/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png StreetBuzz बी आर इंटरनेशनल स्कूल में झारखंड स्थापना दिवस एवं भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर जनजातीय गौरव दिवस का आयोजन किया गया kk
बी आर इंटरनेशनल स्कूल में झारखंड स्थापना दिवस एवं भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर जनजातीय गौरव दिवस का आयोजन किया गया
बी आर इंटरनेशनल स्कूल, चाराडीह में झारखंड स्थापना एवं जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान बिरसा मुंडा के चित्र पर विद्यालय के निदेशक ओपी राय के द्वारा पुष्पार्पण और माल्यार्पण करके की गई, साथ ही सभी शिक्षकों और छात्रों ने पुष्पार्चन अर्पित की। इसके बाद, शिक्षक तबारक अंसारी ने भगवान बिरसा मुंडा के बलिदानों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि किस तरह बिरसा मुंडा ने झारखंडवासियों के अधिकारों और स्वतंत्रता के लिए संघर्ष किया। उन्होंने बताया कि भगवान बिरसा मुंडा ने अपने छोटे से जीवन में लोगों को जागरूक किया और उनके हक के लिए लड़े। मात्र 25 वर्ष की आयु में उनका निधन हो गया, लेकिन उनके योगदान और संघर्ष ने झारखंड की पहचान को हमेशा के लिए अमर बना दिया। इसके पश्चात्, अकादमिक इंचार्ज श्री मुक्तेश शर्मा ने बच्चों से जनजातीय गौरव दिवस पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अधिकांश जनजातीय क्षेत्र वन एवं खनिज सम्पदा से समृद्ध रहे हैं। हमारे आदिवासी भाई बहन प्रकृति पर आधारित जीवन यापन करते हैं और सम्मानपूर्वक प्रकृति की रक्षा भी करते हैं। ब्रिटिश शासन के दौरान प्राकृतिक संपदा को शोषण से बचाने के लिए जनजातीय समुदाय के लोगों ने भीषण संघर्ष किए थे। वन संपदा का संरक्षण काफी हद तक उनके बलिदान से ही संभव हो सका। आज के समय में जलवायु परिवर्तन और ग्लोबल वार्मिंग के दौर में आदिवासी समाज की जीवन शैली और वन संरक्षण के प्रति उनके दृढ़निश्चयसे सभी को शिक्षा लेने की जरूरत है। वहीं विद्यालय के उप-प्राचार्य श्री नवल किशोर आनंद ने बच्चों को झारखंड के इतिहास के बारे में जानकारी दी साथ ही झारखंड की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर के बारे में भी जानकारी दी गई जिससे बच्चे काफ़ी लाभान्वित हुए ।कार्यक्रम के अंत में सभी शिक्षकों और छात्रों ने झारखंड की समृद्ध संस्कृति और इतिहास की सराहना करते हुए इस दिन को एकजुट होकर मनाया।कार्यक्रम का संचालन विद्यालय प्रशासक सुनील कुमार ने किया।
गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में गुरु नानक देव जी महाराज के 555 वे प्रकाश पर्व को लेकर सजा विशेष दीवान
गुरु नानक देव जी महाराज के 555 वे प्रकाश पर्व को लेकर गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा में सजा विशेष दीवान।15/11/2024 को गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा में गुरु नानक देव जी महाराज के प्रकाश पर्व को लेकर एक विशेष दीवान सुबह 11:30 बजे प्रारंभ हुआ जिसमें की पटीयाला से रागी संदीप सिंह का जत्था अपने साथियों के साथ सारी संगत को कीर्तन से निहाल किया।कीर्तन करने वालों में ज्ञानी राजा सिंह, शामिल थे। 2:30 बजे समाप्ति के उपरांत गुरु का अटूट लंगर वरताया गया, मौके पर मौजूद गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा के प्रधान हरजीत सिंह सलूजा ने बतलाया की प्रकाश पर्व को लेकर गुरुद्वारा साहिब को भव्य तरीके से सजाया गया । रात 8:30 बजे शाम से विशेष दीवान सजेगा जिसमें अखंड पाठ साहिब की समाप्ति के उपरांत विशेष दीवान में रागी संदीप सिंह एवं लोकल जत्थे अपने शब्द कीर्तन से संगत को निहाल करेंगे रात 1:40 पर गुरु महाराज का प्रकाश पर्व मनाया जाएगा प्रधान हरजीत सिंह सलुजा ने बताया कि 2:00 बजे इस साल के प्रकाश पर्व के सारे कार्यक्रमों की समाप्ति होगी।