/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1719462820709108.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1719462820709108.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1719462820709108.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1719462820709108.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1719462820709108.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1719462820709108.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1719462820709108.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1719462820709108.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1719462820709108.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1719462820709108.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1719462820709108.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1719462820709108.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1719462820709108.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1719462820709108.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1719462820709108.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1719462820709108.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1719462820709108.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1719462820709108.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1719462820709108.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1719462820709108.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1719462820709108.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1719462820709108.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1719462820709108.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1719462820709108.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1719462820709108.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1719462820709108.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1719462820709108.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1719462820709108.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1719462820709108.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1719462820709108.png StreetBuzz IPL 2025: ऋषभ पंत ने दिल्ली कैपिटल्स को कहा अलविदा, लेकिन फैंस से किया ये बड़ा वादा! sports news
IPL 2025: ऋषभ पंत ने दिल्ली कैपिटल्स को कहा अलविदा, लेकिन फैंस से किया ये बड़ा वादा!

IPL 2025 के ऑक्शन के खत्म होते ही खिलाड़ियों और टीमों की तस्वीर साफ हो गई है. ऑक्शन के बाद अब मेमोरी को अपडेट कर लेने की जरूरत है. क्योंकि IPL के नए सीजन के लिए कई छोटे-बड़े खिलाड़ी इधर-उधर हो गए हैं. उनकी टीमें बदल गई हैं. पुरानी फ्रेंचाइजियों का साथ छूट गया है. ऐसे ही खिलाड़ियों में ऋषभ पंत का भी नाम है, जिन्हें 27 करोड़ रुपये की सबसे महंगी बोली लगाकर लखनऊ सुपर जायंट्स ने खरीदा है. अब ऋषभ पंत ने दिल्ली कैपिटल्स और उसके फैंस से गुडबाय कहा है. लेकिन. ऐसा करते हुए जो एक बड़ा वादा किया है वो बहुत अहम है.

ऋषभ पंत और दिल्ली कैपिटल्स का 9 साल का रहा साथ

ऋषभ पंत ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर दिल्ली कैपिटल्स और उसके फैंस को गुडबाय कहा. उन्होंने अपना पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जिसकी शुरुआत उन्होंने ऐसे की- हाय दिल्ली वालों. मैं आपका अपना ऋषभ पंत. उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स से अपने जुड़ाव और लगाव के बारे में लिखा. पंत ने लिखा कि वो जब इस टीम का हिस्सा बने थे टीनएजर थे. उनका साथ 9 साल का रहा. इस दौरान काफी सारी चीजें. प्यार और समर्थन मिला, जिसके लिए उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स और उसके फैंस को शुक्रिया कहा है.

दिल्ली कैपिटल्स के फैंस से पंत का वादा

दिल्ली कैपिटल्स और उसके फैंस के नाम गुडबाय संदेश लिखते हुए पंत ने उनसे एक वादा भी किया. उन्होंने उनसे कहा कि बेशक IPL 2025 में दिल्ली की टीम का हिस्सा नहीं होंगे. लेकिन मैदान पर वो उनका मनोरंजन करते रहने की कोशिश करते रहेंगे.

ऋषभ पंत 2018 में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा बने थे. तब से वो लगातार उसी टीम के साथ जुड़े रहे. मतलब IPL 2025 वो पहला मौका होगा जिसमें पंत अलग जर्सी में दिखेंगे.

आईपीएल ऑक्शन 2025: सैम कर्रन को 16.10 करोड़ का नुकसान, पिछले सीजन में मिले थे 18.50 करोड़ रुपये!

आईपीएल 2025 में एक ओर जहां ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल जैसे खिलाड़ियों की लॉटरी लग गई, वहीं दूसरी ओर कुछ खिलाड़ी ऐसे भी रहे जिन्हें करोड़ों का नुकसान हो गया.ऐसे ही एक खिलाड़ी हैं सैम कर्रन जिन्हें जेद्दा में हुई ऑक्शन में तगड़ा नुकसान हो गया. सैम कर्रन को आईपीएल 2025 ऑक्शन में सिर्फ 2.40 करोड़ रुपये मिले. सैम कर्रन अब चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलेंगे. सैम कर्रन को इस ऑक्शन में बिकने की खुशी तो होगी लेकिन उससे ज्यादा उन्हें गम होगा क्योंकि उन्हें बहुत कम रकम मिली है.

