*झूंसी क्षेत्र में अवैध निर्माण पर नगर विकास प्राधिकरण की सख्त कार्यवाही, कई इमारतों को किया सील*
विश्वनाथ प्रताप सिंह
प्रयागराज- नगर विकास प्राधिकरण (पीडीए) ने झूंसी क्षेत्र में अवैध निर्माण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए कई इमारतों को सील कर दिया। यह कार्यवाही जोनल अधिकारी के नेतृत्व में जोन-05 के उपजोन 5ए, 5बी, और 5सी के अंतर्गत की गई। कार्रवाई में प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम, अवर अभियंता जे.एम. सिंह, सुपरवाइजर, और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। वैभव त्रिपाठी द्वारा ग्राम राजूपुर, हेतापुर रोड, झूंसी में किए गए अवैध निर्माण को सील किया गया।
अजय त्रिपाठी द्वारा मानस विहार के पीछे, नेशनल हाईवे के सामने झूंसी में बनाए गए अवैध निर्माण पर सील लगाई गई।
शिवबाबू सरस्वती द्वारा शरफुद्दीनपुर सरायइनायत, महावीर कॉलेज के पास झूंसी में किए गए अवैध निर्माण को सील किया गया।
सुभाष विश्वकर्मा द्वारा इंजीनियरिंग वर्क्स, हवूसा मोड़ पावर हाउस के सामने, उत्तर पटरी पर किए गए अवैध निर्माण को सील किया गया।
विश्वकर्मा द्वारा हवूसा मोड़ पावर हाउस के सामने, उत्तर पटरी पर किए गए अन्य अवैध निर्माण पर कार्रवाई हुई।
सुधीर कुमार श्रीवास्तव द्वारा गंगादीप कॉलोनी, उस्तापुर महमूदाबाद, मालखाना रोड के उत्तर, झूंसी में किए गए अवैध निर्माण को सील किया गया।
अनुरुद्ध प्रताप सिंह द्वारा अन्दोंवा, झूंसी में बनाए गए अवैध निर्माण पर भी सील लगाई गई।
श्रीमती सरस्वती गुप्ता द्वारा शेरडीह, सहसों रोड, झूंसी में किए गए अवैध निर्माण को सील किया गया।
इस कार्रवाई के दौरान प्राधिकरण ने स्पष्ट किया कि अवैध निर्माण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अधिकारियों ने चेतावनी दी कि भविष्य में ऐसी गतिविधियों में शामिल व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
जनता से अपील
नगर विकास प्राधिकरण ने आम नागरिकों से अपील की है कि किसी भी निर्माण से पहले सभी कानूनी और नियामक स्वीकृतियां प्राप्त करें। अवैध निर्माण से न केवल कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ता है, बल्कि यह क्षेत्र की सुरक्षा और योजनाबद्ध विकास को भी बाधित करता है।
Nov 30 2024, 20:32