इस अवसर पर प्रधान हरजीत सिंह सलूजा सचिव गुरभेज सिंह शम्मी, पूर्व प्रधान अवतार सिंह पूर्व सचिव यशपाल सिंह गोल्डन, अशोक छाबड़ा, राजेश छाबड़ा,रवि छाबड़ा, अक्षत सिंह छाबड़ा, प्रिन्स छाबड़ा,गुरमीत सिंह, गौरव सालुजा, मोहन सालुजा, हरपाल सिंह, राजेश चावला, रिकी छाबड़ा, किशोरी भाटिया, संजय सुद, रिन्कु चावला,राजु छाबड़ा, रवि सलूजा, शशि सलूजा, बाबू तुलसी सिंह, राजू अजमानी, धर्मपाल सिंह, सुरेंद्र सिंह, रविंद्र सिंह, मनजीत कौर, रजनी कौर, सनी सलूजा, हरप्रीत कौर, पूनम कौर, सिमरन कौर, मनप्रीत कौर, दलजीत कोर, पूनम कौर, सिमरन कौर, शालू सलूजा, प्रीति सलूजा, सिख समाज के अलावा अन्य समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे|
अधिक मेहनत कर आगे बढ़ाने की जरूरत - अरुण

भारत को जानो प्रतियोगिता का आयोजन जूनियर में प्रथम डीएवी व सीनियर में प्रथम बिजली विद्यालय रहे। 

भारत विकास परिषद झुमरी तलैया के तत्वाधान में शुक्रवार को कैलाश राय सरस्वती विद्या मंदिर में जिला स्तरीय भारत को जानो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया। प्रतियोगिता दो ग्रुपों सीनियर व जूनियर ग्रुप में आयोजित की गई थी। जूनियर में प्रथम डीएवी पब्लिक स्कूल, द्वितीय ग्रिजली विद्यालय तिलैया डैम व तृतीय कैलाश राय सरस्वती विद्या मंदिर विद्यालय के बच्चे रहे। । वहीं सीनियर में प्रथम ग्रिजली विद्यालय तिलिया डैम, द्वितीय डीएवी पब्लिक स्कूल व तृतीय कैलाश राय सरस्वती विद्या मंदिर के बच्चे रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष प्रोफेसर कैलाश राणा ने किया जबकि संचालन परिषद के सचिव छोटेलाल पांडे ने किया। वही क्विज मास्टर के रूप में शिक्षक राजेश सिंह व अश्वनी तिवारी ने भूमिका निभाई। जबकि स्कोरर की भूमिका यशराज ने निभाई। इस अवसर पर प्रोफेसर वीरेंद्र सिंह ने भारत विकास परिषद के बारे में विस्तार से बताया। वही डिफेंस काउंसिल अरुण कुमार ओझा ने कहा कि प्रतियोगिता में हार जीत लगी रहती है । हार से घबराने के बजाय सीख लेकर और अधिक मेहनत कर आगे बढ़ाने की जरूरत है । उन्होंने सभी विजेताओं एवं प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रांत स्तरीय प्रतियोगिता 17 नवंबर को हजारीबाग में आयोजित की जाएगी जिसमें यहां के प्रथम स्थान पर आए प्रतिभागी भाग लेंगे । मौके पर संरक्षक नारायण सिंह, कुंज बिहारी त्रिवेदी, प्रांतीय महिला एवं बाल विकास संयोजिका जुही दास गुप्ता, परिषद के प्रांतीय मीडिया प्रभारी व डिफेंस काउंसिल अरुण कुमार ओझा, शिक्षक दिनेश कुमार दुबे, मुरली कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।
ग्रिजली पब्लिक स्कूल में मनाई गई आध्यात्मिकता और मानवता के प्रतीक गुरु नानक देव जी की जयंती

कोडरमा गुमो स्थित ग्रिजली पब्लिक स्कूल के प्रांगण में सिक्ख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव जी की जयंती बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। यह हर साल कार्तिक माह की पूर्णिमा को मनाई जाती है। यह दिन न केवल सिक्ख समुदाय के लिए, बल्कि समूचे भारत और दुनिया भर के करोड़ों लोगों के लिए आध्यात्मिकता और मानवता की महान शिक्षाओं का प्रतीक है। कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल की प्रधानाचार्या नीरजा संयोजक, संयोजिका, शिक्षिकाओं तथा स्कूल के पंजाबी बच्चों के द्वारा गुरु नानक जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुई। शिक्षिका रश्मि सूद ने