/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz वृक्षारोपण के साथ संरक्षण भी जरूरी - खाकी वाले गुरूजी Ayodhya
वृक्षारोपण के साथ संरक्षण भी जरूरी - खाकी वाले गुरूजी

अयोध्या।जनपद अयोध्या के पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय में नियुक्त उत्तर प्रदेश पुलिस के सब इंस्पेक्टर रणजीत यादव ने रिजर्व पुलिस लाइन अयोध्या परिसर के अश्वशाला के सामने दो पीपल का पौधा लगाकर पर्यावरण जागरूकता का संदेश दिया गया। खाकी वाले गुरूजी के नाम से प्रसिद्ध दारोगा रणजीत यादव ने लोगों से अपील किया गया कि अधिक से अधिक पौधरोपण करने के साथ ही उनका संरक्षण भी करना भी अत्यंत जरूरी है! उन्होंने कहा कि पौधरोपण की यह मुहिम चलती रहेगी। इस मौके पर पौधा लगाने के लिए गड्ढा खोदने, ट्री गार्ड लगाने,पानी डालने में पार्षद अखिलेश पांडेय, कृषि विभाग में नियुक्त विनय कुशवाहा,उपनिरीक्षक प्रमोद सिंह घुड़सवार पुलिस के आरक्षी दुर्गेश यादव नगर निगम के कर्मचारी संजय और रवि ने अपना सहयोग दिया।

प्राचार्य ने किया नवगठित कार्यकारिणी का सम्मान

अयोध्या। अवध विश्वविद्यालय महाविद्यालय शिक्षक संघ चुनाव के उपरान्त नए चुने गए अध्यक्ष डा.जनमेजय तिवारी , महामंत्री प्रो. अमूल्य सिंह एवं विश्वविद्यालय प्रतिनिधि डा. वेदप्रकाश का साकेत महाविद्यालय में स्वागत एवं सम्मान किया गया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के कुलानुशासक प्रो अशोक मिश्र और डा. बी.के. सिंह छात्र-कल्याण अधिकारी डॉ संतोष कुमार और डॉ रवि कुमार चौरसिया के साथ-साथ महाविद्यालय परिवार के शिक्षक प्रो योगेंद्र प्रसाद त्रिपाठी, प्रो मनोज छापड़िया, प्रो अभिषेक दत्त त्रिपाठी, प्रो पवन कुमार सिंह, प्रोअंजनी सिंह, प्रोअशोक राय, प्रो आशुतोष त्रिपाठी, डॉ. विनय सिंह, डॉ रामलाल विश्वकर्मा, डा अविनाश तिवारी, डॉ संतलाल, डॉ संतोष सरोज, डॉ के. के. पाल, डॉ आलोक सिंह, डॉ दिनेश कुमार, आदि महाविद्यालय परिवार के सभी शिक्षक उपस्थित रहे।

यह जानकारी मीडिया प्रभारी प्रो आशुतोष त्रिपाठी ने दी।

पराली एवं फसल अवशेष जलाने के नाम पर किसानों का न हो उत्पीड़न

अयोध्या। भारतीय किसान यूनियन का एक प्रतिनिधिमंडल उपनिदेशक कृषि अयोध्या डा० पीके कनौजिया से मिलकर पराली एवं फसल अवशेष जलाने के नाम पर किसानों का उत्पीड़न न करने प्रदूषण को रोकने हेतु फैक्ट्रीयों व वाहनों को प्रतिबंधित करने की मांग किया गया।

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव घनश्याम वर्मा ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि पराली एवं फसल अवशेष जलाने के नाम पर किसानों को परेशान किया गया तो परिणाम भयंकर होंगे घनश्याम वर्मा ने कहा कि एक सर्वे के अनुसार फैक्ट्रीयों से 51% वाहनों से 25% अन्य घरेलू कार्यों से 11% तथा कृषि से मात्र 8% ही प्रदूषण फैलता है ऐसी स्थिति में यदि शासन प्रशासन वास्तव में प्रदूषण को रोकना चाहता है तो सबसे पहले फैक्ट्रीयों ,खटारा रेल इंजनों व खटारा सरकारी बसों को प्रबंधित करें।

