/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz संभल हिंसा की होगी मजिस्ट्रियल जांच : कमिश्नर Muradabad
संभल हिंसा की होगी मजिस्ट्रियल जांच : कमिश्नर

मुरादाबाद/संभल। मुरादाबाद मंडल के मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह ने संभल हिंसा के मामले में सोमवार को मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं। कमिश्नर ने बताया कि संभल में स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है और शहर में शांति बनी हुई है। जहां हिंसा हुई थी वहां कुछ दुकानें बंद हैं, लेकिन बाकी इलाकों में सामान्य स्थिति है और कोई तनाव नहीं है। सभी जगहों पर पुलिस बल तैनात है।

कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह ने आगे बताया कि हिंसा के दौरान कुछ युवाओं ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की, लेकिन इस मामले में पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई की है। हिंसा के दौरान कुछ लोगों ने मस्जिद पर पथराव करने की कोशिश की थी, जिनकी पहचान सीसीटीवी फुटेज से की जा रही है। पुलिस ने इस तरह की हरकत करने वालों के खिलाफ कार्रवाई का फैसला लिया है।

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा, देसी बंदूक से हुई मृतकों की मौत

मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह ने बताया कि संभल हिंसा में मृतकों की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार, मृतकों की मौत देसी बंदूक से हुई है। पुलिस जांच कर रही है कि इस हिंसा के पीछे किसका हाथ था। कमिश्नर ने आश्वासन दिया कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए पूरी तैयारी की गई है और भविष्य में ऐसी कोई घटना नहीं होने दी जाएगी।

दोषियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत होगी कार्रवाई

मंडलायुक्त ने कहा कि संभल हिंसा में शामिल सभी आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। अगर जरूरत पड़ी तो दोषियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) भी लगाया जाएगा। स्थानीय जिला प्रशासन ने हालात को नियंत्रण में रखने के लिए सख्त कदम उठाए हैं। वहीं, संभल के अलावा मुरादाबाद मंडल के मुरादाबाद, अमरोहा, बिजनौर, रामपुर जनपदों में भी चौकसी बढ़ा दी गई है।

सांसद जियाउर्रहमान और विधायक इकबाल महमूद के बेटे सुहेल इकबाल पर एफआईआर दर्ज

मंडलायुक्त अंजनेय कुमार सिंह ने यह भी बताया कि हिंसा के मामले में जांच जारी है। संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क और संभल विधायक इकबाल महमूद के बेटे सुहेल इकबाल पर भीड़ को उकसाने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है। हिंसा में अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है।

भाजपाई डिवाइड एंड रूल वाले: अखिलेश यादव
मुरादाबाद । कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को पार्टी प्रत्याशी मोहम्मद रिजवान के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने भाजपा पर कड़ा हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी सरकार जनता से किए वादों को पूरा करने में विफल रही है। प्रदेश में कानून-व्यवस्था की हालत खराब हो चुकी है। बेरोजगारी का मुद्दा उठाते हुए कहा कि बीजेपी युवाओं को रोजगार देने में नाकाम रही है और जनता को लगातार धोखा दे रही है। अखिलेश ने कहा कि पीडीए गठबंधन के सामने बीजेपी घबराई हुई है और जनता का ध्यान भटकाने के लिए नकारात्मक राजनीति कर रही है।

उन्होंने दावा किया कि दिल्ली में निर्णय हो चुका है कि महाराष्ट्र चुनाव के बाद यूपी में मुख्यमंत्री की कुर्सी खतरे में पड़ जाएगी। उन्होंने जनता से अपील की कि वह इस बार चुनाव में बीजेपी को सबक सिखाएं, क्योंकि यही सही समय है। सपा प्रमुख ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने परीक्षा प्रणाली और आरक्षण में गड़बड़ियां की हैं, जिससे दलित, आदिवासी और अन्य पिछड़े वर्गों का भविष्य अंधकार में डूब रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा के राज में राशन की व्यवस्था भी ठीक से नहीं हो रही है, और महिलाओं का सम्मान केवल एक दिखावा बनकर रह गया है। अखिलेश ने दावा किया कि समाजवादी पार्टी के शासन में पुलिस का सशक्तिकरण किया गया था, जबकि भाजपा सरकार केवल डंडे के बल पर चुनाव जीतने की कोशिश कर रही है।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि उनका गुस्सा किसी और वजह से है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में यह फैसला हो चुका है कि महाराष्ट्र चुनाव के बाद सीएम की कुर्सी खतरे में है। अखिलेश ने बीजेपी पर कुटिलता और विनाशकारी मानसिकता का आरोप लगाते हुए कहा कि उनके मन की कठोरता ही उनके बयानों में झलक रही है। उन्होंने जनता से चुनाव में डटे रहने और जीत के प्रमाण तक मतदान और निगरानी जारी रखने की अपील की। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा युवाओं को नौकरी और रोजगार देने में नाकाम रही है।

