ग्राम पंचायत लौकाही में आयोजित हुआ सेवा से संतृप्तिकरण शिविर
महेश चंद्र गुप्ता
बहराइच। विभिन्न विभागों द्वारा संचालित की जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं से जिले के प्रत्येक पात्र ग्रामवासी को संतृप्त किये जाने तथा जनसमस्याओं के निस्तारण के उद्देश्य से जिलाधिकारी मोनिका रानी की अभिनव पहल पर संचालित किये जा रहे सेवा से संतृप्तिकरण अभियान के द्वितीय चरण अन्तर्गत ब्लाक हुजूरपुर की ग्राम पंचायत लौकाही में आयोजित सेवा से संतृप्तिकरण शिविर का विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी ने जिलाधिकारी मोनिका रानी, ब्लाक प्रमुख अजीत प्रताप सिंह, विधायक प्रतिनिधि निशंक त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव व अन्य अधिकारियों, गणमान्य व संभ्रान्तजन के साथ दीप प्रज्जवलित कर तथा फीता काटकर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर शिक्षण संस्थाओं की बालिकाओं द्वारा सरस्वती वंदना, स्वागत गीत व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।
शिविर के उद्घाटन के पश्चात् विधायक श्री त्रिपाठी ने जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टालों का निरीक्षण कर आवश्यक जानकारी प्राप्त की। आईसीडीएस विभाग के स्टाल के निरीक्षण के दौरान 05 गर्भवती महिलाओं की गोदभराई की गयी तथा 05 बच्चों का अन्नप्रासन्न भी कराया गया। इसके अलावा विधायक श्री त्रिपाठी ने आयुष्मान कार्ड, वृद्धावस्था पेंशन प्रमाण पत्र, मनरेगा जाब कार्ड, 03 स्वयं सहायता समुहों को सामुदायिक निवेश निधि स्वीकृति पत्र, पोषण किट, टीबी के 05 मरीज को पोषण किट, कुष्ठ रोगी को जूता, कन्या जन्मोत्सव के अन्तर्गत 10 बच्चियों को बेबी जानसन किट का वितरण, कन्या सुमंगला के अन्तर्गत 03 बच्चियों को स्वीकृति पत्र, निराश्रित एवं विधवा पेंशन लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र सहित अन्य योजनाओं के लाभार्थियों को भी स्वीकृति पत्र इत्यादि का वितरण किया गया। परिवार नियोजन जागरूकता कार्यक्रम हेतु 03 सारथी वाहन को विधायक श्री त्रिपाठी ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया जो जिले में परिवार नियोजन सम्बंधी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करेगें।
संतृप्तिकरण शिविर को सम्बोधित करते हुए विधायक श्री त्रिपाठी ने कहा कि शिविर के आयोजन से ग्रामवासियों को एक ही छत के नीचे विभिन्न प्रकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है। श्री त्रिपाठी ने कहा कि शिविर में आने वाले ग्रामवासियों को केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के लाभ के साथ-साथ उनकी विभिन्न प्रकार की समस्याओं का भी समाधान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि देश के मा. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी व प्रदेश के मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी समाज के अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान लाना चाहते हैं और यह शिविर उस दिशा में किया गया एक सार्थक प्रयास है। उन्होंने लोगों का आहवान किया कि शिविर का अधिक से अधिक लाभ उठायें।
डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि स्टालों पर आने वाले ग्रामवासियों को योजना की जानकारी देते समय पात्रता, आवेदन करने के तरीकों, आवेदन करते समय वांछित अभिलेखों इत्यादि के बारे में भी बताएं ताकि शिविर से जाते समय सम्बन्धित व्यक्ति कम से कम जागरूक अवश्य हो जाए। डीएम ने शिविर में आने वाले ग्रामवासियों का स्वागत करते हुए कहा कि बड़ी संख्या में समाज के सभी वर्गों की उपस्थिति इस बात का प्रमाण है कि आयोजन अपने उद्देश्यों में सफल है। डीएम ने कहा कि उन्हें आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि सेवा से संतृप्तिकरण अभियान अपने उद्देश्यों को प्राप्त करने में सफल रहेगा। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक कवि संतोष सिंह ने किया। इस अवसर पर सीएमओ डॉ संजय कुमार, एसडीएम पयागपुर दिनेश कुमार, खण्ड विकास अधिकारी अनुभा श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में लाभार्थी, कृषक व ग्रामवासी मौजूद रहे
Dec 04 2024, 19:34