निवेशकों के साथ प्रत्यक्ष संवाद एवम् उनकी समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए उद्यमी पंचायत का सफल आयोजन*
*
पटना : बिहार के उद्योग जगत और राज्य सरकार के बीच संवाद को सशक्त बनाने के उद्देश्य से आज पटना स्थित अधिवेशन भवन (पुराना सचिवालय) में मुख्य सचिव बिहार श्री अमृत लाल मीणा की अध्यक्षता में 'उद्यमी पंचायत' का सफल आयोजन हुआ। अपनी गरिमामयी उपस्थिति से उद्योग मंत्री श्री नीतीश मिश्रा ने मुख्य अतिथि के रूप में इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। साथ ही बिहार सरकार के विभिन्न विभागों के सचिवों और पटना स्थित प्रमुख उद्योग संघों जैसे- CII, ICC, BIA, और BCCI के अध्यक्षों ने इस कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम में शामिल निवेशकों ने अपने विचार, सुझाव और चुनौतियां साझा कीं। उद्यमियों ने राज्य में निवेश की प्रक्रिया को और अधिक सरल बनाने तथा औद्योगिक माहौल को मजबूत करने पर जोर दिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि नीतीश मिश्रा ने कहा, "ईज ऑफ़ डूइंग बिज़नेस को बढ़ावा देने के लिए हमारी सरकार पूर्ण रूप से समर्पित है। हमारी सरकार ने वर्तमान के साथ-साथ भविष्य को ध्यान में रखकर उद्योगों के अनुकूल कई नीतियां बनाई है। मुझे ख़ुशी है कि उद्योग जगत को उनका लाभ मिल रहा है। आज के उद्योग पंचायत में मिले सुझाव पर सम्बंधित विभाग काम करेंगे जो हमें अपनी नीतियों को और बेहतर करने और बिहार को इन्वेस्टर-फ्रेंडली बनाने में काफी मदद करेंगे।" राज्य के चहुमुखी विकास और उद्योग के अनुकूल माहौल पर बात करते हुए मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने कहा, "राज्य में उद्योग से सम्बंधित कई नीतियां हैं और सरकार का पूरा ध्यान उनको पूर्ण रूप से लागू करने और उसके अंतर्गत दिए जाने वाले लाभ उद्यमियों तक पहुंचने पर है। इसके अलावा इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट, जैसे समर्पित सड़क और रेल कॉरिडोर तथा हाइवेज, में बिहार अभूतपूर्व उन्नति कर रहा है, जो उद्योगों को अपने ऑपरेशन को बेहतर तरीके से संचालित करने में मदद कर रहे हैं। मुझे ख़ुशी है कि उद्योग जगत राज्य सरकार की पर्यावरण के प्रति प्रतिबद्धता के अनुरूप काम कर रहा है और नेट-जीरो एमिशन के प्रति समर्पित है। पटना से मनीष प्रसाद
Dec 05 2024, 14:43