गिरिराज सिंह ने पूर्व नगर विकास मंत्री श्री नारायण यादव के परिजनों से किया मुलाकात
बिहार सरकार के पूर्व नगर विकास मंत्री श्री नारायण यादव के परिजनों से मुलाकात कर बेगूसराय जिले के माननीय सांसद सह केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने शोक संवेदना व्यक्त किये --- बिहार सरकार के पूर्व नगर विकास मंत्री श्री नारायण यादव के परिजनों बड़े पुत्र साहेबपुरकमाल विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायक डॉक्टर सतानंद संबुद्ध ललन यादव, द्वितीय पुत्र प्रवीण कुमार, तृतीय पुत्र पप्पू कुमार, अर्णव संबुद्ध , नीशु जी, सहित परिवार के लोगों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए बेगूसराय जिले के सांसद सह केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि पूर्व मंत्री श्री नारायण बाबू वर्षों तक जन सरोकार के रूप में लंबे समय तक जुड़े थे प्रतिभा एवं व्यक्तित्व के धनी व्यक्ति थे राजनीति में हर चीज को चुनाव से नहीं जोड़ते थे सामाजिक जीवन में दुख सुख आना-जाना यही समाज होता हैश्री नारायण बाबू जन सरोकार के व्यक्ति थे सब के साथ न्याय पूर्वक व्यवहार करते थे राजनीति के क्षेत्र में जिले के सभी लोग उनको गार्जियन मानते थे उनके जाने से राजनीति के क्षेत्र में बेगूसराय जिले को अपूरर्णीय छति हुआ है मौके पर भाजपा नेता मृत्युंजय कुमार वीरेश, सुमित सन्नी ,केशव शांडिल्य ,सुनील सिंह, राजद नेता कमल किशोर यादव, संतोष कुमार ,अजय भारती ,शिव शंकर सिंह चंद्रवंशी, समरजीत कुमार, रणवीर यादव सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

श्री नारायण बाबू जन सरोकार के व्यक्ति थे सब के साथ न्याय पूर्वक व्यवहार करते थे राजनीति के क्षेत्र में जिले के सभी लोग उनको गार्जियन मानते थे उनके जाने से राजनीति के क्षेत्र में बेगूसराय जिले को अपूरर्णीय छति हुआ है मौके पर भाजपा नेता मृत्युंजय कुमार वीरेश, सुमित सन्नी ,केशव शांडिल्य ,सुनील सिंह, राजद नेता कमल किशोर यादव, संतोष कुमार ,अजय भारती ,शिव शंकर सिंह चंद्रवंशी, समरजीत कुमार, रणवीर यादव सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे

थानाध्यक्ष राजीव रंजन कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम पहुंची तो बदमाश भागने लगा। लेकिन पुलिस ने कार्रवाई करते हुए खदेड़ कर उसे पकड़ लिया। उसके पास से हथियार भी बरामद किए गए। बलिया डीएसपी नेहा कुमारी ने बताया कि थानाध्यक्ष के नेतृत्व में टीम ने आहोकघाट के समीप छापेमारी कर पंकज यादव को गिरफ्तार किया।
तलाशी के दौरान उसके पास से एक देसी मस्कट, एक कट्टा और 23 गोली बरामद किया गया है। इस पर पहले से कई मामले दर्ज हैं। तीन आर्म्स एक्ट, एक एनडीपीएस एक्ट, एक मारपीट का केस सहित पांच मामले दर्ज हैं। दो मामले में यह फरार चल रहा है। पुलिस टीम इसकी तलाश कर रही थी। यह बड़ी घटना को अंजाम देने वाला था, जिसे हमारी टीम ने विफल कर दिया है।
छापेमारी के दौरान कोई भी स्टाफ या कोई भी व्यक्ति नहीं मिला। तलाशी के दौरान मौके पर से 200 लीटर वाले 11 ड्रम में भरा 2200 लीटर एथेनॉल मिश्रित डीजल और पेट्रोल और 30 लीटर वाले 27 गैलन में 810 लीटर एथेनॉल मिश्रित डीजल और पेट्रोल बरामद किया गया। पूछताछ के दौरान पता चला कि आर्या पेट्रोल पंप पिपरा देवस निवासी कौशल किशोर राय का है। उसका भतीजा नवनीत कुमार मैनेजर है। जबकि, यूएस ऑटोमोबाइल महिंद्रा सर्विस सेंटर पिपरा देवस निवासी शिवेन्द्र किशोर का है।
इस अवसर पर पूर्व विधायक ललन कुंवर, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राज किशोर सिंह, बरौनी रिफाइनरी मजदूर यूनियन (बीटीएमयू) के नेता नागो सिंह, शारदा सिन्हा के ससुराल सिहमा पंचायत पूर्व मुखिया संजीव सिंह और भाजपा नेता सुनील राम सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
यह परियोजना प्राकृतिक गैस के उपयोग को बढ़ावा देकर देश की नेट जीरो उत्सर्जन की प्रतिबद्धता को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इसके साथ ही इस परियोजना में नए सीएनजी स्टेशन स्थापित करने तथा बेगूसराय से दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी और शिवहर तक प्राकृतिक गैस के वितरण हेतु मजबूत कार्बन स्टील पाइपलाइन नेटवर्क का निर्माण भी शामिल है। इससे घरों, व्यवसायों और उद्योगों को स्वच्छ और सुरक्षित ऊर्जा उपलब्ध होगी, जो पर्यावरण हितैषी ईंधन के रूप में प्रदूषण को कम करने में भी सहायक सिद्ध होगा।
परिजनों ने बताया कि सन्नी कुमार आज अपने घर से आया और जियो पेट्रोल पंप के समीप किसी के इंतजार में खड़ा था। इसी दौरान तेज रफ्तार वाहन उसे कुचलते हुए भाग निकला। घटना के बाद आसपास के लोग दौड़े। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
बंटोगे तो कटोगे पर छिड़ी बहस पर उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि बंटोगे तो कटोगे, यह कोई नई बात नहीं है। आजादी के दौरान हम बंटे तो सबसे ज्यादा नरसंहार उस समय हुआ था। अगर हम सब एक रहेंगे तो देश भी नहीं बंटेगा। समाज नहीं बंटेगा और सब लोग एक रहेंगे। विपक्ष का काम ही सवाल उठाना रहता है।
बेगूसराय रेलवे स्टेशन पर तीन टिकट काउंटर है। सुबह 6:00 बजे से ही सभी टिकट काउंटर पर भारी भीड़ लग गई। जिसके कारण बड़ी संख्या में लोग बगैर टिकट के ही यात्रा करने को मजबूर हुए। रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ इतनी अधिक थी कि जीआरपी है और आरपीएफ के समझाए-बुझाने जाने के बाद भी सैकड़ों लोग प्लेटफार्म से उतरकर दूसरी ओर बीच में खड़ा होकर ट्रेन का इंतजार कर रहे थे।
Nov 16 2024, 18:57
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.0k