मुरादाबाद मंडल की 12 से अधिक चीनी मिलें चालू, गन्ना पेराई शुरू
मुरादाबाद। दीपावली के बाद मुरादाबाद मंडल की अधिकतर चीनी मिलों ने गन्ने की खरीद शुरू कर दी है। मुरादाबाद मंडल के विभिन्न जनपदों में कुल 23 चीनी मिलें है। इनमें से 12 से अधिक चीनी मिलें गन्ने की पेराई भी करने लगी हैं। संभल की मझावली चीनी मिल ने किसानों का गन्ना खरीदकर पेराई शुरू करने के बाद 31 अक्टूबर तक का 1 करोड़ 65 लाख रुपये का भुगतान भी कर दिया है।
मुरादाबाद मंडल में कुल 23 चीनी मिलें हैं। इनमें 10 चीनी मिलें अकेले बिजनौर जनपद में हैं। इसके पीछे कारण यह है कि गन्ने की पैदावार में बिजनौर का प्रदेश में अपना अलग ही स्थान है। बिजनाैर के किसान पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बड़ी मात्रा में गन्ने की पैदावार करते हैं। बिजनौर की मिट्टी भी गन्ने के लिए अच्छी है। संभल की मझावली चीनी मिल मंडल में सबसे पहले संचालित हुई थी। बिजनौर की छह चीनी मिलें चालू हो गई हैं। इसके अलावा अमरोहा और मुरादाबाद में भी चीनी मिलें चलने लगी हैं। पीबीएस फूड्स शुगर प्राइवेट लिमिटेड, चांदपुर (बिजनौर) भी जल्द ही संचालित हो जाएगी। किसान सहकारी मिल नजीबाबाद 11 नवम्बर को, मुरादाबाद की बेलवाड़ा, रानीनांगल 8 को, रामपुर की त्रिवेणी चीनी मिल, मिलक नारायणपुर 8 को, किसान सहकारी चीनी मिल बिलासपुर 29 नवंबर को संचालित होनी है।
उप गन्ना आयुक्त हरपाल सिंह ने बताया कि गुरुवार तक मंडल में 12 से अधिक चीनी मिलें संचालित हो गई हैं। किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। इसके लिए सभी व्यवस्थाएं ठीक कराई जा रही हैं।
मुरादाबाद मंडल की प्रमुख चीनी मिलें
बजाज हिंदुस्थान शुगर लिमिटेड बिलाई (बिजनौर), द्वारिकेश शुगर इंडस्ट्रीज लिमिटेड, बहादरपुर (बिजनौर), उत्तम शुगर मिल्स लिमिटेड बरकतपुर (बिजनौर), द्वारिकेश शुगर इंडस्ट्रीज लिमिटेड बुन्दकी (बिजनौर), बिंदल शुगर मिल लिमिटेड (बिजनौर), वेव इंडस्ट्रीज लिमिटेड, मलेशिया, धनौरा मंडी (अमरोहा), त्रिवेणी इंजीनियरिंग एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड, चंदनपुर (अमरोहा), लक्ष्मी जी शुगर मिल्स कंपनी लिमिटेड, बिलारी (मुरादाबाद), वीनस शुगर मिल्स लिमिटेड, मझावली (संभल), धामपुर शुगर मिल्स लिमिटेड, धामपुर (बिजनौर), अवध शुगर एंड एनर्जी लिमिटेड, स्योहारा (बिजनौर), लक्ष्मी जी शुगर मिल्स कम्पनी लिमिटेड सहसपुर बिलारी (मुरादाबाद), सहकारी चीनी मिल गजरौला-हसनपुर (अमरोहा), असमोली चीनी मिल (संभल), राणा शुगर मिल, करीमगंज (मुरादाबाद)।
Nov 11 2024, 19:11