/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1672131403326953.png StreetBuzz सोनभद्र:आसमान छूती महंगाई पढ़ाई -लिखाई और दवाई सभी हुए महंगे साग- सब्जी Sonbhadra
सोनभद्र:आसमान छूती महंगाई पढ़ाई -लिखाई और दवाई सभी हुए महंगे साग- सब्जी

सोनभद्र। पिछले कई माह से आम उपभोक्ताओं की प्रतिदिन उपयोग में आने वाले खाद्य सामग्रियों की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि हुई है। सभी खाद्य सामग्रियां, पढ़ाई-लिखाई और दवाई सभी मूलभूत सुविधाएं आम आदमी की पहुँच से बाहर होते जा रहे हैं।हरी साग- सब्जियां, लहसुन, प्याज, टमाटर,आलू, गोभी ,बैंगन,हरी धनिया,हरी मिर्च आदि की कीमतों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है।

यह कहना अतिश्योक्ति न होगा कि "जीना है तो खाना है"। महंगाई की मार झेलना लोगों की मजबूरी बन चुकी है। एक नजर कुछ खास वस्तुओं की कीमतों को बताने का प्रयास करते हैं।अरहर दाल लगभग दो सौ रुपए,चावल चालीस रुपए, सरसों तेल दो सौ रुपए, लहसुन तीन सौ रुपए,प्याज साठ रुपए,आलू तीस रुपए, बैंगन- टमाटर साठ रुपए, इसी तरह कोई भी सब्जी तीस रुपए प्रति किलो से कम नहीं है। मौसमी फलों के दाम आसमान छू रहे हैं।

मजे की बात यह है कि आम आदमी के दिनचर्या में आवश्यक होती जा रही मोबाइल फोन के रिचार्ज की कीमतों में भी तेजी से बढ़ोतरी हुई है। अब कोई भी रिचार्ज तीन सौ रुपए प्रति अट्ठाईस दिन से कम नहीं है। ऐसे में जमाखोरों पर सरकार का कोई नियंत्रण नहीं रह गया है। जिसके कारण आम जनता बुरी तरह प्रभावित है।लोग मौजूदा सरकार से जानना चाहते हैं कि वो अच्छे दिन कब आएंगे वैसे जो भी हो, एक ओर जहां जमखोर, माफिया, ठेकेदार, जनप्रतिनिधि नौकरशाह और राजनेता मस्त हैं वहीं,दूसरी ओर आम नागरिक हर तरह से त्रस्त हैं।

*सोनभद्र: प्रयागराज में प्रतियोगी छात्रों पर हुई लाठीचार्ज, भाजपा के ताबूत की कील बनेगी- अनिल यादव*

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र।उ0प्र0 में UPPCS, RO/ARO परीक्षा का आयोजन एक डेट में कराने व नॉर्मलाइजेशन के विरोध में आंदोलनरत प्रतियोगी छात्रों पर भाजपा सरकार के द्वारा कराए लाठीचार्ज को कायरतापूर्ण कृत्य बताते हुए पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष, सोनभद्र ने इसकी कड़ी निंदा की है। उन्होंने बताया कि देशभर के 10 हजार से ज्यादा नौजवान आज प्रयागराज में इकठ्ठा हैं। वे लोक सेवा आयोग की कार्यप्रणाली से आक्रोशित हैं। अपने भविष्य को लेकर चिंतित युवा चाहते हैं कि PCS और RO/ARO का पेपर एक डेट में हो, ताकि गड़बड़ी की गुंजाइश न रहे। जबकि सत्ता के मद में चूर रोजगार विरोधी भाजपा सरकार इनकी माँग पर गौर फरमाने की बजाय इनकी आवाज दबाने का कुचक्र रच रही है और भाजपा सरकार द्वारा की गई लाठीचार्ज ही उसके ताबूत की कील बनेगी। उन्होंने सरकार से सवाल किया कि यह निकम्मी सरकार युवाओं के भविष्य के साथ अभी और कितना खिलवाड़ करेगी? जिस 'नॉर्मलाइजेशन' प्रक्रिया से न्यायपूर्ण परीक्षा करा पाना सम्भव ही नहीं है, उसे सरकार जबरदस्ती छात्रों पर क्यों थोपना चाहती है? अनिल यादव ने कहा कि अभ्यर्थियों की आवाज को डंडे के सहारे दबाने की साजिश करना इस युवा विरोधी व रोजगार विरोधी सरकार की प्राथमिकता बन चुकी है। जिस कुर्सी के अहंकार में भाजपा अभ्यर्थियों पर पुलिसिया डंडे चलवा रही है, बहुत जल्द यही नौजवान उस कुर्सी से इन्हें खींचकर नीचे गिराएंगे।

सोनभद्र:जिले में पर्यटन विकास के लिए केंद्रीय मंत्री को दिया गया ज्ञापन

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र। उच्च शिक्षा, संस्कार, नारी सशक्तिकरण के लिए दृढ़ संकल्पित विंध्य कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय द्वारा प्रख्यात साहित्यकार ठाकुर प्रसाद सिंह के जन्म शताब्दी वर्ष में आयोजित सम्मान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारी केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल को केंद्र सरकार द्वारा संचालित रामायण कल्चर मैपिंग योजना के डिस्ट्रिक्ट कोआॅर्डिनेटर एवं संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश के नामित सदस्य दीपक कुमार केसरवानी ने केंद्रीय हिंदी निदेशालय, भारत सरकार, नई दिल्ली द्वारा प्रकाशित, स्वरचित कृति भारतीय संस्कृति में सूयोर्पासना भेंट किया।

