बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हमले के बीच ममता बनर्जी ने केंद्र से की ये मांग, जानें
पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश में स्थिति लगातार खराब बनी हुई है. वहां पर अल्पसंख्यकों खासकर हिंदुओं पर हमले जारी है, और उनके साथ बर्बरतापूर्वक व्यवहार किया जा रहा है. बांग्लादेश की मौजूदा हालात को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी चिंतित हैं. उन्होंने आज सोमवार को केंद्र सरकार से बांग्लादेश में शांति मिशन तैनात करने के लिए संयुक्त राष्ट्र (UN) से अनुरोध करने की गुजारिश की है. साथ ही विदेशी धरती से सताए गए भारतीयों को वापस स्वदेश लाने के लिए पीएम मोदी के हस्तक्षेप करने की मांग की है.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने यह भी मांग की कि विदेश मंत्री (एस जयशंकर) को बांग्लादेश में मौजूदा हालात पर केंद्र सरकार के रुख से संसद को अवगत कराना चाहिए. उन्होंने आगे कहा, “अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद इस काम को करने के लिए उपलब्ध नहीं हैं, तो शीतकालीन सत्र के दौरान विदेश मंत्री को इस मामले में बयान देना चाहिए.”
UN से हस्तक्षेप की बात करे MEA: CM ममता
दिन के सत्र के पहले सेशन के दौरान पश्चिम बंगाल विधानसभा को संबोधित करते हुए सीएम बनर्जी ने कहा कि दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय मुद्दों पर टिप्पणी करना उनके अधिकार क्षेत्र से बाहर है, क्योंकि बंगाल देश की संघीय व्यवस्था में महज एक राज्य है.
बांग्लादेश के हालात को लेकर सीएम ममता ने कहा, “हालांकि, हाल के घटनाक्रमों और पड़ोसी मुल्क में रिश्तेदारों और उनके ठिकानों वाले यहां के कई लोगों द्वारा बताए गए कड़े अनुभवों, हमारे तरफ आने वाले लोगों की गिरफ्तारी और यहां इस्कॉन प्रतिनिधियों के साथ मेरी बातचीत के मद्देनजर, मुझे इस सदन में यह कहने के लिए मजबूर होना पड़ा है.”
सीएम ममता ने एक बार फिर साफ किया कि इस मामले पर आधिकारिक रूप से टिप्पणी करना उनके अधिकार क्षेत्र से बाहर है, हालांकि उन्होंने विदेश मंत्रालय (MEA) से इस मुद्दे को बांग्लादेश के अधिकारियों और जरूरत पड़ने पर संयुक्त राष्ट्र के समक्ष उठाने का अनुरोध भी किया.
‘रोटी’ बांटने में कोई परेशानी नहींः CM ममता
अंतरराष्ट्रीय शांति सेना भेजने की बात करते हुए सीएम ममता ने कहा, “अगर जरूरत पड़ी तो बांग्लादेश में (अंतरिम) सरकार से बात करके सामान्य स्थिति बहाल करने में मदद के लिए एक अंतरराष्ट्रीय शांति सेना भेजी जानी चाहिए.” उन्होंने यह भी कहा कि वहां मुश्किलों का सामना कर रहे भारतीयों को बचाने और बॉर्डर के इस तरफ लाकर उनका पुनर्वास किए जाने की तत्काल जरूरत है. अगर जरूरत पड़ी तो हम बांग्लादेश में हमला किए गए भारतीयों का पुनर्वास भी करवा सकते हैं.
उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो हमें उनके साथ अपनी ‘एक रोटी’ बांटने में कोई परेशानी नहीं होगी. उनके लिए भोजन की कहीं कोई कमी नहीं होगी.” बनर्जी ने जोर देकर कहा कि वह चाहती हैं कि बांग्लादेश और अन्य जगहों पर रहने वाले सभी समुदायों के बीच सद्भाव, भाईचारा और सौहार्दपूर्ण संबंध लगातार बने रहें.
Dec 02 2024, 17:22