शादी के 4 साल बाद पत्नी को पति की सच्चाई का पता चला महिला के वेश में घर-घर मांगता है पैसे,किन्नर समुदाय से जुड़ा है पति
ग्वालियर:- ग्वालियर के महिला थाने में एक युवती अपने पति के बारे में अजीब शिकायत लेकर पहुंची. युवती का का कहना है कि " मेरा पति किन्नर है. इसके साथ ही उसका पति महिला की वेशभूषा में किन्नरों की टोली में शामिल होकर घर-घर पैसे मांगने जाता है. ऐसा करते उसने जब देखा तो वह अवाक रह गई." महिला अब अपने पति के साथ नहीं रहना चाहती. पुलिस ने महिला की शिकायत पर युवक के ससुराल वालों के खिलाफ प्रताड़ना का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पत्नी ने पति को किन्नर के रूप में बाजार में पकड़ा
महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया "एक दिन वह बाजार गई तो उसने अपने पति को किन्नरों के साथ बाजार में पकड़ा. उसने देखा कि उसका पति महिला की वेशभूषा में दूसरे किन्नरों के साथ घरों और दुकानों में पैसे मांग रहा है. पूछने पर वह बात को टाल गया और इसे इवेंट का पार्ट बताकर उसने बरगलाना चाहा." महिला ने जब घर आकर सास और अन्य लोगों से चर्चा की तो उनका व्यवहार भी गलत लगा. महिला ने अपने पति से जब इस काम को छोड़ने की बात कही तो उसके साथ मारपीट की गई.
युवती की 4 साल पहले हुई थी शादी
शिकायत में महिला ने बताया कि उसकी शादी साल 2020 में हुई थी. शादी बड़ी ही धूमधाम से हुई थी. जब वह अपने ससुराल पहुंची तो पति ने कहा कि अभी वह फिजिकल रिलेशन के लिए तैयार नहीं है. उसका इलाज चल रहा है.
नवविवाहिता ने भी पति की बात मान ली. महिला ने बताया कि शादी के कुछ दिन बाद से ही ससुराल वालों का व्यवहार पूरी तरह बदल गया और छोटी-छोटी बातों पर विवाद करने लगे. कभी-कभी तो उसे खाना भी नहीं देते थे.
ससुराल के लोग दहेज के लिए करने लगे प्रताड़ित
महिला के साथ मारपीट भी की जाने लगी. जब वह बीमार हो गई तो उसे उसके मायके छोड़ दिया जाता था. इसके बाद ससुराल वालों ने उससे 2 लाख रुपए ओर स्कूटर की मांग की. इस मामले में महिला थाना प्रभारी दीप्ति तोमर ने बताया "महिला ने शिकायत में अपने पति को किन्नर बताया है. मामले की जांच की जा रही है।
Nov 22 2024, 11:10