/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png StreetBuzz आज का पंचांग और राशिफल जाने पंडित कुंतलेश पाण्डेय की जुबानी kk
आज का पंचांग और राशिफल जाने पंडित कुंतलेश पाण्डेय की जुबानी

⛅दिनांक - 17 नवम्बर 2024

⛅दिन - रविवार

⛅विक्रम संवत् - 2081

⛅अयन - दक्षिणायन

⛅ऋतु - हेमन्त

⛅मास - मार्गशीर्ष

⛅पक्ष - कृष्ण

⛅तिथि - द्वितीया रात्रि 09:06 तक तत्पश्चात तृतीया

⛅नक्षत्र - रोहिणी शाम 05:22 तक तत्पश्चात मॄगशिरा

⛅योग - शिव रात्रि 08:21 तक तत्पश्चात सिद्ध

⛅राहु काल - शाम 04:32 से शाम 05:55 तक

⛅सूर्योदय - 06:58

⛅सूर्यास्त - 05:50

⛅दिशा शूल - पश्चिम दिशा में

⛅ब्राह्ममुहूर्त - प्रातः 05:11 से 06:03 तक

⛅अभिजीत मुहूर्त - दोपहर 12:03 से दोपहर 12:47 तक

⛅निशिता मुहूर्त- रात्रि 11:59 नवम्बर 17 से रात्रि 12:51 नवम्बर 18 तक

⛅ व्रत पर्व विवरण -  रोहिणी व्रत, द्विपुष्कर योग (शाम 05:22 से रात्रि 09:06 तक)

आज का राशिफल

पंडित कुंतलेश पाण्डेय

मेष

स्टेट बार काउंसिल झारखंड के चेयरमैन राजेन्द्र कृष्णा एवं उनके साथी विजय कुमार का हुआ भव्य रूप स्वागत
कोडरमा बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने पुष्प गुच्छ देकर एवं माला पहनाकर झारखंड बार कॉउंसिल रांची से चेयरमैन राजेन्द्र कृष्णा एवं उनके साथी अधिवक्ता विजय कुमार का किया भव्य रूप से स्वागत वहीं सभी अधिवक्ताओं ने अपनी अपनी समस्यओं से अवगत करवाया जिस पर उन्होंने सकारात्मक पहल करने का अस्वासन दिया वहीं उन्होंने यह भी बताया कि अधिवक्ताओं के कल्याण में विकाश करने को लेकर कई सारी बिन्दुओं पर जोड़ डाला। वहीं मुख्य रूप से बार असोसिएशन कोडरमा के सचिव मनीष कुमार सिंह,उपाध्यक्ष धीरज जोशी,वरिष्ठ अधिवक्ता निरंजन सिन्हा, अखिल सिन्हा,उदय शंकर प्रसाद सिन्हा,वीरेंद्र अम्बष्ठ,कपिलदेव सिन्हा,विपिन कुमार सिन्हा,ऋतम कुमारी,श्वेता सिंह,आमिर निजामी,जय गोपाल शर्मा,कुमार गौतम(कर्ण),नलिन विमलेश इत्यादि अधिवक्ता उपस्थित थे।
बगोदर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नीरा यादव विभिन्न ग्रामों में भाजपा के पक्ष चुनाव प्रचार किया
कोडरमा विधायक डॉ नीरा यादव गिरिडीह जिला अंतर्गत बगोदर विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जन संपर्क के दौरान जीतकुंडी, बटोलिहिया, ज़रीडीह, पाराटांड, दासोडीह, काल्हाजोरी, गोविंदाडीह, गरडीह, नावाडीह, पनदनाकला एवं दर्जनों अन्य ग्रामों का दौरा किया एवं भाजपा प्रत्याशी नागेंद्र महतो जी के पक्ष में वोट करने की अपील किया। जनसंपर्क के दौरान नीरा यादव ने कहा लोगो में भाजपा के पक्ष में वोट करने को लेकर उत्साह देखा जा रहा है। उन्होंने कहा लोग राष्ट्र हित जनहित जनकल्याण के लिए भाजपा को वोट करने को लेकर सहमत हैं। मौके पर साथ प्रत्याशी सह पूर्व विधायक नागेंद्र महतो, भाजपा कार्यकर्ता गण एवं काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे ।
जनजातियों गौरव दिवस का आयोजन किया गया
स्थानीय विद्यालय शिवतारा सरस्वती विद्या मंदिर में झारखंड स्थापना दिवस के मौके पर जनजातीय गौरव दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य श्रीमती रविता उपाध्याय और वरिष्ठ आचार्य श्री आनंद प्रकाश के कर-कमलों द्वारा दीप प्रज्वलन एवं भगवान बिरसा मुंडा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया । मौके पर विद्यालय के भैया बहनों ने भगवान बिरसा मुंडा की जीवनी पर प्रकाश डाला। आचार्य आनंद प्रकाश ने कहा कि बिरसा मुंडा भारतीय आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी और मुंडा जनजाति के लोकनायक थे ।उन्होंने ब्रिटिश राज के दौरान 19वीं शताब्दी के अंत में बंगाल प्रेसीडेंसी (अब झारखंड) में हुए एक आदिवासी धार्मिक आंदोलन का नेतृत्व किया। जिससे वे भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के इतिहास में एक महत्वपूर्ण व्यक्ति बन गए। भारत के आदिवासी उन्हें भगवान मानते है तथा वे धरती आवा के नाम से भी जाने जाते हैं।बिरसा मुंडा भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के आदिवासी नेता थे। उन्होंने आदिवासी समाज के लिए सामाजिक, धार्मिक और राजनीतिक सुधार लाने का प्रयास किया। वे आदिवासी समुदाय के अधिकारों के लिए संघर्ष करने वाले प्रमुख नेता थे। उनका जीवन आदिवासी समाज के उत्पीड़न व कठिनाइयों के खिलाफ संघर्ष का प्रतीक है । उन्होंने अपने समुदाय के बीच एक धार्मिक आंदोलन का नेतृत्व किया, जिसका मुख्य उद्देश्य संस्कृति की रक्षा करना और बाहरी प्रभावों से उन्हें दूर रखना था। इस कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त आचार्य- आचार्या उपस्थित थे।
आज का पंचांग और राशिफल जाने पंडित कुंतलेश पाण्डेय की जुबानी