सैम कर्रन को 16.10 करोड़ का नुकसान

सैम कर्रन को आईपीएल ऑक्शन में 16.10 करोड़ का नुकसान हो गया है. पिछले सीजन तक कर्रन हर साल 18.50 करोड़ रुपये मिलते थे लेकिन अब ये खिलाड़ी 16.10 करोड़ के नुकसान के साथ 2.40 करोड़ में ही बिका है. सैम कर्रन वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ी हैं. साल 2022 में उन्होंने इंग्लैंड को टी20 वर्ल्ड कप जिताया था. वो प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे थे और इसीलिए उन्हें आईपीएल में बड़ी रकम मिली थी लेकिन फिर ऐसा क्या हुआ कि ये खिलाड़ी पैसों के मामले में धड़ाम से नीचे आ गिरा?

सैम कर्रन को कम पैसा क्यों मिला?

सैम कर्रन ने पिछले सीजन में पंजाब किंग्स के लिए 270 रन बनाए थे.उनके बल्ले से 2 अर्धशतक निकले. साथ ही इस खिलाड़ी ने 16 विकेट भी झटके लेकिन उनका इकॉनमी रेट 10 रन प्रति ओवर से ज्यादा रहा. सैम कर्रन अपने प्राइस टैग के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए यही वजह है कि पंजाब ने उनपर बोली तक नहीं लगाई.

सैम कर्रन का आईपीएल में प्रदर्शन

सैम कर्रन ने आईपीएल में अबतक 59 मैचों में 25 से ज्यादा की औसत से 883 रन बनाए हैं.ये खिलाड़ी मैच फिनिशर का रोल निभाता है ऐसे में ये औसत अच्छी है. साथ ही उनका स्ट्राइक रेट भी 136 से ज्यादा का है. कर्रन ने इसके अलावा 58 विकेट भी लिए हैं. ये खिलाड़ी अपनी स्विंग से पावरप्ले में विकेट लेने की काबिलियत रखता है.

IPL ऑक्शन में बिकने के बाद निशांत सिंधु ने जड़ा तूफानी शतक, गुजरात टाइटंस के लिए शुभ संकेत!

पैसा बोलता है. ये तो सुना था. लेकिन पैसे के आने से बल्ला भी बोलने लगता है, ये निशांत सिंधु की बल्लेबाजी से जाहिर होता है. बल्लेबाजी में उनका खोया फॉर्म वापस लौट आया है. 20 साल के निशांत सिंधु को IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में 30 लाख रुपये की बेस प्राइस पर गुजरात टाइटंस ने खरीदा है. लेकिन, उसके बाद क्या हुआ? ऑक्शन में बिकने के बाद अगले ही मैच में इस ऑलराउंडर निशांत सिंधु ने शतक ठोक दिया. वो भी ऐसा-वैसा नहीं बल्कि तूफानी. उन्होंने सैयद मुश्ताक अली T20 ट्रॉफी में अरुणाचल के गेंदबाजों को बेरहमी से पीटा और ना सिर्फ एक तेज, तीखा और ताबड़तोड़ शतक जड़ा बल्कि अपनी स्टेट टीम हरियाणा के लिए मैच भी जीता.

24 को ऑक्शन में बिके, 25 नवंबर को धमाका किया

24 नवंबर को निशांत सिंधु आईपीएल ऑक्शन में बिके थे और 25 नवंबर को उन्होंने सैयद मुश्ताक अली का मैच खेला. अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ मुकाबले में हरियाणा ने पहले बैटिंग क. पावरप्ले तक ओपनिंग जोड़ी ने टीम के स्कोर को 80 रन के करीब पहुंचा दिया. यानी बल्लेबाजी तेज हुई इसमें कोई शक नहीं. उसके बाद हरियाणा को पहला झटका लगा और क्रीज पर आए निशांत सिंधु.

