/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz परीक्षा केन्द्र निर्धारण के सम्बन्ध में 14 नवम्बर तक प्रस्तुत की जा सकती है आपत्ति Bahraich1
परीक्षा केन्द्र निर्धारण के सम्बन्ध में 14 नवम्बर तक प्रस्तुत की जा सकती है आपत्ति

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार अहिरवार ने बताया कि वर्ष-2025 की हाईस्कूल/इण्टरमीडिएट की परीक्षाओं हेतु निर्धारित आनलाइन प्रकिया के अन्तर्गत मुख्यालय परिषद कार्यालय, प्रयागराज द्वारा जनपद बहराइच हेतु 93 परीक्षा केन्द्रों का निर्धारण करते हुए प्रस्तावित परीक्षा केन्द्र एवं छात्र आवंटन सूची 10 नवम्बर 2024 को जारी की गयी है। श्री अहिरवार ने समस्त शासकीय/अशासकीय सहायता प्राप्त एवं वित्तविहीन मान्यता प्राप्त उ.मा.वि./इण्टर कालेजों के प्रबन्धक/प्रधानाचार्य/छात्र/अभिभावकों से अपेक्षा की है कि बोर्ड की वेबसाइट पर अपने विद्यालय के परीक्षार्थियों के आवंटन/अवधारण का अवलोकन कर लें।

डीआईओएस ने बताया कि यदि इस सम्बन्ध में कोई विसंगति/आपत्ति संज्ञान में आती है, तो अपनी आपत्तियों/शिकायतों युक्तियुक्त कारणों/साक्ष्यों सहित जनपदीय केन्द्र निर्धारण समिति के समक्ष परिषद द्वारा निर्धारित प्रारूप में अपना प्रत्यावेदन ऑनलाइन माध्यमिक शिक्षा परिषद के पोर्टल यूपीएमएसपी डाट ईडीयू डाट इन पर 14 नवम्बर 2024 तक प्रस्तुत कर दें। निर्धारित तिथि के बाद कोई प्रत्यावेदन ग्राहय नही होगा।

ग्राम भवानीपुर में निर्मित होगा उच्चीकृत कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। जिलाधिकारी मोनिका रानी ने तहसील सदर अन्तर्गत परगना हिसामपुर के ग्राम भवानीपुर में उच्चीकृत कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय पटखौली हुज़ूरुपर के निर्माण हेतु खसरा/गाटा संख्या 304 क्षेत्रफल 0.150 हेक्टयर व खसरा/गाटा संख्या 306 क्षेत्रफल 0.180 हेक्टेयर कुल 0.330 हेक्टयर भूमि का आवंटन बेसिक शिक्षा विभाग को किया गया है। डीएम ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में उच्चीकृत कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के निर्माण से ग्रामीण क्षेत्र की बालिकाओं को शिक्षा हासिल करने में सुविधा होगी।

बहराइच: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के तीन आरोपियों के खिलाफ नाबालिग से छेड़छाड़ का मामला पहले से दर्ज

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में कथित मुख्य शूटर शिवकुमार के साथ पकड़े गये तीन आरोपियों के खिलाफ बहराइच में एक नाबालिग किशोरी से छेड़छाड़ के आरोप में पहले से मुकदमा दर्ज है। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने सोमवार को दी।

बता दें कि मुंबई में बांद्रा इलाके के खेर नगर में 12 अक्टूबर को बेटे एवं विधायक जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के बाहर तीन लोगों ने बाबा सिद्दीकी (66) को गोली मार दी थी। उन्हें लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सोमवार को एसपी वृंदा शुक्ल ने कहा, "बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में पकड़े गये जिले के गंडारा गांव के निवासी पांचों आरोपियों के आपराधिक इतिहास की पड़ताल के दौरान कथित मुख्य आरोपी शिव कुमार उर्फ शिवा व उसके साथी अनुराग कश्यप का तो अभी तक बहराइच में कोई अपराधिक इतिहास नहीं मिला है।''

