बिहार में युवा उत्सव: लखीसराय में तीन दिवसीय महोत्सव का आयोजन, 19 विधाओं में होंगे कार्यक्रम
*
*
पटना कला संस्कृति मंत्री सह डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने प्रेस कांफ्रेंस कर यह बताया की लखीसराय में होने में राज्य स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन होगा। विजय सिन्हा ने कह 30 नवंबर को लखीसराय कार्यक्रम होगा,इस बार तीन दिन के महोत्सव मे 19 विधाओं मे कार्यक्रम होगे,इसका मकसद युवाओं के प्रतिभा को मंच देना है क्योंकि सरकार की येप्राथमिकता है,युवाओं के बिच संस्कृति का आदान प्रदान करना मुख्य उसदेश्य है सरकार का।ये युवा देश के वाहक है और इनका विकास जरूरी है। . युवाओं के विकास मे नरेंद्र मोदी और नितीश कुमार की सोच है युवाओं को आगे बढ़ाना,पहली बार डिजिटल मॉनिटरिंग प्रमंडल वार किया जा रहा है। राष्ट्रीय युवा महोत्स्व 2024 मे कई विधाओं मे प्रतियोगिता होगी इनसे अव्वल होने पर राष्ट्रीय स्तर पर उनको भेजा जायेगा।nda की सरकार युवाओं के मन मे बेहतर उम्मीद और बदलते बिहार का स्वरूप दे रहा है, बिहार के बारे मे जो नकारात्मक छवि है उसे खत्म करेंगे।उद्घाटन केंद्रीय मंत्री ललन सिंह और विजय सिन्हा करेंगे ।वही विजय सिन्हा ने आगे कहा कि पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक किए है,नए ढंग से बिहार के विकास को गति देना जरूरी है,विधायकों से बात कर उनसे स्थानीय स्तर पर जानकारी ली जाएगी।
Nov 30 2024, 11:34