धुआंधार रहा T20 करियर का पहला शतक

निशांत सिंधु ने आते ही अपने इरादे जता दिए. उन्होंने अरुणाचल के गेंदबाजों की पिटाई-धुनाई सब शुरू कर दी. नतीजा ये हुआ कि इनिंग खत्म होते-होते उन्होंने शतक ठोक दिया. निशांत ने अपने तूफानी शतक की स्क्रिप्ट 200 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 48 गेंदों में जड़ा, जिसमें 11 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. बड़ी बात ये कि ये 20 साल के निशांत के करियर का पहला T20 शतक रहा.

पिछली 8 पारियों में 29 रन था बेस्ट स्कोर

निशांत सिंधु के बल्ले से इस शतक का निकलना गुजरात टाइटंस के लिए शुभ संकेत है, क्योंकि इससे पहले ऑल फॉर्मेट में उनकी सिर्फ 8 पारियों की बात करें तो उनमें उनका बेस्ट स्कोर सिर्फ 29 रन का ही रहा है. मतलब साफ है कि निशांत के बल्ले पर जो जंग लगा था, वो अरुणाचल के खिलाफ जमाए शतक से उतर चुका है.

निशांत के शतक से हरियाणा को मिली 175 रन से जीत

निशांत सिंधु के शतक का ही नतीजा रहा कि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हरियाणा की टीम अरुणाचल को 175 रन के बड़े अंतर से हराने में कामयाब रही. हरियाणा ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 255 रन बनाए. जवाब में अरुणाचल की टीम 80 रन से आगे नहीं बढ़ सकी.

आईपीएल 2025: आरसीबी ने भुवनेश्वर कुमार को 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा, जानें RCB के नए खिलाड़ी

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के दूसरे दिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने भुवनेश्वर कुमार के तौर पर बड़ी डील की. भुवी को खरीदकर RCB ने अपनी गेंदबाजी को धार देने की कोशिश की है. उसमें और जान फूंकी है. ऐसा इसलिए क्योंकि इस टीम के पास हेजलवुड जैसा गेंदबाज पहले से हैं. और, अब जब भुवी और हेजलवुड साथ में गेंदबाजी करेंगे तो जाहिर है विरोधी टीमों के लिए हालात अच्छे नहीं दिखेंगे.

RCB की सबसे महंगी और सबसे शानदार डील कौन?

RCB ने भुवनेश्वर कुमार को 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा. इससे पहले हेजलवुड को इस टीम ने 12.50 रुपये में खरीदा जो कि ऑक्शन में इस टीम के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. 6 करोड़ में रसिक सलाम की खरीद को RCB की सबसे बेहतरीन डील आंका जा रहा है.

बल्लेबाजी में जान फूंकने वाले खिलाड़ी

इसके अलावा इस टीम ने विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा, फिल साल्ट और लियम लिविंग्स्टन को भी खरीदा है, जिससे गेंदबाजी के साथ साथ बल्लेबाजी में भी जान दिखने लगी है. सॉल्ट तूफानी ओपनर हैं और आरसीबी के बहुत काम आएंगे. भारतीय विकेटकीपर जितेश शर्मा को भी आरसीबी ने 11 करोड़ की बड़ी कीमत पर खरीदा. ये खिलाड़ी मैच फिनिशर की भूमिका निभाने में माहिर है.

RCB के 3 रिटेंशन

विराट कोहली (21 करोड़), रजत पाटीदार (11 करोड़) और यश दयाल (5 करोड़)

RCB के नए खिलाड़ी

लियम लिविंगस्टन (8.75 करोड़), फिल सॉल्ट (11.50 करोड़), जितेश शर्मा (11 करोड़), हेजलवुड (12.50 करोड़), रसिक सलाम (6 करोड़), सुयश शर्मा-2.6 करोड़, क्रुणाल पंड्या- 5.75 करोड़, भुवनेश्वर कुमार-10.75 करोड़, स्वपनिल सिंह-50 लाख, टिम डेविड- 3 करोड़, रोमारियो शेफर्ड- 1.50 करोड़. रोमारियो शेपर्ड (1.5 करोड़), नुआन तुषारा (1.60 करोड़)

आईपीएल ऑक्शन 2025: सैम करन की चेन्नई सुपर किंग्स में हुई वापसी, जानें CSK की पूरी टीम की लिस्ट!