एसपी ने बताया कि एसटीएफ और मुंबई पुलिस द्वारा रविवार को पकड़े गये तीन अन्य आरोपी अखिलेन्द्र प्रताप सिंह, आकाश श्रीवास्तव व ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी के विरुद्ध इसी वर्ष मोहर्रम में ताजिया जुलूस के दौरान एक नाबालिग से कथित छेड़छाड़ के लिए पॉक्सो अधिनियम की धाराओं में एक मुकदमा दर्ज किया गया था। हालांकि बाद में यह भी पता चला कि इनका दूसरे पक्ष के साथ कुछ जमीनी विवाद था। उस मामले की जांच जारी है।"

मामले में गिरफ्तार एक आरोपी आकाश श्रीवास्तव के बड़े भाई विशाल श्रीवास्तव ने पत्रकारों से कहा, "हमें कुछ मालूम नहीं है, हम सिर्फ इतना जानते हैं कि गांव के निवासी अनुराग कश्यप इन सबको अपने साथ ले गया था, हमारा भाई निर्दोष है, इस मामले में उसका हाथ नहीं है, उसे फंसाया जा रहा है।"

गिरफ्तार अभियुक्त ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी के पिता प्रदीप त्रिपाठी ने भी अपने पुत्र को निर्दोष बताते हुए कहा, "गांव के दो लड़के पास में रहते थे, उन्होंने वहां (महाराष्ट्र में) कुछ उल्टा सीधा किया। हमारे बेटे ने कुछ भी नहीं किया, लेकिन साथी तो थे ही। बेटा मोबाइल की दुकान पर काम करता है, परसों गोंडा जाने की बात कहकर गया था, रात में पता चला कि पुलिस ले गयी है।"

वहीं इस मामले उप्र पुलिस के अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था व एसटीएफ) अमिताभ यश ने रविवार को पत्रकारों को बताया था कि बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के मुख्य शूटर शिवकुमार उर्फ शिवा को उसके चार अन्य साथियों के साथ जनपद बहराइच से गिरफ्तार किया गया, जो नेपाल भागने की फिराक में था।

एडीजी यश ने बताया कि शिवकुमार को शरण देने व नेपाल भागने में मदद करने के आरोप में उसके कैसरगंज थाना क्षेत्र के गंडारा गांव के ही निवासी अनुराग कश्यप, ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, आकाश श्रीवास्तव व अखिलेंद्र प्रताप सिंह को भी गिरफ्तार किया गया है।

इस बीच एसटीएफ ने एक बयान जारी कर दावा किया कि गिरफ्तार अभियुक्त शिवकुमार ने पूछताछ के दौरान कहा, ‘‘मैं और धर्मराज कश्यप एक ही गांव के रहने वाले हैं। पूना में मैं कबाड़ का काम करता था। मेरी व शुभम लोनकर की कबाड़ की दुकानें एक-दूसरे सटी हुई थीं।’’

बयान के मुताबिक शिवकुमार ने कहा, ‘‘शुभम लोनकर लॉरेंस बिश्नोई के लिए काम करता है। उसने स्नैप चैट के माध्यम से कई बार मेरी बात लॉरेंस के भाई अनमोल बिश्नोई से कराई थी।” बयान के अनुसार पूछताछ में शिवकुमार ने कहा, ‘‘बाबा सिद्दीकी की हत्या के बदले में मुझे यह बताया गया था कि हत्या के बाद दस लाख रुपये मिलेंगे तथा हर महीने कुछ न कुछ मिलता ही रहेगा।’’

आरोपी ने एसटीएफ से यह भी कहा, ‘‘हम लोग मुंबई में बाबा सिद्दीकी की कई दिन से रैकी कर रहे थे और 12 अक्टूबर की रात को सही समय मिलने पर हम लोगों ने बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी।’’ पुलिस ने इस मामले में गंडारा के निवासी धर्मराज कश्यप को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। रविवार को उसका भाई अनुराग गिरफ्तार कर लिया गया।

