गया में एक ही गांव के अपहृत चार युवतियों को हरियाणा से लुटुआ पुलिस ने 36 घंटे के अंदर किया सकुशल बरामद, एक गिरफ्तार
गया/इमामगंज। पुलिस अनुमण्डल के लुटुआ थाना में नागोबर गांव निवासी विजय परहिया द्वारा दो दिन पहले कोठी थाना क्षेत्र के शिवा गांव निवासी दीपक कुमार, पिता सुरेश पासवान के विरुद्ध लिखित आवेदन देकर शिकायत किया था कि एक ही गांव की चार युवतियों को बहला फुसलाकर अपने साथ लेकर चला गया है।
इसी आलोक में लुटुआ थानाध्यक्ष पप्पू शर्मा ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दिया था। जो 36 घंटे के अंदर लुटुआ पुलिस ने चारों युवतियों को हरियाणा राज्य से सकुशल बरामद कर लिया। इसकी जानकारी सोमवार को पिसी कर इमामगंज एसडीपीओ अमित कुमार ने दिया। उन्होंने पिसी में बताया कि यह पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी है कि अपहृत चार युवतियों को सकुशल बरामद कर लिया गया है।
![]()
उन्होंने लुटुआ थाना प्रभारी की प्रशंसा करते हुए कहा कि वरीय पदाधिकारी को इन्हें पुरस्कृत करने के लिए शिफारिश करूंगा। पुलिस ने लड़कियों के साथ दीपक कुमार को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ कर जेल भेज दिया है। उन्होंने बताया कि इसके पीछे और कौन रैकेट काम कर रहा है। यह सभी पर गहनता से पुलिस जांच कर रही है। जो पुलिस आगे खुलासा करेगी।
![]()

गया/इमामगंज। पुलिस अनुमण्डल के लुटुआ थाना में नागोबर गांव निवासी विजय परहिया द्वारा दो दिन पहले कोठी थाना क्षेत्र के शिवा गांव निवासी दीपक कुमार, पिता सुरेश पासवान के विरुद्ध लिखित आवेदन देकर शिकायत किया था कि एक ही गांव की चार युवतियों को बहला फुसलाकर अपने साथ लेकर चला गया है।


गया/शेरघाटी (अरविंद कुमार सिंह)। शेरघाटी प्रखंड इलाके में हुए पैक्स चुनाव कें सारे परिणामों का ऐलान हो गया। सबसे दिलचस्प बात यह है कि इस बार पूर्व अघ्यक्ष व उनके परिजन जीतने में कामयाब रहे। जनता ने पूर्व अध्यक्ष रहे प्रत्याशियों पर भरोसा जताया है।

गया। गौतम बुद्ध महिला कॉलेज में प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ. सहदेब बाउरी के संरक्षण में यूको बैंक, गया की ओर से स्वास्थ्य जाँच-सह-कासा शिविर लगाया गया, जिसका लाभ कॉलेज की छात्राओं एवं शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मियों ने बढ़चढ़कर उठाया।
गया। बिहार के गया में पुरानी गोदाम स्थित होलसेल दुकान में चोरी की घटना को अंजाम देने वाला दो अभियुक्त को गया पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से दो पीस देसी कट्टा, दो पीस कारतूस और चोरी की गई 93,500 बरामद किया गया. साथ ही घटना में प्रयोग किया गया अर्टिगा गाड़ी को भी बरामद किया है।
गया। बिहार के गया में कोतवाली थाना की पुलिस ने चोरी की गई ₹900 नगद के साथ एक महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार की गई महिला आरोपी गया जिले के बेलागंज थाना क्षेत्र के रहने वाली गुड़िया कुमारी है। गिरफ्तार महिला आरोपी के पास से ₹900 नगद बरामद किया गया।

गया। जेल परिसर में स्थित 47 बटालियन सीआरपीएफ का 56 वां स्थापना दिवस समारोह मुख्यालय में बड़े धूमधाम से मनाया गया।इसके पूर्व 47 सीआरपीएफ बटालियन के कमांडेंट जियाऊ सिंह ने शहीदों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देकर उनका स्मरण किया।
गया/शेरघाटी। शेरघाटी प्रखंड के महज चार पंचायतों में पैक्स अध्यक्ष एवं सदस्य पद के लिए आगामी कल हुए मतदान की आज मत पत्रों की गिनती आज नियत समय पर अवश्य शुरू हुए। समाचार लिखे जाने तक महज एक मात्र चापी पंचायत के सभी सीटों की गिनती पूरी हो सकी है।

गया। बिहार के गया से एक अजीबो-गरीब तस्वीर निकलकर सामने आ रही है। गया नगर निगम के डिप्टी मेयर चिंता देवी सब्जी मंडी में अचानक कद्दू, कोहड़ा और सब्जी बेचने लगी तो देखने वाले लोग दंग रह गए और तरह-तरह का चर्चा करने लगे। दरअसल, गया नगर निगम में सोमवार को कुछ ऐसी तस्वीर सामने आई, जिसने सभी को चौंका दिया।

गया/शेरघाटी। बांग्लादेश में कट्टरपंथी आंतकवादियों के द्वारा हिंदुओं पर किए जा रहे अत्याचार, हिंदू मंदिरों पर हमले, लोगों के घरों में आग लगाने एवं उनकी हत्या किए जाने को लेकर आज शेरघाटी में हिंदू संगठनों के द्वारा एक जन आक्रोश मार्च निकाला गया।
Dec 03 2024, 22:05
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
112.1k