घनश्याम वर्मा ने कहा की फैक्ट्रियों तथा ईंट-भट्ठों को प्रदूषण से बाहर रखना किसी भी दशा में उचित नहीं है ऐसी दशा में प्रदूषण के नाम पर किसानों को परेशान करना अन्याय है। और अन्याय का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा, घनश्याम वर्मा ने कहां की जनपद अयोध्या के छोटे-छोटे किसान हैं जो कम क्षेत्रफल में धान की रोपाई करते हैं और जानवरों के चारा हेतु धान की कटाईअपने से हाथों से करते हैं ऐसी स्थिति में जनपद अयोध्या में पराली जलाने की समस्या ही नहीं है हां कुछ किसान खेत की सफाई करने हेतु फसल अवशेष को जलाते हैं जिनसे भी नाम मात्र का ही प्रदूषण फैलता है। यदि कृषि विभाग के अधिकारी की रिपोर्ट से शमशान, फैक्ट्रियों, ईंट-भट्ठे प्रदूषण से फ्री हो जाते हैं तो कृषि अधिकारी किसान के पक्ष में भी रिपोर्ट लगायें।

प्रतिनिधि मंडल में शंकरपाल पांडेय, देवी प्रसाद वर्मा, संतोष वर्मा, कृष्ण प्रसाद वर्मा, मंजय वर्मा, आदि लोग शामिल रहे।

खेल प्रतियोगिता का हुआ भव्य आयोजन

अयोध्या। लोकसभा स्तर पर प्रधानमंत्री खेल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले बुधवार को प्रारम्भ हुए। ब्लाक स्तर की प्रधानमंत्री खेल प्रतियोगिता 4 सितम्बर को हुआ था। लोक सभा क्षेत्र के सभी 13 ब्लाकों में प्रतियोगिता आयोजित की गई। ब्लाक स्तरीय खेल प्रतियोगिता में विजेता तथा उपविजेता टीमों के मध्य लोक सभा स्तर पर फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। जिसमें लोक सभा स्तर पर टीम को विजेता घोषित किया जाएगा।

प्रतियोगिता का उद्घाटन सिद्धपीठ श्री हनुमत निवास के महंत मिथिलेश नंदनी शरण महराज ने दीप प्रज्जवलन कर किया। उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साह वर्धन किया। छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर पूर्व सांसद लल्लू सिंह तथा आयोजन समिति के सदस्यों ने मुख्य अतिथि मार्ल्यापर्ण कर स्वागत किया।

प्रतियोगिता में कबड्डी की कुल 14 टीमें खेल रही है। जिसमें कुल 6 मैच खेले गए। बुधवार को पहला मैच दरियाबाद व पूरा बाजार के मध्य खेला गया। जिसमें पूरा बाजार विजेता रहा। दूसरा मैच पूरेडलई तथा बीकापुर के मध्य खेला गया। जिसमें बीकापुर विजेता रहा। तीसरा मैच मिल्कीपुर तथा सोहावल के बीच खेला गया। जिसमें सोहावल ने मैच जीता। पूरा बाजार द्वितीय तथा मसौधा के बीच खेले गए मैच में मसौधा विजयी रहा। अमानीगंज व बनीकोडर मैच में बनीकोडर विजेता रहा। छठवां मैच सोहावल व हैरिग्टनगंज के मध्य खेला गया। जिसमें हरिंगटनगंज विजेता बना।

वालीबॉल की कुल 11 टीमें प्रतिभाग कर रही है। जिसमें बुधवार को 4 मैच खेले गए। पहला मैच हरिंगटनगंज व मसौधा के बीच खेला गया। जिसमें हैरिंगटनगंज विजेता रहा। दूसरा मैच मिल्कीपुर व पूराबाजार में हुआ। जिसमें मिल्कीपुर विजेता बना। तीसरा मैच अमानीगंज व दरियाबाद के बीच हुआ जिसमें दरियाबाद विजेता बना। मिल्कीपुर व मवई के बीच हुए चौथे मुकाबले में मिल्कीपुर विजेता रहा।

मुख्य अतिथि ने कहा इस प्रकार के आयोजनों से ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को मंच मिलता है। जिससे उनकी प्रतिभा में निखार आता है। खेल हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग है। खेल से शारीरिक तथा मानसिक विकास होता है।

पूर्व सांसद ने कहा कि खेल से व्यक्ति का शरीर व मस्तिष्क दोनों स्वस्थ रहते है। खेल भावना के साथ खिलाडियों में टीम वर्क का भाव जाग्रत होता है। केन्द्र व प्रदेश सरकार ने खेलों को बढ़ावा देने के लिए अनेक योजनाएं बनाई है। जिससे अब युवा खेलों को कैरियर के रूप में ले रहे है।

