/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz आजमगढ़: अहरौला में मोदनवाल समाज के पूर्वज की मनाई गई जयंती Krishan Upadhyay
आजमगढ़: अहरौला में मोदनवाल समाज के पूर्वज की मनाई गई जयंती
निजामाबाद (आजमगढ़)।अहरौला में मोदन सिंह की जयंती मनाई गई। मोदनवाल समाज के लोगों ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया।
मोदनवाल हलवाई समाज के पूर्वज मोदन सिंह है ।  राष्ट्रीय हलवाई संघ द्वारा अहरौला बाजार दुर्गा मंदिर कप्तानगंज रोड गोला बाजार में जयंती समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें हलवाई समाज के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । समाज के लोगों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण पुष्पांजलि अर्पित कर  समाज के उन्नति के लिए चर्चा की। कहा कि उन्हें द्वारा बताए गए रास्ते पर चलकर समाज को नई दिशा मिल सकती है।
इस अवसर पर राजेश मोदनवाल, चतुर जी, संतोष मोदनवाल, गजाधर मोदनवाल,  प्रभात मोदनवाल, नितिन मोदनवाल, सचिन मोदनवाल ,सुरेश मोदनवाल, रवि मोदनवाल, अभय सिंह मोदनवाल, दीपक मोदनवाल, सुभाष मोदनवाल ,मोहनलाल मोदनवाल, नागेंद्र मोदनवाल ,शिवम मोदनवाल, सौरभ मोदनवाल, पंकज मोदनवाल ,विनय मोदनवाल, प्रेम सागर मोदनवाल सहित समाज के बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
आजमगढ़: बरिष्ठ पत्रकार दुर्गा राय निषाद राज की नगरी में आयोजित रामायण मेला में हुए सम्मानित
निजामाबाद (आजमगढ़ )।  जनपद के वरिष्ठ पत्रकार  दुर्गा राय का  बुधवार को निषाद राज की नगरी और श्रृंगी ऋषि की तपो स्थली श्रृंगवेर पुरम में आयोजित राष्ट्रीय रामायण मेला में अंग वस्त्र तथा सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय रामायण मेला एवं भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के संयुक्त तत्वाधान में किया गया था। इस अवसर पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुनेश्वर मिश्रा एवं भगवान प्रसाद उपाध्याय की विशेष उपस्थिति रही उल्लेख है। भगवान राम ने वन गवन के समय इसी स्थल पर गूह राज निषाद ने उन्हें अपनी नाव में गंगा पार कराया था। भगवान राम ने निषाद राज के आग्रह पर उनके उपवन में एक रात गुजारी थी। इसी स्थान पर ब्रह्म ऋषि श्रृंगी ऋषि ने 88000 ऋषियों के साथ यहीं तपस्या की थी। उनका व उनकी पत्नी का मंदिर आज भी है। श्री दुर्गा राय विभिन्न अखबारों में लेखन करते हुए, इस समय पौराणिक इतिहास और स्वतंत्रता संग्राम के गुमनाम सेनानियों के योगदान पर शोध कर रहे हैं। वे लगभग 42 वर्षों से लेखन और पत्रकारिता से जुड़े हुए सम्मान समारोह में बिहार से आए वरिष्ठ पत्रकार अशोक कुणाल उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से पधारे पत्रकार तथा मध्य प्रदेश से आए मानस मर्मज्ञ एवं रामायण के कलाकारों के साथ ही पर्यटन विभाग के लोग उपस्थित थे। इस वर्ष पर श्रृंगवेर पुरम धाम में 35 वाँ रामायण मेला का आयोजन हुआ था।
आजमगढ़: भगवान भाव के भूखें, निश्चल मन से करें ईश्वर की उपासना