⛅दिनांक - 16 नवम्बर 2024

⛅दिन - शनिवार

⛅विक्रम संवत् - 2081

⛅अयन - दक्षिणायन

⛅ऋतु - हेमन्त

⛅मास - मार्गशीर्ष

⛅पक्ष - कृष्ण

⛅तिथि -  प्रतिपदा रात्रि 11:50 तक तत्पश्चात द्वितीया

⛅नक्षत्र - कृत्तिका शाम 07:28 तक तत्पश्चात रोहिणी

⛅योग - परिघ रात्रि 11:48 तक तत्पश्चात शिव

⛅राहु काल -प्रातः 09:39 से प्रातः 11:02 से तक

⛅सूर्योदय - 06:56

⛅सूर्यास्त - 05:51

⛅दिशा शूल - पूर्व दिशा में

⛅ब्राह्ममुहूर्त - प्रातः 05:10 से 06:02 तक

⛅अभिजीत मुहूर्त - दोपहर 12:02 से दोपहर 12:46 तक

⛅निशिता मुहूर्त- रात्रि 11:59 नवम्बर 16 से रात्रि 12:51 नवम्बर 17 तक

⛅ व्रत पर्व विवरण - वृश्चिक संक्रान्ति, विष्णुपदी संक्रांति (पुण्यकाल सूर्योदय से  प्रातः 07:41), सर्वार्थ सिद्धि योग, अमृत सिद्धि योग (शाम 07:28 नवम्बर 16 से प्रातः 06:55 नवम्बर 17 तक)

आज का राशिफल

पंडित कुंतलेश पाण्डेय

मेष- आज अत्यधिक धन खर्च की संभावना है, इसलिए संभलकर खर्च करने की सलाह दी जाती है. किसी के साथ आर्थिक व्यवहार करते समय काफी सावधानी बरतें. सामान्य बातचीत वाद-विवाद में परिवर्तित न हो जाएं, इसका ध्यान रखें. आपकी वाणी से मित्रों या पारिवारिक सदस्यों का मन दुःखी हो सकता है. तबीयत खराब होने की आशंका होने के कारण खान-पान का ध्यान रखें। संक्षेप में कहा जाए तो आज का दिन मध्यम रहेगा.

