नारनौल में अनोखा मामला: दुल्हन ने जयमाल के बाद किया शादी से इनकार, फिर बॉयफ्रेंड के साथ हुई गायब
हरियाणा के नारनौल से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक दुल्हन ने जयमाल के बाद जब दूल्हा मंडप पर बैठा तो दुल्हन ने अचानक से शादी कैंसिल कर दी. बोली- दूल्हे ने शराब पी रखी है. उसके मुंह से शराब की बदबू आ रही है. मैं यह शादी नहीं करूंगी. बारात वापस लौटाने के बाद दुल्हन फिर अगले दिन अचानक गायब हो गई. असलियत पता चली तो घर वाले माथा पीटकर रह गए.
मामला निजामपुर थाना क्षेत्र का है. तीन महीने पहले यहां रहने वाली एक लड़की का रिश्ता नांगल चौधरी के रहने वाले युवक संग तय हुआ था. लड़की का परिवार वैसे दिल्ली में रहता है. लेकिन मूल रूप से वो निजामपुर के रहने वाले हैं. इसलिए शादी का कार्यक्रम यहीं रखा गया. 27 नवंबर को दुल्हन के घर गाजे-बाजे के साथ बारात आई. बारातियों का धूमधाम से स्वागत किया गया.
इस शादी में दुल्हन का एक दोस्त भी आया था. जयमाल की रस्म हुई. फिर बारी आई सात फेरे लेने की. मंडप पर बैठते ही दूल्हे ने जब दुल्हन से हंसी मजाक शुरू किया तो वह उठ खड़ी हुई. दुल्हन ने कहा- दूल्हे ने शराब पी है. मैं इससे शादी नहीं करूंगी. यह सुनते ही दूल्हा बोला- ये झूठ कह रही है. मैंने कोई शराब नहीं पी. यह देख दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया.
बॉयफ्रेंड संग भागी दुल्हन
दुल्हन अपनी जिद पर अड़ी रही. नतीजा ये हुआ कि बारात को खाली हाथ ही वापस लौटना पड़ा. इसके बाद अगले दिन सभी ने पाया कि दुल्हन अपने कमरे में नहीं है. वहीं, उसका वो दोस्त भी गायब था जो दुल्हन की शादी में शामिल होने पहुंचा था. फिर पता चला कि वो दोस्त नहीं बल्कि दुल्हन का बॉयफ्रेंड है. यह जानकर दुल्हन के घर वालों के होश उड़ गए. उन्होंने थाने जाकर इसकी शिकायत दी. पुलिस अब दोनों की तलाश कर रही है.
क्या बोला दूल्हा पक्ष?
वहीं, दूल्हे पक्ष ने भी कहा- दुल्हन की ये पहले से ही प्लानिंग थी. अगर उसे शादी नहीं करनी थी तो पहले ही कह देती. हमें लड़की वालों ने बेवकूफ बनाया है. जयमाल के समय भी दुल्हन इशारों में अपने बॉयफ्रेंड से बातें कर रही थी. हमें शक तो था लेकिन कुछ कह नहीं सकते थे.
Nov 29 2024, 10:59