अखिलेश ने दावा किया कि चुनाव करवाने में देरी इसलिए की गई क्योंकि बीजेपी जानती है कि जनता का समर्थन उनके साथ नहीं है। आरोप लगाया कि बीजेपी की सरकार ने परीक्षा प्रणाली को बिगाड़ा है। गलत प्रश्नपत्र, प्रश्नपत्र लीक और परिणामों में देरी से युवाओं का भविष्य प्रभावित हो रहा है। उन्होंने कहा कि आरक्षण के साथ भी खिलवाड़ किया जा रहा है, जिससे दलित, आदिवासी और अन्य पिछड़े वर्गों के अधिकारों पर हमला हो रहा है। अखिलेश ने कहा कि इस बार युवाओं ने बीजेपी का साथ छोड़ने का मन बना लिया है। यह चुनाव बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि बीजेपी घबराई हुई है, डरी हुई है और जनता से उनका समर्थन छिनता जा रहा है। यही कारण है कि अब पुलिस-प्रशासन को आगे कर वोटिंग में हेरफेर की कोशिश कर रही है। अखिलेश ने आरोप लगाया कि भाजपा वोटर लिस्ट में गड़बड़ी कर रही है।

उन्होंने सपा कार्यकतार्ओं को ताकीद की कि वे वोटर लिस्ट की निगरानी करें और यदि किसी का नाम वोटर लिस्ट से हटाया जाता है, तो उसकी फोटो कॉपी तैयार रखें। अखिलेश ने भरोसा दिलाया कि अगर किसी अधिकारी ने वोट काटने की कोशिश की तो उसे जेल भिजवाने का काम सपा करेगी।  राशन और महिलाओं के सम्मान का मुद्दा उठाते हुए अखिलेश ने कहा कि बीजेपी सरकार में राशन तक ठीक से नहीं पहुंच रहा है। जनता को इसकी असलियत पता है। उन्होंने जनता से अपील की कि हर घटना का वीडियो और फोटो रिकॉर्ड रखें ताकि सबूत के आधार पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके। कहा कि मुख्यमंत्री महिलाओं का सम्मान नहीं करते और केवल बाहरी दिखावे का ढोंग रच रहे हैं। समर्थकों को एकजुट होकर आगामी चुनाव में बीजेपी को हराने की अपील की और भरोसा दिलाया कि आने वाला भविष्य समाजवादियों का है।


आजम खां के परिवार से मिले अखिलेश

समाजवादी पार्टी  के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रामपुर पहुंचकर आजम खां के परिवार से मुलाकात की। उनके साथ रामपुर के सांसद मोहिब्बुल्लाह भी मौजूद रहे। अखिलेश और मोहिब्बुल्लाह ने आजम खां की पत्नी तजीन फात्मा से करीब आधे घंटे तक बातचीत की।मुलाकात के बाद अखिलेश यादव ने कहा कि सपा हमेशा से संविधान बचाने की लड़ाई लड़ती आई है और आगे भी लड़ती रहेगी। अखिलेश ने आजम खां और उनके परिवार के साथ हो रहे अन्याय का मुद्दा उठाते हुए कहा कि आजम पर जो भी झूठे केस दर्ज किए गए हैं, सपा सरकार आने पर उन मामलों को खत्म किया जाएगा। उन्होंने न्यायालय से उम्मीद जताई कि आजम खां को जल्द ही इंसाफ मिलेगा। जब आजम खां पर दर्ज कई मामलों में सपा के रवैये पर सवाल किया गया, तो अखिलेश ने स्पष्ट किया कि सपा ने अपनी पूरी ताकत से लड़ाई लड़ी है। उन्होंने कहा कि भगवान जानता है, सपा जानती है, कोर्ट जानता है कि हम लोगों ने कितनी मेहनत की है। हम लगातार लड़ाई लड़ रहे हैं।
मुरादाबाद मंडल की 12 से अधिक चीनी मिलें चालू, गन्ना पेराई शुरू

