सांसद चंद्रप्रकाश व दुलमी पार्षद प्रीति दीवान ने जनसम्पर्क अभियान चलाया
रामगढ : रामगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशियों ने अपनी पुरी ताकत झोंक दी है चुनावी जनसंपर्क अभियान चलाया गया इस दौरान गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी एवं दुलमी पार्षद प्रीति दीवान के द्वारा सिकनी और होहद पंचायत पहुँचे जगह जगह पर चुनावी नुक्कड़ सभा की गई डोर टू डोर जनसम्पर्क कर सुनीता चौधरी के पक्ष में वोट देने की अपील की गई, गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश ने मतदाताओं से कहा की झारखण्ड की जनता परिवर्तन चाह रही है, झरखंड में भ्रष्ट और निकमी सरकर के खिलाफ मतदाता 2024 के विधानसभा चुनाव में एनडीए की सरकर बनाएगी और झरखंड सरकर को इस बार जाना तय है भाजपा के नेतृत्व में झरखंड में एनडीए का सरकर निश्चित तौर पर बनेगी, झरखंड की जनता परिवर्तन चाह रही है विकास, सत्ता परिवर्तन के बाद एनडीए की सरकार ही झारखंड का बेहतरीन विकास कर सकती है, रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के सिकनी- होहद के ग्रामीणो से कहा की सुनीता चौधरी को वोट देकर भारी बहुमत से जिताने का कम करें! दुलमी के पार्षद प्रीति दीवान ने दोनों पंचायत के लोगों से कहा की झरखंड सरकर के पूर्व मंत्री चंद्रप्रकाश के कार्यकाल में रामगढ़ का बेहतरीन तरीके से सर्वागिन विकास कार्य हुआ है, मूलभूत पानी,बिजली,सड़क,शिक्षा,सिंचाई और स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम किया गया है,रामगढ़ जिला का निर्माण करना इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना,पॉलीटेक्निक कॉलेज,आईटीआई,की स्थापना पंचायत के सभी ग्रामीण क्षेत्रों में हर गांव में नल से जल चूल्हा तक पहुंचाया गया, पीसीसी पथ निर्माण करना जैसे ऐतिहासिक विकास कार्य किया गया है इसलिए आगामी 20 नवंबर को रामगढ़ विधानसभा का चुनाव होगा, शत प्रतिशत लोग करें, वोट देने से कोई वंचित नहीं दुलमी द्वारा लोगों से अपील किया गया की, रामगढ़ में विकास का विकल्प है, विधानसभा का विकास केवल सुनीता चौधरी ही कर सकती है इसलिए सभी मतदाता किसी के बहकावे में ना आये और सुनीता चौधरी के चुनाव चिन्ह केला छाप पर 20 नवंबर को सुबह अपने बूथों पर पहुंचकर चुनाव चिन्ह केला में बटन दबाकर भारी मतों से विजय बनाने का कम करें! इस मौके पर पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो, महिला प्रखंड अध्यक्ष लीलावती देवी पंकज महतो अरुण दीवान दिलीप महतो, किलश महतो,बलराम महतो, सहित सैकड़ो आजसू समर्थक शामिल थे।

रामगढ : रामगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशियों ने अपनी पुरी ताकत झोंक दी है चुनावी जनसंपर्क अभियान चलाया गया इस दौरान गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी एवं दुलमी पार्षद प्रीति दीवान के द्वारा सिकनी और होहद पंचायत पहुँचे जगह जगह पर चुनावी नुक्कड़ सभा की गई डोर टू डोर जनसम्पर्क कर सुनीता चौधरी के पक्ष में वोट देने की अपील की गई, गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश ने मतदाताओं से कहा की झारखण्ड की जनता परिवर्तन चाह रही है, झरखंड में भ्रष्ट और निकमी सरकर के खिलाफ मतदाता 2024 के विधानसभा चुनाव में एनडीए की सरकर बनाएगी और झरखंड सरकर को इस बार जाना तय है भाजपा के नेतृत्व में झरखंड में एनडीए का सरकर निश्चित तौर पर बनेगी, झरखंड की जनता परिवर्तन चाह रही है विकास, सत्ता परिवर्तन के बाद एनडीए की सरकार ही झारखंड का बेहतरीन विकास कर सकती है, रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के सिकनी- होहद के ग्रामीणो से कहा की सुनीता चौधरी को वोट देकर भारी बहुमत से जिताने का कम करें! दुलमी के पार्षद प्रीति दीवान ने दोनों पंचायत के लोगों से कहा की झरखंड सरकर के पूर्व मंत्री चंद्रप्रकाश के कार्यकाल में रामगढ़ का बेहतरीन तरीके से सर्वागिन विकास कार्य हुआ है, मूलभूत पानी,बिजली,सड़क,शिक्षा,सिंचाई और स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम किया गया है,रामगढ़ जिला का निर्माण करना इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना,पॉलीटेक्निक कॉलेज,आईटीआई,की स्थापना पंचायत के सभी ग्रामीण क्षेत्रों में हर गांव में नल से जल चूल्हा तक पहुंचाया गया, पीसीसी पथ निर्माण करना जैसे ऐतिहासिक विकास कार्य किया गया है इसलिए आगामी 20 नवंबर को रामगढ़ विधानसभा का चुनाव होगा, शत प्रतिशत लोग करें, वोट देने से कोई वंचित नहीं दुलमी द्वारा लोगों से अपील किया गया की, रामगढ़ में विकास का विकल्प है, विधानसभा का विकास केवल सुनीता चौधरी ही कर सकती है इसलिए सभी मतदाता किसी के बहकावे में ना आये और सुनीता चौधरी के चुनाव चिन्ह केला छाप पर 20 नवंबर को सुबह अपने बूथों पर पहुंचकर चुनाव चिन्ह केला में बटन दबाकर भारी मतों से विजय बनाने का कम करें! इस मौके पर पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो, महिला प्रखंड अध्यक्ष लीलावती देवी पंकज महतो अरुण दीवान दिलीप महतो, किलश महतो,बलराम महतो, सहित सैकड़ो आजसू समर्थक शामिल थे।