मौके पर आयोजन अध्यक्ष बाकें बिहारी मणि त्रिपाठी, सचिव ओम प्रकाश सिंह, जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, कमला शंकर पाण्डेय, अवधेश पाण्डेय बादल, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विजय गुप्ता, जर्नादन मौर्या, कबड्डी संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह, गिरीश पाण्डेय डिप्पुल, करूणाकर पाण्डेय, अखंड प्रताप सिंह डिम्पल, कृष्ण मुरारी सिंह, विश्वनाथ सिंह, अनूप दूबे, पंकज दूबे, सरवरे आलम, विशाल सिंह, सूरज सोनकर, रवि सोनकर, जय सिंह छोटे, राकेश सिंह, आशा गौड़, शकुंतला त्रिपाठी, रीना द्विवेदी, प्रतिमा शुक्ला, सतीश सिंह, पिंटू, रणधीर सिंह डब्लू, धर्मेन्द्र सिंह, कमलेश सिंह, दीपक पाठक, संतोष सिंह, जय नारायण सिंह रिंकू, किशन मौर्या, पंकज कन्नौजिया, अंकित दूबे सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

राजा मोहन गर्ल्स स्नातकोत्तर महाविद्यालय ने किया नवगठित कार्यकारिणी का स्वागत

अयोध्या। नवगठित कार्यकारिणी का चुनाव पिछले 9 नवंबर को लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय गोण्डा में सम्पन्न हुआ। जिसमें साकेत महाविद्यालय के डॉक्टर जन्मेजय अध्यक्ष पद पर एवं प्रो. अमूल्य महामंत्री पद पर निर्वाचित हुए। विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर साकेत महाविद्यालय के ही डॉक्टर वेद प्रकाश एवं संयुक्त मंत्री पद पर राजमोहन गर्ल्स पीजी कॉलेज की ही डॉक्टर पूनम निर्विरोध निर्वाचित हुई।

आज महाविद्यालय में हुए स्वागत समारोह में प्राचार्या प्रो.मंजूषा ने सभी पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए शुभाशीष दिया। डॉक्टर जनमेजय ने सभी के आशीर्वाद के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि वह सदैव सभी की किसी भी समस्या के समाधान के लिए उपस्थित रहेंगे तथा अब यह चुनाव का वादा नहीं है बल्कि आपको इसका भरोसा भी दिलाता हूं। महामंत्री अमूल्य ने भी सभी उपस्थित शिक्षा बहनों का स्वागत करते हुए मत एवं समर्थन के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि सम्पूर्ण आक्टा कार्यकारिणी शिक्षक के हितों के संरक्षण के लिए सदैव तत्पर रहेगी। अभिनन्दन समारोह में महाविद्यालय कार्यकारिणी की अध्यक्षा डॉक्टर कविता सिंह, प्रोफेसर मीनू दूबे, प्रोफेसर सुषमा शुक्ला, प्रोफेसर सुषमा पाठक, प्रोफेसर रोमा अरोड़ा, डॉक्टर नेहा त्रिपाठीआदि उपस्थिति रहीं। मंच संचालन महाविद्यालय कार्यकारिणी की महामंत्री डॉ ज्योतिमा ने किया।

बैठका बनवाने के नाम पर सरकार का पैसा हड़पने का आरोप

बीकापुर अयोध्या । जनपद के कई प्रमुख स्थानों पर जनता को बैठने के लिए बैठका सरकारी खर्चे से बनवाया जा रहा था। जिसे सूत्रों ने बताया था कि आर बी टेंडर इंटरप्राइजेज द्वारा करोड़ों का ठेका लेकर बनवा रही थी। जिसमें बैठता की कोई नीव नहीं बनवाई गई। तथा बिना मानक के गरीब जनता के पैसों को ठेकेदार द्वारा मनमानी ढंग से खर्च करने की जानकारी जागरूक लोगों को होने पर आपस में चर्चा करके विरोध किया गया। सूत्रों ने बताया कि बैठक में स्टील के सात खंम्भे खड़े होने थे।

