मोहब्बत में बेवफाई की आग: शादी से इनकार पर युवती ने बस स्टैंड पर किया आत्मदाह, दिल दहलाने वाली घटना
गया। जिले के वजीरगंज बस स्टैंड पर शनिवार को एक ऐसी घटना हुई जिसने हर किसी को सन्न कर दिया। ढाई साल के प्रेम संबंध के बाद शादी से इनकार पर आहत युवती ने आत्मदाह कर लिया। गहरी मोहब्बत के बावजूद धोखे की चिंगारी ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी।
दरअसल, ढाई साल पहले शुरू हुए इस प्रेम प्रसंग में काफी उतार-चढ़ाव आए। बीते वर्ष, जब यह मामला थाने पहुंचा तो लड़के और लड़की के परिवारों के बीच सहमति बनी थी कि युवती के 18 साल की उम्र पूरी होने के बाद दोनों की शादी कर दी जाएगी।
युवती का 18वां जन्मदिन 8 नवंबर को हुआ। अपने वादे के मुताबिक शादी की उम्मीद में वह शुक्रवार को छठ पूजा के मौके पर अपने प्रेमी के परिवार से मिलने पहुंच गई। मगर वहां उसकी उम्मीदें बिखर गईं। दोनों के बीच कहासुनी इतनी बढ़ गई कि प्रेमी के घरवालों ने उसे थप्पड़ मारा और उसका मोबाइल भी छीन लिया। अपमानित और आहत लड़की चुपचाप घर लौट आई, लेकिन उसका दर्द और गुस्सा काबू से बाहर था।
शनिवार सुबह, युवती एक बार फिर प्रेमी के घर पर धमक गई। लेकिन एक बार फिर उसके साथ मारपीट कर भगा दिया गया। इस बात से गुस्से में लाल हुई युवती ने एक बोतल में पेट्रोल खरीदा और बस स्टैंड स्थित प्रेमी की दुकान पर आ धमकी। वहां उसने अपने ऊपर पेट्रोल छिड़का और लाइटर से आग लगा ली। देखते ही देखते आग की लपटों में घिरी लड़की का चीखना-चिल्लाना सुनकर मौके पर भीड़ जुट गई। आसपास के लोग भी डर और हैरानी से कांप उठे। इस बीच कुछ लोगों ने किसी तरह आग बुझाया।
डायल 112 की टीम द्वारा युवती को गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उसे मगध मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
लड़के का नाम सौरभ है और वह पटना में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है। उसकी सब्जी की दुकान वजीरगंज बस स्टैंड पर ही है, जहां लड़की का परिवार भी सब्जी बेचता है। युवती की शिक्षा आठवीं तक ही है, और वह अपने मूक-बधिर पिता के बगैर अपनी मां और भाई के साथ रहती है। पिता कोलकाता में काम करता है।
Nov 12 2024, 11:52
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
38.0k