जेब में 55 करोड़ रुपये के साथ चेन्नई सुपर किंग्स, IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में खिलाड़ियों को खरीदने उतरी है. मेगा ऑक्शन के पहले दिन अश्विन, कॉन्वे , रचिन रवींद्र जैसे अपने पुराने खिलाड़ियों को ये टीम खुद से जोड़ने में कामयाब रही. दूसरे दिन भी कहानी अलग नहीं रही. इस टीम ने दूसरे दिन के ऑक्शन में अपने एक और पुराने खिलाड़ी सैम करन को खुद से जोड़ा.

चेन्नई से डेवन कॉन्वे को 6 करोड़ 25 लाख रुपये की बड़ी रकम मिली. पिछले सीजन सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलने वाले राहुल त्रिपाठी को भी चेन्नई सुपरकिंग्स ने 3.25 करोड़ में खरीदा.

अश्विन की वापसी

रचिन रवींद्र को भी चेन्नई सुपरकिंग्स ने आरटीएम कार्ड इस्तेमाल कर 4 करोड़ में खरीदा. आर अश्विन भी चेन्नई सुपरकिंग्स का हिस्सा बन गए हैं. ये खिलाड़ी 9 साल बाद चेन्नई में लौटा है. अश्विन को चेन्नई ने 9.75 करोड़ रुपये में खरीदा है. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद को चेन्नई ने 4 करोड़ 80 लाख रुपये में खरीदा. अफगानिस्तान के स्पिनर नूर अहमद को चेन्नई ने सबसे ज्यादा 10 करोड़ की कीमत पर खरीदा है.

CSK ने 5 खिलाड़ियों को 65 करोड़ में किया रिटेन

ऑक्शन से पहले चेन्नई फ्रेंचाइजी ने जिन 5 खिलाड़ियों को रिटेन किया, उनमें धोनी के अलावा, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, ऋतुराज गायकवाड़ और मथीषा पाथिराना के नाम शामिल रहे. IPL 2025 में हरेक फ्रेंचाइजी के पास टीम बनाने के लिए 120 करोड़ है. उस 120 करोड़ में से CSK ने 65 करोड़ रुपये सिर्फ उन 5 खिलाड़ियों को रिटेन करने के लिए खर्च किए हैं.

ऑक्शन में खरीदे गए खिलाड़ी

आर अश्विन- 9.75 करोड़

डेवॉन कॉन्वे- 6.25 करोड़

राहुल त्रिपाठी- 3.40 करोड़

रचिन रवींद्र- 4 करोड़

खलील अहमद-4.80 करोड़

नूर अहमद- 10 करोड़

विजय शंकर- 1.2 करोड़

सैम करन- 2.40 करोड़

शेख रसीद- 30 लाख

अंशुल कंबोज-3.40 करोड़

मुकेश चौधरी-30 लाख

दीपक हुड्डा- 1.70 लाख

IPL 2025 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स की टीम रिटेन प्लेयर्स

ऋतुराज गायकवाड़ ( 18 करोड़)

रवींद्र जडेजा (18 करोड़)

मथीषा पाथिराना ( 13 करोड़)

शिवम दुबे ( 12 करोड़)

एमएस धोनी (4 करोड़)

आईपीएल 2025: केकेआर ने वेंकटेश अय्यर को 23.75 करोड़ में खरीदा, जानें इस मैच विनर खिलाड़ी की खासियत और क्यों खर्च किए इतने पैसे!