इन दोनों के पिता राधे कश्यप ने पत्रकारों से कहा, "चार पांच दिन पहले अनुराग यहीं था, हमें तो यही पता था कि किसी सेठ के साथ कपड़ा लेने गये हैं, वापस आएंगे, मेहनत करके कपड़ा बेचकर कुछ कमाई करेंगे तो हमें भी दस पैसे मिल जाएंगे। सुबह पता चला कि अनुराग गिरफ्तार हो गया।" मुख्य आरोपी शिवा की मां सुमन ने मीडिया कर्मियों से रोते हुए कहा, "मेरी तबीयत खराब थी, सुबह जब उठी तो मालूम हुआ कि शिवा गिरफ्तार हो गया है।'

रिसिया मण्डी स्थित 04 धान क्रय केन्द्रों को डीएम ने किया निरीक्षण, सहकारी समिति रिसिया के बन्द मिलने पर डीएम ने जतायी नाराज़गी

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में मूल्य समर्थन योजना अन्तर्गत संचालित धान क्रय का जायज़ा लेने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मोनिका रानी ने कृषि उत्पादन मण्डी समिति में धान क्रय एजेन्सी खाद्य एवं रसद विभाग के 04 धान क्रय केन्द्रों का निरीक्षण कर क्रय केन्द्रों पर खरीद के लिए ज़रूरी संसाधनों, बोरों की उपलब्धता, धान की आवक, भुगतान तथा कृषकों की सुविधा हेतु की गई व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

धान क्रय केन्द्र प्रथम एवं द्वितीय के निरीक्षण के दौरान क्रय केन्द्र प्रभारी क्षेत्रीय विपणन अधिकारी रोहित वर्मा ने बताया कि प्रथम धान क्रय केन्द्र पर लक्ष्य 2500 कुण्टल के सापेक्ष अब तक 04 किसानों से 215.80 कुण्टल धान की खरीद की जा चुकी है। जिसमें से 02 कृषकों को उपज का भुगतान कर दिया गया है। जबकि द्वितीय क्रय केन्द्र पर लक्ष्य 2400 कुण्टल के सापेक्ष अब तक 03 किसानों से 160.00 कुण्टल धान की खरीद कर शत-प्रतिशत भुगतान किया जा चुका है। श्री वर्मा ने बताया कि क्रय केन्द्र पर कृषकों के लिए बैठने, पेयजल, छांव इत्यादि के साथ धान खरीद के लिए सभी आवश्यक उपकरण एवं बोरे पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। यहां पर डीएम ने सिसई सलोन से आये कृषक शिव कुमार के उपज की अपने सामने तौल करायी।

इसी प्रकार धान क्रय केन्द्र तृतीय के निरीक्षण के दौरान केन्द्र प्रभारी विपणन निरीक्षक नन्द कुमार ने बताया कि लक्ष्य 2400 कुण्टल के सापेक्ष अब तक 02 किसानों से 114.00 कुण्टल धान की खरीद कर शत-प्रतिशत भुगतान कर दिया गया है। जबकि चतुर्थ क्रय केन्द्र के निरीक्षण के दौरान केन्द्र प्रभारी विपणन निरीक्षक शिवम पाण्डेय ने बताया कि लक्ष्य 2100 कुण्टल के सापेक्ष अब तक 04 किसानों से 270.80 कुण्टल धान की खरीद कर 03 किसानों को उपज का भुगतान किया जा चुका है। डीएम ने क्रय केन्द्रों पर मौजूद कृषकों से धान फसल की पैदावार तथा रबी सीजन में उर्वरक की उपलब्धता के बारे में जानकारी प्राप्त की।

डीएम मोनिका रानी ने क्रय केन्द्र प्रभारियों को निर्देश दिया कि क्षेत्र के कृषकों के साथ निरन्तर सम्पर्क बनाये रखें ताकि अधिक से अधिक धान की खरीद की जा सके। सभी क्रय केन्द्र धान खरीद हेतु शासन द्वारा भुगतान के सम्बन्ध में जारी गाइडलाइन का कड़ाई के साथ अनुपालन करें। डीएम ने सचेत किया कि किसी भी क्रय केन्द्र पर किसानों के शोषण जैसी शिकायत के संज्ञान में आने पर क्रय केन्द्र प्रभारी के साथ-साथ जनपद के प्रभारी अधिकारी के विरूद्ध भी नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी।

