नीतीश कुमार ने पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के दो भवनों का किया शिलान्यास
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने बख्तियारपुर में पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन और शैक्षणिक भवन का शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने शिलापट्ट का अनावरण किया. बताया जा रहा है कि इसकी लागत 212.86 करोड़ रुपये है. इस परियोजना का कुल क्षेत्रफल करीब छह लाख सात हजार छह सौ वर्ग फीट है. इसकी कार्य अवधि करीब 24 महीने है. परियोजना का क्रियान्वयन बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड के माध्यम से किया जा रहा है.
इस कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री सुनील कुमार और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने नीतीश कुमार को गुलदस्ता भेंट किया. इसके साथ ही उनका अभिनंदन किया गया. इस दौरान शिक्षा मंत्री सुनील कुमार के साथ शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह उपस्थित रहे. इसके अलावा मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड के अध्यक्ष शीर्षत कपिल अशोक, एसएसपी राजीव मिश्रा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.
नीतीश कुमार को दी गई सारी जानकारी
पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय बख्तियारपुर, पटना के प्रशासनिक भवन और शैक्षणिक भवन से जुड़ी सभी जानकारियां सीएम नीतीश कुमार को दी गईं. इसके लिए साइट प्लान मैप की मदद ली गई. बख्तियारपुर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के आसपास के इलाकों का सर्वे किया गया. इस दौरान सीएम ने अधिकारियों को कुछ निर्देश भी जारी किए हैं.
यातायात को बेहतर बनाने के लिए किया जाएगा ये काम
नीतीश कुमार ने कहा कि इस मार्ग पर यातायात को बेहतर बनाने के लिए काम किया जाना चाहिए. साथ ही कहा कि इस जगह को फोरलेन से जोड़ा जाएगा. इसके लिए निर्माणाधीन एलिवेटेड रोड और सर्विस रोड के निर्माण में तेजी लाई जाएगी. इस काम को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया. काम के पूरा होने के बाद स्थानीय लोगों के साथ-साथ बख्तियारपुर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के छात्रों और पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय परिसर में आने वाले लोगों को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी.
पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय की स्थापना 18 मार्च 2018 को हुई थी. पटना और नालंदा के सभी कॉलेज इस विश्वविद्यालय के अधिकार क्षेत्र में आते हैं. हालांकि, पटना विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेज इसमें शामिल नहीं हैं.
Nov 24 2024, 10:37