आईपीएल की डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने एक खिलाड़ी को खरीदने के लिए अपनी पूरी तिजोरी खोल दी. ये खिलाड़ी है वेंकटेश अय्यर जिन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने 23.75 करोड़ में खरीदा. वेंकटेश अय्यर को खरीदने के लिए आरसीबी और केकेआर के बीच जमकर भिड़ंत हुई. 2 करोड़ के बेस प्राइस वाले इस खिलाड़ी को खरीदने के लिए आरसीबी ने पूरा दम लगाया लेकिन अंत में केकेआर ने बाजी मारी. अब सवाल ये है कि केकेआर ने आखिरकार वेंकटेश अय्यर को खरीदने के लिए इतना मोटा पैसा क्यों खर्च किया?

वेंकटेश अय्यर हैं मैच विनर

वेंकटेश अय्यर केकेआर के मैच विनर खिलाड़ी हैं. साल 2021 में इस खिलाड़ी ने फ्रेंचाइजी के लिए डेब्यू किया और तब से इस खिलाड़ी ने हर बड़े मैच में प्रदर्शन किया है. वेंकटेश अय्यर केकेआर के लिए 50 मैचों में 31 से ज्यादा की औसत से 1326 रन बनाने में कामयाब रहे हैं. वेंकटेश अय्यर ने आईपीएल 2024 के फाइनल में सिर्फ 26 गेंदों में नाबाद 52 रन बनाकर कोलकाता को चैंपियन बनाया था.

वेंकटेश अय्यर का आईपीएल में प्रदर्शन

वेंकटेश अय्यर ने आईपीएल में चार में से 3 सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन किया. ये खिलाड़ी साल 2024 में केकेआर के लिए 46.25 की औसत से 370 रन बनाने में कामयाब रहा. अय्यर ने पिछले सीजन में 4 अर्धशतक लगाए थे और उनका स्ट्राइक रेट भी लगभग 160 का रहा था. साल 2023 में वेंकटेश अय्यर ने एक शतक और 2 अर्धशतक की मदद से 404 रन बनाए थे. 2022 में अय्यर का बल्ला नहीं चला था लेकिन अपने पहले सीजन में ये खिलाड़ी 10 मैचों में 370 रन बनाने में कामयाब रहा.

वेंकटेश अय्यर फिलहाल जबरदस्त फॉर्म में हैं. इस खिलाड़ी ने रणजी ट्रॉफी में बिहार के खिलाफ 174 रनों की तूफानी पारी खेली थी. अब अय्यर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेल रहे हैं जहां उन्होंने मिजोरम के खिलाफ 36 रन बनाए थे.

आईपीएल ऑक्शन 2025: जोफ्रा आर्चर की राजस्थान रॉयल्स में वापसी, मिली बंपर कीमत, जानें कितने करोड़ रुपये में हुई डील

राजस्थान रॉयल्स ने भी मेगा ऑक्शन में अपना खाता खोल लिया है. पहले ही 6 खिलाड़ियों को रिटेन करने के बाद ऑक्शन में उतरी राजस्थान ने सबसे देरी से अपना पहला खिलाड़ी खरीदा. राजस्थान ने आईपीएल ऑक्शन में सबसे पहले जोफ्रा आर्चर पर खरीदा. आर्चर को राजस्थान ने 12.50 करोड़ की बड़ी कीमत पर खरीदा. आर्चर 2021 के बाद राजस्थान की टीम में वापस लौटे हैं. राजस्थान ने स्पिनर महीश तीक्षणा को भी खरीदा है. इस स्पिनर को 4 करोड़, 40 लाख रुपये मिले हैं. लेग स्पिनर वानेंदु हसारंगा को टीम ने 5 करोड़, 25 लाख में बिके. आकाश मढवाल को राजस्थान ने 1.20 करोड़ में खरीदा.

राजस्थान के पास कितना पैसा?

BCCI ने इस बार 6 रिटेंशन या राइट टू मैच के विकल्प सभी फ्रेंचाइजी को दिए थे और राजस्थान ने ऑक्शन से पहले ही 6 खिलाड़ी रिटेन करते हुए अपनी टीम की बुनियाद तैयार कर ली थी. इन 6 खिलाड़ियों में सिर्फ शिमरॉन हेटमायर विदेशी खिलाड़ी के तौर पर रिटेन हुए, जबकि लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे मीडियम पेसर संदीप शर्मा को नए नियम के तहत बतौर अनकैप्ड प्लेयर रिटेन किया गया. कुल मिलाकर राजस्थान ने अपने 6 रिटेंशन के लिए 79 करोड़ के अधिकतम बजट को पूरा इस्तेमाल कर लिया. इसके बाद फ्रेंचाइजी सिर्फ 41 करोड़ रुपये के पर्स के साथ ऑक्शन में उतरी, जिसमें उसे 19 खिलाड़ी खरीदने हैं.

