नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर 177वें मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन
सम्भल में 28 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं 04 नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर 177वें मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन किया गया।
उक्त मेला सत्रों पर 38 चिकित्सकों एवं 112 पैरा-मेडिकल स्टाफ द्वारा कुल 3083 रोगियों (पुरुष रोगी- 1146; महिला रोगी- 1228 एवं 809 बच्चों का निःशुल्क उपचार किया गया। समस्त मेला सत्रों पर आयुष्मान भारत जन-आरोग्य योजना के अन्तर्गत 124 लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनाये गये।
जनपद में आयोजित समस्त मेला सत्रों पर बुखार के 177, चर्म रोग के 395, दमा के 227, मधुमेह रोग के 39, नेत्र रोग से सम्बन्धित 16 तथा अन्य रोगों के मरीज देखे गये। उक्त के सम्बन्ध में 75 रोगियों की मलेरिया जाँच की गयी तथा 26 रोगियों की डेंगू की जाँच की गयी जिसमे सभी को निगेटिव पाया गया।
जनपद के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर परिवार नियोजन (फैमिली प्लॉनिंग) सम्बन्धी परामर्श व परिवार नियोजन सम्बन्धी सामग्री (चॉइस ऑफ बॉस्केट) के लिये अलग से काउन्टर बनाये गये।
जिलाधिकारी महोदय के निर्देशों के अनुपालन में जनपद की समस्त आशाओं के द्वारा सोर्स रिडक्सन एवं संचारी रोगों से बचाव के प्रति जागरुक किया गया।
जनपद में आयोजित समस्त मेला सत्रों का मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा॰ तरूण पाठक एवं अन्य जनपद एवं ब्लाक स्तरीय अधिकारियों द्वारा आरोग्य मेला सत्रों का निरीक्षण किया गया।







संभल । संभल हिंसा के बाद अब पुलिस व प्रशासन ने सख्त कदम उठाना शुरू कर दिया है। इसी क्रम हिंसा के तीन दिन बाद बुधवार को पुलिस की ओर से जारी किए गए पोस्टरों में अधिकतर उपद्रवी 20 से 30 साल की उम्र के हैं। प्रशासन द्वारा जारी तस्वीरों में उपद्रवियों के हाथ में ईंट-पत्थर और हथियार दिख रहे हैं। कई उपद्रवियों के चेहरे पर नकाब भी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जो वीडियो और फुटेज मिले हैं उनमें नाबालिग और महिलाएं भी शामिल हैं। हालांकि, पुलिस ने महिलाओं और नाबालिगों के पोस्टर जारी नहीं किए हैं।


Dec 02 2024, 17:09
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.6k