हास्यास्पदः”बस में राहुल गांधी के खिलाफ सुनी जा रही थी डिबेट, सुक्खू सरकार ने ड्राइवर-कंडक्टर को भेजा नोटिस
#sukhu_govt_investigation_on_tv_debate_notice_against_bus_driver_rahul_gandhi
अगर आपका मूड खराब है तो निःसंदेश ये खबर आपके लिए ही है। ये खबर पढ़कर या तो आप हंसेंगे या फिर अपनी “भड़ास” निकालकर रिलैक्स महसूस करेंगे। ये खबर जूड़ी है हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार से। आए दिन हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार अपने कारनामों के लिए सुर्खियों में रहती है। इस बार हिमाचल पथ परिवहन निगम में तैनात ड्राइवर और कंडक्टर को भेजे गए एक नोटिस की वजह से सुक्खू सरकार चर्चा में है।
हिमाचल पथ परिवहन निगम में तैनात ड्राइवर और कंडक्टर को राज्य सरकार की ओर से नोटिस जारी किया गया है। दोनों पर आरोप है कि उन्होंने बस में एक यात्री को फोन पर डिबेट देखने से नहीं रोका, जिसमें राहुल गांधी और अन्य विपक्ष के नेताओं के खिलाफ टिप्पणी की जा रही थी।
पूरा मामला 1 नवंबर 2024 का है। यहां हिमाचल पथ परिवहन निगम की एक बस शिमला से संजौली जा रही थी। बस में कई लोग सवार थे, जिसमें से एक यात्री फोन पर डिबेट देख रहा था। यात्री के फोन में चल रही डिबेट में राहुल गांधी और अन्य विपक्ष के नेताओं के खिलाफ टिप्पणी की जा रही थी। इस संबंध में ड्राइवर और कंडक्टर को नोटिस जारी किया गया है। सैमुयल प्रकाश नाम के शिकायतकर्ता की शिकायत पर मुख्यमंत्री के अवर सचिव की तरफ से हिमाचल पथ परिवहन निगम के उप मंडलीय प्रबंधक ने नोटिस जारी किया है। इसके साथ ही नोटिस में तीन दिन के भीतर स्पष्टीकरण की मांग की गई थी।
आरोप है कि इन सभी नेताओं के खिलाफ वीडियो में दुष्प्रचार किया जा रहा था। शिकायत में लगाए गए कि सार्वजनिक तौर से सरकारी वाहन में इस तरह से किसी भी राजनेता के विरुद्ध ऐसी वार्ता का ऑडियो चलाना उचित नहीं है। नोटिस में कहा गया है कि यह ड्राइवर और कंडक्टर का कर्तव्य बनता था कि वह इस प्रकार का आपत्तिजनक ऑडियो सरकारी गाड़ी में निषेध करें, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। वह इसमें असमर्थ रहे।
25 नवंबर को दोनों को नोटिस जारी किया गया और तीन दिन के अंदर जवाब दाखिल करने के लिए कहा गया। जवाब दाखिल न होने की स्थिति में विभागीय कार्रवाई की भी बात कही गई। ड्राइवर टेक राज और कंडक्टर शेषराम ने अपना जवाब भी दे दिया है।
अब एचआरटीसी विभाग ने पूरे मामले में सफाई दी है। शुक्रवार देर शाम को एचआरटीसी की तरफ से सफाई जारी की गई. शिमला के ढली के डिपो के सब डीवीजन मैनेजर ने एक नोट जारी किया और बताया कि शिकायत के बाद ड्राइवर कंडक्टर को नोटिस दिया गया था। और अब जांच के बाद इस नोटिस को रद्द कर दिया गया है। जांच और ड्राइवर कंडक्टर ने अपने जवाब में लिखा है कि ऐसा कोई वाक्या हमारी बस में नहीं हुआ था। उधर, शिकायतकर्ता की ओर से भी ऐसा कोई भी सुबूत शिकायत के साथ नहीं सौंपा गया था, जिसकी वजह से कंडक्टर और ड्राइवर पर एक्शन लिया जा सके।
8 hours ago