बीजेपी के हथियार से उसी पर “आप” का वार, दिल्ली में झाड़ू करेगी कमाल?
#revdiparcharchaaamaadmipartynew_campaign
कभी आम आदमी पार्टी की ओर से चलाई जा रही मुफ्त वाली स्कीमों को भारतीय जनता पार्टी (भाजपी) ने “रेवड़ी कल्चर” कहकर हमला बोला था। तक बीजेपी को पता नहीं था कि आने वाले समय में उसका वार उल्टा पड़ने वाला है। अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने बीजेपी के इस हथियार को छीन लिया है। अब दिल्ली के विधानसभा चुनाव में आप इसी हथियार को बीजेपी पर इस्तेमाल करने वाली है। वो जोर-जोर से कह रही है कि दिल्ली की जनता को हमने छह मुफ्त की ‘रेवड़ी’ दी है। अगर बीजेपी आई तो ये सुविधाएं बंद हो जाएगीं।
दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का अभी ऐलान तो नहीं हुआ है लेकिन सियासी बिसात बिछने लगी है। सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी से लेकर बीजेपी और कांग्रेस समेत सभी दल एक्शन मोड में आ गए हैं। आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवारों की एक लिस्ट भी जारी कर दी है। इस चुनाव में मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के बीच है। यही वजह है कि अरविंद केजरीवाल भी लगातार बीजेपी को घेरने में भी जुटे हैं।इस कड़ी में उन्होंने ‘मुफ्त की रेवड़ियों’ को लेकर बीजेपी पर हमला बोला है।
आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अगले साल फरवरी में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए ‘रेवड़ी पर चर्चा’ अभियान शुरू किया है। केजरीवाल ने अभियान की शुरुआत करते हुए कहा कि पार्टी के जिला और बूथ स्तर के पदाधिकारी मतदाताओं तक पहुंचेंगे और आप सरकार की ओर से दी जा रही मुफ्त सुविधाओं (रेवड़ियों) के संबंध में पर्चे बांटेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, हमारे कार्यकर्ता पूरी दिल्ली में 65,000 सभाएं करेंगे, ताकि लोगों को यह समझाया जा सके कि इन मुफ्त सुविधाओं का क्या मतलब है और कैसे केवल आप ही इन्हें दे सकती है।
केजरीवाल ने गिनाईं ‘6 रेवड़ियां’
केजरीवाल ने उन 6 योजनाओं के नाम भी बताए, जिनको खुद उन्होंने मुफ्त की रेवड़ियां कहा है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सरकार बिजली, पानी, स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा, महिलाओं के लिए बस यात्रा और बुजुर्गों के लिए तीर्थ यात्रा की सुविधा मुफ्त प्रदान कर रही है। केजरीवाल ने कहा, ‘दिल्ली में महिलाओं के लिए एक और रेवड़ी (1,000 रुपये मासिक सहायता) जल्द ही शुरू की जाएगी।’ उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा राष्ट्रीय राजधानी में सभी मुफ्त सुविधाएं बंद करना चाहती है। केजरीवाल ने कहा, ‘भाजपा 20 राज्यों में सत्ता में है और एक भी राज्य में वह मुफ्त रेवड़ी नहीं देती और ऐसा इसलिए क्योंकि उनका ऐसा करने का इरादा ही नहीं है। केवल आप ही जानती है कि ये सुविधाएं कैसे दी जानी हैं।
बीजेपी का “हथियार” उसी पर इस्तेमाल
बता दें कि जब श्रीलंका का आर्थिक संकट सामने आया तो इसने दुनियाभर की सरकारों को चेताया। इसी दौरान विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि श्रीलंका से सबक लेते हुए हमें 'मुफ्त के कल्चर' से बचना चाहिए।इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी 'रेवड़ी कल्चर' पर सवाल उठाए थे।पीएम मोदी ने कहा था, 'आजकल हमारे देश में मुफ्त की रेवड़ी बांटकर वोट बटोरने का कल्चर लाने की भरसक कोशिश हो रही है। ये रेवड़ी कल्चर देश के विकास के लिए बहुत घातक है। रेवड़ी कल्चर वालों को लगता है कि जनता जनार्दन को मुफ्त की रेवड़ी बांटकर उन्हें खरीद लेंगे। हमें मिलकर रेवड़ी कल्चर को देश की राजनीति से हटाना है।
हालांकि, उनकी यह दलील पूरी तरह राजनीतिक है, क्योंकि केंद्र सरकार समेत भाजपा और एनडीए शासित राज्यों में भी जनता की सुविधा के नाम पर ऐसी कई मुफ्त योजनाएं हैं। वहीं, कई राज्यों में चुनाव के दौरान भाजपा को ऐसी रेवड़ियों का वादा करने के बाद आलोचना भी झेलना पड़ा था। अब केजरीवाल ने बीजेपी के इसी हथियार को अपना लिया है और उसी से भाजपा पर हमलावर है।








Nov 29 2024, 19:45
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
10.0k