राजस्थान के 6 रिटेंशन

संजू सैमसन – 18 करोड़

यशस्वी जायसवाल – 18 करोड़

रियान पराग – 14 करोड़

ध्रुव जुरेल- 14 करोड़

शिमरॉन हेटमायर – 11 करोड़

संदीप शर्मा – 4 करोड़

राजस्थान के नए खिलाड़ी

जोफ्रा आर्चर- 12.50 करोड़ महीश तीक्षणा- 4.40 करोड़ हसारंगा- 5.25 करोड़ आकाश मढवाल- 1.20 करोड़ कार्तिकेय सिंह- 30 लाख

आईपीएल 2025: 10 कप्तानों पर खर्च हुए 199.35 करोड़ रुपये, जानें कौन हैं ये कप्तान!

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में पहले दिन 467.95 करोड़ रुपये खर्च हुए. 72 खिलाड़ी ऐसे रहे जिन्हें नई टीम मिली और कईयों को अपनी पुरानी टीम के साथ बने रहने में कामयाबी. मगर क्या आप जानते हैं कि IPL 2025 में सभी 10 टीमों की कप्तानी करता कौन दिखेगा? वैसे तो इसे लेकर अभी कई टीमों को आधिकारिक ऐलान करना बाकी है. लेकिन, अनुमान के मुताबिक स्थिति लगभग साफ है कि IPL 2025 में किस टीम की कमान कौन संभालने वाला है? ये कयास इसलिए भी लग रहे हैं क्योंकि IPL 2025 का रिटेंशन हो या मेगा ऑक्शन टीमों ने, उन खिलाड़ियों पर करोड़ों लुटाए हैं.

199.35 करोड़ में 10 कप्तान!

आइए अब जरा जान लेते हैं कि किस टीम की कप्तानी कौन करता दिख सकता है? सबसे पहले तो ये जान लीजिए कि IPL 2025 की 10 टीमों ने मिलकर 199.35 करोड़ रुपये उन खिलाड़ियों पर खर्च किए हैं. तो कप्तानी करने वाले वो कौन-कौन से चेहरे हो सकते हैं, अब जरा वो भी जान लीजिए.

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)- IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में इस टीम ने ऋषभ पंत को खरीदने के लिए मानों तिजोरी ही खोल दी. उसने पंत पर 27 करोड़ रुपये लुटाते हुए सिर्फ इस सीजन का ही नहीं बल्कि पूरे आईपीएल इतिहास का ही सबसे महंगा खिलाड़ी बना दिया. लखनऊ ने पंत पर इतने रुपये खर्च किए हैं तो जाहिर है वो कीपिंग और बैटिंग के अलावा उनमें अपना कप्तान भी देख रहा होगा. बड़ी बात ये है कि पंत के पास आईपीएल में पहले कप्तानी का अनुभव रहा है.

दिल्ली कैपिटल्स ( DC)- केएल राहुल के नजरिए से देखें तो IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में उन्हें 3 करोड़ का नुकसान है. पिछले सीजन में उन्हें LSG से 17 करोड़ मिल रहे थे. लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के लिए ये सस्ते में अच्छी डील है. क्योंकि उसे 14 करोड़ खर्च करके ही कीपर, बल्लेबाज और कप्तान तीनों का विकल्प मिल गया है. राहुल पिछले सीजन में LSG के कप्तान थे.

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)- ऋतुराज गाायकवाड़ पीली जर्सी वाली चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान हो सकते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि ऋतुराज पिछले सीजन में भी इस टीम की कमान संभालते दिखे हैं और दूसरा CSK ने उन्हें 18 करोड़ रुपये में IPL 2025 के लिए रिटेन भी किया है.