वृषभ-आज का दिन आपके लिए शुभफलदायक होगा. आपकी रचनात्मक और कलात्मक शक्ति निखर उठेगी. मन दुविधा से मुक्त होने के कारण आप हिम्मत से काम कर सकेंगे और उत्तरदायित्वों का अच्छी तरह निर्वाह कर सकेंगे. आर्थिक आयोजन सफलतापूर्वक कर सकेंगे. मौज-शौक की वस्तुएं और मनोरंजन के पीछे धन खर्च होगा. परिवार में सुख और शांति का माहौल रहेगा. आत्मविश्वास में वृद्धि होगी.

मिथुन- आज तन और मन की अस्वस्थता और बेचैनी रहेगी, इस कारण आपको वाणी और व्यवहार में सावधानी बरतने की जरूरत है. आंखों में दर्द होने की भी संभावना है. परिवार के सदस्यों या सगे- संबंधियों के साथ मतभेद हो सकता है. आपकी बातचीत या व्यवहार के कारण गलतफहमी खड़ी हो सकती है. दुर्घटना से बचें. आय की अपेक्षा व्यय अधिक होने से चिंता बढ़ेगी. व्यर्थ के कार्यों में शक्ति खर्च होगी. किसी के साथ संघर्ष न हो, इसका ध्यान रखें. आध्यात्मिकता और ईश्वर भक्ति से मानसिक शांति मिलेगी.

कर्क- आज आपका मन चिंता से मुक्त होगा. दोस्तों के साथ मुलाकात होगी. मित्रों से विशेष लाभ होगा. नियमित आय में वृद्धि होने के साथ अन्य तरीके से आर्थिक लाभ भी होगा. शादी के इच्छुक व्यक्तियों का रिश्ता पक्का हो सकता है. दांपत्यजीवन में आनंद व्याप्त रहेगा. तन और मन से स्वस्थ रहेंगे. किसी रमणीय पर्यटन स्थल की यात्रा से आपके आनंद में बढ़ोतरी होगी. पत्नी और संतान से लाभ होगा.

सिंह- आज आपके सभी काम सरलतापूर्वक पूरे होंगे. व्यवसाय में सफलता मिलेगी. बहुत दिनों से पड़ा अधूरा काम पूरेे होने से आपको प्रसन्नता होगी. आपका प्रभुत्व और प्रभाव बढ़ेगा. सरकारी कामकाज और पिता से लाभ मिलने के संकेत हैं. मानसिक स्वास्थ्य मन को प्रफुल्लित रखेगा. गृहस्थजीवन में आनंद महसूस होगा. परिवार की जरूरत पर धन खर्च करके खुशी मिलेगी. घर के लिए किसी बड़ी वस्तु की खरीदारी का मन बनेगा.

कन्या- आज का दिन आपके लिए शुभ है. मित्रों और स्नेहीजनों के साथ आपका प्रवास आनंददायक रहेगा. धार्मिक काम के लिए कहीं बाहर जाना हो सकता है. किसी सामाजिक काम में भी धन खर्च कर सकते हैं. मित्रों से लाभ होगा. विदेश में बसनेवाले किसी मित्र या स्नेहीजनों का समाचार मिलने से प्रसन्नता होगी. भाई-बहनों से लाभ होगा. आपके पास पर्याप्त धन की व्यवस्था रहेगी. नौकरीपेशा लोगों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा.

