आजमगढ़: तहबरपुर में आयोजित ब्लाक स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया अपना दम खम
निजामाबाद (आजमगढ़)। निजामाबाद तहसील में पड़ने वाले शिक्षा क्षेत्र तहबरपुर में आयोजित ब्लाक स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में छात्र - छात्राओं ने अपना दम खम दिखाया। शिक्षा क्षेत्र तहबरपुर के ब्लाक स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता मंगलवार को श्री शंकर जी दुर्गा जी महाविद्यालय खरचलपुर के प्रांगण मे आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी निजामाबाद अतुल कुमार गुप्ता व विशिष्ट अतिथि निजामाबाद नगर पंचायत के चेयरमैन अलाऊद्दीन व विद्यालय के प्रबन्धक उमाशंकर यादव रहे। प्रतियोगिता का शुभारंभ उपजिलाधिकारी ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित माल्यार्पण व फीता काट कर उद्घाटन किया। छात्राओं ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत प्रस्तुत किया। उपजिलाधिकारी ने मार्च पास्ट की सलामी ली ।उन्होंने ने कहा कि प्राथमिक के बच्चे किसी कान्वेंट से कम नहीं है। इन्हें सिर्फ सही दिशा देने की आवश्यकता है। उन्होंने ने कहा अपनी उर्जा को साकारात्मक दिशा में लगायें।देर सवेर सफलता जरूर मिलेगी। उन्होंने ने छात्र छात्राओं का उत्साह वर्धन किया।इसके बाद छात्र छात्राओं ने खेल कूद सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेकर अपना दम खम दिखाया। 50 मीटर दौड़ बालक प्राथमिक विद्यालय बैरमपुर आयुष यादव,अमिलाई विशाल कुमार द्वितीय, 50 मीटर प्राथमिक बालिका वर्ग सेजल यादव पूरा अचानक प्रथम,रिया सरोज मधेसिया इंग्लिश मीडियम द्वितीय, 100 मीटर प्राथमिक संवर्ग बालिका वर्ग सिंवांगी यादव प्रथम, रिया सरोज मधेसिया द्वितीय, 100 मीटर जूनियर बालक वर्ग संगल कुमार इनारेपुर प्रथम, जमालपुर काजी अनुज यादव द्वितीय, 400 मीटर बालक वर्ग संगल कुमार इनारेपुर प्रथम, शिवम् यादव जमालपुर काजी द्वितीय, बालिका वर्ग अदिति विश्वकर्मा रैसिंहपुर प्रथम, जहमत गौरा द्वितीय, अंत्याक्षरी बालक वर्ग टीकापुर प्रथम व धनिया कूडी द्वितीय स्थान पर रहे। इसके अलावा खो खो, कबड्डी, सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। विजेता प्रतिभागियों को खेल भावनाओं को जगाने के लिए खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा पुरस्कृत किया गया। अंत में खण्ड शिक्षा अधिकारी व्यास देव ने सबका आभार व्यक्त किया।
इस दौरान क्रीड़ा प्रभारी चन्द्र शेखर राय, राम आशीष राय, स्वामी नाथ यादव, संतोष कुमार राय, सुबेदार यादव,राज कुमार यादव, रणधीर यादव, दिनेश पाल,राजभवन, रमाकांत यादव,संतोष कुमार यादव , महिला शिक्षक संघ की अध्यक्ष श्रीमती ममता राय, रेनू राय, अवधेश यादव, गुरु प्रसाद गुप्ता,लौहर यादव, रजनीश राय, रामू निषाद, राजेश यादव,उदय भान यादव, अनन्त राय, उमाकांत राय , नीरज सिंह, डाक्टर त्रिपुरारी सिंह, धीरेन्द्र सिंह, दुर्गा शंकर सिंह, रेनू राय, सत्येन्द्र, हरी लाल मौर्य
सहित बड़ी संख्या में शिक्षक शिक्षिकाये मौजूद रहे।
Nov 21 2024, 18:48