माँ की ममता का इस संसार में कोई मोल नही है :जिला मंत्री राजेश तिवारी
![]()
विश्वनाथ प्रताप सिंह
प्रयागराज। माँ की ममता इस का इस संसार में कोई मोल नही है यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने अपने प्रियजनों के बीच माँ आदिशक्ति बाराही माता का दर्शन करते समय दिघिया माण्डा प्रयागराज में कही।स्पष्ट कराते चले कि जिला मंत्री अपने प्रियजनों के साथ दिघिया माण्डा प्रयागराज में पधारे हुए थे।
जिला मंत्री माँ आदिशक्ति के महान भक्त हैं और माँ आदिशक्ति की कृपा से ही जिला मंत्री द्वारा माँ आदिशक्ति के विभिन्न स्वरुपों पर अनेक स्वरचित संस्कृत श्लोकों की रचना हुई है जिसे जिला मंत्री के फेसबुक आई०डी० राजेश तिवारी मेजा पर देखा व पढ़ा जा सकता है।जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि माँ की ममता का इस संसार में कोई मोल नही है क्योंकि माँ स्वयं भूखी रहकर अपने पुत्र पुत्रियों को खाना खिलाती है।पुत्र पुत्रियों से सोते समय विस्तर का कपड़ा गीला होने पर स्वयं भीगे ओर सोकर अपने पुत्र पुत्रियों को सूखे की ओर सुलाती है और तो और अपने पुत्र पुत्रियों की रक्षा हेतु स्वयं अपने प्राणों की बाजी तक लगा देती है तो भला इस संसार में ऐसा कौन है जो इसका मोल लगा सकता है।इससे साफ जाहिर है कि माँ की ममता का इस संसार में कोई मोल नही है।
जिला मंत्री ने आगे कहा कि माँ आदिशक्ति तो इस संसार की जगत जननी हैं।माँ आदिशक्ति की कृपा से ही यह समूचा ब्रह्माण्ड चल रहा है।जिला मंत्री ने आगे अपने व्यक्तव्य में कहा कि माँ की ममता इस जगत में अनमोल है,माँ आदिशक्ति के चरणों में बसता सारा ब्रह्माण्डीय खगोल है।इस अवसर पर उपस्थित शिक्षाविद कमलेश पाण्डेय ने कहा कि जिला मंत्री द्वारा पैदा करने वाली माँ एवं जगत जननी माँ आदिशक्ति की विवेचना बहुत ही सुन्दर एवं सत्यात्मक वचनों में वर्णित की गयी है।वास्तव में माँ की ममता का इस संसार में कोई मोल नही है।इस साहित्यिक एवं आध्यात्मिक वार्ता के दौरान माँ आदिशक्ति बाराही के पुजारी सहित शिक्षाविद जोखू लाल पटेल एवं आलोक गुप्ता सहित आस पास बहुत से लोग मौजूद रहे।
Nov 14 2024, 17:13