कृृषि उत्पादन मण्डी समिति के निरीक्षण के उपरान्त डीएम मोनिका रानी ने इफको उर्वरक बिक्री केन्द्र रिसिया सहकारी क्रय-विक्रय समिति का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सहकारी क्रय-विक्रय समिति के बन्द पाये जाने पर डीएम ने तत्काल मोबाइल पर ए.आर. को-आपरेटिव से समिति के बन्द होने के बारे में जानकारी प्राप्त की। ए.आर. को-आपरेटिव ने बताया कि सहकारिता सचिवों की हड़ताल के कारण समिति बन्द है। इस स्थिति पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराज़गी जताते हुए उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि सहकारी समितियों का निरीक्षण कर उर्वरकों का सुगमतापूर्वक कृषकों की मांग/आवश्यकता के अनुरूप वितरण सुनिश्चित करायें तथा स्टाक एवं वितरण पंजिका का भी सत्यापन कर रिपोर्ट प्रेषित करते रहें।

खराब प्रगति के लिए 03 सचिवों को मिली प्रतिकूल प्रविष्टि, डीएम के निर्देश पर सीडीओ का कड़ा रूख

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विकासपरक योजनाओं की समीक्षा हेतु विकास खण्ड मुख्यालय पयागपुर में मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। आयोजित बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र ने मानक से कम प्रगति पाये जाने पर ब्लाक के तीन सचिवों को प्रतिकूल प्रविष्टि तथा खण्ड विकास अधिकारी व ब्लाक मिशन मैनेजर (रा.आ.मि.) को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए एक सप्ताह में अपेक्षानुरूप प्रगति में सुधार लाये जाने हेतु निर्देशित किया है।

उल्लेखनीय है कि ब्लाक मुख्यालय पर आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान राज्य वित्त आयोग एवं केन्द्रीय वित्त आयोग, फैमिली आईडी, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज़-2 तथा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के बैंक क्रेडिट लिंकेज आदि योजनाओं एवं कार्यक्रमों की प्रगति के संबंध में गहन समीक्षा की गई। ब्लाक के सबसे निम्न प्रगति वाले तीन सचिवों क्रमशः जगजीत पटेल, संजीत कुमार व दयानन्द को प्रतिकूल प्रविष्टि के साथ ही ब्लाक मिशन मैनेजर अतुल सिंह व बीडीओ दीपेन्द्र पाण्डेय को कारण बताओ नोटिस जारी किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है।

अधिक उत्पादन के लिए नैनो डीएपी, एनपीके एवं जिंकेटेड सुपर फास्फेट का करें प्रयोग: जिला कृषि अधिकारी

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। रबी सीजन गेहूं, चना मटर मसूर, आलू व अन्य फसलों की बुआई के लिए सभी कृषक भाई नैनों डीएपी, एनपीके 20:20:0:13 ए0पी0के0 12:32:16 एवं जिंकेटेड सिंगल सुपर फास्फेट एवं बोरोनेटेड सिंगल सुपर फास्फेट प्रयोग करें जो फसलों के लिए लाभकारी हैं। जनपद में इस समय 11684 मै.टन सिंगल सुपर फास्फेट 3861 मै.टन एनपीके एवं 2852 मै.टन डीएपी एवं 47644 बोतल नैनो डी0ए0पी 45768 बोतल नैनो यूरिया उपलब्ध है। जनपद की 18 साधन सहकारी समितियों पर डीएपी भेजी जा रही है। जिससे जनपद में पर्याप्त मात्रा में फास्फेटिक उर्वरक की पूर्ति हो जायेगी, जनपद की सभी सहकारी समिति पर नैनो डीएपी एवं नैनो यूरिया भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराया जा चुका है। किसान भाई सहकारी समितियों से नैनो डीएपी ही खरीद कर फसलों में प्रयोग करें। क्योकि नैनो डीएपी का प्रयोग बुआई के समय अधिक उपयोगी होता है।

