महाराज सिंह इण्टर कालेज में आयोजित हुई जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता
महेश चंद्र गुप्ता
बहराइच। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद, उत्तर प्रदेश तथा जिला विज्ञान क्लब के संयुक्त तत्वावधान में महाराज सिंह इण्टर कालेज में जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमें 35 विद्यालयों से कुल 106 मॉडल के साथ लगभग 300 बच्चो ने प्रतिभाग किया। जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में आयोजित प्रतियोगिता में विधायक सदर श्रीमती अनुपमा जायसवाल मुख्य अतिथि रहीं जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में अजय सिंह उर्फ अज्जू रहे।
जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता में आश्रम पद्धति विद्यालय चिरैयाटांड की रूबीना, ए.डी. पब्लिक स्कूल, रुकनापुर की माहनूर, बाल शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज बहराइच की रिया सिंह ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय तथा राजकीय इंटर कॉलेज बहराइच के चंदन यादव व सिटी मांटेसरी इंटर कॉलेज बहराइच के सुमित सिंह को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम 03 स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को क्रमशः रू. 5000, रू. 3000 व रू. 2000 तथा सांत्वना पुरस्कार के रूप में रू. 1000 तथा स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्रीमती अनुपमा जायसवाल ने सभी बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए विज्ञान में हो रहे नवाचारों पर आधारित विभिन्न मॉडलों का अवलोकन करते हुए स्टेम सेल टेक्नोलॉजी, सेंसर टेक्नोलॉजी एवं नैनो टेक्नोलॉजी पर आधारित मॉडलों के लिए छात्र-छात्राओं तथा शिक्षण स्टाफ के प्रयासों की सराहना की। जिलाधिकारी मोनिका रानी ने अपने सम्बोधन में सभी शिक्षकों का उत्साहवर्धन करते हुए उम्मीद की कि भविष्य में इस तरह की आयोजन बच्चों का उत्साहवर्धन करने में समर्थ होंगे। कार्यक्रम के संयोजक जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार अहिरवार ने कार्यक्रम की रूपरेखा से समस्त अतिथियों को अवगत कराते हुए आश्वासन दिया कि परिषद के जो भी कार्यक्रम जिले को आवंटित होंगे विधिवत मानक के अनुरूप संपादित कराया जाएगा। जिला समन्वयक डॉ. नंद कुमार शुक्ला ने बताया प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता में प्रतिभागी बच्चे मंडल स्तरीय कार्यक्रमों के बाद राज्य स्तरीय कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे।
कार्यक्रम का संचालन प्रद्युम्न कुमार पाण्डेय ने किया। इस अवसर पर डॉ मुरारी श्रीवास्तव, डॉ सत्येंद्र तिवारी, राम सँवारे पांडे, राजकुमार शर्मा, एपी सिंह, आनंद मोहन प्रधान, अरशद रईस, सै. आसिफ किरमानी, फैजान अहमद, अर्पित शुक्ला, उत्कर्ष तिवारी, सुनील कुमार सिंह, पंकज कुमार पाण्डेय, देवेंद्र कुमार मिश्रा, विशाल पांडे, शिवेंद्र वाजपेई, डिमांक तिवारी, आकिब अहमद सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे। कार्यक्रम में केडीसी के वनस्पति विज्ञान के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. आनंद कुमार श्रीवास्तव व भौतिक विज्ञान विभाग गुंजन शर्मा, राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्राध्यापक लोकेंद्र कौशल व राम सागर प्रसाद द्वारा निर्णायक की भूमिका का निर्वहन किया गया।
Dec 05 2024, 19:20