मंत्री रविंद्र जायसवाल का हुआ अयोध्या आगमन
अयोध्या। स्टैंप एंड पंजीयन मंत्री रविंद्र जायसवाल का अयोध्या आगमन हुआ । इस अवसर पर उन्होने सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वाराणसी पश्चिम विधानसभा के लगभग 1500 श्रद्धालुओं को राम लला का दर्शन कराने अयोध्या आए है । उन्होंने वाई और एम को लेकर अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि विधानसभा के श्रद्धालुओं की इच्छा थी कि इस बार दीपावली भगवान राम लला के दरबार में मनाई जाए, लगभग 1500 श्रद्धालु ट्रेन से अयोध्या पहुंचे हैं । उन्होने कहा कि यह सभी लोग राम लला का दर्शन कर दिवाली मनाएंगे । उन्होने कहा कि काशी आज अयोध्या धाम पहुंचा है, प्रभु श्री राम से प्रार्थना है सब सुख शांति से रहे । उन्होने कहा कि हम सौभाग्यशाली हैं, राम जन्मभूमि आंदोलन में हम तीन बार जेल गए हैं, इसी अयोध्या की गली में हम नारा लगाते थे, सौगंध राम की खाते हैं मंदिर यहीं बनाएंगे, पुलिस दौड़ाती थी हम भागते थे, आगे आगे हम पीछे पुलिस होती थी, अब सब उल्टा हो गया है । उन्होने कहा कि राम में आस्था वालों की सरकार बन गई, अब पुलिस आगे आगे चलती है और हम लोग पीछे-पीछे, यह अब अंतर हुआ है । उन्होंने अखिलेश यादव पर निशाना साधा और कहा यह वाई और एम क्या है, अखिलेश यादव कहते हैं वाई यानी यादव इकट्ठा हो जाओ, एम मतलब मुसलमान इकट्ठा हो जाओ और हम कहते हैं वाई और एवाई भगवान कृष्ण का अनुयाई रहा है, वह तो कंस के खिलाफ रहा है, यह अखिलेश यादव गुमराह करके एम से ना जोड़े।
Nov 17 2024, 19:24