पुण्यतिथि पर याद किये गये राज्यपाल राम नरेश यादव
प्रयागराज। सामाजिक न्याय की बुलंद आवाज़ रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, मध्य प्रदेश/छत्तीसगढ़ के पूर्व राज्यपाल एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री राम नरेश यादव की 9वीं पुण्यतिथि के अवसर पर स्वर्गीय राम नरेश स्मारक सेवा संस्थान द्वारा राम नरेश यादव एवं उनके व्यक्तित्व विषय गोष्ठी का आयोजन किया गया।
राम नरेश स्मारक सेवा संस्थान के अध्यक्ष प्रभाकर सिन्हा ने राम नरेश यादव के जीवन और उनके द्वारा गरीबों-असहायों के लिए किये गये संघर्षों के बारे में लोगो को बताया। संस्थान के महामंत्री हीरा लाल यादव ने कहा कि राम नरेश यादव व्यक्ति नही व्यक्तित्व थे उनका पूरा जीवन सादगी एवं उच्च विचार से ओतप्रोत था । बाबू जी समाजवादी चिंतक डॉ राम मनोहर लोहिया के विचारधारा के समर्थक थे, यही कारण रहा कि वो किसानों,गरीबों एवं असहायों के लिए जीवन भर संघर्ष करते रहे और देश-प्रदेश के सर्वोच्च पदों पर रहने के बावजूद वो हमेशा उन लोगो के लिए सदैव सहज उपलब्ध रहते थे।
कांग्रेस सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अंकित सिंह यादव ने कहा कि राम नरेश यादव महान कर्म योगी जनप्रिय नेता थे, भारतीय राजनीति में उनका एक विशिष्ट स्थान है। मुख्यमंत्री के रूप में जो छाप उन्होंने छोड़ी उससे उनका गृह जनपद ही नही अपितु प्रदेश और देश भी गौरवान्वित महसूस करता है। बाबू जी का कृतित्व एवं व्यक्तित्व का जनता पर गहरा प्रभाव पड़ा कि समाज का हर वर्ग बच्चा, नौजवान,बूढ़े सब बड़े सम्मान के साथ बाबू जी बोलने लगे। राष्ट्रीय चरित्र एवं मूल्यों की राजनीति करने वाले सच्चाई और ईमानदारी के रास्ते से कभी हटे नही।किसानो,दलितों,पिछडें ,अल्पसंख्यको और गरीबों के दुःख में हमेशा बहुत करीब से शामिल रहें। कांग्रेस विधि विभाग के प्रदेश संगठन मन्त्री अनुज यादव ने कहा कि राम नरेश यादव सच्चाई, सादगी और ईमानदारी के प्रतीक रहे है। वो अधिवक्ता, शिक्षक और नेता जिस रूप में भी रहे उसे कुशलता और ईमानदारी के साथ उसका निर्वाहन किया।
गोष्ठी के साथ ही श्री वृंदा प्रसाद हिन्दू महिला बाल आश्रम में अनाथ बच्चों को भोजन-फल आदि का वितरण किया गया।इस अवसर पर कुंवर शेखर कुमार, गया प्रसाद केसरवानी, पीयूष शुक्ला, आशीष चौधरी, नरेश तनेजा, सुनील यादव प्रदेश सचिव कांग्रेस विधि विभाग, राजेश कुमार , रवि प्रकाश, रामजीत सिंह,नीलू अग्रवाल, सरिता यादव, आदि लोग उपस्थित रहें।
Nov 22 2024, 16:56