जिसे लोहे का खड़ा कर दिया गया है। तथा लोगों को बैठने के लिए सात कुर्सी भी स्टील की लगनी थी जिसे क्षेत्र के कई सार्वजनिक स्थलों पर बनवाया जा रहा था। जैसे बीकापुर तहसील परिसर में, सीएचसी ,भरत कुंड हनुमान मिलन मंदिर ,रानी सती मंदिर मसौधा, इस तरह बीकापुर विधानसभा के दर्जनों जगहों से ऊपर बनवाई जा रहे बैठक में मानक का कोई महत्व न होने के बाद भी 15 अगस्त से पूर्व बैठक का ढांचा बनकर खड़ा कर दिया गया है। जिसमें मानव के बैठने की जगह कुत्ते मल त्याग कर रहे हैं। तथा बैठक जैसे प्रमुख स्थलों पर जगह घेर लेने से केवल बैठक में गंदगी और कुत्ते आदि जानवर मल त्याग कर रहे हैं। जागरूक लोगों द्वारा सरकार की आलोचना करते हुए लोगों द्वारा कहा जा रहा है। की बिना किसी मानक का बनवाया जा रहा बैठका भी बनने का नाम नहीं ले रहा है। वही बिपक्षी दलों के लोग बैठक की आलोचनाओं में कसर नहीं रख रहे हैं। कुछ लोग कह रहे हैं। की बैठक में कुर्सी सब कुछ गिर जाने के बाद रखी जाएगी। या कागज में रखकर ठेकेदार द्वारा पैसा निकाल कर कार्य की इतिश्री कर दी जाएगी। इस तरह अगस्त माह से बनने वाले बैठके का कार्य पूरा न होने से लोगों में तरह-तरह की चचार्एं होती देखी जा रही हैं।

प्रभु की रास लीला एवं रुकमिणी विवाह से भक्त गण रहे उत्साहित

बीकापुर अयोध्या । विकासखड क्षेत्र के करहिया बसंतपुर गांव में आयोजित की जा रही सप्त दिवसीय संगीत मई श्रीमद्भागवत कथा के छठे दिन मंगलवार की रात कथा व्यास प्रेमधर जी महाराज द्वारा भगवान श्री कृष्ण व माता रूकमिणी विवाह, सहित सभी विवाह का वर्णन बडे मार्मिक ढंग से प्रस्तुत करके रसिक भक्तों का मन मोह लिया।

संगीतमय कथा के दौरान धार्मिक प्रसंगों को सुनकर श्रोता भाव विभोर हो गए। कथा व्यास ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा का रसपान करने से सभी पुण्य सफल हो जाते हैं और पाप नष्ट हो जाते है। कहा कि सभी को अपने जीवन में किसी भी एक नेक कार्य को पूरी लगन और मन से करना चाहिए जिससे खुद का मन प्रफुल्लित हो। कथा के दौरान भगवान श्री कृष्णा और रुक्मणी विवाह का प्रसंग काफी रोचक रहा रुक्मणी और श्री कृष्ण विवाह की मनमोहन धार्मिक झांकी निकाली गई। भगवान श्री कृष्ण और माता रुक्मणी का विवाह संपन्न होने के बाद महिलाओं द्वारा बधाई और सोहर गीत गया गया।आरती और प्रसाद वितरण के बाद छठे दिन की कथा को विश्राम दिया गया। कथा के दौरान मुख्य अजमान पारस नाथ मिश्रा, सुशीला देवी, सुशील, डॉक्टर दिनेश तिवारी राजनाथ मिश्रा, अमरनाथ, डा अम्बिका मिश्रा, पारस नाथ पाठक, मृतुन्जय पाठक, अजय मिश्रा, अरविंद मिश्रा, रविंद्र कुमार, राघवेंद्र मिश्रा सहित तमाम श्रोता मौजूद रहे।

जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक

अयोध्या।जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह की अध्यक्षता में जिला गंगा समिति/जिला पर्यावरण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आहूत की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने जलवायु परिवर्तन के शमन एवं अनुकूलन सम्बन्धी अयोया नगर की जलवायु परिवर्तन कार्ययोजना, नगरीय उत्प्रवाह शोधन व निर्माणधीन 33 एम0एल0डी0 एस.टी.पी. संचालन, गठित कमेटी द्वारा प्रत्येक माह औद्योगिक ईकाइयों व होटल इत्यादि में सिंचाई खण्ड/यूपीपीसीबी/नगर निगम/एनजीओ के प्रत्येक माह की निरीक्षण, बायोमेडिकल वेस्ट के प्रभावी निस्तारण हेतु बार कोड लगाने तथा औद्योगिक क्षेत्रों से निकलने हेतु उत्प्रवाह की प्रत्येक माह जांच आदि बिन्दुओं पर विस्तृत समीक्षा की गयी।

