वीवो स्मार्टफोन यूजर्स के लिए जरूरी खबर: यूवी ग्लू वाले स्क्रीन प्रोटेक्टर से हो सकती हैं ये बड़ी समस्याएं
स्मार्टफोन न केवल एक गैजेट है, बल्कि आपकी पर्सनैलिटी को भी दिखाता है. इसलिए लोग फोन को लेकर काफी सेंसिटिव रहते हैं, और इसकी देखभाल करते हैं. आजकल स्मार्टफोन भी इनोवेटिव डिस्प्ले और अट्रैक्टिव डिजाइन के साथ आते हैं. इसलिए स्क्रीन की देखभाल करना जरूरी हो जाता है. मार्केट में कई तरह मोबाइल कवर मिलते हैं.
अगर आप वीवो का स्मार्टफोन चलाते हैं, तो कंपनी ने स्क्रीन प्रोटेक्टर को लेकर चेतावनी जारी की है. लोकल टेम्पर्ड ग्लास प्रोटेक्टर या गलत तरीके से लगाए गए प्रोटेक्टर फोन की परफॉर्मेंस को खराब कर सकते हैं.
खासकर यूवी ग्लू वाले प्रोटेक्टर, जो कि कर्व्ड स्क्रीन के लिए काफी पॉपुलर हैं. इनसे कई तरह की दिक्कतें सामने आ सकती हैं. आइए जानते हैं कि वीवो के मुताबिक यूवी ग्लू कवर लगाने से क्या समस्याएं हो सकती हैं.
यूवी ग्लू वाले टेम्पर्ड ग्लास प्रोटेक्टर के खतरे
ऑडियो इंटरफेरेंस: यूवी ग्लू स्पीकर होल को ब्लॉक कर सकता है, जिससे आवाज कम या खराब हो सकती है.
बटन की खराबी: ग्लू की वजह से साइड बटन चिपक सकते हैं या खराब हो सकते हैं.
एयर बबल इंटरफेरेंस: इसे लगाते समय एयर बबल के कारण ग्लू रिसीवर या साइड बटन में जा सकता है, जिससे आवाज में समस्या या बटन खराब हो सकते हैं.
सिम ट्रे फंसना और वाटर रेसिस्टेंस की समस्या: अगर यूवी ग्लू सिम ट्रे में चला जाता है, तो ट्रे फंस सकती है और सिम कार्ड निकालना मुश्किल हो सकता है. इससे डिवाइस की वाटर रेसिस्टेंस पर भी असर हो सकता है.
फोन का लुक खराब होना: यूवी ग्लू लेदर बैटरी कवर को खराब कर सकता है और कैमरा फ्रेम को भी नुकसान पहुंचा सकता है. इससे कैमरा फ्रेम में दिक्कत आ सकती है.
इसलिए यूवी ग्लू प्रोटेक्टर से बचने की सलाह दी जाती है, क्योंकि नॉन-अथॉराइज्ड लोगों से प्रोटेक्टर लगवाया तो फोन वारंटी के दायरे में नहीं आते हैं. खराब तरीके से लगे फोन प्रोटेक्टर साउंड क्वालिटी को प्रभावित कर सकते हैं, टच सेंसिटिविटी कम कर सकते हैं, और अहम पार्ट्स को नुकसान पहुंचा सकते हैं.
7 hours ago