पहल है कि जनपद के नागरिकों के लिए यह एक सुविधाजनक पारदर्शी पोर्टल की लॉन्चिग की गयी है।

अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में इण्डियन बैंक को धन्यवाद दिया कि बैंक ने नगर पालिका के साथ एक ऐसे पोर्टल की लॉन्चिग की है जो कि प्रधानमंत्री जी की सोच डिजिटल इण्डिया को परिलक्षित करते हुए बहराइच जनपद की जनता के लिए एक मील का पत्थर साबित होगी। नगर पालिका अध्यक्षा ने उपस्थित सभी अतिथियों से अपील की वो इस पोर्टल की उपयोगिता एवं सरलता जन-जन को पहुंचाए, ताकि नगर पालिका के कार्यों में तेजी आए और अधिकतम कर संग्रहण हो सके।

नगर पालिका परिषद बहराइच की अधिशाषी अधिकारी प्रमिता सिंह ने अपने संबोधन ने उपस्थित अतिथियों और इण्डियन बैंक को अपने कर संग्रहण के कार्यों में इस अनूठी पहल के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि इससे बहराइच की जनता के कार्यों में संतुष्टी, तेजी एवं सरलता लायी जा सकेगी और हम भविष्य में अन्य विभागों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगें कि वो भी इण्डियन बैंक से जुड़ कर इस तरह के पोर्टल की लॉन्चिग कराए ताकि विभिन्न वसूली के कार्यों को तेजी से किया जा सके।

अग्रणी जिला प्रबंधक जितेन्द्र नाथ श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में बैंक को प्रशासन से मिलने वाले सहयोग के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि जैसे-जैसे बहराइच जनपद प्रगति कर रहा है वैसे-वैसे जिले का अग्रणी बैंक इण्डियन बैंक भी अपनी देने वाली सेवाओं की वृद्धि कर रहा है। इण्डियन बैंक सरकार की सभी योजनाओं में सहयोग करने के लिए सदैव तत्पर रहता है। कार्यक्रम के अन्त में उप अंचल प्रमुख निरंजन कुमार द्वारा आए हुए सभी अतिथियों, जनप्रतिनिधियों, नगर पालिका के अधिकारीगण/कर्मचारीगण, जनपद के गणमान्य व संभ्रान्तजन व्यक्ति जो इस अनूठे कार्यकम के गवाह है को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आप सभी ने जो अपना कीमती समय आज के इस कार्यकम को दिया है उसके लिए इण्डियन बैंक आपका सदैव आभारी रहेगा। आप इसी प्रकार हमसे जुड़े रहे और हमारी सेवाओं का लाभ उठाए।

बहराइच: पिता-पुत्र ने सर्राफा व्यवसायी पर लोहे के रॉड से किया हमला, केस दर्ज

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच शहर के घंटाघर सोनार मंडी में एक सर्राफा व्यवसायी ने दुकान के सामने पानी फेंक दिया। इससे नाराज पिता-पुत्र ने उसके सिर पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। जिससे सर्राफा व्यवसायी लहूलुहान हो गया। जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल के भाई की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कोतवाली नगर के मोहल्ला नाजिरपुरा शरद साहू (34) पुत्र दिनेश साहू की सराफा की दुकान घंटाघर स्थित सोनार मंडी में है। शरद साहू ने बुधवार रात आठ बजे दुकान के सामने पानी फेंक दिया। जिस पर राम गोपाल रस्तोगी और उसके बेटे शुभम रस्तोगी ने विरोध करते हुए विवाद शुरू कर दिया। दबंग पिता-पुत्र ने सर्राफा व्यवसाई पर लोहे की रॉड से सिर पर हमला कर दिया। जिससे उसका सिर फट गया।

आसपास के लोगों की मदद से घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर ने सिर में गंभीर चोट लगने की बात कही। घायल के भाई करन साहू ने दोनों को नामजद करते हुए कोतवाली में तहरीर दी। पुलिस ने पिता पुत्र के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हराइच में भीषण हादसा: खड़े ट्रक से टकराई बस, एक यात्री की मौत, 11 घायल

महेश चंद्र गुप्ता 

यूपी के बहराइच जनपद के नानपारा-लखीमपुर खीरी हाइवे पर खड़े ट्रक में प्राइवेट बस टकरा गई। हादसे में बस में सवार एक यात्री की मौत हो गई। जबकि 11 घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मोतीपुर थाना क्षेत्र के नानपारा लखीमपुर मार्ग पर गूढ़ पेट्रोल पंप पुलिया के पास ट्रक संख्या यूपी 31 टी 3557 खड़ी थी। पंजाब से बस संख्या पीबी 23 एम 8447 बढ़नी नेपाल के लिए रवाना हुई। बस खड़ी ट्रक में गुरुवार सुबह पांच बजे पीछे से जा टकराई। हादसे के बाद अफरा तफरी मच गई।