रामगढ़: विधानसभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर 22- बड़कागांव विधानसभा निर्वाचन में चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से सेक्टर दंडाधिकारियों एवं मतदान पदाधिकारियों को रामगढ़ महाविद्यालय रामगढ़ में बनाए गए डिस्पैच सेंटर से सुरक्षा व्यवस्था के साथ रवाना किया गया। इस दौरान निर्वाचन आयोग से आए सामान्य प्रेक्षक वी सरवना, पुलिस प्रेक्षक देवव्रत दास, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रामगढ़, चंदन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक श्री अजय कुमार सहित अन्य वरीय पदाधिकारियों ने डिस्पैच सेंटर पर उपस्थित रहकर कार्यों का जायजा लिया। मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदान कर्मियों को उपलब्ध कराई जा रही सामग्रियों व अन्य कार्यों का जायजा लेने के क्रम में सभी सेक्टर दण्डाधिकारियों एवं मतदान पदाधिकारियों को शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त तरीके से मतदान संपन्न कराने के लिए शुभकामनाएं दी वहीं उन्होंने इस संबंध में कई आवश्यक दिशा निर्देश भी सभी अधिकारियों को दिए।जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त चंदन कुमार ने सभी सेक्टर दंडाधिकारियों व मतदान पदाधिकारियों को मतदान के दिन समय का विशेष रूप से ध्यान रखने एवं निर्धारित समय पर मतदान शुरू कर देने का निर्देश दिया वहीं उन्होंने प्रशिक्षण के दौरान बताई गई बातों को ध्यान में रखते हुए कार्य करने का निर्देश दिया।मतदान संपन्न करने के लिए रवाना हो रहे हैं महिला मतदान कर्मी एवं पुरुष मतदान कर्मियों को गुलदस्ता देकर एवं फूल माला से स्वागत कर हौसला बढ़ते हुए मतदान के लिए रवाना किया गया।डिस्पैच के दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी रविंद्र कुमार गुप्ता ने मतदान संपन्न कराने जा रहे हैं सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को दिए गए प्रशिक्षण के अनुरूप निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन का पालन करते हुए अपने-अपने कार्यों को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।22 बड़कागांव विधानसभा निर्वाचन तिथि 13 नवंबर को प्रातः 7:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक मतदान होना है, प्रथम चरण का मतदान 22-बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 197399 पुरुष, 188662 महिला, एवं 11 थर्ड जेंडर इस प्रकार कुल 386072 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदान के दौरान विधि व्यवस्था एवं मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु पुलिस पदाधिकारी एवं माइक्रो आब्जर्वर की भी प्रतिनियुक्ति की जा चुकी है। 22-बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कुल 456 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं जिसके लिए 456 पोलिंग पार्टी एवं 20% आरक्षित पोलिंग पर्सनल्स की नियुक्ति की गई है। 22 बड़कागांव विधानसभा निर्वाचन स्वच्छ एवं निष्पक्ष रूप से शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न करने के उद्देश्य से जिला स्तर पर कंट्रोल रूम 24×7 संचालित है जिसकी दूरभाष संख्या 06553 261 522, 99733 14112 है।डिस्पैच के दौरान मुख्य रूप से वरीय पदाधिकारी कार्मिक कोषांग सह उप विकास आयुक्त,वरीय पदाधिकारी ईवीएम कोषांग सह अपर समाहर्ता, निर्वाची पदाधिकारी बड़कागांव, निर्वाची पदाधिकारी रामगढ़, विभिन्न कोषांगों के वरीय पदाधिकारी,प्रभारी पदाधिकारियों सहित अन्य उपस्थित थे।
