वक्फ बोर्ड बिल को लेकर विपक्ष ने विधान परिषद के बाहर किया प्रदर्शन, केन्द्र सरकार पर लगाया यह गंभीर आरोप*
*
पटना : बिहार विधानमंडल शीतकालीन सत्र के आज चौथे दिन,विधानपरिषद की करवाई शुरू होने से पहले वक्फ बोर्ड बिल को लेकर राबड़ी देवी के नेतृत्व में विपक्ष के सदस्यों ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान आरजेडी नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि हमारे देश का संविधान चार स्तंभ पर टिका हुआ है। सिद्दीकी ने कहा कि इस बिल के आड़ में मुसलमानों पर बीजेपी नियोजित ढंग से हमला कर रही है। उनके अधिकारों का चिन्ह का काम कर रही है। वक्फ बिल जो कानून है ये सीधा अल्पसंख्यकों पर सरकार का प्रहार है। उनका हक संपत्ति को जप्त करना चाहती है। जिसे हम विरोध करते हैं सड़क से सदन तक हमारी पार्टी इस बिल का विरोध करेगी। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने भी वक्फ बिल को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है। राबड़ी देवी ने नीतीश कुमार पर आरोप लगाते हुए बड़ा बयान दीं। उन्होंने कहा है नीतीश कुमार को अपनी चुप्पी तोड़नी चाहिए यदि वह चुप है तो यह माना जाएगा कि इस बिल का विरोध सदन में उनके नेता तो करते हैं लेकिन जब वह चुप है इसका मतलब नीतीश कुमार भी इस बिल का विरोध कर रहे हैं। नीतीश कुमार दोनों तरफ का माई बने हुए हैं। अल्पसंख्यकों द्वारा पटना में जब बैठक बुलाई गई थी इस बिल को लेकर तब मुख्यमंत्री बैठक में शामिल नहीं हुए थे। उनको जाना चाहिए था लेकिन वह नहीं गए। वहीं केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए राबड़ी देवी ने कहा कि इस बिल के बहाने केंद्र सरकार अल्पसंख्यकों पर बड़ा हमला करना चाह रही है, लेकिन हम लोग होने नहीं देंगे। इस बिल का हम लोग खुलकर विरोध करते हैं। पटना से मनीष प्रसाद
Nov 28 2024, 17:12