बच्चों को गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं के बारे में बताया । उन्होंने कहा गुरु नानक देव जी ने सिक्ख धर्म की स्थापना की, जिसमें समाजिक समता, अहिंसा और सेवा के सिद्धांतों को प्रमुख स्थान दिया गया। "नानक नाम चढ़दी कला, तेरा भला करे काल। "इसका अर्थ है कि सच्चे नाम की उपासना से हर व्यक्ति का जीवन ऊँचाई की ओर बढ़ता है, और सच्चाई में बुराई का कोई स्थान नहीं है। स्कूल के छात्र रहमत सिंह द्वारा मूल मंत्र तथा बच्चों और शिक्षिकाओं के द्वारा चौपाई साहिब का पाठ किया गया। शिक्षिका दिशा सोनी के द्वारा कीर्तन 'जिसके सिर ऊपर तू स्वामी' तथा शबद गाए गए। रहमत सिंह और वान्या कालरा ने जयकारे लगाए। स्कूल की प्रधानाचार्या नीरजा ने कहा गुरु नानक जयंती हमें याद दिलाती है कि हम सब एक ही ईश्वर की संतान हैं और हमें अपनी जिम्मेदारी समझते हुए समाज में प्यार और सद्भावना की भावना को फैलाना चाहिए। उन्होंने कहा कि गुरुओं के सिद्धांतों पर चलने से ही जीवन धन्य होता है। गुरु नानक देव जी की शिक्षाएं आज भी मानवता के लिए मार्गदर्शन का कार्य करती हैं। उनका जीवन यह संदेश देता है कि समाज में समता, प्रेम और भाईचारे का महत्व सर्वोपरि है। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल के प्रशासक प्रतीक जैन, संयोजक सकिंदर कुमार, संयोजिका अनिता कुमारी, अर्चना चंदन, पूजा झा, शिल्पी भदानी, सीसीए प्रभारी सदफ नाज, गुरजीत कौर, शिक्षिका रश्मि सूद, मो. फैजान, अविनाश, सागर, शालिनी, मायावती, दिशा, दिव्याली, मनीषा, श्रुति, रानी, पूनम, सुनीता, फातिमा, ब्यूटी, अंजलि, नेहा, डिंपल, साक्षी, रिद्धिमा, शैलजा सेठ, जिज्ञासा, तनु प्रिया, साक्षी, ईशा, रीशु, खुशबू के अलावा प्रशासनिक सदस्य अनिल, जैनेंद्र, रजनीश, विकास, मनीमाला, अर्चना, नीलम व अन्य का भी सराहनीय योगदान रहा।
भगवान बिरसा मुंडा की तस्वीर पर किया गया माल्यार्पण
स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा जयंती के मौके पर समाहरणालय सभागार में भगवान बिरसा मुंडा की तस्वीर पर अपर समाहर्ता पूनम कुजूर, अनुमंडल पदाधिकारी रिया सिंह, पुलिस उपाधीक्षक रतिभान, जिला योजना पदाधिकारी अनूप कुजुर, जिला शिक्षा अधीक्षक अजय कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी अविनाश राम, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी नीतीश कुमार निशांत, जिला सहकारिता पदाधिकारी रूमा झा समेत अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारियों व कर्मीयों द्वारा माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित की गई।
फिरोज़पुर मंडल में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव
उत्तर रेलवे में फिरोज़पुर मंडल के चिहेड़ू स्टेशन पर चलने वाले नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया जाएगा जिनका विवरण इस प्रकार है
18.11.24, 20.11.24 और 25.11.24 को टाटा से खुलने वाली गाड़ी संख्या

18103 टाटा- अमृतसर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस का अंबाला कैंट स्टेशन पर आंशिक समापन किया जाएगा | • दिनांक 20.11.24, 22.11.24 और 27.11.24 को अमृतसर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 18104 अमृतसर- टाटा जलियांवाला बाग एक्सप्रेस का अंबाला कैंट स्टेशन से आंशिक प्रारंभ किया जाएगा | • दिनांक 20.11.24 और 27.11.24 को जम्मू तवी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 22318 जम्मू तवी- सियालदह हमसफ़र एक्सप्रेस के मार्ग में परिवर्तन किया जाएगा | यह गाड़ी उपरोक्त तिथि में जम्मू तवी- जलंधर शहर- लोहिया खास- लुधियाना होते हुए जाएगी | अमरेश कुमार (वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक, धनबाद एवं वरीय जनसंपर्क अधिकारी)