तुला- आज किसी भी नए काम का आरंभ ना करें. किसी से भी बातचीत करते समय खूब संभलकर रहने की आवश्यकता है. गुप्त शत्रुओं के जाल में न फंसें, इसका ध्यान रखें. राग- द्वेष से दूर रहें. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. आकस्मिक धन लाभ के योग हैं. रहस्यमय विषयों की तरफ आकर्षित होंगे. आध्यात्मिक सिद्धि और ईश्वर भक्ति के लिए समय उत्तम है. गहरे चिंतन- मनन से मानसिक शांति प्राप्त कर सकेंगे.

वृश्चिक- आज आपको कुछ खास करने का मन करेगा. अपने लिए समय निकालने की इच्छा होगी. आप मित्रों के साथ बाहर घूमने जाने या साथ भोजन करने का कार्यक्रम बनाएंगे. मौज-मस्ती, मनोरंजन, उत्तम भोजन और नए वस्त्र परिधान से आपका मन खुश रहेगा. सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. वाहन सुख मिलेगा. किसी प्रिय व्यक्ति का साथ मिलने से मन प्रसन्न रहेगा. दांपत्यजीवन में निकटता अनुभव होगा.

धनु- आज आपको वित्तीय लाभ हो सकेगा. नौकरी में लाभ और आय में वृद्धि होगी. सहकर्मियों से मदद मिलती रहेगी. अधिकारी आपके काम से खुश रहेंगे. आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. घर-परिवार में सुख और शांति बनी रहेगी. आपके विरोधियों की कोई भी चाल आपके खिलाफ सफल नहीं हो सकेगी. आपके काम की सराहना होगी. मित्रों से लाभ मिलने की संभावना है. हालांकि दोपहर के बाद आपका मन विचलित हो सकता है. इस दौरान भी आप सकारात्मक विचार रखें.

मकर- आज आपका मन चिंता और दुविधा में उलझा रहेगा. इस कारण किसी भी विषय में आप ठोस निर्णय पर नहीं ले सकेंगे. आज महत्वपूर्ण निर्णय नहीं लेने की सलाह दी जाती है. भाग्य का साथ नहीं मिलने से हताशा पैदा होगी. संतान के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी. घर पर बुजुर्गों के स्वास्थ्य को लेकर आपकी चिंता बढ़ सकती है. ऑफिस में उच्च अधिकारियों की नाराजगी सहन करनी पड़ेगी. गलत जगह धन खर्च हो सकता है. संतान के साथ मतभेद होगा.

कुंभ-मन में भय और सुस्ती के कारण आप निराशा का अनुभव करेंगे. कार्यस्थल पर आपकी गति बहुत धीमी होगी. व्यापार में लाभ के लिए बहुत संघर्ष करना पड़ सकता है. परिवार में संघर्ष और निकटस्थ लोगों के साथ मतभेद हो सकता है. समय पर भोजन नहीं मिलने से चिड़चिड़ापन बढ़ेगा. नींद नहीं ले पाएंगे. मां के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी. सार्वजनिक रूप से सम्मान को हानि न पहुंचे इसका ध्यान रखें.

मीन- आज नए काम की शुरुआत कर सकेंगे. भाइयों के साथ आनंद के पल गुजारेंगे. मानसिक स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. सही निर्णय ले सकेंगे. विरोधियों पर आपकी जीत होगी. किसी के साथ प्रेम संबंध में बंधने की संभावना है. आपकी किस्मत के सितारे बुलंद हैं. स्वजनों से मिलकर तथा मान सम्मान प्राप्त करके आप खुश रहेंगे. आप समय पर कार्यस्थल पर मिला टारगेट पूरा कर पाने की स्थिति में रहेंगे. विद्यार्थियों के लिए दिन अच्छा है.

