कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का बीजेपी पर बड़ा हमला, कहा वे हमारी एकता को तोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं
दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि वे हमारी एकता को तोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. वे आम आदमी को पीछे छोड़ देते हैं. क्योंकि उन्हें आम आदमी पार्टी से नफरत है. हमारी लड़ाई इसी नफरत के खिलाफ है. इसके लिए राजनीतिक शक्ति जरूरी है. अगर किसी चीज को हासिल करना है तो यूनिटी चाहिए.
जब तक हम एक नहीं होंगे हम कुछ भी हासिल नहीं कर सकते हैं. इस देश में हमें संविधान को बचाना चाहिए. इसलिए हमें एक रह कर संविधान को बचाने पर काम करना होगा. बाबा साहब के दिए हुए लोकतंत्र को हमें बचाना होगा. ब्रिटिश के वक्त बस चंद बड़े लोग मिलकर सरकार बनाते थे. लेकिन, जब पंडित नेहरू की सरकार बनी तब हर तबके के लोगों को वोट का अधिकार मिला. सरकार चुनने का हक मिला. मैं पूछना चाहता हूं क्या ये मोदी ने दिलवाया?
हमने महिलाओं की स्थिति सुधारी
उन्होंने कहा कि महिलाओं की स्थिति अच्छी नहीं थी. ये कहा जाता था ढोल, गंवार, शूद्र, पशु, नारी सकल ताड़ना के अधिकारी, हमने ही इस सोच को बदला. आज एक महिला देश की प्रधानमंत्री बन सकती है. जातीय जनगणना होना देश में बहुत जरूरी है. आज बुद्ध का नाम, अंबेडकर का नाम विश्व प्रसिद्ध है. आज करोड़ों लोग गुरुनानक जी के पदचिन्हों पर चलते हैं. इसलिए हम सबको एक होने की जरूरत है
इस यूनिटी को तोड़ने में मोदी जी कोई कसर नहीं छोड़ते. मैं यही कहना चाहता हूं कि इस एकता को मत तोड़ो और हमारा भी थोड़ा ध्यान रखो. बीजेपी पेंशन, किसानों की MSP भी चुराती है. ये वोट भी चुराती है और आपकी आत्मा को भी चुराती है. जम्हूरियत बहुत जरूरी है. जब हमारी सरकार आएगी हम जातिगत जनगणना करेंगे. जहां भी हमारी सरकार बनेगी वहां हम कराएंगे. लेकिन, ये सरकार नहीं चाहती कि देश में जातिगत जनगणना हो.
ED और CBI का सहारा लेती है बीजेपी
भारतीय जनता पार्टी राजनीति के लिए ED, CBI का सहारा लेती है. 50 प्रतिशत रिजर्वेशन को खत्म करके हम इससे ज्यादा प्रतिशत रिजर्वेशन में शामिल करेंगे. हम आरक्षण की सीमा बढ़ाएंगे. 1949 में इन्होंने कहा कि ये संविधान ठीक नहीं और नए संविधान लाने की बात कही थी. ये कहते हैं कि हर मस्जिद के नीचे अच्छे अच्छे मंदिर हैं जबकि, मोहन भागवत ने ये कहा है कि हमारा लक्ष्य सिर्फ राम मंदिर बनवाने का था न कि हर मस्जिद के नीचे शिव मंदिर है.
हमारा सम्बन्ध देश के हर नागरिक से है. मोदी जी लाल किले पर जा कर भाषण देते हैं क्या उसे गिराओगे? कुतुब मीनार को भी गिराओ. चार मीनार भी गिराओ. मेरे पिताजी ने मेरा नाम मल्लिकार्जुन रखा, जो कि शिव का ही एक नाम है तो क्या मैं सेक्युलर नहीं? संविधान को क्यों छेड़ते हो? कोई गलती होगी तो उसमें सुधार हो सकता है लेकिन, सब कुछ क्यों बदलते हो? बाबा साहब ने कहा था कि अगर इसी तरह लड़ते रहे तो ये देश फिर से गुलाम बन जाएगा.
Dec 01 2024, 18:19