पंजाब किंग्स (PBKS): आईपीएल 2025 केे मेगा ऑक्शन में सबसे बड़ी पर्स के साथ उतरी पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर पर खुलकर पैसे लुटाए. उसने 26.75 करोड़ रुपये में उन्हें खुद से जोड़ा है. अय्यर पिछले सीजन अपनी कप्तानी में KKR को चैंपियन बना चुके हैं. ऐसे में समझना मुश्किल नहीं कि अब पंजाब किंग्स ने जो उनकी इतनी महंगी बोली लगाई है, वो क्यों है? IPL 2025 में श्रेयस अय्यप पंजाब किंग्स की कप्तानी करते दिख सकते हैं.

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR): इस टीम ने तब हैरान कर दिया जब श्रेयस अय्यर को खरीदने के लिए जी-जान से जुटी नहीं दिखी. लेकिन, दूसरे अय्यर यानी वेंकटेश अय्यर पर इसने 23.75 करोड़ रुपये खर्च कर दिए. चौंकाने वाली बात वैसे ये भी रही कि वेंकटेश को इतने पैसे मिले क्यों? लेकिन, हो सकता है कि KKR उन्हें कप्तान बनाने की सोच रही हो. खुद वेंकटेश अय्यर ने भी ऑक्शन में बिकने के बाद ऐसा कहते दिखे कि वो कप्तानी करने के लिए तैयार है.

गुजरात टाइटंस (GT): गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल पिछले सीजन में भी थे और IPL 2025 में भी होंगे. गुजरात फ्रेंचाइजी ने उन्हें 16.50 करोड़ में अगले सीजन में रिटेन किया है.

राजस्थान रॉयल्स (RR): इस टीम के पास भी अपना कप्तान संजू सैमसन के तौर पर पहले से है. IPL 2025 के लिए राजस्थान ने संजू को 18 करोड़ रुपये में रिटेन किया है.

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में काव्या मारन भले ही नामचीन खिलाड़ियों पर बोली लगाती दिखी हों. लेकिन, उनकी टीम के कप्तान IPL 2025 में भी पैट कमिंस ही होंगे, जिन्हें वो 18 करोड़ में पहले ही रिटेन कर चुकी हैं.

मुंबई इंडियंस (MI): आईपीएल 2025 के रिटेंशन में ही मुंबई इंडियंस भी अपने कप्तान की स्थिति साफ कर चुका है. उसने हार्दिक को 16.35 करोड़ में रिटेन किया है.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB): आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के पहले दिन RCB ने एक भी ऐसा खिलाड़ी नहीं खरीदा जिन्हें देखकर कहा जाए कि वो उस टीम की कप्तानी कर सकता है. ऐसे में सवाल है कि कहीं इस टीम का इरादा विराट कोहली को तो कप्तानी सौंपने का नहीं, जिन्हें इसने 21 करोड़ में रिटेन किया है.

विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट शतकों का जलवा: पर्थ में रचा इतिहास, सचिन और ब्रैडमैन को छोड़ा पीछे

पूरे 6 साल के बाद पर्थ में टेस्ट क्रिकेट खेलने लौटे विराट कोहली ने आखिरकार इस शहर से अपना प्यार बरकरार रखा है. पिछले काफी वक्त से एक बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे विराट ने पर्थ में ये इंतजार भी खत्म कर दिया. ऑप्टस स्टेडियम में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच के तीसरे दिन विराट कोहली ने एक शानदार शतक जमा दिया. दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल से मिली बेहतरीन शुरुआत के बाद विराट ने मोर्चा संभाला और अपने टेस्ट करियर का 30वां शतक जमा दिया. अपने इस शतक से विराट ने सचिन तेंदुलकर और डॉन ब्रैडमैन जैसे महानतम बल्लेबाजों को भी पीछे छोड़ दिया.

