राजस्थान के उदयपुर में आयकर विभाग की बड़ी छापेमारी, 50 किलो सोना और 5 करोड़ कैश की बरामद
राजस्थान के उदयपुर के ट्रांसपोर्ट व्यवसाई के 23 ठिकानों पर आयकर विभाग ने चार दिनों तक छापेमारी की. इस दौरान अधिकारियों को 50 किलो सोना, 5 करोड़ कैश और करोड़ों के आय संबंधी दस्तावेज मिले. इस ट्रांसपोर्ट व्यवसाई का नाम टीकम सिंह राव है. टीकम सिंह राव उदयपुर के जाने-माने बिजनेसमैन हैं.
टीकम सिंह की एक कंपनी है, जिसका नाम गोल्डन ट्रांसपोर्ट एंड लॉजिस्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड है. इस कंपनी पर आयकर विभाग ने ये छापेमारी की. इसके अलावा टीकम सिंह राव के अलग-अलग ठिकानों पर भी आयकर विभाग की ओर से छापेमारी की गई. उदयपुर, जयपुर, बांसवाड़ा गुजरात और महाराष्ट्र की कंपनियों पर हुई रेड में बड़ी अघोषित संपत्ति बरामद हुई है.
लॉकर से 50 किलो सोना मिला
टीकम सिंह राव के उदयपुर स्थित आवास और लॉकर से करीब 50 किलो सोना मिला, जिसमें से टीम ने 45 किलो सोना जब्त किया है. 5 करोड़ कैश मिले, जिसमें से 4 करोड़ कैश को जब्त किया गया है. आयकर विभाग को ट्रांसपोर्ट कंपनी पर बिना बिल और बिल्टी के नकद सामान परिवहन करने की सूचना मिली थी. इस पर टीम ने अलग-अलग ठिकानों पर दबिश दी.
23 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी
आयकर विभाग के करीब ढाई सौ से अधिक कर्मचारियों के साथ टीमों ने देश भर के 23 ठिकानों पर एक साथ दबिश देकर सर्च ऑपरेशन चलाया था. इस दौरान टीमों को ज्वेलरी, कैश, नकद आय के दस्तावेजों के अलावा कई लॉकर भी मिले थे. उदयपुर के 19 ठिकानों पर छापेमारी हुई . वहीं जयपुर में एक, बांसवाड़ा में तीन, गुजरात में दो जगह और मुंबई में एक जगह पर आयकर विभाग ने रेड की. आयकर विभाग यह पता करने की कोशिश कर रहा है कि इतनी संपत्ति किस आय से अर्जित की गई, इसके दस्तावेज कहां हैं. अधिकारी कंपनी के दस्तावेज अपने साथ ले गए हैं. अधिकारी का कहना है कि मालिक और कंपनी के संबंधित अधिकारियों से भी पूछताछ की जाएगी.
Dec 02 2024, 19:04