सम्पर्क:-

मो न:-8877674432

ग्रिज़ली विद्यालय में उत्साह एवं हर्षाेल्लास के साथ मनाई गयी गुरुनानक देव जी की जयंती, एवं झारखंड स्थापना दिवस
विविध संस्कृतियों और परंपराओं के उत्सव के लिए प्रसिद्ध ग्रिज़ली विद्यालय में आज उत्साह एवं हर्षाेल्लास के साथ सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव जी एवं स्वतंत्रता सेनानी और मुंडा जनजाति के लोक नायक बिरसा मुंडा जी याद किए गए। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के सीईओ प्रकाश गुप्ता, प्राचार्या अंजना कुमारी ने गुरुनानक देव जी और बिरसा मुंडा जी की तस्वीरो पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित और दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर विद्यालय के सीईओ प्रकाश गुप्ता ने उपस्तिथ छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा की ग्रिजली विद्यालय में इस प्रकार के उत्सवों ने शिक्षा को खूबसूरती से प्रतिबिंबित किया है, जिससे छात्रों के बीच एकता और देश प्रेम की भावना को बढ़ावा मिलता है ।ऐसे आयोजन छात्रों के बीच सांस्कृतिक जागरूकता और सांप्रदायिक सद्भाव को बढ़ावा देते है। उन्होंने गुरु नानक देव जी और बिरसा मुंडा जी के जीवन का हवाला देते हुए छात्रों से उनके बताए गए मार्ग पर चलने का आवाहन किया। वही प्राचार्या अंजना कुमारी ने अपने सम्बोधन में कहा की ये उत्सव ग्रिजली विद्यालय की न केवल शैक्षणिक उत्कृष्टता को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता का प्रमाण है, बल्कि ऐसे कार्यक्रमों तथा उत्सवों से छात्रों के जीवन को समृद्ध बनाने की परिक्रिया हैं, कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण का केंद्र सिख समुदाय के छात्र- छात्राए जिसमे सिमरन कौर, रिषिका कौर, हरप्रीत कौर, अगम सिंह, रौनक सलूजा रीया छाबड़ा, जुगाद सिंह तथा गुरुद्वारा के विशिष्ट अतिथि निरंजन सिंह की पारम्परिक परिवेश तथा उनके द्वारा प्रस्तुत किए गए विभिन्न कार्यक्रम रहें ।कार्यक्रम की शुरुवात नानक देव जी के उपदेशों को श्रद्धा और भक्ति के साथ साझा किया गया, तत्पश्चात कीर्तन, शबद, आनंद साहिब एवं अरदास की प्रस्तुति की गयी। प्रस्तुत की गए कार्यक्रमों के बाद गुरुनानक देव जी के द्वारा दिए गए नारे - जो बोले सो निहाल, सत श्री अकाल पुरे विद्यालय में गूंज उठे। उत्सव का समापन हलवा प्रसाद वितरण के साथ किया गया। साथ ही विद्यालय में झारखंड स्थापना दिवस भी श्रद्धा और गर्व के साथ मनाया गया, कार्यक्रम के दौरान छात्रो को झारखंड से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर आधारित ज्ञानवर्धक क्विज, झारखंड की समृद्ध प्राकृतिक धरोहर को दर्शाने वाली चित्रकला और झारखंड की विरासत उसकी भेष- वुशा पर आधारित रोल प्ले का आयोजन किया गया। इसके अतिरिक्त, झारखंड की संस्कृति, इतिहास और योगदान को उजागर करने वाली एक डॉक्यूमेंट्री भी छात्रो को दिखाई गई,जिससे छात्रो को राज्य की धरोहर के बारे में गहरी जानकारी मिली।दोनों समारोह नें विद्यालय में एकजुटता, सम्मान और राष्ट्र के इतिहास और सांस्कृतिक विविधता के प्रति जागरूकता का वातावरण उत्पन्न किया। जहाँ चित्रकला में छात्र- छात्राओं नें जंगल, पहाड़ झील व प्रकृति को कई रंग दिए, जिसमे अंशिका राइ प्रथम स्थान, साक्षी प्रसाद द्वितीय स्थान और इशिका सिंह तृतीय स्थान पर रहीं।वहीं रोल प्ले में सोनू कुमार, रौशन कुमार, अमितेश आनंद और नकीबुल अमीन नें मनमोहक प्रस्तुती दिया। क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर कुशाली हर्ष, द्वितीय स्थान पर शुभ शांडिल्य और तृतीय स्थान पर संयुक्त रूप से अदिति कश्यप,संघमित्रा कश्यप और प्रिंसी रानी रही।कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक रविदत्त पांडेय, आर्ट एंड क्राफ्ट के शिक्षक दीपक पांडे, दिपांजन मुखर्जी, बॉबी आनंद, संयोजक विजय कुमार सिंह, जीतेन्द्र कुमार चौधरी, बी डी नस्कर, अनुराग कुमार सिंह, तुषार रॉय चौधरी, प्रीति जगनानी, राजीव रंजन सिंह, स्टूडेंट सर्विस सेल के संयोजक सुधांशु कुमार, स्पोर्ट्स संयोजक अमित दास, शिक्षक पुरे विद्यालय परिवार की भूमिका सराहनीय रही।
बी आर इंटरनेशनल स्कूल में झारखंड स्थापना दिवस एवं भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर जनजातीय गौरव दिवस का आयोजन किया गया
