पुलिस मॉडर्न स्कूल को उत्कृष्ट शिक्षण संथान बनाने को लेकर मंथन,डीजीपी की अध्यक्षता में बैठक में प्रस्तावों पर की चर्चा
![]()
लखनऊ । डीजीपी प्रशान्त कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को पुलिस मुख्यालय में केंद्रीय निदेशक मंडल, यूपी पुलिस शिक्षा समिति की बैठक में पुलिस मॉडर्न स्कूलों से प्राप्त अवसंरचनात्मक एवं प्रशासनिक विकास के प्रस्तावों पर चर्चा की गयी। पुलिस महानिदेशक यूपी द्वारा बैठक के दौरान विद्यालय भवन की मरम्मत एवं अवसंरचनात्मक विकास के निमित्त प्राप्त सभी प्रस्तावों पर स्वीकृति प्रदान की गयी तथा एसडीआरएफ एवं 10वीं वाहिनी पीएसी बाराबंकी में पुलिस मॉडर्न स्कूल स्थापित करने संबंधी प्राप्त प्रस्ताव पर विस्तृत मंथन कर प्रस्ताव तैयार करने के लिए निर्देशित किया गया।
पुलिस माडर्न स्कूलों को कहा गया कि पुलिस माडर्न स्कूलों में अच्छे फर्नीचर, स्मार्ट क्लासरूम एवं उच्च स्तरीय शिक्षकों की व्यवस्था की जाये। विद्यालयों की रोजमर्रा की आवश्यकताओं के त्वरित समाधान के लिए स्थानीय प्रबन्ध समिति के वित्तीय अधिकारों में बढ़ोत्तरी की गयी। बैठक के दौरान सचिव,यूपी पुलिस शिक्षा समिति एवं पुलिस महानिरीक्षक, पीएसी द्वारा विद्यालयों से प्राप्त प्रस्तावों पर तथ्यगत विवरण प्रस्तुत किया गया, जिसे विचारोपरान्त समिति द्वारा 39वीं वाहिनी पीएसी मीरजापुर, 20वीं पीएसी आजमगढ़, छठी वाहिनी पीएसी मेरठ, 35वीं पीएसी लखनऊ, 15वीं पीएसी आगरा, 38वीं पीएसी अलीगढ़ में संचालित पुलिस माडर्न स्कूलों एवं जनपद मथुरा, इटावा, झॉसी एवं जनपद मुजफ्फरनगर एवं कमिश्नरेट, लखनऊ में संचालित पुलिस माडर्न स्कूलों से प्राप्त प्रस्तावों पर सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान की गयी।
बैठक के दौरान अपर पुलिस महानिदेशक पीएसी द्वारा यह स्पष्ट किया गया कि सभी प्रस्तावों का स्थानीय स्तर पर विधिवत परीक्षण एवं स्थलीय निरीक्षण कराया जा चुका है तथा विद्यालय प्रबन्धकों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रस्ताव के औचित्य पर विचार-विमर्श करने के उपरान्त ही प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया। विदित हो कि यूपी पुलिस के कर्मचारियों एवं अधिकारियों के बच्चों को न्यूनतम शिक्षा शुल्क पर उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से वर्ष 1994 से उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा यूपी पुलिस शिक्षा समिति गठित कर अपने कर्मचारियों के स्वैच्छिक अंशदान से पुलिस मॉडर्न स्कूल संचालित किये जा रहे हैं जिनमें से 19 विद्यालय विभिन्न पीएसी वाहिनियों में, 11 विद्यालय विभिन्न जनपदों में तथा एक विद्यालय पुलिस अकादमी मुरादाबाद में संचालित है। इस अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक पीएसी, उपाध्यक्ष, पुलिस महानिरीक्षक पीएसी, सचिव एवं सदस्य के तौर पर अपर पुलिस महानिदेशक पुलिस मुख्यालय, अपर पुलिस महानिदेशक कानून-व्यवस्था, अपर पुलिस महानिदेशक/पुलिस महानिदेशक के जीएसओ के साथ-साथ पुलिस महानिरीक्षक स्थापना सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहें।


लखनऊ । डीजीपी प्रशान्त कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को पुलिस मुख्यालय में केंद्रीय निदेशक मंडल, यूपी पुलिस शिक्षा समिति की बैठक में पुलिस मॉडर्न स्कूलों से प्राप्त अवसंरचनात्मक एवं प्रशासनिक विकास के प्रस्तावों पर चर्चा की गयी। पुलिस महानिदेशक यूपी द्वारा बैठक के दौरान विद्यालय भवन की मरम्मत एवं अवसंरचनात्मक विकास के निमित्त प्राप्त सभी प्रस्तावों पर स्वीकृति प्रदान की गयी तथा एसडीआरएफ एवं 10वीं वाहिनी पीएसी बाराबंकी में पुलिस मॉडर्न स्कूल स्थापित करने संबंधी प्राप्त प्रस्ताव पर विस्तृत मंथन कर प्रस्ताव तैयार करने के लिए निर्देशित किया गया।