सूचना पर चौकी इंचार्ज दिनेश कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायलों को सीएचसी मोतीपुर पहुंचाया। यहां बस में सवार यात्री मांग बहादुर (62) पंखी बहादुर गणपति चौक जमालपुर लुधियाना की मौत हो गई। जबकि 11 बस यात्री घायल हुए हैं। इन सभी को सीएचसी में भर्ती कराया गया है। चौकी इंचार्ज ने बताया कि सुबह हादसा हुआ है। बस पंजाब से बढ़नी नेपाल यात्रियों को लेकर जा रही थी। हादसे के बाद ट्रक भी पुलिया से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गया है। साथ ही चालक के झपकी आने से बस सुबह ट्रक से टकराई है। मालूम हो कि दूसरे दिन हाइवे पर हादसा हुआ है।

बाइक सवार भी हुआ घायल

बस ने पीछे से ट्रक में टक्कर मारी। इसी बीच बाइक सवार भी टकरा गया। जिसके चलते बाइक सवार भी घायल हुआ है।

डीएम के हाथों सम्मानित हुए तैराक उत्कर्ष

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। कैमपाल गोवा में भारतीय पैरा तैराकी संघ द्वारा 19 से 22 अक्टूबर 2024 तक आयोजित 24वीं राष्ट्रीय पैरा तैराकी चौम्पियनशिप 2024-25 जनपद बहराइच के उत्कर्ष श्रीवास्तव पुत्र कमल कुमार श्रीवास्तव द्वारा एस.बी.-9 कैटेगरी में 50 मी. ब्रेस्टस्टोक में रजत पदक एवं 100 मी. ब्रेस्टस्ट्रोक में कांस्य पदक अर्जित किया गया था। अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर मंगलवार को इन्दिरा गांधी स्पोटर््स स्टेडियम, बहराइच में आयोजित स्पोटर््स इवेन्ट के दौरान जिलाधिकारी मोनिका रानी द्वारा उत्कर्ष श्रीवास्तव को शॉल एवं गमला देकर सम्मानित किया गया।

ग्राम पंचायत लौकाही में आयोजित हुआ सेवा से संतृप्तिकरण शिविर

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। विभिन्न विभागों द्वारा संचालित की जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं से जिले के प्रत्येक पात्र ग्रामवासी को संतृप्त किये जाने तथा जनसमस्याओं के निस्तारण के उद्देश्य से जिलाधिकारी मोनिका रानी की अभिनव पहल पर संचालित किये जा रहे सेवा से संतृप्तिकरण अभियान के द्वितीय चरण अन्तर्गत ब्लाक हुजूरपुर की ग्राम पंचायत लौकाही में आयोजित सेवा से संतृप्तिकरण शिविर का विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी ने जिलाधिकारी मोनिका रानी, ब्लाक प्रमुख अजीत प्रताप सिंह, विधायक प्रतिनिधि निशंक त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव व अन्य अधिकारियों, गणमान्य व संभ्रान्तजन के साथ दीप प्रज्जवलित कर तथा फीता काटकर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर शिक्षण संस्थाओं की बालिकाओं द्वारा सरस्वती वंदना, स्वागत गीत व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।

शिविर के उद्घाटन के पश्चात् विधायक श्री त्रिपाठी ने जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टालों का निरीक्षण कर आवश्यक जानकारी प्राप्त की। आईसीडीएस विभाग के स्टाल के निरीक्षण के दौरान 05 गर्भवती महिलाओं की गोदभराई की गयी तथा 05 बच्चों का अन्नप्रासन्न भी कराया गया। इसके अलावा विधायक श्री त्रिपाठी ने आयुष्मान कार्ड, वृद्धावस्था पेंशन प्रमाण पत्र, मनरेगा जाब कार्ड, 03 स्वयं सहायता समुहों को सामुदायिक निवेश निधि स्वीकृति पत्र, पोषण किट, टीबी के 05 मरीज को पोषण किट, कुष्ठ रोगी को जूता, कन्या जन्मोत्सव के अन्तर्गत 10 बच्चियों को बेबी जानसन किट का वितरण, कन्या सुमंगला के अन्तर्गत 03 बच्चियों को स्वीकृति पत्र, निराश्रित एवं विधवा पेंशन लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र सहित अन्य योजनाओं के लाभार्थियों को भी स्वीकृति पत्र इत्यादि का वितरण किया गया। परिवार नियोजन जागरूकता कार्यक्रम हेतु 03 सारथी वाहन को विधायक श्री त्रिपाठी ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया जो जिले में परिवार नियोजन सम्बंधी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करेगें।

संतृप्तिकरण शिविर को सम्बोधित करते हुए विधायक श्री त्रिपाठी ने कहा कि शिविर के आयोजन से ग्रामवासियों को एक ही छत के नीचे विभिन्न प्रकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है। श्री त्रिपाठी ने कहा कि शिविर में आने वाले ग्रामवासियों को केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के लाभ के साथ-साथ उनकी विभिन्न प्रकार की समस्याओं का भी समाधान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि देश के मा. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी व प्रदेश के मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी समाज के अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान लाना चाहते हैं और यह शिविर उस दिशा में किया गया एक सार्थक प्रयास है। उन्होंने लोगों का आहवान किया कि शिविर का अधिक से अधिक लाभ उठायें।

डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि स्टालों पर आने वाले ग्रामवासियों को योजना की जानकारी देते समय पात्रता, आवेदन करने के तरीकों, आवेदन करते समय वांछित अभिलेखों इत्यादि के बारे में भी बताएं ताकि शिविर से जाते समय सम्बन्धित व्यक्ति कम से कम जागरूक अवश्य हो जाए। डीएम ने शिविर में आने वाले ग्रामवासियों का स्वागत करते हुए कहा कि बड़ी संख्या में समाज के सभी वर्गों की उपस्थिति इस बात का प्रमाण है कि आयोजन अपने उद्देश्यों में सफल है। डीएम ने कहा कि उन्हें आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि सेवा से संतृप्तिकरण अभियान अपने उद्देश्यों को प्राप्त करने में सफल रहेगा। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक कवि संतोष सिंह ने किया। इस अवसर पर सीएमओ डॉ संजय कुमार, एसडीएम पयागपुर दिनेश कुमार, खण्ड विकास अधिकारी अनुभा श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में लाभार्थी, कृषक व ग्रामवासी मौजूद रहे

बहराइच: मूक बधिर बच्चों ने पढ़ाई कर लहराया सफलता का परचम, कोई PWD तो कोई वन विभाग में है कार्यरत

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच शहर के मूक बधिर विद्यालय में पढ़ने वाले दिव्यांग बच्चों ने माता पिता का नाम रोशन किया है। इशारों में सीखने और समझने वाले बच्चे आज सरकारी सेवा में कार्यरत हैं। इन मूक बधिर बच्चों को शिक्षा देने वाली डॉक्टर बलमीत कौर ने भी इन्हें सफलता दिलाने के लिए कड़ी मेहनत की है।

3 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस मनाया जाता है। इस दिन दिव्यांग बच्चों को विभिन्न तरीके से खेल, शिक्षा समेत अन्य के बारे में जानकारी दी जाती है। यह एक वैश्विक स्वास्थ्य सेवा कार्यक्रम है जो 32 वर्षों से हर वर्ष 3 दिसंबर को मनाया जाता है। अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य निशक्तजनों की क्षमता के मुद्दों को लेकर समाज में लोगों को जागरूक करना, उनकी समझ और संवेदनशीलता को बढ़ावा देना है।

वर्ष 2024 में दिव्यांग दिवस का अंतरराष्ट्रीय विषय है समावेशी और टिकाऊ भविष्य के लिए दिव्यांग व्यक्तियों के नेतृत्व को बढ़ावा देना। अब बात करते हैं शहर के मोहल्ला कानूनगोपुरा में संचालित बाबा सुंदर सिंह मूक बघिर विद्यालय के बारे में।इस विद्यालय में दिव्यांग बच्चों को शिक्षा दी जाती है।

सन 1992 में स्थापित बहराइच जनपद का दिव्यांग बच्चों का विद्यालय आज 70 बच्चों के साथ विभिन्न प्रकार की थेरेपी व एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज के साथ दिव्यांग बच्चों के जीवन को सुधारने का कार्य कर रहा है। विद्यालय से प्रशिक्षित बच्चे अपना जीवन सुचारु रूप से व्यतीत कर रहे हैं। जिसमें से कई बच्चे सरकारी सेवा में कार्यरत हैं तथा कई बच्चे अपना स्वरोजगार करके अपना आप अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं।

विद्यालय की प्रबंधक डॉक्टर बलमीत कौर के पिता ने दिव्यांग बच्चों की पीड़ा देख स्कूल खोला। जिसकी बीड़ा उनकी बेटी ने उठाई और दिव्यांग बच्चों के लिए उन्होंने पूरा जीवन लगा दिया। बिना शादी किए डॉक्टर बलमीत कौर आज 70 बच्चों को शिक्षा दे रही हैं। इतना ही नहीं इस स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे आज सरकारी नौकरी भी कर रहे हैं।

इन दिव्यांग बच्चों को मिली नौकरी

बाबा सुंदर सिंह मूक बधिर विद्यालय में अमिष सिंन्हा, श्रवण कुमार, वरुण पोरवाल, विष्णु साहू, दीपक साहू, अमिताशा सिंन्हा, कोमल सिंह आदि अनेक उदाहरण समाज में मौजूद हैं।

कर्मयोगी सम्मान भी मिलेगी

जिले के पीडब्ल्यूडी विभाग में वरिष्ठ लिपिक के पद पर तैनात वरुण पोरवाल और अमिताशा सिन्हा को उनकी सफलता के लिए सम्मान भी मिलेगी। वरुण कुमार पोरवाल व अमिताशा सिंन्हा को लखनऊ की संस्था द्वारा कर्म योगी सम्मान द्वारा सम्मानित किया जाएगा।