मुलायम सिंह यादव समतामूलक समाज के लिए हुए संघर्ष के अतुल्य योद्धा थे: नरेन्द्र सिंह
मेजा/ प्रयागराज। समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की जन्मजयंती शुक्रवार को मेजा के भड़ेवरा गांव मे बड़ी श्रद्धा एवं सम्मान पूर्वक मनाया गया नेताजी के चित्र पर फूल माला अर्पित करते हुए उन्हें याद किया गया तथा उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया गया।इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव नरेन्द्र सिंह ने कहा कि नेता जी मुलायम सिंह यादव वंचितों, शोषितों तथा बेजुबानों की जुबान थे।
उन्होंने हमेशा शोषित और वंचित समाज के लिये काम किया तथा उनके जीवन स्तर को ऊपर उठाने के लिए लड़ाई लड़ी। वह सामाजिक विषमता को पाटने के लिए हुए राजनीतिक संघर्ष के अतुल्य योद्धा थे। समाज सदैव उनके योगदान को याद रखेगा। समाजवादी पार्टी अनवरत नेताजी के दिखाये रास्ते पर चल रही है। नरेन्द्र सिंह ने यह भी कहा कि वर्तमान सपा प्रमुख अखिलेश यादव नेताजी द्वारा प्रतिपादित सिद्धांतों के लिए उन्हीं की तरह संघर्षरत हैं।मौके पर भोला पाल, हिमांशु सिंह, बिसुन यादव, फिरोज खान,कल्लू शर्मा, लालजी यादव लाला, लालता यादव, विजय बहादुर कुशवाहा, अरविंद यादव,चंचल जैसल, सुभाष विश्वकर्मा,दुर्गेश शर्मा, पवन विश्वकर्मा, जुगुनू बिंद आदि रहे।
Nov 22 2024, 15:44