लखनऊ । क्राइम ब्रॉन्च, सर्विलांस , क्राइम टीम (डीसीपी उत्तरी) व थाना इन्दिरानगर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा ज्वेलर्स की दुकान का शटर,चैनल काटकर दकान में प्रवेश कर चोरी करने वाले चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से भारी मात्रा में चोरी के कीमती जेवरात, चांदी के वर्तन व 30 हजार रुपए नगद तथा घटना में प्रयुक्त दो सब्बल बरामद किया है। पूछताछ में बताया कि लखनऊ में चोरी करने के बाद उस माल को असम ले जाकर बेचते थे, ताकि यहां की पुलिस को पता न चल सके।
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को फिनिक्स प्लासियो में फिल्म द साबरमती रिपोर्ट देखी। फिल्म देखने के बाद मुख्यमंत्री ने साबरमती की पूरी टीम को बधाई दी। उन्होंने इस अवसर पर फिल्म को प्रदेश में टैक्स फ्री करने की घोषणा की। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने पत्रकारों से कहा कि देशवासियों के सामने सच्चाई लाने का यह एक प्रयास है।
लखनऊ । उत्तर प्रदेश के इतिहास की सबसे बड़ी सिपाही भर्ती परीक्षा की लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। चयन परीक्षाओं की शुचिता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के अनुरूप आयोजित इस परीक्षा के घोषित परिणाम के अनुसार, आरक्षण नीति का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए, प्राप्तांकों की श्रेष्ठता के आधार पर निर्धारित पदों के सापेक्ष लगभग ढाई गुना अधिक यानी कुल 1,74,316 अभ्यर्थियों को अगले चरण के लिए अर्ह घोषित किया गया है। परिणाम घोषित होने के बाद डीजीपी ने एक्स पर ट्वीट कर सफल अभ्यर्थियों को बधाई दी है।
लखनऊ । यूपी पुलिस भर्ती का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। जनरल वर्ग में लड़कों का कटऑफ 214 और महिलाओं का 203 गया है। जबकि SC वर्ग के लड़कों का 178, लड़कियों का 169 नंबर गया है। वहीं, ST वर्ग में लड़कों का 146, लड़कियों का 136 नंबर कटऑफ गया है।
लखनऊ । महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के एसएनसीयू वार्ड में 15 नवंबर की रात भीषण आग लग गई थी। हादसे में 10 नवजातों की मौके पर ही मौत हो गई थी। अगले दिन अल सुबह पांच बजे प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक मेडिकल कॉलेज पहुंच गए थे।उनके स्वागत में मेडिकल कॉलेज में चूना डाला गया था। इसे लेकर प्रशासन की जमकर खिंचाई हुई थी। इसके बाद डिप्टी सीएम ने भी ऐतराज जताया था। अब इस मामले में चूना डालने वाले मेडिकल कॉलेज के दो आउटसोर्स कर्मचारी राजा और सचिन की सेवाएं समाप्त कर दीं गईं हैं।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के नौ विधानसभा क्षेत्रों में हो रहे उपचुनाव के दौरान बुधवार को सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक 49.3 फीसदी मतदान हुआ। इस दौरान सत्ताधारी दल भाजपा और मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच रसाकसी देखने को मिली। पार्टी के नेता आरोप प्रत्यारोप लगाते रहे। खास बात यह रही कि दोनों ही पक्ष निर्वाचन आयोग से निष्पक्ष मतदान की गुहार लगाते रहे।
लखनऊ/झांसी। महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के एसएनसीयू में लगी आग के मामले में नवजातों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को तीन और नवजात शिशुओं की मौत की खबर ने लोगों को असहज कर दिया। बताया जा रहा है कि अब अग्निकांड में मृत नवजातों की संख्या 15 तक जा पहुंची है। हालांकि मेडिकल कॉलेज प्राचार्य ने बच्चों की मौत का कारण जलने से नहीं
Nov 22 2024, 10:29
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
4.2k