बी आर इंटरनेशनल स्कूल, चाराडीह में झारखंड स्थापना एवं जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान बिरसा मुंडा के चित्र पर विद्यालय के निदेशक ओपी राय के द्वारा पुष्पार्पण और माल्यार्पण करके की गई, साथ ही सभी शिक्षकों और छात्रों ने पुष्पार्चन अर्पित की। इसके बाद, शिक्षक तबारक अंसारी ने भगवान बिरसा मुंडा के बलिदानों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि किस तरह बिरसा मुंडा ने झारखंडवासियों के अधिकारों और स्वतंत्रता के लिए संघर्ष किया। उन्होंने बताया कि भगवान बिरसा मुंडा ने अपने छोटे से जीवन में लोगों को जागरूक किया और उनके हक के लिए लड़े। मात्र 25 वर्ष की आयु में उनका निधन हो गया, लेकिन उनके योगदान और संघर्ष ने झारखंड की पहचान को हमेशा के लिए अमर बना दिया। इसके पश्चात्, अकादमिक इंचार्ज श्री मुक्तेश शर्मा ने बच्चों से जनजातीय गौरव दिवस पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अधिकांश जनजातीय क्षेत्र वन एवं खनिज सम्पदा से समृद्ध रहे हैं। हमारे आदिवासी भाई बहन प्रकृति पर आधारित जीवन यापन करते हैं और सम्मानपूर्वक प्रकृति की रक्षा भी करते हैं। ब्रिटिश शासन के दौरान प्राकृतिक संपदा को शोषण से बचाने के लिए जनजातीय समुदाय के लोगों ने भीषण संघर्ष किए थे। वन संपदा का संरक्षण काफी हद तक उनके बलिदान से ही संभव हो सका। आज के समय में जलवायु परिवर्तन और ग्लोबल वार्मिंग के दौर में आदिवासी समाज की जीवन शैली और वन संरक्षण के प्रति उनके दृढ़निश्चयसे सभी को शिक्षा लेने की जरूरत है। वहीं विद्यालय के उप-प्राचार्य श्री नवल किशोर आनंद ने बच्चों को झारखंड के इतिहास के बारे में जानकारी दी साथ ही झारखंड की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर के बारे में भी जानकारी दी गई जिससे बच्चे काफ़ी लाभान्वित हुए ।कार्यक्रम के अंत में सभी शिक्षकों और छात्रों ने झारखंड की समृद्ध संस्कृति और इतिहास की सराहना करते हुए इस दिन को एकजुट होकर मनाया।कार्यक्रम का संचालन विद्यालय प्रशासक सुनील कुमार ने किया।
गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में गुरु नानक देव जी महाराज के 555 वे प्रकाश पर्व को लेकर सजा विशेष दीवान
गुरु नानक देव जी महाराज के 555 वे प्रकाश पर्व को लेकर गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा में सजा विशेष दीवान।15/11/2024 को गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा में गुरु नानक देव जी महाराज के प्रकाश पर्व को लेकर एक विशेष दीवान सुबह 11:30 बजे प्रारंभ हुआ जिसमें की पटीयाला से रागी संदीप सिंह का जत्था अपने साथियों के साथ सारी संगत को कीर्तन से निहाल किया।कीर्तन करने वालों में ज्ञानी राजा सिंह, शामिल थे। 2:30 बजे समाप्ति के उपरांत गुरु का अटूट लंगर वरताया गया, मौके पर मौजूद गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा के प्रधान हरजीत सिंह सलूजा ने बतलाया की प्रकाश पर्व को लेकर गुरुद्वारा साहिब को भव्य तरीके से सजाया गया । रात 8:30 बजे शाम से विशेष दीवान सजेगा जिसमें अखंड पाठ साहिब की समाप्ति के उपरांत विशेष दीवान में रागी संदीप सिंह एवं लोकल जत्थे अपने शब्द कीर्तन से संगत को निहाल करेंगे रात 1:40 पर गुरु महाराज का प्रकाश पर्व मनाया जाएगा प्रधान हरजीत सिंह सलुजा ने बताया कि 2:00 बजे इस साल के प्रकाश पर्व के सारे कार्यक्रमों की समाप्ति होगी।इस अवसर पर प्रधान हरजीत सिंह सलूजा सचिव गुरभेज सिंह शम्मी, पूर्व प्रधान अवतार सिंह पूर्व सचिव यशपाल सिंह गोल्डन, अशोक छाबड़ा, राजेश छाबड़ा,रवि छाबड़ा, अक्षत सिंह छाबड़ा, प्रिन्स छाबड़ा,गुरमीत सिंह, गौरव सालुजा, मोहन सालुजा, हरपाल सिंह, राजेश चावला, रिकी छाबड़ा, किशोरी भाटिया, संजय सुद, रिन्कु चावला,राजु छाबड़ा, रवि सलूजा, शशि सलूजा, बाबू तुलसी सिंह, राजू अजमानी, धर्मपाल सिंह, सुरेंद्र सिंह, रविंद्र सिंह, मनजीत कौर, रजनी कौर, सनी सलूजा, हरप्रीत कौर, पूनम कौर, सिमरन कौर, मनप्रीत कौर, दलजीत कोर, पूनम कौर, सिमरन कौर, शालू सलूजा, प्रीति सलूजा, सिख समाज के अलावा अन्य समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे|
अधिक मेहनत कर आगे बढ़ाने की जरूरत - अरुण