आज का पंचांग और राशिफल जाने पंडित कुंतलेश पाण्डेय की जुबानी

बीआर इंटरनेशनल स्कूल, चाराडीह में बाल दिवस का आयोजन
बीआर इंटरनेशनल स्कूल, चाराडीह में बाल दिवस के शुभ अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पंडित जवाहरलाल नेहरू के चित्र पर पुष्पार्पण करके की गई, जिसमें सभी शिक्षकों और छात्रों ने भाग लिया। कार्यक्रम में स्कूल के अकादमिक इंचार्ज, श्री मुक्तेश शर्मा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि 14 नवंबर को मनाए जाने वाले बाल दिवस को सफल बनाना बच्चों की जिम्मेदारी है। उन्होंने पंडित नेहरू के बच्चों के प्रति स्नेह और उनके योगदान की सराहना की, साथ ही बच्चों को प्रेरित किया कि वे बाल दिवस के महत्व को समझें और उसे आत्मसात करें। इसके पश्चात्, स्कूल के निदेशक श्री ओम प्रकाश राय ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बाल दिवस बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की याद दिलाने वाला दिन है। उन्होंने बच्चों को मेहनत और अनुशासन का महत्व समझाया और कहा कि वे ही देश के भविष्य हैं। उन्होंने बच्चों को अपनी शिक्षा पर ध्यान देने और अपने सपनों को साकार करने के लिए प्रोत्साहित किया। श्री राय ने पंडित नेहरू के विचारों को साझा करते हुए बताया कि नेहरू जी बच्चों में देश की प्रगति और विकास देखते थे, और इसी कारण उनका बाल दिवस से विशेष लगाव था। इस अवसर पर बच्चों के लिए खेल-कूद कार्यक्रम भी आयोजित किए गए, जिसमें सभी बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। अंत में बच्चों को चॉकलेट और मिठाई बांटी गई, जिससे बच्चों के चेहरों पर खुशी की झलक दिखी।
ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन में याद किए गए चाचा नेहरू
ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन में आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के तत्वावधान में बाल दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मृदुला भगत सहित सभी सहायक प्राध्यापक एवं प्रशिक्षु द्वारा पंडित जवाहरलाल नेहरू के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया तत्पश्चात *महाविद्यालय प्राचार्य डॉ मृदुला भगत ने अपने संबोधन में नेहरू जी द्वारा राष्ट्र निर्माण में किए गए सामाजिक योगदानों विस्तारपूर्वक बताया ।* कार्यक्रम में महाविद्यालय के बी.एड. सत्र 2024- 26 कि प्रशिक्षु नंदनी कुमारी ने नेहरू जी के जीवन वृतांत से सभी को अवगत कराया। *इस अवसर पर महाविद्यालय के आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के समन्वयक डॉ मनीष कुमार पासवान ने अपने संबोधन में पंडित नेहरू जी के महान आदर्शों को आत्मसात करने की बात की।* *महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक अनिल दास ने अपने संबोधन में बाल दिवस की महता पर विशेष प्रकाश डाला।* कार्यक्रम में महाविद्यालय के बी. एड. सत्र 2023-25 एवं 2024-26 के सभी प्रशिक्षु नैंसी कुमारी, रवीना कुमारी, सिंपी कुमारी, तमन्ना प्रवीण, ज्योती कुमारी, कल्पना भारती, प्रिया रॉय, दीपा नाथ, दीप्ति कुमारी, नेहा प्रिया, डोली कुमारी, स्मिता रंजन, पारुल कुमारी, काजल कुमारी, श्रृष्टि कुमारी, नंदनी कुमारी, नुसरत जहां, कुणाल कुमार, दीपक कुमार, ओशो अंशुमन, तुलेश्वर महतो, आलोक कुमार, दिलिप कुमार शर्मा, डेविड कुमार, सागर कुमार, मो. समीउल्ला, आरती कुमारी, रिंकी कुमारी, रीता कुमारी, सीमा कुमारी वर्मा, सीमा जोजो, अनामिका कुमारी, शिफा नूरी, नूतन कुमारी, अंगूरी खातून, निशा कुमारी, शीतल