चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले भारत-पाकिस्तान के बीच बड़ा मैच
फरवरी-मार्च 2025 में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच विवाद जारी है. टीम इंडिया इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करने वाली है, तब से ही आईसीसी दोनों क्रिकेट बोर्ड के बीच फंसा हुआ है. माना जा रहा है कि 29 नवंबर को होने वाली बैठक के बाद इस टूर्नामेंट के शेड्यूल का ऐलान किया जा सकता है. वहीं, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भी भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच एक क्रिकेट मैच खेला जाएगा. ये मैच मेंस अंडर-19 एशिया कप में खेला जाएगा, जिसकी शुरुआत 29 नवंबर से होने जा रही है.
भारत-पाकिस्तान के बीच दुबई में होगी टक्कर
मेंस अंडर-19 एशिया कप 29 नवंबर से 8 दिसंबर तक यूएई में खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी जिसमें भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, जापान, युएई और नेपाल का नाम शामिल है. मेंस अंडर-19 एशिया कप की शुरुआत 1989 में हुई थी. इस बार टूर्नामेंट का 11वां एडिशन खेला जाना है और लगातार चौथी बार इसकी मेजबानी यूएई के हाथों में होगी. इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली 8 टीमों को 4-4 के दो ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, जापान और यूएई को रखा गया है. वहीं ग्रुप बी में श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नेपाल को रखा गया है.
भारत और पाकिस्तान की टीमें एक ही ग्रुप में हैं, ऐसे में दोनों टीमों की टक्कर ग्रुप स्टेज में ही देखने को मिलेगी. भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच ये मैच 30 नवंबर को दुबई के मैदान पर खेला जाएगा. ये मैच भारतीय समयानुसार सुबह 10.30 बजे से खेला जाएगा. इसके बाद 2 दिसंबर को शारजाह में भारतीय टीम की टक्कर जापान से होगी और फिर वह अपना आखिरी ग्रुप स्टेज मैच 4 दिसंबर को यूएई की टीम के खिलाफ खेलेगी.
अंडर-19 एशिया कप के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड
आयुष म्हात्रे, वैभव सूर्यवंशी, सी आंद्रे सिद्दार्थ, मोहम्मद अमान (कप्तान), किरण चोरमले (उपकप्तान), प्रणव पंत, हरवंश सिंह पंगालिया (विकेटकीपर), अनुराग कावड़े (विकेटकीपर), हार्दिक राज, मोहम्मद एनान, केपी कार्तिकेय, समर्थ नागराज, युधाजीत गुहा, चेतन शर्मा, निखिल कुमार.
नॉन ट्रेवलिंग रिजर्व: साहिल पारख, नमन पुष्पक, अनमोलजीत सिंह, प्रणव राघवेंद्र, डी दीपेश.
Nov 29 2024, 11:58