/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz भाजपा ने बूथ स्तर तक तेज किया बैठको का सिलसिला Ayodhya
भाजपा ने बूथ स्तर तक तेज किया बैठको का सिलसिला

अयोध्या। भाजपा के बूथ स्तर पर सांगठनिक चुनावों की तैयारियों को लेकर सभी मंडलों में कार्यशाला आयोजित हुई। पूरा मंडल की कार्यशाला अवध पैलेस पूरा बाजार में हुई। अयोध्या मंडल की कार्यशाला श्री परमहंस महाविद्यालय विद्याकुंड, करिअप्पा मंडल की कार्य शाला पार्टी कार्यालय सहादतगंज, देवकाली मंडल की कार्यशाला सिविल लाइन पार्टी कार्यालय पर हुई। कार्यशाला में महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव, महानगर सह चुनाव प्रभारी तिलकराम मौर्या, शैलेन्द्र कोरी ने शक्ति केन्द्र चुनाव प्रभारियों को प्रशिक्षण दिया।

महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव ने बताया कि सदस्यता अभियान के प्रथम चरण सामान्य व सक्रिय सदस्यता के उपरान्त द्वितीय चरण में बूथ अध्यक्ष तथा बूथ समितियों का चुनाव होना है। सदस्यता महाअभियान में सदस्य बनने से लेकर बूथ, मंडल, जिला, प्रदेश व राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होता है।महानगर सह चुनाव प्रभारी तिलकराम मौर्या ने बताया कि बूथ समितियों को चुनाव 18 नवंबर से 26 नवंबर तक आयोजित किए जाएंगें। जिसको लेकर शक्ति केन्द्र पर चुनाव प्रभारी नियुक्त किए गए है। जो बूथों पर जाकर वहां की समिति का चुनाव सम्पन्न कराएंगे। बूथ पर अध्यक्ष सहित कुल 12 सदस्यीय टीम का चुनाव होना है। बूथ स्तर के चुनाव सम्पन्न होने के बाद मंडल स्तर के चुनाव होंगे।

कार्यशालाओं में पूरा मंडल के चुनाव अधिकारी डॉ राकेश मणि त्रिपाठी, अयोध्या मंडल काशीराम रावत, करिअप्पा मंडल अनीता सिंह तथा देवकाली मंडल के रामप्रीत वर्मा मंडल अध्यक्ष वरुण चौधरी, बालकृष्ण वैश्य, अनुराग त्रिपाठी, मंडल प्रभारी दिव्य प्रकाश त्रिपाठी, सहित शक्ति केन्द्रों के चुनाव प्रभारी व मंडल पदाधिकारी मौजूद रहे।

पंडित जवाहरलाल नेहरु जयंती पर एच सी जे अकादमी में हुआ भव्य आयोजन

अयोध्या। अयोध्या शहर के नाका देवकाली बाईपास के जनौरा स्थित एचसीजे अकादमी में बाल दिवस एवं भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जी का जयंती धूमधाम के साथ मनाई गईं..इस अवसर पर विद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताएं संस्कृत कार्यक्रम और मेले का आयोजन किया गया.. जिसमें बच्चों और अध्यापक, अध्यापकों ने बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया।

इस मौके पर विद्यालय की मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ शिक्षा जैन एग्जीक्यूटिव आॅफिस उमेश जैन ने सभी को बाल दिवस और पंडित प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू जी जन्म दिवस पर ढेर सारी बधाई शुभकामनाएं दी.. विद्यालय के प्रधानाचार्य दिलीप कुमार गुप्ता ने बताया कि बाल दिवस के अवसर पर हमारे यहां के शिक्षकों ने बच्चों की खुशी के लिए एक मेले का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों के लिए फूड स्टॉल उनके गेम्स एरिया बनाए गए जहां वह खेल खेल सकते हैं विक्रय के लिए कुछ पुस्तक भी रखी गई.. बच्चों को अच्छी लगी और टैलेंट शो का भी एक आयोजन किया गया।

