एयरटेल और जियो के 1199 रुपये वाले प्लान में कौन सा है बेहतर? जानें
जियो और एयरटेल दोनों टेलिकॉम कंपनियां अपने कस्टमर्स की सुविधा के लिए अपने प्लान्स में अपडेट करती रहती है. एयरटेल और जियो दोनो ही 1199 रुपये प्लान ऑफर करती हैं ये प्लान 84 दिन वैलिडिटी के साथ आता है. भले ही दोनों प्लान की कीमत सेम है लेकिन इनसे मिलने वाले फायदे अलग-अलग हैं. आपके लिए इतनी ही कीमत में कौन सा प्लान बेहतर है कौन सा नहीं इसके बारे में पूरी डिटेल्स पढ़ें.
Airtel: 1199 रुपये वाले प्लान में मिल रहा ये सब
अगर हम बात करें कि एयरटेल के 1199 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में आपको क्या-क्या मिलता है तो ये प्लान 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. इस प्लान में आपको एक से बढ़कर बेनिफिट मिल रहे हैं. इसमें आपको अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 100 फ्री एसएमएस की सुविधा मिलती है.
इस प्लान में आपको टोटल डेटा 210GB मिलता है. वहीं डेली आपको 2.5GB का डेटा मिलता है. कंपनी अपने कस्टमर्स के एंटरटेनमेंट का ध्यान भी रखती है, इस प्लान में ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम और विंक का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है.
जियो का 84 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान
जियो के 1199 रुपये वाले प्लान में 84 दिन की वैलिडिटी मिलती है. इस प्लान में आपको कुल 252GB डेटा मिलता है. वहीं इसकी डेली डेटा लिमिट 3GB है. अगर हम डेटा के बारे में देखें तो एयरटेल जियो से ज्यादा डेटा ऑफर कर रहा है. एयरटेल के इस प्लान में आपको अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और डेली 100 SMS फ्री मिलते हैं. यही नहीं इस प्लान में ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा, जियो टीवी और जियो क्लाउड का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है.
अगर जियो के दूसरे 84 दिन की वैलिडिटी वाले प्लान का जिक्र करें तो ये ऊपर बताए गए प्लान से थोड़ा महंगा 1799 है लेकिन इस प्लान में आपको नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है.
कौन सा प्लान लेने में है फायदा?
दोनों प्लान अपनी-अपनी जगह पर बेहतरीन बेनिफिट्स ऑफर कर रहा है. लेकिन इन दोनों प्लान में से एक अपनी जरूरत के हिसाब से सलेक्ट कर सकते हैं. अगर आप ज्यादा डेटा यूज करते हैं तो आप जियो के प्लान की तरफ जा सकते हैं. अगर आप ओटीटी प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन फ्री में चाहते हैं तो एयरटेल के प्लान की तरफ रुख कर सकते हैं.
Dec 02 2024, 21:28