भारत को जानो प्रतियोगिता का आयोजन जूनियर में प्रथम डीएवी व सीनियर में प्रथम बिजली विद्यालय रहे। 

भारत विकास परिषद झुमरी तलैया के तत्वाधान में शुक्रवार को कैलाश राय सरस्वती विद्या मंदिर में जिला स्तरीय भारत को जानो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया। प्रतियोगिता दो ग्रुपों सीनियर व जूनियर ग्रुप में आयोजित की गई थी। जूनियर में प्रथम डीएवी पब्लिक स्कूल, द्वितीय ग्रिजली विद्यालय तिलैया डैम व तृतीय कैलाश राय सरस्वती विद्या मंदिर विद्यालय के बच्चे रहे। । वहीं सीनियर में प्रथम ग्रिजली विद्यालय तिलिया डैम, द्वितीय डीएवी पब्लिक स्कूल व तृतीय कैलाश राय सरस्वती विद्या मंदिर के बच्चे रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष प्रोफेसर कैलाश राणा ने किया जबकि संचालन परिषद के सचिव छोटेलाल पांडे ने किया। वही क्विज मास्टर के रूप में शिक्षक राजेश सिंह व अश्वनी तिवारी ने भूमिका निभाई। जबकि स्कोरर की भूमिका यशराज ने निभाई। इस अवसर पर प्रोफेसर वीरेंद्र सिंह ने भारत विकास परिषद के बारे में विस्तार से बताया। वही डिफेंस काउंसिल अरुण कुमार ओझा ने कहा कि प्रतियोगिता में हार जीत लगी रहती है । हार से घबराने के बजाय सीख लेकर और अधिक मेहनत कर आगे बढ़ाने की जरूरत है । उन्होंने सभी विजेताओं एवं प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रांत स्तरीय प्रतियोगिता 17 नवंबर को हजारीबाग में आयोजित की जाएगी जिसमें यहां के प्रथम स्थान पर आए प्रतिभागी भाग लेंगे । मौके पर संरक्षक नारायण सिंह, कुंज बिहारी त्रिवेदी, प्रांतीय महिला एवं बाल विकास संयोजिका जुही दास गुप्ता, परिषद के प्रांतीय मीडिया प्रभारी व डिफेंस काउंसिल अरुण कुमार ओझा, शिक्षक दिनेश कुमार दुबे, मुरली कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।
ग्रिजली पब्लिक स्कूल में मनाई गई आध्यात्मिकता और मानवता के प्रतीक गुरु नानक देव जी की जयंती

