बैठका बनवाने के नाम पर सरकार का पैसा हड़पने का आरोप
बीकापुर अयोध्या । जनपद के कई प्रमुख स्थानों पर जनता को बैठने के लिए बैठका सरकारी खर्चे से बनवाया जा रहा था। जिसे सूत्रों ने बताया था कि आर बी टेंडर इंटरप्राइजेज द्वारा करोड़ों का ठेका लेकर बनवा रही थी। जिसमें बैठता की कोई नीव नहीं बनवाई गई। तथा बिना मानक के गरीब जनता के पैसों को ठेकेदार द्वारा मनमानी ढंग से खर्च करने की जानकारी जागरूक लोगों को होने पर आपस में चर्चा करके विरोध किया गया। सूत्रों ने बताया कि बैठक में स्टील के सात खंम्भे खड़े होने थे।
जिसे लोहे का खड़ा कर दिया गया है। तथा लोगों को बैठने के लिए सात कुर्सी भी स्टील की लगनी थी जिसे क्षेत्र के कई सार्वजनिक स्थलों पर बनवाया जा रहा था। जैसे बीकापुर तहसील परिसर में, सीएचसी ,भरत कुंड हनुमान मिलन मंदिर ,रानी सती मंदिर मसौधा, इस तरह बीकापुर विधानसभा के दर्जनों जगहों से ऊपर बनवाई जा रहे बैठक में मानक का कोई महत्व न होने के बाद भी 15 अगस्त से पूर्व बैठक का ढांचा बनकर खड़ा कर दिया गया है। जिसमें मानव के बैठने की जगह कुत्ते मल त्याग कर रहे हैं। तथा बैठक जैसे प्रमुख स्थलों पर जगह घेर लेने से केवल बैठक में गंदगी और कुत्ते आदि जानवर मल त्याग कर रहे हैं। जागरूक लोगों द्वारा सरकार की आलोचना करते हुए लोगों द्वारा कहा जा रहा है। की बिना किसी मानक का बनवाया जा रहा बैठका भी बनने का नाम नहीं ले रहा है। वही बिपक्षी दलों के लोग बैठक की आलोचनाओं में कसर नहीं रख रहे हैं। कुछ लोग कह रहे हैं। की बैठक में कुर्सी सब कुछ गिर जाने के बाद रखी जाएगी। या कागज में रखकर ठेकेदार द्वारा पैसा निकाल कर कार्य की इतिश्री कर दी जाएगी। इस तरह अगस्त माह से बनने वाले बैठके का कार्य पूरा न होने से लोगों में तरह-तरह की चचार्एं होती देखी जा रही हैं।
Nov 13 2024, 19:09