भाजपा 25 नवंबर को जारी करेगी सक्रिय सदस्यों की सूची
![]()
अयोध्या। भाजपा सदस्यता अभियान में सक्रिय सदस्यों के सत्यापन का दूसरा चरण सोमवार को पार्टी कार्यालय सहादतगंज में सम्पन्न हुआ। महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव तथा सत्यापन अधिकारी श्रावस्ती के पूर्व जिलाध्यक्ष महेश मिश्र ओम ने सदस्यों का सत्यापन किया। सक्रिय सदस्यता के सत्यापन का प्रथम चरण 5 नवंबर को सम्पन्न हुआ था। दूसरे चरण सम्पन्न होने के उपरान्त 25 नवंबर को सक्रिय सदस्यों की सूची पार्टी कार्यालय में चस्पा की जाएगी।
महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव ने बताया कि सक्रिय सदस्य बनने के लिए प्राथमिक सदस्यों को 50 सदस्य बनाना आवश्यक था। जिन प्राथमिक सदस्यों ने 50 सदस्य बन कर तय फार्मेट में पार्टी कार्यालय में जमा किया उनके सत्यापन के बाद सूची जारी की जाएगी। सक्रिय सदस्य सत्यापन का आखिरी चरण सोमवार को सम्पन्न हुआ।
सत्यापन अधिकारी महेश मिश्र ओम ने बताया कि सदस्यता अभियान के तहत बढ़ी संख्या में कार्यकतार्ओं ने 50 सदस्य बना कर उनकी सूची कार्यालय में जमा कराई थी। जिसका सोमवार को सत्यापन किया गया। सत्यापन प्रक्रिया में सह चुनाव अधिकारी तिलकराम मौर्य, राकेश मणि त्रिपाठी, रामप्रीत वर्मा, मंडल अध्यक्ष वरूण चौधरी, बाल कृष्ण वैश्य, अनुराग त्रिपाठी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।



अयोध्या/ अंबेडकरनगर । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव रविवार को अम्बेडकरनगर के कटहरी में विधानसभा उपचुनाव में जनसभा के लिए महर्षि वाल्मीकि अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंचे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भाजपा जान चुकी थी कि वह मिल्कीपुर विधानसभा का उपचुनाव हारने जा रही है। इसी कारण चुनाव कैंसिल करा दिया है। भाजपा ने सर्वे भी कराया था, जिसमें पार्टी को यह बात पता चल गई थी। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि यह वही भाजपा है जो वन नेशन वन इलेक्शन कराने का दावा करती है, लेकिन परीक्षा नहीं करा पाती है।

Nov 18 2024, 19:45
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.2k