निजामाबाद (आजमगढ़ )। जनपद के फुलवरिया के पास स्थित मिश्रौली गांव में श्री राम जी मिश्रा श्रीमती तारा मिश्रा और त्रिपुरारी मिश्रा के सौजन्य से 8 नवंबर से लगातार श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन चल रहा है। कथा  शाम 5  से रात के 8  तक होता है। इसमें कथावाचक श्री शंकर जी मिश्रा के मुखारविंद से कथा का लोग रसपान ले रहे हैं।  कथा का समापन 14 नवंबर को भंडारे के साथ होगा।  कथा वाचक शंकर जी मिश्रा ने कहा कि जब तक मनुष्य मोह माया से दूर नहीं होगा ।तब तक कभी भी सत्संग या कथा का ज्ञान उसके अंदर नहीं होगा । यह मृत्यु लोक है या इंसान आया है तो जाएगा ।ना तो कुछ लेकर कोई आता है ना तो कुछ लेकर कोई जाता है ।जीवन एक मेले के साथ एक झमेला भी है । यहां सुख और दुख लगा रहेगा। लेकिन इसी में सोते जागते हर कार्यों को करते हुए जो प्रभु का गुणगान करता रहेगा उसका जीवन सदा ही सुखमय और सुंदर होगा। आज के समय में मनुष्य भाग दौड़ लेन देन बेईमानी मारकाट पर लगा है। लेकिन शायद इंसान को यह नहीं मालूम कि इंसान का जन्म परोपकार के लिए हुआ है। निस्वार्थ भाव से लोगों की सेवा के लिए हुआ है। जिस मनुष्य का जन्म पाने के लिए देवता तक तरसते हैं। ऐसा मनुष्य का जीवन पाने वाला सौभाग्यशाली होता है। इसीलिए प्रभु की सेवा एक भाव होती है ।चाहे वह कथा से हो चाहे वह भजन से हो चाहे वह पूजा से हो और जिस काम में भाव ना हो वह काम सदा अभाव के रूप में ही होता है। इसीलिए मनुष्य को कभी भी कोई भी कार्य बिना मन का नहीं करना चाहिए। भगवान तो भाव के भूखे होते हैं ।उन्हें कुछ नहीं चाहिए। उनका स्मरण तो सोते जागते किसी भी पल किया जाए तो प्रभु उसकी हर कष्टों को दूर करते हैं। कथा को सुनने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु  पहुंच रहे हैं ।और कथा का रसपान कर रहे हैं। रात 8:00 बजे आरती और भजन के साथ इस कथा का समापन होता है ।और प्रसाद वितरण का कार्यक्रम होता है। इस मौके पर रवीश पांडेय , महेंद्र पाठक, प्रमोद कुमार मिश्रा दिलीप कुमार मिश्रा सतीश चंद्र मिश्रा श्रेयांश मिश्रा डॉक्टर प्रेम नारायण मिश्रा उमाकांत मिश्रा दुर्गेश मिश्रा मनीष मिश्रा मृत्युंजय मिश्रा आदि लोग रहे
आजमगढ़: तहबरपुर थाने के महुवार गांव में अम्बेडकर प्रतिमा छति ग्रस्त
निजामाबाद ( आजमगढ़ ) । तहबरपुर थानांतर्गत महुवार गांव में लगी बाबा साहेब डाक्टर भीम राव अम्बेडकर प्रतिमा विखंडित हों गयी। जिससे लोगों में रोष एवं असंतोष व्याप्त है। तहबरपुर थाने के महुवार गांव में सड़क के किनारे बाबा साहेब डाक्टर भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा लगी है। बुधवार की रात्रि अम्बेडकर प्रतिमा पूरी तरह खंडित हो गयी। प्रतिमा पूरी तरह खंडित होने की खबर मिलते ही तहबरपुर थाना प्रभारी चन्द्र दीप कुमार मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए।पुलिस को  रात्रि में ही बरसाती से प्रतिमा को ढक दिया। पुलिस ने बगल में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो पता चला कि रात्रि लगभग 11'40 बजे धान लदे टैक्टर ट्राली से अम्बेडकर प्रतिमा पूरी तरह ध्वस्त हो गया। बताते हैं कि रात्रि में ही पुलिस ने टैक्टर व चालक को गिरफ्तार कर लिया है। सुबह जब अम्बेडकर प्रतिमा के पूरी तरह ध्वस्त हो जाने की खबर गांव व आस पास के लोगो मिली तो लोगो की भीड़ जमा हो गई। और लोग आक्रोशित हो उठे। पुलिस ने उन्हें किसी तरह समझा बुझाकर कर शांत कराया। घटना की जानकारी मिलने पर रात्रि में ही पुलिस अधीक्षक हेम राज मीना रात्रि में ही पहुंच गए। इसके अलावा पुलिस क्षेत्राधिकारी बूढनपुर, तहसीलदार निजामाबाद , काफी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रहे।
इस दौरान पूर्व सांसद डाक्टर बलिराम,बहुजन समाज पार्टी के मंडल प्रभारी ओमकार शास्त्री, जिलाध्यक्ष , विधानसभा अध्यक्ष राम पूजन, ध्यान चंद गौतम, डाक्टर बाबू राम, मनोज गौतम, चन्द्र शेखर, सुरेन्द्र राम आदि मौजूद रहे।
आजमगढ़: तहबरपुर थाने के बैरमपुर गांव में गुमती का ताला तोड़कर चोरी
निजामाबाद (आजमगढ़) । तहबरपुर थानांतर्गत महुवार गांव में लगी बाबा साहेब डाक्टर भीम राव अम्बेडकर प्रतिमा विखंडित हों गयी। जिससे लोगों में रोष एवं असंतोष व्याप्त है।
तहबरपुर थाने के महुवार गांव में सड़क के किनारे बाबा साहेब डाक्टर भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा लगी है। बुधवार की रात्रि अम्बेडकर प्रतिमा पूरी तरह खंडित हो गयी। प्रतिमा पूरी तरह खंडित होने की खबर मिलते ही तहबरपुर थाना प्रभारी चन्द्र दीप कुमार मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए।पुलिस को लगी तो रात्रि में ही बरसाती से ढक दिया। पुलिस ने बगल में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो पता चला कि रात्रि लगभग 11'40 बजे धान लदे टैक्टर ट्राली से अम्बेडकर प्रतिमा पूरी तरह ध्वस्त हो गया। बताते हैं कि रात्रि में ही पुलिस ने टैक्टर व चालक को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि थाना प्रभारी ने अभी कुछ कहने से मना किया है।
सुबह जब अम्बेडकर प्रतिमा के पूरी तरह ध्वस्त हो जाने की खबर मिली तो लोगो की भीड़ जमा हो गई। और लोग आक्रोशित हो उठे। पुलिस ने उन्हें किसी तरह समझा बुझाकर कर शांत कराया।
इस दौरान बहुजन समाज पार्टी के मंडल प्रभारी ओमकार शास्त्री, विधानसभा अध्यक्ष राम पूजन, ध्यान चंद गौतम, डाक्टर बाबू राम, मनोज गौतम, चन्द्र शेखर, सुरेन्द्र राम आदि मौजूद रहे।
आजमगढ़: जिलाधिकारी आजमगढ़ से राहुल के विद्यालय को बचाने के लिए राहुल सांकृत्यायन संवर्धन अभियान ने की मुलाकात
निजामाबाद (आजमगढ़ )। राहुल सांकृत्यायन संवर्धन अभियान द्वारा जिलाधिकारी आजमगढ़ को केरल के प्रसिद्ध कार्टूनिस्ट जयराज वेल्लूर के द्वारा निर्मित राहुल सांकृत्यायन का रेखाचित्र और उनकी पुस्तक वोल्गा से गंगा भेंट करते हुए सांकृत्यायन की प्राथमिक पाठशाला पर अवैध कब्जे के खिलाफ ज्ञापन दिया गया। राहुल सांकृत्यायन संवर्धन अभियान ने जिलाधिकारी आजमगढ़ से कहा कि राहुल सांकृत्यायन और अयोध्या सिंह उपाध्याय हरिऔध ने निजामाबाद स्थित जिस विद्यालय में शिक्षा ग्रहण की थी उसकी