दिल्ली विधानसभा चुनाव 2024: आम आदमी पार्टी ने किया गठबंधन से इनकार, केजरीवाल ने अमित शाह पर साधा निशाना
दिल्ली में अगले साल फरवरी के महीने में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसी के चलते सभी पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी है. इसी बीच आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा चुनाव में गठबंधन को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है. अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए साफ कह दिया है कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी किसी भी पार्टी के साथ कोई गठबंधन नहीं करेगी.
लोकसभा चुनाव में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की सात सीटों पर गठबंधन में चुनाव लड़ा था. आम आदमी पार्टी ने 3 और कांग्रेस ने 4 सीटों पर चुनाव लड़ा था, लेकिन वो 7 की 7 सीट बीजेपी से हार गए थे. इसी के बाद हरियाणा में आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस के साथ गठबंधन करने से इंकार कर दिया था और अकेले चुनाव लड़ा था.
कांग्रेस ने गठबंधन को लेकर क्या कहा?
जहां एक तरफ दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस के साथ गठबंधन करने से इंकार कर दिया है. वहीं, दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने भी शुक्रवार को इस बात को साफ कर दिया था कि कांग्रेस पार्टी दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेगी. देवेंद्र यादव ने कहा था, लोकसभा चुनाव के बाद पार्टी ने तय किया है कि वो दिल्ली की 70 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेंगे और किसी के साथ कोई गठबंधन नहीं करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा था कि अगर हम लोकसभा चुनाव में आप के साथ गठबंधन न करते तो जरूर हम एक या दो सीट जीतने में कामयाब होते.
दिल्ली की कानून व्यवस्था पर बोले केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा, दोस्तों, पिछले कई दिनों से मैं दिल्ली की बिगड़ती कानून व्यवस्था का मुद्दा उठा रहा हूं. पिछले 2-3 दिन में ये बद से बदतर हो रही है. मैं दिल्ली का नागरिक हूं मुख्यमंत्री रहा हूं लोग मुझे इसके बताते हैं. वो दहशत में हैं. केजरीवाल ने आगे कहा, लगातार गैंगवॉर हो रही थी तो मुझसे रहा नहीं गया. मैंने कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े किए. मुझे बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने नांगलोई जाने से रोक दिया. आज व्यापारी दहशत में हैं. कल मैं पंचशील गया वहां 64 साल के बुजुर्ग की हत्या कर दी गई थी. आज बुजुर्ग, महिलाएं दहशत में हैं.
दिल्ली के पूर्व सीएम ने कहा, आज मैं तिलकनगर जा रहा हूं. मुझे उम्मीद थी कि अगर मैं ये मुद्दा उठाऊंगा तो अमित शाह जी एक्शन लेंगे, ठोस कदम उठाएंगे ताकि दिल्ली वाले राहत महसूस करेंगे, लेकिन इसकी जगह मुझ पर लिक्विड फेंका गया. कैमिकल हार्मफुल भी हो सकता था.
नरेश बालियान को लेकर क्या कहा?
नरेश बालियान का जिक्र करते हुए केजरीवाल ने कहा, हमारे एक विधायक जोकि खुद रेंसम कॉल से पीड़ित थे, उनको गैंगस्टर कपिल सांगवान से कॉल आ रही थी. धारीवाल जी को इसकी शिकायत भी दी. जिसमें उन्होंने बताया था कि नंदू गैंग ने उनको व्हाट्सएप पर फोन कर विदेश में रह रहे उनके बेटे को लेकर धमकी दी. 30 से 35 बार फोन कॉल आया.
अरविंद केजरीवाल ने कहा, विधायक नरेश बालियान कपिल सांगवान का विक्टिम है. उनको धमकियां आई, उन्होंने दिल्ली पुलिस को कहा कि धमकी आ रही है उस पर कार्रवाई करें, लेकिन उसकी जगह कर नरेश बालियान को गिरफ्तार कर लिया गया. मुझ पर हमला किया गया.
केजरीवाल ने आगे कहा, नरेश बालियान की गिरफ्तारी से अमित शाह जी ने संदेश दिया है कि अगर कोई शिकायत करता है तो उसको ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा और गैंगस्टर को संदेश दिया है कि वो उनके खिलाफ शिकायत करने वाले की ही ऐसी की तैसी कर देंगे. मैं अमित शाह जी से कहना चाहता हूं कि आप गैंगस्टर पर कार्रवाई करें. उससे दिल्ली सुरक्षित होगी, मुझे गिरफ्तार करने से कुछ नहीं होगा
Dec 01 2024, 15:00