दिल्ली में वायु प्रदूषण की समस्या गंभीर: अगले 6 दिनों तक बेहद खराब श्रेणी में रहेगी हवा
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण के हालात सुधरते नहीं दिख रहे हैं. अगले 6 दिनों तक दिल्ली की हवा बेहद खराब श्रेणी में रहने की संभावना जताई गई है. शनिवार सुबह 5 बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता इंडेक्स 347 दर्ज किया गया, जो बेहद खराब श्रेणी में है. दिल्ली सरकार प्रदूषण से निपटने के लिए तमाम इंतजाम कर रही है. शुक्रवार को आनंद विहार इलाके में ड्रोन से पानी का छिड़काव करने के लिए पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया गया, जो असफल रहा. हवा में सुधार लाने के लिए दिल्ली में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप)-4 लागू किया गया है.
दिल्ली में सांस लेना अभी भी घातक बना हुआ है. धूल के कण हवा में घुले हुए हैं. हवा इतनी खराब हो चुकी है कि लोग सांस संबंधित बीमारियों का शिकार होने लगे हैं. शनिवार की सुबह फिर से वहीं हाल रहा जो अब तक बना हुआ है. खराब हवा के मामले में दिल्ली के शादीपुर, मुंडका, जहांगीरपुरी और बवाना में एक्यूआई 400 से पार पहुंच गया है. वहीं, आनंद विहार, अलीपुर, अशोक विहार, द्वारका, नेहरु नगर, पंजाबी बाग, रोहिणी के हालात भी गंभीर बने हुए हैं. यहां की हवा भी बेहद खराब श्रेणी में है.
सुबह-शाम कोहरा, दिन में आसमान रहेगा साफ
मौसम विभाग के मुताबिक, शनिवार को दिल्ली में आसमान साफ रहेगा. तापमान में हल्की गिरावट रहेगी. सुबह के समय प्रमुख सतही हवा परिवर्तनशील दिशा से आने की संभावना है, जिसकी गति 4 किमी प्रति घंटे से कम होगी. वहीं, हल्का से मध्यम कोहरा रहने की संभावना है. दोपहर के समय हवा की गति धीरे-धीरे बढ़कर उत्तर-पश्चिम दिशा से 6-8 किमी प्रति घंटे हो जाएगी. इसके बाद शाम और रात के समय यह उत्तर-पश्चिम दिशा से 4 किमी प्रति घंटे से कम हो जाएगी. रात में उथला कोहरा रहने की संभावना है.
दिल्ली के इन इलाकों में बेहद खराब श्रेणी में रहा AQI
दिल्ली के कई इलाकों में शनिवार की सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 से पार दर्ज किया गया. इनमें मुंडका में AQI 409, शादीपुर में 409, बवाना में 403, जहांगीरपुरी में 401, पंजाबी बाग में 391, नेहरू नगर में 386, रोहिणी में 377, आनंद विहार में 373, वजीरपुर में 373, DTU में 373, अशोक विहार में 371, द्वारका सेक्टर 8 में 367, आरकेपुरम में 362,ओखला फेस-2 में 355, अलीपुर में 351, मंदिर मार्ग में 344, विवेक विहार में 342, पड़पड़गंज में 340, आईजीआई एयरपोर्ट में 336, सोनिया विहार में 335 और दिलशाद गार्डन का एक्यूआई 314 दर्ज किया गया.
Nov 30 2024, 12:41