चारदीवारी निर्माण कार्य को रोककर अवैध कब्ज़ा की कोशिश हो रही है। पूर्व राज्यपाल मोतीलाल वोरा ने जिस पाठशाला को राहुल सांकृत्यायन को समर्पित करते हुए राहुल पूर्व माध्यमिक विद्यालय निजामाबाद नामित किया था। उसकी जमीन के बारे में स्थानीय प्रशासन अफवाह फैला रहा है कि वह भू अभिलेख में दर्ज नहीं है। तक़रीबन दो सौ वर्ष पहले बने विद्यालय जिसमें हरिऔध पढ़े-पढ़ाये और सांकृत्यायन ने शिक्षा ग्रहण की और अपनी पुस्तकों में भी उस विद्यालय का जिक्र किया है अगर वह दस्तावेजों में दर्ज नहीं है तो यह एक बड़ी प्रशासनिक भूल है उसमें सुधार किया जाए। सीमांकन कराकर चार दीवारी निर्माण के लिए पिछले पांच महीनों में चार बार उपजिलाधिकारी निज़ामाबाद को ज्ञापन दिया गया पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। 29 अक्तूबर 2024 को विद्यालय की जमीन पर अवैध कब्जा करने की कोशिश हुई। प्रतिनिधि मंडल ने मांग की कि तत्काल प्रभाव से प्रशासन सीमांकन करवाकर चारदिवारी का निर्माण सुनिश्चित करे। राहुल सांकृत्यायन संवर्धन अभियान के संयोजक़ पुष्पराज ने जिलाधिकारी से कहा कि राहुल सांकृत्यायन की स्मृति में आजमगढ़ जनपद में निर्मित सरकारी और गैर सरकारी सभी केन्द्रों का जिला प्रशासन उचित संवर्धन करे जिससे आजमगढ़ का नाम वैश्विक मानचित्र पर समृद्ध हो। वयोवृद्ध शिक्षक नेता हरिमंदिर पाण्डेय ने कहा कि राहुल सांकृत्यायन की विरासत की रक्षा में शिक्षक संगठन आगे रहेंगे। राहुल सांकृत्यायन संवर्धन अभियान के संयोजक़ पुष्पराज, कामरेड हरिमंदिर पाण्डेय, राजीव यादव, जीतेन्द्र हरि पाण्डेय, सत्यम प्रजापति, कर्मवीर यादव, अवधेश, अधिवक्ता विनोद यादव, प्रभात पाण्डेय इस अवसर पर मौजूद रहे।
आजमगढ़: तमसा नदी के तट पर स्थित गौरी शंकर घाट कार्तिक शरद पूर्णिमा पर जलेंगे 11 हजार दीप, दीपों से जगमगायेगा घाट
निजामाबाद (आजमगढ़) । दीपावली पर्व के एक पखवारा बाद कार्तिक शरद पूर्णिमा के दिन मनाई जाने वाली देव दीपावली पर इस बार शहर का गौरीशंकर घाट 11 हजार दीपों से रोशन होगा। दीपोत्सव की तैयारियां पूरी हो चुकी है। दीपोत्सव का कार्यक्रम सांयकाल 5 बजे से शुरू होगा। शहर के तमसा नदी के पावन तट पर गौरीशंकर घाट स्थित शनिदेव का मंदिर है। मंदिर पर प्रत्येक शनिवार को विशेष आरती पूजा व प्रसाद वितरण का आयोजन किया जाता है। श्री शनिदेव सेवा संस्थान ट्रस्ट द्वारा लगभग 15 वर्षों से दीपदान उत्सव का कार्यकक्रम आयोजित कि जा रहा है। संस्थान प्रमुख शिवदयाल निषाद ने बताया कि वर्षों पहले मुझे स्वप्न आया था कि गौरीशंकर घाट का कायाकल्प कराते हुए शनि देव मंदिर का निर्माण कराऊँ। साथ ही हर वर्ष देव दीपावली पर दीयों का प्रज्जवलन कराया जाए। इस स्वप्न को पूरा करने के लिए मैंने अपने साथियों को जोड़ा और देव-दीपावली पर दीपदान शुरू किया। इस दौरान 500 दीपों को जलाकर छोटे से कार्यक्रम की शुरुआत की गयी । लोग आते गये कारवां बनता गया। तबसे प्रत्येक वर्ष देव दीपावली पर दीपों का दान होता गया। लेकिन इस बार संस्थान द्वारा गौरीशंकर घाट पर 11 हजार दीपों का