West Bengal By Election Live: सिताई, मदारीहाट, नैहाटी सीट पर लहराया TMC का परचम
महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनावों को लेकर मतगणना जारी है. साथ ही कई राज्यों में हुए उपचुनाव के लिए भी वोटों की गिनती की जा रही है. पश्चिम बंगाल में विधानसभा उपचुनाव में एक बार फिर तृणमूल कांग्रेस का कब्जा दिख रहा है. संगीता रॉय ने सिताई सीट पर, मदारीहाट सीट पर जयप्रकाश टोप्पो जबकि नैहाटी सीट पर सनत डे जीत चुके हैं. बाकी 3 सीटों पर भी ममता बनर्जी की पार्टी भारी बढ़त बनाए हुए है.
अन्य राज्यों की तरह यहां पर भी मतों की गिनती सुबह आठ बजे शुरू हुई. पश्चिम बंगाल में 2 रिजर्व सीटों के साथ-साथ अन्य 4 सीटों पर उपचुनाव कराए जा रहे हैं. इसमें सिताई सीट अनुसूचित जाति के लिए तो मदारीहाट अनुसूचित जनजाति के लिए रिजर्व है. इसके अलावा मेदिनीपुर, नैहाटी, हरोआ और तालडांगरा विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव कराए गए थे.
उत्तर 24 परगना क्षेत्र के नैहाटी विधानसभा सीट और बांकुरा के तलडांगरा विधानसभा सीट पर तृणमूल कांग्रेस शुरू से ही आगे है. हरोआ सीट पर भी टीएमसी की बढ़त बनी हुई है.
मेदिनीपुर, मदारीहाट, सिताई, नैहाटी, हरोआ और तालडांगरा विधानसभा सीटें पश्चिम बंगाल के दक्षिण क्षेत्र में पड़ती हैं और इसे तृणमूल कांग्रेस का गढ़ माना जाता है जबकि मदारीहाट सीट राज्य के उत्तरी हिस्से में पड़ता है और इसे बीजेपी का गढ़ माना जाता है.
उपचुनाव में टीएमसी के अलावा भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के साथ-साथ सीपीएम की अगुवाई वाले वाम मोर्चा और कांग्रेस भी अलग-अलग मैदान पर उतरे. ये दोनों साल 2021 के बाद पहली बार अलग-अलग मैदान में उतरे.
किस सीट पर क्या चल रहा
अनुसूचित जाति (एससी) के लिए रिजर्व सिताई सीट पर टीएमसी की संगीता रॉय अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी, बीजेपी के दीपक कुमार रे को 1,30,636 मतों के भारी अंतर से हरा दिया है. संगीता रॉय को 1,65,984 वोट मिले जबकि दीपक कुमार को महज 35,348 मत हासिल हुए.
अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए रिजर्व मदारीहाट सीट पर टीएमसी के जयप्रकाश टोप्पो ने बीजेपी प्रत्याशी राहुल लोहार को महज 28,168 वोटों से हरा दिया है. जयप्रकाश टोप्पो को 79,186 वोट मिले जबकि राहुल लोहार 50,602 मत हासिल कर सके. 2021 के विधानसभा चुनाव में ये सीट बीजेपी ने जीती थी.
नैहाटी सीट पर टीएमसी के सनत डे ने बीजेपी प्रत्याशी रूपक मित्रा को हरा दिया है. रूपक मित्रा को 29,495 वोट हासिल हुए जबकि सनत डे 78,772 वोट हासिल कर 49,277 मतों के भारी अंतर से जीत हासिल की.
हरोआ सीट पर टीएमसी के एसके रबीउल इस्लाम आगे चल रहे हैं. उन्होंने अब तक 1,25,958 वोट हासिल किए हैं, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी ऑल इंडिया सेक्युलर फ्रंट के पियारुल इस्लाम को 1,03,144 वोटों से पीछे चल रहे हैं.
मेदिनीपुर सीट पर टीएमसी के सुजॉय हाजरा 80,508 वोटों के साथ आगे निकल गए हैं, जो बीजेपी के सुभाजीत रॉय (बंटी) से 24,161 वोटों के अंतर से आगे हैं.
तालडांगरा सीट पर टीएमसी की फल्गुनी सिंघाबाबू 63,201 वोटों के साथ आगे चल रही हैं, जो बीजेपी की अनन्या रॉय चक्रवर्ती से 23,341 वोटों की बढ़त बनाए हुए हैं.
Nov 23 2024, 14:06