सभी बच्चों ने अपनी अलग-अलग प्रतिभाओं का आयोजन किया.. जो बच्चे फर्स्ट सेकंड थर्ड प्रतिभागी थे उनको पुरस्कृत भी किया गया इसी तरह से बच्चों का उत्साह वर्धन किया गया.. वही प्रशासनिक अधिकारी अशोक तिवारी ने बताया कि बाल दिवस के अवसर पर एक मेले का आयोजन किया गया इस मेले में बच्चों ने सभी अध्यापक अध्यापिकाएं सभी ने मिलजुल कर प्रतिभाग किया और कंपटीशन भी रखा गया इस कंपटीशन में बच्चों को गिफ्ट भी दिया गया उसके साथ साथ बच्चों का उत्साह वर्धन भी किया गया मेले में आए हुए सभी अभावक और हमारे समस्त स्टाफ को मैं बहुत-बहुत बधाई देता हूं ।

कुर्मी महाकुंभ की तैयारी जोरों पर

अयोध्या । कुर्मी महाकुंभ की तैयारी बैठक सोहावल ब्लाक के रामलखन पटेल महाविद्यालय में आयोजित हुई कार्यक्रम का संचालन के के पटेल ने किया।बैठक में सोहावल ब्लाक के सभी गांवों के कुर्मी समाज के लोगों ने हिस्सा लिया। आगामी 29 दिसम्बर को पूरा काशीनाथ स्थित लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक मैदान में कुर्मी महाकुंभ के नाम से एक बड़ी सभा होगी। पिछले माह 18 अक्टूबर को प्रेस क्लब में अयोध्या के कुर्मी समाज के लोगों ने बैठक करके यह कार्यक्रम तय किया था जिसकी ब्लाक वार तैयारी बैठक चल रही है।

पूरा बाजार, मसौधा, बीकापुर व सोहावल ब्लाकों की बैठक होने के बाद अगली तैयारी बैठक 17 नवम्बर को 12 बजे परशुराम वर्मा स्मारक महिला महाविद्यालय तारून में आयोजित होगी। ब्लाक वार तैयारी बैठकों में भारी संख्या में कुर्मी समाज के लोग पहुंच रहे हैं। कुर्मी महाकुंभ के प्रति कुर्मी समाज में भारी उत्साह है। इस मौके पर जयकरन वर्मा, शिवप्रसाद वर्मा, स्वामीनाथ वर्मा, चौधरी रामसिंह पटेल, कृष्ण कुमार पटेल, सत्रोहन वर्मा, अशोक वर्मा, रामशंकर वर्मा, अनूप वर्मा, रामजनम वर्मा, कृष्ण देव वर्मा, रामभरोस वर्मा, , ईश्वरलाल वर्मा, योगेन्द्र वर्मा, दिग्विजय पटेल, रामप्रकाश वर्मा, देवी प्रसाद वर्मा,अमृतलाल वर्मा, अनिल वर्मा, राममिलन वर्मा, सूर्यभान वर्मा, बसंतलाल वर्मा, अयोध्या प्रसाद वर्मा, जगजीवन पटेल, देवराज वर्मा,जनकलाल वर्मा,राजकरन वर्मा, ओमप्रकाश वर्मा, राजेन्द्र प्रसाद वर्मा, केशरी प्रसाद वर्मा,राम अभिलाख वर्मा,पवन वर्मा, विकास वर्मा, प्रदीप कुमार वर्मा आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने लिया जायजा

अयोध्या। जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने कार्तिक पूर्णिमा स्नान के दृष्टिगत नयाघाट व वशिष्ट कुण्ड का स्थलीय निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने कहा कि कार्तिक पूर्णिमा स्नान के लिए भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की सम्भावना है इसके लिए सभी घाटों पर साफ-सफाई के साथ साथ बेहतर व्यवस्था व सुरक्षा के इंतेजाम सुनिश्चित किये जायें तथा मौके पर तैनात मजिस्ट्रेट अपने अपने क्षेत्रों का निरीक्षण करते हुए सभी व्यवस्था सुदृण करें।

