राजस्थान में एसडीएम थप्पड़ कांड पर आईएएस टीना डाबी का बयान,कहा "हम आपके साथ हैं"
राजस्थान में एक थप्पड़ की गूंज काफी दूर तक सुनाई दे रही है. बाड़मेर जिले में भी RAS एसोसिएशन के अफसरों ने बुधवार को अपने कार्यालय में पेन डाउन हड़ताल का ऐलान किया. इस दौरान उन्होंने जिले की कलेक्टर टीना डाबी को एक ज्ञापन भी सौंपा. इस दौरान कलेक्टर टीना डाबी ने कहा कि राज्य का IAS एसोसिएशन भी आपके साथ है. हम सब आपके साथ हैं. इसको लेकर चिंता करने की कोई बात नहीं है.
बीते दिन राजस्थान की देवली उनियारा विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुआ था. इस दौरान कांग्रेस से बागी होकर चुनाव लड़ रहे निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ जड़ दिया था. इस थप्पड़ कांड के बाद नरेश मीणा फरार हो गया था. पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी. इसी बीच बुधवार रात में पुलिस नरेश मीणा को गिरफ्तार करने देवली उनियारा कस्बे में पहुंची. यहां नरेश मीणा के समर्थक उग्र हो गए और पथराव, आगजनी और तोड़फोड़ करने लगे.
पेन डाउन हड़ताल पर गया RAS एसोसिएशन
यही नहीं नरेश मीणा भी पुलिस हिरासत से चकमा देकर फरार हो गया. एसडीएम को मारे गए थप्पड़ की गूंज राजधानी जयपुर तक सुनाई दी. RAS एसोसिएशन ने पेन डाउन हड़ताल का ऐलान कर दिया. RAS अधिकारियों के समर्थन में मंत्रालयिक कर्मचारी, संघ ग्राम विकास अधिकारी, तहसीलदार संघ, कानूनगो, कर्मचारी संघ के साथ सरपंच संघ ने भी हड़ताल का समर्थन करने की घोषणा कर दी
बाड़मेर कलेक्टर टीना डाबी को सौंपा ज्ञापन
इस दौरान सभी संगठनों ने RAS अधिकारियों के साथ मिलकर जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा और आरोपी नरेश मीणा के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की. बाड़मेर में भी ADM राजेंद्र सिंह के नेतृत्व में अधिकारियों और कर्मचारियों ने जिला कलेक्टर टीना डाबी को ज्ञापन सौंपा और IAS एसोसिएशन से समर्थन की मांग की. इस पर कलेक्टर टीना डाबी ने कहा कि हम सब आपके साथ हैं. IAS एसोसिएशन ने भी इसका समर्थन किया है.
Nov 14 2024, 21:20