रामगढ : रामगढ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि रामगढ़ थाना कांड सं0 259, 59/2024, दिनांक 29.08.2024, धारा-331 (4)/305 (ए)/3(5) बी०एन०एस० में चोरी हुई लाईसेंसी राईफल को एक व्यक्ति जो पारेबस्ती पानी टंकी के पास झाड़ियों में छुपा कर रखा है तथा राईफल बिक्री के लिए किसी व्यक्ति से बात चीत कर रहा है। पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ के द्वारा अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, रामगढ़ के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी टीम का गठन किया गया। गठित टीम छापामारी हेतू जब पानी टंकी पारेबस्ती के पास पहुंची तो एक युवक पुलिस को देख कर तेजी से भागने लगा, जिसे पुलिस बल के सहयोग से घेर कर पकड़ा गया नाम-पता पुछने पर उसने अपना नाम शशि कुमार, उम्र करीब 20 वर्ष, पिता स्व० बंसी माली, पता पारेबस्ती पानी टंकी के पास पारसौतिया रामगढ़ बताया। पकड़ाये युवक से पूछताछ करने पर वह अपने तीन अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर न्यूकॉलोनी बगीचा वार्ड नं0-03 रामगढ़ स्थित फौजी रमेश राय जो वर्तमान में जेल में बंद है के घर से चोरी करने की बात स्वीकार किया। जिसके निशानदेही पर पारेबस्ती पानी टंकी के पास स्थित झड़ियों से चोरी गया लाईसेंसी राईफल DBBL No- 10441/97 को बरामद किया गया साथ हीं रमेश राय, न्यूकॉलोनी बगीचा के घर से चोरी गई अन्य घरेलु सामानों को पकड़ाये युवक के किराये के घर से बरामद कर जप्त किया गया है। गिरफ्तार युवक को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।
रामगढ़ : रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के दुलमी में मंगलवार को इंडिया गठबंधन की कांग्रेस प्रत्याशी ममता देवी के समर्थन में राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया है हेमन्त सोरेन ने रामगढ़ में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कभी ऐसा डबल इंजन की सरकार में नहीं हुआ कि समय से पूर्व चुनाव हुआ हो। जब आदिवासियों मूलवासियों की सरकार बनी तो हमारे विरोधियों को यह नहीं भा रहा था कि झारखण्ड में आदिवासियों मूलवासियों की सरकार रहे, इसलिए उन्होंने समय से पहले चुनाव करा दिया। इन व्यापारियों को नहीं भाया कि कोई आदिवासी दलित उनकी बराबरी में आकर खड़ा हो सके। लेंडर की सरकार अपनी एजेंसियों को अपने तरीके से नचाती है, अपने तरीके से आदेश देते हैं। 20 वर्ष में किसने आपके बोझ को कम किया? किसी ने नहीं। महागठबंधन की सरकार ने बकाया बिजली बिल माफ कर, 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली प्रदान कर, सभी को पेंशन देकर, महिलाओं को सम्मान देकर, बच्चियों को शिक्षा में मदद कर आपके बोझ को कम किया। हेमन्त सोरेन जो बोलता है वो करता है। वादा निभाता है। हम कोई झूठ और जुमला नहीं बोलते। रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में पहली बार इस चुनाव में प्रचार करने पहुंचे हेमंत सोरेन एनडीए पर हमलावर दिखे l वही इस मौके पर कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व विधायक ममता देवी ने कहा कि हेमंत सरकार ने झारखंड के विकास के लिए काफी कुछ किया हैl उन्होंने महिलाओं को एक बड़ा उपहार दिया हैl मुख्यमंत्री जी ने दिसंबर में सरकार बनने के बाद महिलाओं को और राशि बढ़ाकर देने की घोषणा कर महिलाओं का सम्मान किया है l
रामगढ़: आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के मद्देनजर निर्वाचन प्रक्रिया को स्वच्छ एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से मंगलवार को जिला समाहरणालय स्थित एनआईसी कक्ष में 22- बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र सामान्य प्रेक्षक वी सरवना,पुलिस प्रेक्षक देवव्रत दास एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त चंदन कुमार की उपस्थिति में 22- बड़कागांव विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतदान प्रक्रिया को स्वच्छ एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न के मद्देनजर पोलिंग पार्टी, माइक्रो आब्जर्वर एवं पुलिसकर्मी को बूथ के साथ टैगिंग कर अंतिम रेंडमाइजेशन किया गया।सर्वप्रथम निर्वाची पदाधिकारी 22- बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र भूमि सुधार उपसमाहर्ता दीप्ति प्रियंका कुजूर ने निर्वाचन प्रक्रिया को सफलतापूर्वक संपन्न करने के उद्देश्य से प्रशिक्षण उपरांत मतदान संपन्न कराने के लिए तैयार पोलिंग पार्टी,माइक्रो आब्जर्वर एवं पुलिसकर्मी के संबंध में जानकारी दी इसके उपरांत जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी वीरेंद्र प्रसाद के द्वारा उन सभी पोलिंग पार्टी,माइक्रो ऑब्जर्वर एवं पुलिस कर्मी को बूथ के साथ टैगिंग करते थर्ड रेंडमाइजेशन किया गया। रेंडमाइजेशन के दौरान मुख्य रूप से निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी अनुराग कुमार तिवारी,वरीय पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त रोबिन टोप्पो,जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी रविंद्र कुमार गुप्ता, सहायक सूचना विज्ञान पदाधिकारी मनीष चहार सहित अन्य उपस्थित थे।
Nov 13 2024, 21:05
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
22.2k