जिलाधिकारी ने नया घाट के निरीक्षण के दौरान कहा कि कार्तिक पूर्णिमा स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए घाट की नियमित साफ-सफाई के साथ साथ बेरिकेटिंग में स्नान की व्यवस्था, जल पुलिस द्वारा सुरक्षा की जांच, महिलाओं के लिए बाथरूम व शौचालय की साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जायें। उन्होंने इसके साथ ही वशिष्ठ कुण्ड के निरीक्षण करते हुए कहा कि निर्माण हो रहे बाथरूम में डिजाइन व टाइल्स की क्वालिटी का विशेष ध्यान दिया जाए तथा सभी कार्य को अच्छे ढंग से पूर्ण करें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नगर सलिल कुमार पटेल, एस0डी0एम0 सदर, नगर निगम व कार्यदायी संस्था के अधिकारी मौजूद रहें।

सोहावल में चौधरी चरण सिंह घाघरा पम्प कैनाल की सफाई की ई नीलामी के बारे में दी गई जानकारी

अयोध्या। अधिशासी अभियन्ता सिंचाई खण्ड अयोध्या श्री आर0 के0 गौतम ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि सिंचाई खण्ड, अयोध्या के अन्तर्गत तहसील-सोहावल में घाघरा पम्प कैनाल स्थित है जिसकी कुल लम्बाई 4.800 किमी० है एवं इससे एक मगलसी माइनर 6.400 किमी० की निकलती है जो तहसील के कृषकों को सिंचाई सुविधा घाघरा/सरयू नदी से लिफ्ट करके उपलब्ध कराती हैं। इसके साथ ही आवश्यकतानुसार जब पानी फैजाबाद शाखा में कम मिलता है तो उक्त पम्प नहर से पानी फैजाबाद शाखा में डाला जाता है। पम्प कैनाल में नदी से पानी लिफ्ट करके कृषकों को दिया जाता है।

 जिसके कारण इसमें हेड एवं टेल पर अधिक मात्रा में सिल्ट एकत्रित हो जाती है। बेड में सिल्ट अधिक जमा होने के कारण पम्प को कुछ घंटे चलाये जाने पर नहर में ओवरफ्लो की स्थिति उत्पन्न होने लगती है। उक्त क्षेत्र में सिल्ट की मांग होने के कारण वर्ष 2020 एवं 2022 में उक्त कैनाल की सिल्ट सफाई/नीलामी के माध्यम से की गयी है। अत: इस वर्ष भी घाघरा पम्प कैनाल की सिल्ट सफाई का कार्य ई-नीलामी के माध्यम से कराया जाना है, जिससे राजकीय धन की बचत के साथ-साथ राजस्व की प्राप्ति होने से क्षेत्र के कृषकों को मांग के अनुसार पानी उपलब्ध कराया जाना भी सम्भव होगा। उक्त के साथ-साथ फैजाबाद शाखा एवं चिर्रा माइनर की ई-नीलामी का कार्य कराया जाना प्रस्तावित है, साथ ही जिन माइनरो के हेड पर माइनर के बैक पर अत्यधिक सिल्ट जमा होने से कृषकों का आवागमन बाधित हो जाता है एवं सिल्ट पुन: नहरों में गिर जाती है उन शाखा एवं माइनरों पर मांग के अनुसार सिल्ट की नीलामी करायी गयी है। जिससे विभागीय समस्या के निदान के साथ राजस्व की प्राप्ति भी होगी, तथा कृषको के आवागमन के साथ-साथ माइनरों में पानी का संचालन निर्वाध रूप से चलाया जा सके।