पिछले काफी समय से विराट कोहली एक बड़ी पारी का इंतजार कर रहे थे और उन पर सवाल उठ रहे थे. ऐसे में यही उम्मीद जताई जा रही थी कि ऑस्ट्रेलिया में वो ये इंतजार खत्म करेंगे क्योंकि इस जमीन पर उनका बल्ला हमेशा बरसता रहा है. पहली पारी में सिर्फ 5 रन पर आउट होने वाले कोहली ने दूसरी पारी में वापसी की और 491 दिन के बाद टेस्ट क्रिकेट में शतक का सूखा खत्म कर दिया. विराट ने इस पारी के साथ कुछ बेहतरीन रिकॉर्ड भी बनाए हैं.

पर्थ में विराट का परचम

विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर का 30वां शतक लगाया है. इस तरह टेस्ट में 30 या उससे ज्यादा शतक लगाने वाले चौथे भारतीय बन गए हैं. उनसे पहले सचिन तेंदुलकर (51), राहुल द्रविड़ (36) और सुनील गावस्कर (34) ये कमाल कर चुके हैं.

इस शतक के साथ ही विराट कोहली ने महानतम बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमैन को भी पीछे छोड़ दिया. ब्रैडमैन ने 29 शतक लगाए थे. मजेदार बात ये है कि विराट ने ब्रैडमैन के देश ऑस्ट्रेलिया में ही उन्हें पीछे छोड़ा.

साथ ही ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर विराट कोहली का ये 7वां टेस्ट शतक है, जो किसी भी भारतीय बल्लेबाज की ओर से सबसे ज्यादा है. उन्होंने सचिन (6) का रिकॉर्ड तोड़ा.

विराट कोहली ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले विदेशी खिलाड़ियों के मामले में दूसरे नंबर पर आ गए हैं. उन्होंने इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज वॉली हेमंड (7) की बराबरी की. उनसे आगे इंग्लैंड के ही महान बल्लेबाज जैक हॉब्स (11) हैं.

विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट करियर में अपना 9वां शतक जमा दिया. सचिन तेंदुलकर (11) के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले दूसरे भारतीय बन गए.

वहीं बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक मारने के मामले में उन्होंने सचिन के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. दोनों के नाम अब 9-9 शतक हैं.

ये विराट के इंटरनेशनल करियर का 81वां शतक है और उन्होंने सिर्फ 603 पारियों में ये उपलब्धि हासिल की है.

विराट कोहली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 2000 रन पूरे करने वाले पांचवे भारतीय बल्लेबाज बन गए. उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण और चेतेश्वर पुजारा ऐसा कर चुके हैं.

ऋषभ पंत ने तोड़ा अय्यर का रिकॉर्ड, 27 करोड़ के साथ बने सबसे महंगे खिलाड़ी

पहली बार ऑक्शन में आए ऋषभ पंत ने चंद मिनटों के भीतर ही आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर बनने का रिकॉर्ड तोड़ दिया। स्टार विकेटकीपर पर लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ की मोटी बोली लगाकर हर किसी को हक्का-बक्का कर दिया। इस तरह लखनऊ सुपर जाययंट्स ने शायद अपना नया कप्तान भी चुन लिया है। चंद मिनट पहले ही पंजाब किंग्स को श्रेयस अय्यर ने 26 करोड़ 75 लाख रुपये की मोटी बोली लगाकर अपने साथ जोड़ा था, जो आईपीएल की सबसे बड़ा बोली का रिकॉर्ड भी था।

ऋषभ पंत का आईपीएल करियर

2016 में फाइनल तक पहुंची अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम के विकेटकीपर रहे ऋषभ पंत दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। बड़े-बड़े शॉट लगाने की क्षमता ने उन्हें आईपीएल में हाथों-हाथ एंट्री दिला दी। दिल्ली डेयरडेविल्स (दिल्ली कैपिटल्स) ने उन्हें अपने साथ जोड़ा। 2016 से 2022 तक उन्होंने लगातार दिल्ली की ओर से दम दिखाया। ऋषभ पंत ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए 111 मैच में 3284 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 18 अर्धशतक शामिल हैं। 128 उनका बेस्ट स्कोर रहा है, जो उन्होंने 2018 में बनाया था।