जिलाधिकारी ने समीक्षा के दौरान कहा की औद्योगिक इकाईयों से निकलने वाले गंदे पानी के लिए कमेटी बनाकर जांच करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित औद्योगिक इकाईयों की सभी उप जिलाधिकारियों के देख-रेख में कमेटी बनाकर प्रदूषण की जांच करायें तथा साथ-साथ यह सुनिश्चित किया जायें कि पर्यावरण दूषित न हो। जिलाधिकारी ने समीक्षा के दौरान कहा कि गंगा समिति इस बात का विशेष ध्यान रखे कि नदियों में दूषित जल न बहाया जायें इसके लिए क्षेत्र में भ्रमण रहकर जांच करें। इसके साथ-साथ जिलाधिकारी ने जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुये कहा कि वर्तमान वर्ष में रोपित पौधों की सुरक्षा एवं सिचाई पर विशेष ध्यान दिया जायें, कोई भी पौधा पानी के बिना सूखना नहीं चाहिए। बैठक में उन्होंने वृक्षारोपण की जियो टैगिंग, वर्ष 2017 से 2024 तक वृक्षारोपण की सफलता, मेरी लाइफ पोर्टल पर सूचना अपलोड आदि बिन्दुओं पर समीक्षा की गयी। इस अवसर मुख्य विकास अधिकारी श्री कृष्ण कुमार सिंह व प्रभागीये वनधिकारी प्रडव जैन और संबन्धित विभाग के अधिकारी गण उपस्थित रहे।

कार्तिक शुक्ल पक्ष एकादशी पर्व पर तुलसी शालिग्राम -विवाह की बिखरी छटा

अयोध्या । श्री राम की पावन नगरी अयोध्या धाम मे गौ,संत,परमार्थ सेवा के केंद्र दशरथ महल,बड़ा स्थान में तुलसी विवाह महोत्सव घूम धाम से मनाया गया। दशरथ महल के पीठाधीश्वर विंदु गद्या चार्य स्वाम देवेन्द्र प्रसादाचार्य जी महाराज की अध्यक्षता एवम पावन सानिध्य में आचार्य पंडित विष्णु देव नायक शास्त्री जी के आचार्यत्व में संपादित विवाह उत्सव में शास्त्रीय संगीत के गायक,वादक संत, संगीतज्ञ कलाकारों ने अनेक भक्ति गीत,विवाह गीत ,भजन प्रस्तुत कर भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

मंदिर प्रांगण में विवाह उत्सव का आयोजन परंपरानुसार किया गया। श्री धनुषधारी भगवान के विग्रह का तुलसी महारानी जी से अनुष्ठान एवं विधि पूर्वक विवाह की रश्म अदायगी की गई। इस मध्य संतो ने एक दूसरे पर पुष्प वर्षा कर विवाह उत्सव को दिव्यता,भव्यता प्रदान की। बड़ी संख्या में संत,महंत,भक्त उपस्थित रहे।

विदेशी कलाकारों ने भरत नाट्यम कर दर्शकों का मोहा मन

अयोध्या ।13 नवम्बर को सुबह 9 बजे दशरथ महल में मलेशिया से आई जया निरथ्या कलालयम डांस अकादमी महिला कलाकारों ने भरत नाट्यम डांस प्रस्तुत किया गया,सबसे पहले सभी कलाकारों ने पूज्य श्री श्री 108 बिंदुगद्ययाचार्य जी महाराज को माला पहना कर आशीर्वाद लिया एवं कार्यक्रम को शुरू करने की अनुमति मांगी इसके बाद मलेशिया से आई कुमारी दुशिनी सुब्रमण्यम और कुमारी नर्मथ मणिमारन ने अपने गुरु कला रत्न नदाना सिरोंमणि कुमुथिनी शिवनाथन से आशीर्वाद लेकर प्रस्तुत किया इसके बाद श्रीमती साराहला रेंगनाथर,श्रीमती डॉ.अनु प्रसन्ना मार्कस अपने अपने कला का प्रदर्शन कर श्री राम प्रभु का मन मोहने की कोशिश की ।

कार्यक्रम समापन के समय

बात करते हुए दशरथ महल के महंत

परम पूज्य बिंदुगद्ययाचार्य जी महाराज जी इन लोगों की कला को सराहा और सम्मानित किया और दोबारा अयोध्या आने के लिए आमंत्रित भी किया ।इस दौरान हेल्प सेफ्टी एंड केयर फाउंडेशन के प्रबंधक कार्तिक कुमार,विकास जी,शिवा जी और भी बहुत सारे साधु संत और भक्तजन मौजूद रहे