भव्य दशहरा मेला, रावण वध व राजतिलक के साथ हुआ सरैठा रामलीला का समापन

रुदौली।रुदौली विधानसभा के पटरंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा सरैठा में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य रामलीला का आयोजन हुआ जिसमें गांव के सभी 46 कलाकारों ने अपनी अपनी संवादकिए धुन पर कलाकृतियों को मंच के माध्यम से मंचन किया लोगों ने कार्यक्रम देख सभी कलाकारों को खूब सराहा कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सभापति धर्मेंद्र सिंह टिल्लू, सपा नेता मोहम्मद अली, पत्रकार मो नफीस, समसू खान, नूर आलम, तारा सिक्योरिटी फोर्स के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रमोद पांडेय, जिला पंचायत सदस्य अंकित पांडेय, वरिष्ठ भाजपा नेता चंद्रभान पासवान, डाक्टर डीआर यादव, डाक्टर सुभाष यादव, डाक्टर प्रमोद कुमार, राम करन सिंह, पवन राजपूत, भाजपा नेता प्रदीप रावत, रजनीश मिश्रा, किसान नेता भोला सिंह टाईगर, समाजसेवी माबूद राजपूत, राजू खान, देवांश पाण्डेय, पूर्व प्रधान धीर सिंह, भाजपा नेता राजीव सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित हुए।

कार्यक्रम समाप्ति पर सभी पात्र कलाकार एवं सहयोगी सहित साठ लोगों को आदर्श रामलीला समिति के अध्यक्ष नितेश सिंह की माता श्रीमती मिथलेश सिंह एवं संचालक दीपक सिंह की धर्मपत्नी श्रीमती नैना सिंह ने स्मृति चिन्ह देकर सभी को सम्मानित किया। दूर दराज से पहुंचे तमाम आगंतुकों का पत्रकार व अध्यक्ष नितेश सिंह, संयोजक कैलाश रावत, मंत्री माताफेर शुक्ला, संचालक दीपक सिंह ने आभार जताया।

वृक्षारोपण के साथ संरक्षण भी जरूरी - खाकी वाले गुरूजी

अयोध्या।जनपद अयोध्या के पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय में नियुक्त उत्तर प्रदेश पुलिस के सब इंस्पेक्टर रणजीत यादव ने रिजर्व पुलिस लाइन अयोध्या परिसर के अश्वशाला के सामने दो पीपल का पौधा लगाकर पर्यावरण जागरूकता का संदेश दिया गया। खाकी वाले गुरूजी के नाम से प्रसिद्ध दारोगा रणजीत यादव ने लोगों से अपील किया गया कि अधिक से अधिक पौधरोपण करने के साथ ही उनका संरक्षण भी करना भी अत्यंत जरूरी है! उन्होंने कहा कि पौधरोपण की यह मुहिम चलती रहेगी। इस मौके पर पौधा लगाने के लिए गड्ढा खोदने, ट्री गार्ड लगाने,पानी डालने में पार्षद अखिलेश पांडेय, कृषि विभाग में नियुक्त विनय कुशवाहा,उपनिरीक्षक प्रमोद सिंह घुड़सवार पुलिस के आरक्षी दुर्गेश यादव नगर निगम के कर्मचारी संजय और रवि ने अपना सहयोग दिया।

प्राचार्य ने किया नवगठित कार्यकारिणी का सम्मान

अयोध्या। अवध विश्वविद्यालय महाविद्यालय शिक्षक संघ चुनाव के उपरान्त नए चुने गए अध्यक्ष डा.जनमेजय तिवारी , महामंत्री प्रो. अमूल्य सिंह एवं विश्वविद्यालय प्रतिनिधि डा. वेदप्रकाश का साकेत महाविद्यालय में स्वागत एवं सम्मान किया गया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के कुलानुशासक प्रो अशोक मिश्र और डा. बी.के. सिंह छात्र-कल्याण अधिकारी डॉ संतोष कुमार और डॉ रवि कुमार चौरसिया के साथ-साथ महाविद्यालय परिवार के शिक्षक प्रो योगेंद्र प्रसाद त्रिपाठी, प्रो मनोज छापड़िया, प्रो अभिषेक दत्त त्रिपाठी, प्रो पवन कुमार सिंह, प्रोअंजनी सिंह, प्रोअशोक राय, प्रो आशुतोष त्रिपाठी, डॉ. विनय सिंह, डॉ रामलाल विश्वकर्मा, डा अविनाश तिवारी, डॉ संतलाल, डॉ संतोष सरोज, डॉ के. के. पाल, डॉ आलोक सिंह, डॉ दिनेश कुमार, आदि महाविद्यालय परिवार के सभी शिक्षक उपस्थित रहे।

