प्रियंका गांधी वाड्रा ने वायनाड के दो दिवसीय दौरे पर लोगों से की मुलाकात, मजबूत भविष्य के लिए लड़ने का किया वादा
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड के दो दिवसीय दौरे पर हैं. अपने दौरे के दूसरे दिन रविवार को प्रियंका गांधी ने वायनाड जिले में कई बैठक को संबोधित किया. पहले दिन उन्होंने अपने भाई और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के साथ मुक्कम में आयोजित जनसभा को संबोधित किया था.
प्रियंका गांधी ने वायनाड दौरे के आखिरी दिन वायनाड जिले के मनंतवाडी, कलपेट्टा और सुल्तान बाथरी में आयोजित बैठकों को संबोधित किया. वहीं, दो दिवसीय दौरे के समाप्ति पर उन्होंने वायनाड की जनता के नाम संदेश दिया. इसमें उन्होंने कहा, ‘आपकी एकता, करुणा और आपके द्वारा साझा किया जाने वाला प्यार अद्वितीय है.’
आपके मजबूत भविष्य के लिए दिन-रात लड़ती रहूंगी’
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने अपने X पोस्ट के जरिए वायनाड की जनता को आभार जताया है. उन्होंने लिखा कि, ‘प्रिय वायनाड, आपकी एकता, करुणा और आपके द्वारा साझा किया जाने वाला प्यार अद्वितीय है. खासकर आज, जब पूरे भारत में विभाजन की राजनीति लगातार आपको अलग होने, आपको विभाजित करने के लिए प्रेरित कर रही है
उन्होंने लिखा कि, ‘आप हमारे देश की सभी खूबसूरत चीजों का प्रतिनिधित्व करते हैं. लेकिन आप हमारे देश की आत्मा और आत्मा के लिए हमारी लड़ाई का भी प्रतिनिधित्व करते हैं.’ कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि वो अगले पांच सालों और उससे आगे वायनाड की मजबूत भविष्य के लिए दिन-रात लड़ती रहेंगी.
4,10,931 वोटों के अंतर से जीता उपचुनाव
वायनाड से सांसद ने लिखा, ‘जब हम इस लड़ाई में कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं, तो आपको पता होना चाहिए कि मैं मुझ पर आपके भरोसे को गहराई से समझता हूं. अगले पांच सालों और उससे आगे, मैं आपके लिए एक बेहतर, मजबूत भविष्य के लिए दिन-रात लड़ता रहूंगा.’ प्रियंका गांधी पहली बार संसदीय चुनाव जीतकर लोकसभा पहुंची हैं. वो वायनाड लोकसभा उपचुनाव में कुल 4,10,931 वोटों के भारी अंतर से जीत दर्ज की है.
Dec 01 2024, 20:58