महाराष्ट्र में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत पर कंगना रनौत ने उद्धव ठाकरे की हार को लेकर कह दी ये बड़ी बात
महाराष्ट्र में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत पर मंडी से सांसद कंगना रनौत ने खुशी जताई. वहीं, दूसरी तरफ उद्धव ठाकरे की हार को लेकर उन्होंने कहा, मुझे उनकी हार की उम्मीद थी. कंगना रनौत ने उद्धव ठाकरे पर जमकर निशाना साधा और उन्हें दैत्य कहा
महाराष्ट्र में बीजेपी ने प्रचंड बहुमत हासिल की और इतिहास रच दिया. बीजेपी ने 132 सीटें जीती, एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने 57 और अजित पवार की एनसीपी ने 41 सीटें जीतीं. वहीं, महाविकास अघाड़ी में उद्धव गुट की शिवसेना को 20, कांग्रेस को 16 और शरद पवार की एनसीपी को 10 सीटें मिली.
बीजेपी की जीत पर जताई खुशी
कंगना रनौत ने बीजेपी की फतह पर कहा, हमारी पार्टी के लिए यह ऐतिहासिक जीत है. जाहिर सी बात है हम सब कार्यकर्ता बहुत उत्साहित है. हम पूरे महाराष्ट्र और पूरे भारत की जनता का धन्यवाद करते हैं. साथ ही उन्होंने अपनी पार्टी का जिक्र करते हुए कहा, हमारी जो पार्टी है, उनकी जो विचारधारा है, हमारे पास एक से बड़ कर एक नेतृत्व के लिए लोग हैं.
उद्धव ठाकरे पर साधा निशाना
सांसद कंगना रनौत ने कहा, मुझे उनकी हार की उम्मीद थी. उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा, हम देवताओं को और दैत्यों को कैसे पहचानते हैं. जो महिलाओं की इज्जत उतारते हैं वो दैत्य ही होते हैं और जो महिलाओं को सम्मान देते हैं वो देवता होते हैं. उन्होंने महायुति की प्रशंसा करते हुए कहा, हमारी पार्टी ने आज अगर हम देखें की महाराष्ट्र में महिलाओं को आरक्षण दिया है, अनाज दिया है, गैस सिलेंडर दिए हैं. इससे पता चलता है कि कौन देवता है और कौन दैत्य है. उन्होंने आगे कहा, दैत्य का वो ही हुआ जो हमेशा होता है, उनकी हार हुई.
साल 2020 में उद्धव ठाकरे के सीएम रहते हुए बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने कंगना रनौत का बांद्रा में स्थित बंगले में कथित अवैध परिवर्तनों को ध्वस्त कर दिया था. बाद में बॉम्बे हाई कोर्ट ने उनके बंगले को ध्वस्त करने के मुंबई नागरिक निकाय के आदेश को रद्द कर दिया था और माना गया कि वह बीएमसी की “दुर्भावनापूर्ण कार्रवाई” के चलते मुआवजे की हकदार हैं.
2020 में उनके घर को तोड़ने को याद करते हुए कंगना रनौत ने कहा, मेरा घर तोड़ा गया, मेरा अपमान किया गया, गालियां दी गई, तो कहीं न कहीं मुझे लगता है कि बुद्धि भ्रष्ट हो गई थी वो दिख ही रहा था. कांग्रेस को लेकर सांसद ने कहा, उनको पब्लिक से एक मजबूत जवाब मिला है.
Nov 25 2024, 13:15