यह जानकारी मीडिया प्रभारी प्रो आशुतोष त्रिपाठी ने दी।

पराली एवं फसल अवशेष जलाने के नाम पर किसानों का न हो उत्पीड़न

अयोध्या। भारतीय किसान यूनियन का एक प्रतिनिधिमंडल उपनिदेशक कृषि अयोध्या डा० पीके कनौजिया से मिलकर पराली एवं फसल अवशेष जलाने के नाम पर किसानों का उत्पीड़न न करने प्रदूषण को रोकने हेतु फैक्ट्रीयों व वाहनों को प्रतिबंधित करने की मांग किया गया।

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव घनश्याम वर्मा ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि पराली एवं फसल अवशेष जलाने के नाम पर किसानों को परेशान किया गया तो परिणाम भयंकर होंगे घनश्याम वर्मा ने कहा कि एक सर्वे के अनुसार फैक्ट्रीयों से 51% वाहनों से 25% अन्य घरेलू कार्यों से 11% तथा कृषि से मात्र 8% ही प्रदूषण फैलता है ऐसी स्थिति में यदि शासन प्रशासन वास्तव में प्रदूषण को रोकना चाहता है तो सबसे पहले फैक्ट्रीयों ,खटारा रेल इंजनों व खटारा सरकारी बसों को प्रबंधित करें।

घनश्याम वर्मा ने कहा की फैक्ट्रियों तथा ईंट-भट्ठों को प्रदूषण से बाहर रखना किसी भी दशा में उचित नहीं है ऐसी दशा में प्रदूषण के नाम पर किसानों को परेशान करना अन्याय है। और अन्याय का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा, घनश्याम वर्मा ने कहां की जनपद अयोध्या के छोटे-छोटे किसान हैं जो कम क्षेत्रफल में धान की रोपाई करते हैं और जानवरों के चारा हेतु धान की कटाईअपने से हाथों से करते हैं ऐसी स्थिति में जनपद अयोध्या में पराली जलाने की समस्या ही नहीं है हां कुछ किसान खेत की सफाई करने हेतु फसल अवशेष को जलाते हैं जिनसे भी नाम मात्र का ही प्रदूषण फैलता है। यदि कृषि विभाग के अधिकारी की रिपोर्ट से शमशान, फैक्ट्रियों, ईंट-भट्ठे प्रदूषण से फ्री हो जाते हैं तो कृषि अधिकारी किसान के पक्ष में भी रिपोर्ट लगायें।

प्रतिनिधि मंडल में शंकरपाल पांडेय, देवी प्रसाद वर्मा, संतोष वर्मा, कृष्ण प्रसाद वर्मा, मंजय वर्मा, आदि लोग शामिल रहे।

खेल प्रतियोगिता का हुआ भव्य आयोजन

अयोध्या। लोकसभा स्तर पर प्रधानमंत्री खेल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले बुधवार को प्रारम्भ हुए। ब्लाक स्तर की प्रधानमंत्री खेल प्रतियोगिता 4 सितम्बर को हुआ था। लोक सभा क्षेत्र के सभी 13 ब्लाकों में प्रतियोगिता आयोजित की गई। ब्लाक स्तरीय खेल प्रतियोगिता में विजेता तथा उपविजेता टीमों के मध्य लोक सभा स्तर पर फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। जिसमें लोक सभा स्तर पर टीम को विजेता घोषित किया जाएगा।

