पंडित जवाहरलाल नेहरु जयंती पर एच सी जे अकादमी में हुआ भव्य आयोजन
अयोध्या। अयोध्या शहर के नाका देवकाली बाईपास के जनौरा स्थित एचसीजे अकादमी में बाल दिवस एवं भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जी का जयंती धूमधाम के साथ मनाई गईं..इस अवसर पर विद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताएं संस्कृत कार्यक्रम और मेले का आयोजन किया गया.. जिसमें बच्चों और अध्यापक, अध्यापकों ने बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया।
इस मौके पर विद्यालय की मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ शिक्षा जैन एग्जीक्यूटिव आॅफिस उमेश जैन ने सभी को बाल दिवस और पंडित प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू जी जन्म दिवस पर ढेर सारी बधाई शुभकामनाएं दी.. विद्यालय के प्रधानाचार्य दिलीप कुमार गुप्ता ने बताया कि बाल दिवस के अवसर पर हमारे यहां के शिक्षकों ने बच्चों की खुशी के लिए एक मेले का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों के लिए फूड स्टॉल उनके गेम्स एरिया बनाए गए जहां वह खेल खेल सकते हैं विक्रय के लिए कुछ पुस्तक भी रखी गई.. बच्चों को अच्छी लगी और टैलेंट शो का भी एक आयोजन किया गया।
सभी बच्चों ने अपनी अलग-अलग प्रतिभाओं का आयोजन किया.. जो बच्चे फर्स्ट सेकंड थर्ड प्रतिभागी थे उनको पुरस्कृत भी किया गया इसी तरह से बच्चों का उत्साह वर्धन किया गया.. वही प्रशासनिक अधिकारी अशोक तिवारी ने बताया कि बाल दिवस के अवसर पर एक मेले का आयोजन किया गया इस मेले में बच्चों ने सभी अध्यापक अध्यापिकाएं सभी ने मिलजुल कर प्रतिभाग किया और कंपटीशन भी रखा गया इस कंपटीशन में बच्चों को गिफ्ट भी दिया गया उसके साथ साथ बच्चों का उत्साह वर्धन भी किया गया मेले में आए हुए सभी अभावक और हमारे समस्त स्टाफ को मैं बहुत-बहुत बधाई देता हूं ।
Nov 14 2024, 19:52