दान कराया जाएगा। पिछले वर्ष भी 11 हजार दीपों से गौरीशंकर घाट जगमगाया था। जिससे तमसा नदी जगमगा उठेगा, यह दृश्य अत्यंत विहंगम होगा। दीपोत्सव के साथ साथ संस्थान द्वारा गंगा आरती श्रद्धालुओं में प्रसाद का वितरण व भजन कीर्तन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि इस कार्य में बीरबल प्रजापति, राजेश सिंह, चंद्रशेखर सेठ, मनि राम यादव, विनोद आदि लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर सहयोग करते है । कार्तिक शरद पूर्णिमा पर तमसा नदी के गौरीशंकर घाट स्थित शनिदेव मंदिर पर गंगा आरती कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। आरती के बाद श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया जाएगा। साथ ही भजन कीर्तन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है। ऐसी मान्यता है कि सच्चे मन से जो शनिवार के यहां हाज़िरी लगाता है। शनिदेव उसकी हर मनोकामना पूरी करते हैं। दीपदान को देखने के लिए देवी-देवता पृथ्वी पर उतर आते हैं। प्रचलित कथाओं के अनुसार इस दिन भगवान शिव ने त्रिपुरासुर का वध किया था। शिव पुत्र कार्तिकेय ने अपने पिता की सहायता से तीनों लोकों में आतंक मचाने वाले तारकासुर का अंत किया था। वहीं देव दीपावली त्रिपुरासुर पर विजय की स्मृति का पर्व है। देव दीपावली (कार्तिक शरद पूर्णिमा) के दिन लोग नदियों और सरोवरों पर स्नान कर गंगा आरती ,शिव लिंग पर जलाभिषेक आदि करते हैं।
आजमगढ़: यातायात नियमों का उलंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध प्रवर्तन की की गयी कार्यवाही, लोगों को किया गया जागरूक
निजामाबाद (आजमगढ़)।यातायात पुलिस जनपद आजमगढ़ मंगलवार को पुलिस अधीक्षक  हेमराज मीना व अपर पुलिस अधीक्षक, यातायात विवेक त्रिपाठी के  निर्देशन में यातायात माह नवम्बर 2024 के दौरान जनपद के प्रमुख तिराहों/चौराहों पर यातायात पुलिस व जनपद पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालक,दो पहिया वाहन बिना हेलमेट, तीन सवारी चलने वाले वाहन चालक तथा ओवर लोडिंग चलाने वाले वाहन के विरूद्ध प्रवर्तन की कार्यवाही की गयी । तथा आमजनमानस/वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया एवं हैण्डबिल व पम्पलेट का वितरण किया गया तथा टैक्ट्रर-ट्राली, मालवाहक व अन्य वाहनो के आगे व पीछे रेट्रो-रिफलेक्टर चिपकाया गया तथा इससे दुर्घटना होने से बचाव की काफी सम्भावना कम हो जाने के सम्बंध मे जागरूक किया गया ।
आजमगढ़: मिशन शक्ति के विशेष अभियान ( फेज-05 ) के तहत कम्युनिटी पुलिसिंग एवं महिला सशक्तिकरण हेतु महिलाओं/बालिकाओं को किया जागरुक