मुरादाबाद। दीपावली के बाद मुरादाबाद मंडल की अधिकतर चीनी मिलों ने गन्ने की खरीद शुरू कर दी है। मुरादाबाद मंडल के विभिन्न जनपदों में कुल 23 चीनी मिलें है। इनमें से 12 से अधिक चीनी मिलें गन्ने की पेराई भी करने लगी हैं। संभल की मझावली चीनी मिल ने किसानों का गन्ना खरीदकर पेराई शुरू करने के बाद 31 अक्टूबर तक का 1 करोड़ 65 लाख रुपये का भुगतान भी कर दिया है।

मुरादाबाद मंडल में कुल 23 चीनी मिलें हैं। इनमें 10 चीनी मिलें अकेले बिजनौर जनपद में हैं। इसके पीछे कारण यह है कि गन्ने की पैदावार में बिजनौर का प्रदेश में अपना अलग ही स्थान है। बिजनाैर के किसान पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बड़ी मात्रा में गन्ने की पैदावार करते हैं। बिजनौर की मिट्टी भी गन्ने के लिए अच्छी है। संभल की मझावली चीनी मिल मंडल में सबसे पहले संचालित हुई थी। बिजनौर की छह चीनी मिलें चालू हो गई हैं। इसके अलावा अमरोहा और मुरादाबाद में भी चीनी मिलें चलने लगी हैं। पीबीएस फूड्स शुगर प्राइवेट लिमिटेड, चांदपुर (बिजनौर) भी जल्द ही संचालित हो जाएगी। किसान सहकारी मिल नजीबाबाद 11 नवम्बर को, मुरादाबाद की बेलवाड़ा, रानीनांगल 8 को, रामपुर की त्रिवेणी चीनी मिल, मिलक नारायणपुर 8 को, किसान सहकारी चीनी मिल बिलासपुर 29 नवंबर को संचालित होनी है।

उप गन्ना आयुक्त हरपाल सिंह ने बताया कि गुरुवार तक मंडल में 12 से अधिक चीनी मिलें संचालित हो गई हैं। किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। इसके लिए सभी व्यवस्थाएं ठीक कराई जा रही हैं।

मुरादाबाद मंडल की प्रमुख चीनी मिलें

बजाज हिंदुस्थान शुगर लिमिटेड बिलाई (बिजनौर), द्वारिकेश शुगर इंडस्ट्रीज लिमिटेड, बहादरपुर (बिजनौर), उत्तम शुगर मिल्स लिमिटेड बरकतपुर (बिजनौर), द्वारिकेश शुगर इंडस्ट्रीज लिमिटेड बुन्दकी (बिजनौर), बिंदल शुगर मिल लिमिटेड (बिजनौर), वेव इंडस्ट्रीज लिमिटेड, मलेशिया, धनौरा मंडी (अमरोहा), त्रिवेणी इंजीनियरिंग एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड, चंदनपुर (अमरोहा), लक्ष्मी जी शुगर मिल्स कंपनी लिमिटेड, बिलारी (मुरादाबाद), वीनस शुगर मिल्स लिमिटेड, मझावली (संभल), धामपुर शुगर मिल्स लिमिटेड, धामपुर (बिजनौर), अवध शुगर एंड एनर्जी लिमिटेड, स्योहारा (बिजनौर), लक्ष्मी जी शुगर मिल्स कम्पनी लिमिटेड सहसपुर बिलारी (मुरादाबाद), सहकारी चीनी मिल गजरौला-हसनपुर (अमरोहा), असमोली चीनी मिल (संभल), राणा शुगर मिल, करीमगंज (मुरादाबाद)।

मुरादाबाद में उप प्रधानाचार्य की गोली मारकर हत्या

मुरादाबाद। थाना मझोला क्षेत्र साईं कन्या विद्या जूनियर हाईस्कूल के उप प्रधानाचार्य शबाबुल की मंगलवार को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर भाग निकले। हत्यारोपित बदमाश सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गए। पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी है। घटना के वक्त उप प्रधानाचार्य पैदल घर से स्कूल जा रहे थे। इस दौरान पीछे से बाइक पर दो बदमाश आए और सिर में गोली मार दी।

भाजपा महानगर मंत्री शम्मी भटनागर का थाना मझोला क्षेत्र स्थित साईं कन्या विद्या जूनियर हाईस्कूल है। इसमें क्षेत्र के ही रहने वाले शबाबुल उप प्रधानाचार्य थे। रोजाना की तरह मंगलवार की सुबह 11 बजे पैदल स्कूल जा रहे थे। स्कूल से महज 50 मीटर दूर बाइक पर आए दो बदमाशों ने उनके सिर पर गोली मार दी। घटना को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए। आसपास के लोग आनन-फानन उप प्रधानाचार्य को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।