मोदी, आरती कुमारी, पारुल कुमारी, कविता कुमारी, प्रिया कुमारी, रेनू कुमारी आदि। महाविद्यालय के सभी सहायक प्राध्यापक अवधेश कुमार यादव, स्वर्ण सिंह, डॉ पूजा कुमारी, मनीष कुमार सिन्हा, खुशबू कुमारी सिन्हा, संजीत कुमार,सीताराम यादव एवं चुन्नु कुमार सहित सभी शिक्षेकेतर कर्मचारी सुचित कुमार, दीपक कुमार पाण्डेय, आलम मुख्तार, सुधीर साव, विवेक कुमार, एवं ओंकार कुमार आदि उक्त उपस्थित पर उपस्थित रहे। कार्यक्रम के धन्यवाद ज्ञापन सहायक प्राध्यापक सौरभ शर्मा एवं संचालन बी. एड. प्रशिक्षु रोहित कुमार रोशन के द्वारा किया गया।
ग्रिजली पब्लिक स्कूल में मनाया गया बाल दिवस, बच्चों ने किया अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन

हम जितनी अच्छी तरह से बच्चों की देखभाल करेंगे राष्ट्र निर्माण भी उतना ही बेहतर होगा- प्राचार्या


गुमो स्थित ग्रिजली पब्लिक स्कूल के प्रांगण में चाचा नेहरू के प्रति सम्मान और बच्चों के लिए स्नेह और दुलार प्रदर्शित करने के लिए धूमधाम से बाल दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाचार्या नीरजा एवं संयोजक संयोजिकाओ द्वारा चाचा नेहरू की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुई। बच्चों के लिए केक कटिंग का कार्यक्रम हुआ। शिक्षिका श्वेता अग्रवाल ने चाचा नेहरू के बच्चों के प्रति प्यार और लगाव के बारे में बताते हुए एक रोमांचक कहानी सुनाई । बच्चों को चाचा नेहरू के पत्र का एक ऑडियो भी सुनाया गया, जिसमें नेहरू जी ने अपने मन की बात बच्चों से कही है। इसके बाद बच्चों के लिए मनोरंजक गतिविधि जैसे डांस, गाने, पेंटिंग, चुटकुले के माध्यम से मनोरंजन कराया गया और चॉकलेट और केक भी वितरित किया गया। कार्यक्रम में रोल प्ले गतिविधि में कक्षा एलकेजी के बच्चे तान्या प्रकाश शाह, धैर्य प्रताप सिंह (चाचा नेहरू) शांभवी राय, रयाना सिलोह(इंदिरा गांधी) बनकर आए। कक्षा यूकेजी के छात्र-छात्राएँ ऐश्वर्या सिंह, मिफ्रा आलम, शशि कुमार, उत्कर्ष राज, दिव्यम कुमार, अद्विका एकघरा, हर्षी जैन, जानवी यादव ने 'छोटा बच्चा जान के ना कोई आंख दिखाना रे' गाने की धुन पर नृत्य की प्रस्तुति तथा अदीबा नाज ने 'इतनी सी हंसी' गाना गाकर कार्यक्रम में धमाल मचा दिया। बाल दिवस के अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्या नीरजा ने बच्चों को बाल दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आज के बच्चे कल के भविष्य हैं। बच्चों को शिक्षाप्रद और मनोरंजक माहौल प्रदान करना ही हमारा उद्देश्य है ताकि वह खुशी और आत्मविश्वास से भरपूर महसूस करें। उन्होंने कहा हम जितनी अच्छी तरह से बच्चों की देखभाल करेंगे राष्ट्र निर्माण भी उतना ही बेहतर होगा। उन्होंने बाल दिवस के अवसर पर प्रण लेते हुए कहा कि हम वंचित बच्चों को शिक्षा दिलाने की हर संभव कोशिश करेंगे। हमारे इन्हीं प्रयासों से चाचा नेहरू के सपनों के राष्ट्र का निर्माण होगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल के प्रशासक प्रतीक जैन, संयोजक सकिंदर कुमार, संयोजिका अनिता कुमारी, अर्चना चंदन, पूजा झा, शिल्पी भदानी, सीसीए प्रभारी सदफ नाज, गुरजीत कौर, शिक्षिका रश्मि सूद, सूरज, काशीनाथ, मुकेश, देवाशीष, रतन, सोनी, ईशिका, मुकेश, चैताली, मो. फैजान, चंदन, अविनाश, सागर, शालिनी, मायावती, दिशा, दिव्याली, मनीषा, श्रुति, रानी, पूनम, सुनीता, ब्यूटी, अंजलि, नेहा, डिंपल, साक्षी, रिद्धिमा, शैलजा सेठ, जिज्ञासा, तनु प्रिया, साक्षी, ईशा, रीशु, खुशबू के अलावा प्रशासनिक सदस्य प्रतिमा शर्मा, अनिल, जैनेंद्र, रजनीश, विकास, सरस्वती बिष्ट, मनीमाला, अर्चना, नीलम व अन्य का भी सराहनीय योगदान रहा।