इलाहाबाद विश्वविद्यालय आउटरीच गतिविधि के जरिए लोगो का सर्वांगीण विकास चाहता हैं - प्रो. अर्चना चहल
प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने आउटरीच गतिविधियों के लिए कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव के निर्देश पर शारीरिक शिक्षा विभाग ने आउटरीच गतिविधि का आयोजन उच्च प्राथमिक विद्यालय सरसेंडी जसरा में किया। जहां शारीरिक शिक्षा विभाग की विभागाध्यक्षा प्रो. अर्चना चहल के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने गांव के लोगों व स्कूल के बच्चो को पर्यावरण संरक्षण,अपशिष्ट प्रबंधन एवं परिवार नियोजन, नुक्कड़ नाटक,महिला सशक्तिकरण, जल संचयन के संबंध में लोगो को जागरूक किया।
साथ ही केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित सरकारी योजनाओं के बारे में लोगो को जानकारी दी। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके। वहीं प्रो. अर्चना चहल ने कहा कि बेटें और बेटियों में कोई भेद-भाव नहीं करना चाहिए। बेटियॉ दो घरों को रोशन करती हैं। केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाने के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनायें संचालित की जा रहीं हैं।
प्रधानमंत्री द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं योजना संचालित की गई है। इस मौके पर रिसर्च स्कॉलर मोहन,अश्वनी कुमार,अमित सिंह,नौशाद अली, मोहम्मद शबीर और एम.पी.एड कर रहे छात्र सच्ची द्विवेदी,सूरज,संकेत, प्रशांत,नीलेश,आशीष यादव,अभिषेक,मंजीत,अभय,राहुल आदि लोग मौजूद रहे।
Nov 22 2024, 17:11