पुलिस अधीक्षक नगर कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस और एसओजी की टीम हत्यारोपितों की तलाश में जुटी है, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

पीतलनगरी मुरादाबाद में धनतेरस पर जमकर हुई धनवर्षा, 500 करोड़ का कारोबार

मुरादाबाद। पीतलनगरी मुरादाबाद में मंगलवार को धनतेरस पर लगभग 500 करोड़ रूपये का कारोबार हुआ। सोना-चांदी, बर्तनों से लेकर, वाहनों की जमकर खरीदारी हुई। बर्तन कारोबारियों की दुकानें हो या सर्राफा व्यवसायी सभी के प्रतिष्ठानों पर सुबह से ही ग्राहकों की आवाजाही रही। संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल ने बताया कि कारोबार की दृष्टि इस बार धनतेरस का बाजार पहले सालों की अपेक्षा बहुत अच्छा गया है। मुरादाबाद में 500 करोड़ से अधिक का लेनदेन हुआ है। बीते वर्ष से यह 200 करोड़ अधिक है।

मंगलवार को धनतेरस पर सायं को बाजारों में अचानक टूटी भीड़ देर रात तक जारी रही। हीरे से लेकर सोने तक के जेवरात खरीदे गए। तीन सौ से अधिक कारों और पांच हजार से अधिक बाइकों की बिक्री ने आटोमोबाइल्स के क्षेत्र में कई रिकार्ड बना दिये। जबकि इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकानें तड़के से ही खुल गई। इन्होंने तड़के से ही बुक सामान पहुंचवाना शुरू कर दिया। बर्तन, सजावट के सामान और झालरों आदि की बिक्री ने धनतेरस के कारोबार से तीन सौ करोड़ के करीब पहुंचा दिया। बाजार देररात तक गुलजार रहे।

सर्राफा बाजार में देर रात तक बिखरी रही रौनक

सर्राफा बाजार में बाजार गंज और मंडी चौक में ग्राहकों की आवाजाही बनी रही। कांठ रोड के शोरूमों, कटघर, हरथला, लाइनपार आदि बाजारों में भी भीड़ रही। सर्राफ अमित गुप्ता एवं संदीप सिंघल ने बताया ग्राहकों ने चांदी के छोटे बड़े सिक्के, सोने की 4 और 8 ग्राम की गिन्नी, चांदी के लक्ष्मी गणेश, शिव परिवार आदि की खरीदारी की।

बर्तनों के बाजार भी खूब चमके

बर्तनों का बाजार भी गुलजार रहा। बर्तन व्यापारी अजय अग्रवाल ने बताया शाम से लेकर देर रात बाजार में रौनक छाई रही। लोग डेक, पीतल के कलसे, पीतल के बड़े थाल, परातें आदि पसंद कर रहे हैं।

मां लक्ष्मी और गणेश प्रतिमाओं की भी रही धूम

धनतेरस का दिन शुभ होने से लोगों ने आज लक्ष्मण-गणेश की प्रतिमाओं के साथ खील, बताशे व चीनी से बने खिलौनों की भी खरीदारी की। उन्होंने मिट्टी, पीतल व गाय के गोबर से बने लक्ष्मी-गणेश व हनुमान जी की प्रतिमाएं खरीदीं। इसके साथ उन्होंने चॉक मिट्टी से बनी मां दुर्गा, शिव परिवार, राधा-कृष्ण, राम दरबार आदि प्रतिमाएं भी खरीदीं।

खील, बताशे भी खूब बिके

दिवाली पर पूजन के लिए खील, बताशे व चीनी से बने हाथी, घोड़ा, शेर आदि आकृतियों के रूप में बने खाने वाले खिलौनों की भी खूब खरीदारी की।

घर का समान लेने गई एमए की छात्रा लापता, पड़ोसी युवक पर केस दर्ज

मुरादाबाद। थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के नवीन नगर निवासी व्यक्ति ने दो दिन पहले थाना पुलिस को दी तहरीर में बताया कि चार दिन पूर्व एमए में पढ़ रही उसकी बेटी लापता हो गई है। बेटी को कई जगह तलाश किया पर उसका कहीं पता नहीं लगा। उसका फोन भी उस दिन स्विच आफ आ रहा है। पीड़ित पिता का कहना हैं कि उसे अपने पड़ोस में रहने वाले विपुल नामक युवक पर अपहरण कर ले जाने का शक है। क्योकि वह भी उस दिन से गायब है। मामले में थाना पुलिस ने मंगलवार को आरोपित युवक के विरूद्ध केस दर्ज कर युवती तलाश शुरू कर दी है।