कोडरमा गुमो स्थित ग्रिजली पब्लिक स्कूल के प्रांगण में सिक्ख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव जी की जयंती बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। यह हर साल कार्तिक माह की पूर्णिमा को मनाई जाती है। यह दिन न केवल सिक्ख समुदाय के लिए, बल्कि समूचे भारत और दुनिया भर के करोड़ों लोगों के लिए आध्यात्मिकता और मानवता की महान शिक्षाओं का प्रतीक है। कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल की प्रधानाचार्या नीरजा संयोजक, संयोजिका, शिक्षिकाओं तथा स्कूल के पंजाबी बच्चों के द्वारा गुरु नानक जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुई। शिक्षिका रश्मि सूद ने बच्चों को गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं के बारे में बताया । उन्होंने कहा गुरु नानक देव जी ने सिक्ख धर्म की स्थापना की, जिसमें समाजिक समता, अहिंसा और सेवा के सिद्धांतों को प्रमुख स्थान दिया गया। "नानक नाम चढ़दी कला, तेरा भला करे काल। "इसका अर्थ है कि सच्चे नाम की उपासना से हर व्यक्ति का जीवन ऊँचाई की ओर बढ़ता है, और सच्चाई में बुराई का कोई स्थान नहीं है। स्कूल के छात्र रहमत सिंह द्वारा मूल मंत्र तथा बच्चों और शिक्षिकाओं के द्वारा चौपाई साहिब का पाठ किया गया। शिक्षिका दिशा सोनी के द्वारा कीर्तन 'जिसके सिर ऊपर तू स्वामी' तथा शबद गाए गए। रहमत सिंह और वान्या कालरा ने जयकारे लगाए। स्कूल की प्रधानाचार्या नीरजा ने कहा गुरु नानक जयंती हमें याद दिलाती है कि हम सब एक ही ईश्वर की संतान हैं और हमें अपनी जिम्मेदारी समझते हुए समाज में प्यार और सद्भावना की भावना को फैलाना चाहिए। उन्होंने कहा कि गुरुओं के सिद्धांतों पर चलने से ही जीवन धन्य होता है। गुरु नानक देव जी की शिक्षाएं आज भी मानवता के लिए मार्गदर्शन का कार्य करती हैं। उनका जीवन यह संदेश देता है कि समाज में समता, प्रेम और भाईचारे का महत्व सर्वोपरि है। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल के प्रशासक प्रतीक जैन, संयोजक सकिंदर कुमार, संयोजिका अनिता कुमारी, अर्चना चंदन, पूजा झा, शिल्पी भदानी, सीसीए प्रभारी सदफ नाज, गुरजीत कौर, शिक्षिका रश्मि सूद, मो. फैजान, अविनाश, सागर, शालिनी, मायावती, दिशा, दिव्याली, मनीषा, श्रुति, रानी, पूनम, सुनीता, फातिमा, ब्यूटी, अंजलि, नेहा, डिंपल, साक्षी, रिद्धिमा, शैलजा सेठ, जिज्ञासा, तनु प्रिया, साक्षी, ईशा, रीशु, खुशबू के अलावा प्रशासनिक सदस्य अनिल, जैनेंद्र, रजनीश, विकास, मनीमाला, अर्चना, नीलम व अन्य का भी सराहनीय योगदान रहा।