निजामाबाद ( आजमगढ़ )। पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के निर्देशन में मिशन शक्ति अभियान फेज-05 के दृष्टिगत मंगलवार को जनपद आजमगढ़ के समस्त थानो में गठित मिशन शक्ति टीम द्वारा महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा व सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु महिला एवं बच्चों से सम्बन्धित समस्याओं एवं मुद्दों पर समझ बनाना व घरेलू हिंसा से संरक्षण, दहेज प्रतिषेध, कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न निवारण, पॉक्सो, बाल विवाह प्रतिषेध व महिलाओं की गरिमा के विरुद्ध प्रमुख अपराधों की जानकारी दी गयी व महिला हिंसा से संबंधित अन्य शिकायतों के निवारण हेतु 1. वीमेन पावर लाइन (1090) 2. पुलिस आपातकालीन सेवा (112) 3. सीएम हेल्पलाइन नंबर (1076) 4. चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर (1098) 5. वन स्टाप सेन्टर (181) 6. साइबर हेल्पलाइन नंबर (1930) 7. स्वास्थ्य सेवा हेल्पलाइन नंबर (102) 8. एम्बुलेन्स सेवा (108) 9. जनसुनवाई पोर्टल, स्थानीय थाने की हेल्प डेस्क, राष्ट्रीय/राज्य महिला आयोग के सम्बन्ध में जानकारी देकर जागरूक किया गया। मिशन-शक्ति-अभियान के तहत जनपद के समस्त थानों द्वारा पुलिस की पाठशाला/चौपाल लगाकर जागरूकता के क्रम में महिलाओं/छात्राओं को जागरुक किया गया।
आजमगढ़: राहुल सांकृत्यायन और हरिऔध के विद्यालय पर कब्जे के खिलाफ निज़ामाबाद तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन
निज़ामाबाद( आज़मगढ़) ।  राहुल सांकृत्यायन और अयोध्या सिंह उपाध्याय हरिऔध की प्राथमिक पाठशाला पर कब्जे के खिलाफ सुबह से शाम तक राहुल सांकृत्यायन की विरासत संवर्धन अभियान और नागरिक समाज के लोग उप जिलाधिकारी निज़ामाबाद कार्यालय पर ज्ञापन देने के लिए मौजूद रहे लेकिन उप जिलाधिकारी से न मुलाकात हुई और न ही फोन और मैसेज पर उन्होंने कोई जवाब दिया। नागरिक समाज कल जिलाधिकारी आज़मगढ़ से मुलाकात करेगा। नागरिक समाज के लोगों ने उप जिलाधिकारी के रवैया पर असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि 12 अगस्त 2024, 10 सितंबर 2024 और 29 अक्टूबर 2024 को ज्ञापन पर आश्वासन देने के बाद भी आजतक राहुल पूर्व माध्यमिक विद्यालय निज़ामाबाद की चारदीवारी का निर्माण नहीं हुआ। शासकीय निर्देश पर हो रहे निर्माण पर एक व्यक्ति द्वारा अवरोध उत्पन्न करने पर प्रशासन ने निर्माण को रुकवा दिया और महीनों बाद भी चारदीवारी का निर्माण न होना संदेह पैदा करता है कि अवैध कब्ज़ा करने वालों को प्रशासनिक संरक्षण प्राप्त है। पिछले छह महीने से सीमांकन करवा कर चारदीवारी के निर्माण कराने की मांग को अनसुना किया जा रहा है जिससे अवैध कब्ज़ा करने वालों का मनोबल बढ़ रहा है। नागरिक समाज के द्वारा तीन बार तहसील पर उप जिलाधिकारी निज़ामाबाद के नाम ज्ञापन देकर राहुल पूर्व माध्यमिक विद्यालय की भूमि के सीमांकन की मांग की गई है। इसके बावजूद अब तक प्रशासन का रवैया उपेक्षात्मक रहा है। नागरिक समाज के लोगों ने कहा कि महापंडित राहुल सांकृत्यायन से जुड़े स्थलों के संवर्धन से कस्बाई आज़मगढ़ को विश्व के मानचित्र पर जोड़ पाने में सफलता मिलेगी। इस मौके पर राहुल सांकृत्यायन की विरासत संवर्धन अभियान के संयोजक पुष्पराज, राजीव यादव, कामरेड जितेन्द्र हरि पाण्डेय, वीरेंद्र यादव, राज शेखर, नंदलाल यादव, सत्यम प्रजापति, श्याम सुंदर मौर्या, सुनील विश्वकर्मा, प्रेमचंद मौर्या, मनीष यादव, और अन्य मौजूद रहे।