प्रतियोगिता का उद्घाटन सिद्धपीठ श्री हनुमत निवास के महंत मिथिलेश नंदनी शरण महराज ने दीप प्रज्जवलन कर किया। उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साह वर्धन किया। छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर पूर्व सांसद लल्लू सिंह तथा आयोजन समिति के सदस्यों ने मुख्य अतिथि मार्ल्यापर्ण कर स्वागत किया।

प्रतियोगिता में कबड्डी की कुल 14 टीमें खेल रही है। जिसमें कुल 6 मैच खेले गए। बुधवार को पहला मैच दरियाबाद व पूरा बाजार के मध्य खेला गया। जिसमें पूरा बाजार विजेता रहा। दूसरा मैच पूरेडलई तथा बीकापुर के मध्य खेला गया। जिसमें बीकापुर विजेता रहा। तीसरा मैच मिल्कीपुर तथा सोहावल के बीच खेला गया। जिसमें सोहावल ने मैच जीता। पूरा बाजार द्वितीय तथा मसौधा के बीच खेले गए मैच में मसौधा विजयी रहा। अमानीगंज व बनीकोडर मैच में बनीकोडर विजेता रहा। छठवां मैच सोहावल व हैरिग्टनगंज के मध्य खेला गया। जिसमें हरिंगटनगंज विजेता बना।

वालीबॉल की कुल 11 टीमें प्रतिभाग कर रही है। जिसमें बुधवार को 4 मैच खेले गए। पहला मैच हरिंगटनगंज व मसौधा के बीच खेला गया। जिसमें हैरिंगटनगंज विजेता रहा। दूसरा मैच मिल्कीपुर व पूराबाजार में हुआ। जिसमें मिल्कीपुर विजेता बना। तीसरा मैच अमानीगंज व दरियाबाद के बीच हुआ जिसमें दरियाबाद विजेता बना। मिल्कीपुर व मवई के बीच हुए चौथे मुकाबले में मिल्कीपुर विजेता रहा।

मुख्य अतिथि ने कहा इस प्रकार के आयोजनों से ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को मंच मिलता है। जिससे उनकी प्रतिभा में निखार आता है। खेल हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग है। खेल से शारीरिक तथा मानसिक विकास होता है।

पूर्व सांसद ने कहा कि खेल से व्यक्ति का शरीर व मस्तिष्क दोनों स्वस्थ रहते है। खेल भावना के साथ खिलाडियों में टीम वर्क का भाव जाग्रत होता है। केन्द्र व प्रदेश सरकार ने खेलों को बढ़ावा देने के लिए अनेक योजनाएं बनाई है। जिससे अब युवा खेलों को कैरियर के रूप में ले रहे है।

मौके पर आयोजन अध्यक्ष बाकें बिहारी मणि त्रिपाठी, सचिव ओम प्रकाश सिंह, जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, कमला शंकर पाण्डेय, अवधेश पाण्डेय बादल, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विजय गुप्ता, जर्नादन मौर्या, कबड्डी संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह, गिरीश पाण्डेय डिप्पुल, करूणाकर पाण्डेय, अखंड प्रताप सिंह डिम्पल, कृष्ण मुरारी सिंह, विश्वनाथ सिंह, अनूप दूबे, पंकज दूबे, सरवरे आलम, विशाल सिंह, सूरज सोनकर, रवि सोनकर, जय सिंह छोटे, राकेश सिंह, आशा गौड़, शकुंतला त्रिपाठी, रीना द्विवेदी, प्रतिमा शुक्ला, सतीश सिंह, पिंटू, रणधीर सिंह डब्लू, धर्मेन्द्र सिंह, कमलेश सिंह, दीपक पाठक, संतोष सिंह, जय नारायण सिंह रिंकू, किशन मौर्या, पंकज कन्नौजिया, अंकित दूबे सहित अन्य लोग मौजूद रहे।