उन्होनें बताया कि गेंहू के बीज को नैनो डी.ए.पी. से उपचारित करने पर फास्फेट पौधों के जडों पर प्राप्त होता है जिससे पौधों की गुणवत्ता एवं उत्पादन वृद्धि में सहायक होती है। नैनो डी.ए.पी. बोरी वाली (दानेदार) डी.ए.पी. से सस्ता भी पड़ता है जिसकी कीमत रु. 600.00 (छ: सौ मात्र) है। किसान भाइयों को यह भी सलाह दी जाती है कि रबी फसलों में वैज्ञानिक संस्तुति एवं मृदा स्वास्थ्य कार्ड के आधार पर ही उर्वरकों का प्रयोग करे। अधिक मात्रा में उर्वरकों का प्रयोग करने से मृदा उर्वरता में गिरावट हो जाती है जिससे उत्पादन भी प्रभावित हो जाता है। इसलिए किसान भाई अपनी जोत के आधार पर ही उर्वरक लें, और डी.ए.पी. व एन.पी.के. आवश्यकता से अधिक भण्डारण न करें। निजी उर्वरक विक्रेता के पास जिंकेटेड एस.एस.पी. एवं बोरोनाइटेड एस.एस.पी. पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है जिसमें फास्फोरस, सल्फर, जिंक व बोरान पाया जाता है जबकि डी.ए.पी. में केवल नाइट्रोजन एवं फास्फेट ही पाया जाता है इसलिए जिंकेटेड एसएसपी एवं बोरोनेटेड एसएसपी फसलों के लिए अधिक लाभकारी होता है।

उपायुक्त राज्यकर ने छविगृह स्वामियों के साथ की बैठक

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। उपायुक्त प्रशासन राज्यकर बहराइच चन्द्रकेश गौतम ने बताया कि बहराइच के एकल छविगृह/मल्टीप्लेक्स छविगृह स्वामियों के साथ कार्यालय में आयोजित बैठक के दौरान उन्हें प्रदेश सरकार द्धारा लागू की गई समेकित प्रोत्साहन योजना-2024 के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। छविगृह स्वामियों को बताया गया कि प्रदेश में बन्द सिनेमाघरों को पुन: संचालित कराने, संचालित सिनेमाघरों का पुनर्निर्माण/रिमॉडल करवाने, मल्टीप्लेक्स विहीन जनपदों में यथाशीघ्र मल्टीप्लेक्स खुलवाने तथा अन्य जनपदों में मल्टीप्लेक्स निर्माण को प्रोत्साहित करने, एकल स्क्रीन सिनेमाघरों के निर्माण को प्रोत्साहित करने एवं संचालित सिनेमाघरों के उच्चीकरण हेतु समेकित प्रोत्साहन योजना-2024 लागू की गई है।

सहायक आयुक्त अजय कुमार वर्मा द्वारा छविगृह स्वामियों को समेकित प्रोत्साहन योजना का लाभ लेने हेतु प्रोत्साहित करने पर चित्रशाला सिनेमा स्वामी यशवेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि वह इस प्रोत्साहन योजना अन्तर्गत अपने बन्द पड़े चित्रशाला थियेटर को तोड़कर उसके स्थान पर कामर्शियल कॉम्पलेक्स के साथ दो स्क्रीन मल्टीप्लेक्स का निर्माण करने के इच्छुक हैं। इसके लिए उनके द्वारा आवेदन प्रस्तुत किया जायेगा। बैठक में मौजूद सभी छविगृह स्वामियों एवं उनके प्रतिनिधियों का उपायुक्त (प्रशासन), राज्य कर, बहराइच द्धारा आभार व्यक्त करते हुए मीटिंग समाप्त की गई।

महिला पीजी कॉलेज में राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने बताए नारी सुरक्षा के उपाय

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच-उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. बबीता सिंह चौहान ने कहा है कि मिशन शक्ति का उद्देश्य तभी पूरा होगा जब महिलाएं जागरूक होकर अपने अधिकार और सुरक्षा के लिए स्वयं आगे आएंगी। उन्होंने समाज के हर वर्ग का आह्वान किया कि वह महिला सुरक्षा तथा महिला उत्थान के कार्यों में अपना योगदान दें।

राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने शहर के महिला पीजी कॉलेज में आयोजित पुरातन छात्र परिषद के सम्मेलन को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रही थी उन्होंने कहा कि हाल ही में उन्होंने दो आदेश पारित किया जिसमें महिलाओं के कपड़ों की नाप के लिए महिला टेलर तथा जिम में महिला ट्रेनर की तैनाती होना अनिवार्य बताया गया है उन्होंने कहा कि उनके पास कई ऐसे मामले आते हैं जब पुरुष ऐसे कार्यों को करते समय बैड टच की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति उत्पन्न न होने पाए इसके लिए हर वर्ग को अपनी मानसिकता में बदलाव लाकर नारी सुरक्षा के मार्ग को प्रशस्त करना होगा। उन्होंने कहा कि कई बार ऐसी परिस्थितियों उत्पन्न होती हैं जब पति-पत्नी दोनों कामकाजी होते हैं और पति कहता है कि मुझे सुबह इतने बजे नाश्ता चाहिए जबकि पत्नी को भी ऑफिस जाना होता है और वह पत्नी के काम में हाथ बटाना मुनासिब नहीं समझता है। उन्होंने कहा कि यह स्थिति भी स्त्री को उनके मौलिक अधिकारों से वंचित करती है ऐसे में पति को अपनी पुरुष मानसिकता से उबरना होगा। अंत में उन्होंने समाज के सभी वर्गों का आह्वान किया कि वह नारी सुरक्षा तथा सम्मान की अपनी पुरानी परंपरा का निर्वहन करें।

कॉलेज की पूर्व छात्रा, नगर विधायक तथा पूर्व राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार अनुपमा जायसवाल ने कहा कि मुझे वह दिन याद है जब मैं इस महाविद्यालय की छात्रा हुआ करती थी एनएसएस के कार्यक्रम में मैं इस विद्यालय परिसर में खुरपी लेकर घास छीलकर श्रमदान करती थी। उन्होंने कहा कि कॉलेज में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में जिस प्रकार आज होलिया में उड़ेला गुलाल गीत गाया गया उसी प्रकार कभी मैं भी ऐसे गीत पर नृत्य करते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करती थी और रंजना मैडम तथा मोहिनी मैडम मेरा मार्ग निर्देशन करती थी। उन्होंने अपनी राजनीतिक संघर्ष तथा उपलब्धियां पर भी चर्चा की।

कॉलेज प्रबंधन समिति के सचिव श्यामकरन टेकरीवाल ने स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष का स्वागत किया डालते हुए जिले के एक मात्र महिला पीजी कॉलेज की विकास गाथा प्रस्तुत करते हुए कार्यक्रम की उपयोगिता पर प्रकाश डाला तथा छात्राओं, कालेज स्टाफ व आमजन से अपेक्षा की कि जिले की छात्रों के शैक्षिक व सामाजिक उत्थान में सक्रिय इस महाविद्यालय को विकसित करने में अपना योगदान दे। किसान पीजी कॉलेज प्रबंधन समिति के सचिव मेजर डॉ. एसपी सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि वैदिक युग से हमारा समाज नारी शक्ति का सम्मान करता रहा है उन्होंने कहा कि कुछ सामाजिक विसंगतियों के कारण नारी सुरक्षा तथा सम्मान पर आघात हुआ है इस जागरूकता तथा सक्रियता से दूर किया जा सकता है उन्होंने कहा कि स्त्रियों में असीम शक्ति होती है वह स्वयं तीन बेटियों के पिता है जो उच्च पदों पर आसीन होकर अपनी योग्यता तथा दृढ़ संकल्प को सार्थक सिद्ध कर रही हैं।

कॉलेज की प्राचार्य प्रोफेसर प्रिया मुखर्जी ने धन्यवाद भाषण प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन असिस्टेंट प्रोफेसर मनीष खन्ना तथा रीमा शुक्ला ने किया। इसके पूर्व मुख्य अतिथि ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। छात्रों ने सरस्वती वंदना तथा स्वागत गीत प्रस्तुत करने के साथ-साथ अनेकता में एकता से संबंधित कार्यक्रम तथा अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मुख्य अतिथि के पहुंचने पर जिलाधिकारी मोनिका रानी तथा पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने उनका स्वागत किया।

इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष सुधा टेकड़ीवाल, भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष जितेंद्र प्रताप सिंह जीतू, लायंस क्लब के अध्यक्ष कमल शेखर गुप्ता, कॉलेज प्रबंधन समिति के सदस्य आदर्श अग्रवाल अजय अग्रवाल कॉलेज की पूर्व प्राचार्य डॉ मोहिनी गोयल, डॉ रंजन उपाध्याय, केडीसी के हिंदी विभाग प्रभारी डॉ नीरज कुमार पांडे बैडमिंटन संगठन के अध्यक्ष तथा वरिष्ठ पत्रकार मनीष अग्रवाल समेत अनेक लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ उमेश प्रताप सिंह डॉ. कलीम अहमद, डॉ संजय पाल, डॉ अमृता मिश्रा, डॉ रीता शुक्ला, डॉ.े रामदेव चातक, डॉ ज्योति त्रिपाठी डॉ. श्याम कुमार चौधरी कार्यालय अधीक्षक राजेश पाल रावत वासिफ खान आदि का सक्रिय योगदान रहा।

भारत माता गेट का महिला आयोग की अध्यक्ष ने किया लोकार्पण

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच- लायन क्लब बहराइच सिटी द्वारा श्री देवी गुल्लाबीर मन्दिर परिसर के निकट नवनिर्मित भारत माता गेट का मा. अध्यक्ष (राज्यमंत्री स्तर प्राप्त), उ.प्र. राज्य महिला आयोग डॉ. बबीता सिंह चौहान ने लोकार्पण किया। इससे पूर्व मा. अध्यक्ष ने डॉ. चौहान ने प्राचीन श्री गुल्लाबीर मन्दिर पहुंचकर विधि विधान के साथ पूजन अर्चना की तत्पश्चात भारत माता गेट के शिलालेख का अनावरण कर लोकार्पण करते हुए कहा कि गेट के निर्माण से प्राचीन मन्दिर व आस-पास के क्षेत्र की सुन्दरता में इज़ाफा होगा।

इस अवसर पर लायन क्लब के पदाधिकारी श्यामकरन टेकड़ीवाल, कमल शेखर गुप्ता, कुलदीप सिंह, संतोष अग्रवाल, राकेश मित्तल, राकेश श्रीवास्तव, रूपेश जायसवाल, सुनील टेकड़ीवाल, अरूण बंसल, महेश अग्रवाल, अनिल मातनहेलिया, जिला प्रोबेशन अधिकारी विनोद राय सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

*फील्ड स्टडी एण्ड रिसर्च प्रोग्राम के तहत जनपद भ्रमण पर पहुंचा प्रशासनिक अधिकारियों का दल*

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच- फील्ड स्टडी एण्ड रिसर्च प्रोग्राम के तहत 09 दिवसीय भ्रमण हेतु भारतीय प्रशानिक सेवा के वर्ष 2024 में चयनित 12 अधिकारियों का दल बहराइच पहुंचा। भ्रमण पर अधिकारियों के दल में महाराष्ट कैडर के आईएफएस रामानन्द किशनराव खांडरे व आईआरएस सूरज प्रभाकर निकम, यूपी कैडर की आईआरएस सुरम्या शर्मा, छत्तीसगढ़ कैडर की आईआरएस रश्मि पाइक्रा, झारखण्ड कैडर के आईएएस नाज़िश उमर अंसारी, जम्मू कश्मीर कैडर की आईएएस अनमोल राठौर, केरल कैडर के आईएफएस धीनो पुरूषोथमन, यूपी कैडर की आईएएस आकांक्षा सिंह, मध्यप्रदेश कैडर के आईआरएस प्रज्ज्वल चौरसिया, गुजरात कैडर के आईआरएस झा समीक्षा सत्येन्द्र, महाराष्ट्र कैडर के आईएफएस शिरिन संजय पंडित व मध्यप्रदेश कैडर के आईएएस तेजस अग्निहोत्री शामिल हैं। 