नवीन नगर निवासी व्यक्ति ने पुलिस को दी तहरीर में बताया था कि एमए में पढ़ रही उसकी 22 वर्षीय बेटी चार दिन पूर्व 26 अक्टूबर की शाम को सात बजे घर का सामान लेने पीएसी तिराहे तक गई थी और रात्रि 10 बजे तक घर वापिस नहीं लौटी। परिवार के लोगों ने उसकी काफी तलाश किया लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका। 26 अक्टूबर से उनके पड़ोस में रहने वाला युवक विपुल भी गायब हैं। वह पूर्व में उनकी लापता बेटी को कई बार परेशान कर चुका है। थाना सिविल लाइंस एसएचओ मनीष सक्सेना ने बताया कि मामले में आरोपित युवक के खिलाफ केस दर्ज कर विपुल व लापता युवती की तलाश शुरू कर दी है।

सीमेंट से लदी ट्रैक्टर-ट्राली डिवाइडर पर चढ़कर हुई बेकाबू, दो सगे भाइयों की मौत
मुरादाबाद। थाना कटघर थाना क्षेत्र में हाईवे पर जीरी प्वाइंट के पास रविवार सीमेंट से लदी ट्रैक्टर-ट्राली डिवाइडर पर चढ़कर बेकाबू हो गई। इससे ट्रैक्टर पर सवार पाकबड़ा के उमरी सब्जीपुर निवासी दो सगे भाई नीचे गिर गए और उनके ऊपर ट्रैक्टर ट्राली का पहिया चढ़ गया। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची कटघर थाना पुलिस ने शिनाख्तगी कराने के बाद पोस्टमार्टम कराके शव परिजनों को सौंप दिया।

जिले के थाना पाकबड़ा क्षेत्र के गांव उमरी सब्जीपुर निवासी छोटू उर्फ मोहम्मद रफी (28) और मुन्ना (26) सगे भाई थे। रविवार दोपहर दोनों ट्रैक्टर-ट्रॉली में सीमेंट लादकर मुरादाबाद से रामपुर की ओर जा रहे थे। ट्रैक्टर-ट्रॉली छोटू चला रहा था जबकि मुन्ना उसके बगल में बैठा था। तड़के करीब चार बजे ट्रैक्टर-ट्राली कटघर थाना क्षेत्र में हाईवे पर जीरो प्वाइंट के पास पहुंची तभी शायद छोटू को नींद की झपकी आ गई। इससे ट्रैक्टर-ट्राली बेकाबू होकर डिवाइडर पर चढ़ गई। झटके लगने से छोटू और मुन्ना ट्रैक्टर से नीचे सड़क पर गिर गए। जबकि लोडेड ट्राली होने के कारण ट्रैक्टर आगे बढ़ गया। इससे छोटू ट्रैक्टर और मुन्ना ट्राली के पहिये के नीचे आकर कुचल गए। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

सूचना पाकर एसएचओ कटघर संजय कुमार काशीपुर तिराहा चौकी प्रभारी सोमपाल सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। जेब में मिले कागजातों से पहचान करने के बाद पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। थाेड़ी देर में ही परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए। बाद में पुलिस ने पंचनामा भरकर दोनों का पोस्टमार्टम कराके शव परिजनों को सौंप दिया। थाना कटघर एसएचओ संजय कुमार ने बताया कि अभी किसी ने कोई तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलने पर हादसे की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
साइबर ठगी : एनीडेस्क डाउनलोड कराकर ठगे साढ़े पांच लाख रुपये, रिपोर्ट दर्ज

मुरादाबाद। थाना मझोला क्षेत्र निवासी व्यक्ति ने थाना पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसने फ्लिपकार्ट से ऑनलाइन मोबाइल बुक किया था जो तय समय के अंदर नहीं मिल पाया। इसके बाद उसने फ्लिपकार्ट के कस्टमर केयर अधिकारी को फोन किया जिसने एनीडेस्क एप डाउनलोड कराकर उसके खाते से साढ़े पांच लाख रुपये ठग लिए।