फील्ड स्टडी एण्ड रिसर्च प्रोग्राम के तहत जनपद भ्रमण पर अधिकारियों ने कलेक्ट्रेट सभागार पहुंचकर जिलाधिकारी मोनिका रानी के नेतृत्व में जिले के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने आकांक्षात्मक जनपद की भौगोलिक परिस्थिति, दर्शनीय एवं पर्यटन स्थलों तथा नीति आयोग द्वारा निर्धारित सूचकांकों शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पोषण, वित्तीय समायोजन, कौशल विकास, इन्फ्रास्ट्रक्चर एवं कृषि सेक्टर में अर्जित की गई उपलब्धियों के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि नीति आयोग की ओर से अब तक जनपद को 14 करोड़ रूपये की धनराशि इनसेंटिव के रूप में प्राप्त हो चुका है। 

डीएम ने बताया कि जनपद में नेपाल से आने वाले पानी तथा घाघरा एवं सरयू जैसी नदियों के कारण जनपद को प्रत्येक वर्ष बाढ़ जैसी विभीषिका से दो-चार होना पड़ता है। डीएम ने बताया कि जनपद में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। कतर्नियाघाट वन्य जीव विहार देश-विदेश के पर्यटकों की पहली पसन्द बना हुआ है। उन्होंने बताया कि जनपद में महाराजा सुहेलदेव स्मारक स्थल भी पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करेगा। जनपद में पर्यटन के विकास से यहां की हस्तशिल्प को भी बढ़ावा मिलने से लोगों के लिए रोज़गार के अवसर पैदा होंगे। डीएम ने बताया कि कृषि क्षेत्र में भी जनपद द्वारा उल्लेखनीय उपलब्धि अर्जित की है। केला उत्पादन जनपद की पहचान बनता जा रहा है।

डीएम ने बताया कि 02 अक्टूबर 2023 को गांधी जयन्ती के अवसर महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत स्वः रोज़गार कार्यक्रम (एस.ई.पी.आई.) अन्तर्गत चयनित तलाकशुदा निराश्रित 05 महिलाओं बिट्टा, सायरा, मेघा, शिव कुमारी व आरती को बैंकों से ऋण दिलाकर स्वावलम्बी बनाने के लिए उन्हें पिंक रिक्शा उपलब्ध कराकर अभिनव पहल की गई थी। उन्हीं महिलाओं में रिसिया ब्लॉक की पिंक रिक्शा चालक आरती को 22 मई 2024 को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर लंदन में आयोजित कार्यक्रम में प्रिंस ट्रस्ट के द्वारा यू.के. रॉयल अवार्ड से नवाज़ा गया है। जिससे जिले की महिलाओं में स्वावलम्बन की प्रेरणा बलवती हुई है। 

बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र ने ग्राम्य विकास एवं पंचायती राज विभाग अन्तर्गत संचालित योजनाओं, डीएफओ कतर्नियाघाट बी. शिव शंकर ने कतर्नियाघाट वन्य जीव विहार की जैव विविधता तथा विकास खण्ड महसी में हिंसक वन्य जीव भेड़िया व मानव संघर्ष की केस स्टडी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय कुमार ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, डीसी एनआरएलएम सतीश पाण्डेय ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, जिला कार्यक्रम अधिकारी राजकपूर ने आईसीडीएस अन्तर्गत संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की। बैठक के अन्त में टीम लीडर रामानन्द किशनराव खांडरे व सहायक टीम लीडर झा समीक्षा सत्येन्द ने जिलाधिकारी को स्मृति चिन्ह के रूप में पुस्तक भेंट की।

इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर, उप जिलाधिकारी सदर राकेश कुमार मौर्या, डिप्टी कलेक्टर पूजा यादव सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी, लाईजन अधिकारी सहायक श्रमायुक्त सिद्धार्थ मोदियानी व सहायक अभियन्ता चन्द्र प्रकाश त्रिवेदी मौजूद रहे।