थाना मझोला प्रभारी मोहित चौधरी ने रविवार को बताया कि इस मामले में केस दर्ज कर साइबर सेल को जांच सौंप दी है। फाजलपुर निवासी प्रमोद सैनी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसने 09 मई को फ्लिपकार्ट से ऑनलाइन मोबाइल बुक किया था लेकिन तय समय में मोबाइल नहीं आया। इसके बाद उसने 14 मई को गूगल से फ्लिपकार्ट के कस्टमर केयर नंबर सर्च कर कॉल की। कॉल रिसीव करने वाले ने खुद को कस्टमर केयर अधिकारी बताया और उसने प्रमोद सैनी से कहा कि वह अपने मोबाइल में एनी डेस्क एप डाउनलोड कर लें। इसके बाद युवक ने भारतीय स्टेट बैंक का योनो लाइट एप खोलने को कहा। पीड़ित के मोबाइल पर एप खोलने के बाद कॉल करने वाले युवक ने कहा कि मोबाइल के लिए आपने पेमेंट किया था वह आपके खाते में ऑनलाइन वापस चला गया है। इसलिए आप दोबारा से मोबाइल की धनराशि डालें।

इसके बाद प्रमोद सैनी ने अपना यूपीआई पिन डालकर पेमेंट किया तो उसके खाते से सात किस्तों में 2,99985 रुपये केनरा बैंक के खाता धारक शुभम कुमार के खाते में चले गए, जबकि दो लाख रुपये इसी बैंक के खाता धारक राजकुमार के खाते में गए। साइबर ठग ने प्रमोद के खाते से कुल 5,49,985 अन्य खातों में ट्रांसफर कर लिए।

विजयदशमी पर्व में जा रही युवती के साथ तीन नाबालिग लड़कों ने की छेड़खानी

मुरादाबाद। थाना कांठ क्षेत्र में शनिवार शाम को अपने भाई के साथ विजयदशमी पर्व में जा रही 24 वर्षीय युवती के साथ तीन नाबालिग लड़कों ने छेड़खानी की। युवती ने इसका विरोध करते हुए तीनों शोहदों को पकड़ लिया और जमकर पीटा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों आरोपितों को हिरासत में ले लिया और थाने ले आई।थाना कांठ पुलिस उपनिरीक्षक ज्योति ने रविवार को बताया कि तीनों नाबालिग आरोपितों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। इन्हें किशोर न्यायालय में पेश किया जाएगा।

कांठ क्षेत्र के एक मोहल्ले की रहने वाली 24 वर्षीय युवती शाम बाइक से अपने भाई के साथ विजयदशमी पर्व में जा रही थी। जब वह नगर के मेन बाजार स्थित कुमार पेट्रोल पंप के सामने पहुंची तो वहां खड़े तीन नाबालिगों ने उसके साथ छेड़खानी कर दी। उस पर अश्लील कमेंट भी किया। इस पर युवती भड़क गई और उसने तीनों आरोपितों को पकड़ लिया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने तीनों शोहदों को हिरासत में ले लिया और थाने ले आई। पुलिस ने तीनों नाबालिग आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की है।

प्रभारी मंत्री की नाराजगी पड़ी भारी, आवास विकास के अधिशासी अभियंता का तबादला हुआ कानपुर

मुरादाबाद। प्रभारी मंत्री की नाराजगी के तीसरे दिन आवास विकास परिषद के अधिशासी अभियंता का तबादला कानपुर के लिए हो गया।अधिशासी अभियंता भाजपा कार्यालय का नक्शा पास करने में हीलाहवाली का आरोप था। तीन दिन पहले सोमवार को मुरादाबाद पहुंचे जिले के प्रभारी मंत्री अनिल कुमार ने समीक्षा बैठक की थी। जिसमें मुरादाबाद नगर विधानसभा से भाजपा विधायक रितेश गुप्ता ने आवास विकास के अधिशासी अभियंता नीरज कुमार पर आम जनता के कार्यों में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया था।

नगर विधायक ने प्रभारी मंत्री को बताया था कि अधिशासी अभियंता ने भाजपा कार्यालय का नक्शा पास नहीं किया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के एक पदाधिकारी का सही कार्य नहीं किया। प्रभारी मंत्री के नाराजगी जताने पर जिलाधिकारी ने मंगलवार को आरोपित अधिशासी अभियंता के खिलाफ शासन को पत्र भेज दिया था। अधिशासी अभियंता नीरज कुमार का तबादला शासन ने कानपुर कर दिया है। इसकी पुष्टि जिलाधिकारी व नगर विधायक ने की है।