इस अवसर पर श्री केसरवानी ने केंद्रीय मंत्री को जनपद सोनभद्र की भूतत्विक, पुरातात्विक, ऐतिहासिक, सांस्कृतिक, धार्मिक, प्राकृतिक स्थलों के संरक्षण, संवर्धन एवं पर्यटन विकास के लिए ज्ञापन भी दिया। केंद्रीय मंत्री ने कहां कि-" सोनभद्र में पर्यटन विकास के इस मुद्दे को केंद्र सरकार तक पहुंचाएंगी, ताकि जनपद सोनभद्र में पर्यटन विकास के माध्यम से विश्व प्रसिद्ध 160 वर्ष प्राचीन सलखन के पृथ्वी पर जीव उत्पत्ति के प्रमाण फॉसिल्स, मानव के सभ्यता विकास के गुफाओ, कंदराओ मे रेखांकित गुफाचित्र, प्राकृतिक,ऐतिहासिक, धार्मिक सांस्कृतिक स्थल, किले, गढ़ी,मठ, मंदिर, आदि संरक्षित हो सके और पर्यटकों का आगमन सोनभद्र में अधिक से अधिक संख्या में हो सके।

सोनभद्र:नवनिर्मित छठ घाट बना चर्चा का विषय छठ व्रतियों ने नहीं किया पूजन अर्जन

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र-डाला नगर पंचायत डाला बाजार के वार्ड नंबर एक में नव निर्मित छठ घाट पर छठ व्रतियों ने नहीं किया छठ पूजन, पसरा रहा सन्नाटा, नगर पंचायत के गलत स्थान चिन्हित बना कारण ।मिली जानकारी के मुताबिक चार दिवसीय छठ पूजा पूरा प्रदेश व डाला नगर मनाने की तैयारी के साथ गुरुवार को छठ पूजा हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जा रहा था वहीं दूसरे तरफ नगर पंचायत डाला बाजार वार्ड नंबर एक मटेरियल रिकवरी फैसिलिटी सेंटर धौठा टोला रेक्स हवा से लगभग 30 मीटर की दूरी पर नगर पंचायत के सहयोग लगभग एक लाख से लागत से छठ घाट का निर्माण करवाया गया ।

ताकि आसपास के रहवासियों को छठ पूजा के लिए दूर दराज ना जाना पड़े जहा रहवासियों ने नव निर्मित छठ घाट पर छठ व्रतियों ने छठ पूजन नहीं हुई और नव निर्मित छठ घाट पर सन्नाटा फैला जिसको हमारी ने रहवासियों से पूरा मामला जानना चाहा तो घाट को लेकर कुछ कतराते नजर आए और कुछ लोग ने मौखिक रूप में नगर पंचायत व छठ घाट निर्माणदाई कर्ता पर आरोप लगाया कि प्राइवेट जेसीबी मशीन लगवाकर जबरदस्ती छठ घाट का निर्माण करवाया गया वहीं लोगों के आस्था को व्यापार बनाकर आस्था के आड़ में नगर पंचायत द्वारा सरकारी धन का दूरूपयोग किया गया मानक विहीन जगहों पर निमार्ण कार्य करवा कर सरकारी धन का बंदर बांट बड़ी ही जोर सोर से किया जा रहा है जिसके कारण रहवासियों में रोश व्याप्त है।

इस संबंध में अधिशासी अधिकारी अमीत कुमार सरोज ने बताया कि स्थानीय लोगों के मांग पर ही छठ घाट बना लेकिन वहा की ब्रतीयो ने छठ पूजा नहीं की ऐसा मामला अभी संज्ञान में आया इसको लेकर जांच की जायेगी और भविष्य में उसका सुंदरी करण करवाया जायेगा ।

सोनभद्र:थाना ओबरा पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा न्यायालय

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र।पुलिस अधीक्षक सोनभद्र, अशोक कुमार मीना के निर्देशन में जनपद में अभियोगो में फरार चल रहे व पुरस्कार घोषित अपराधियों तथा वांछित/ वारण्टियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में तथा अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कालू सिंह व हर्ष पाण्डेय क्षेत्राधिकारी ओबरा के पर्यवेक्षण में मु0नं0 102/2019 धारा 323, 436 भादवि से सम्बन्धित 01 नफर वारण्टी/अभियुक्त नारद यादव पुत्र कयर उर्फ गुलाब यादव निवासी पनारी टोला करमसार थाना ओबरा जनपद सोनभद्र उम्र करीब 35 वर्ष जिसके विरूद्ध न्यायालय से निर्गत एनबीडब्लू व 82 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तारी का आदेश जारी हुआ था, किन्तु उक्त अभियुक्त लगातार फरार चल रहा था तथा न्यायालय के समक्ष उपस्थित नही हो रहा था।अभियुक्त नारद यादव उपरोक्त के विरूद्ध कुर्की का आदेश जारी किया गया था। जिसकी गिरफ्तारी थाना ओबरा पुलिस द्वारा की गयी तथा गिरफ्तार शुदा अभियुक्त को सम्बन्धित न्यायालय पेश करने हेतु रवाना किया गया ।

पत्रकारों को सरकारी स्तर पर सुविधा-सुरक्षा की मांग, मीडिया फोरम ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय संरक्षक ने उठाई हक की आवाज
*विकास कुमार अग्रहरी*

सोनभद्र- शाहगंज ग्रामीण एवं शहरी इलाकों के सभी पत्रकारों को सरकारी स्तर से मिले सुविधा एवं सुरक्षा। ये बातें शनिवार को निकटवर्ती खजुरी खुर्द में नव निर्मित श्रीपैलेश के सभागार में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जनपद के वरिष्ठ पत्रकार एवं मीडिया फोरम ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय संरक्षक मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी ने कही।

मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी ने कहा कि पत्रकारों को अपने जिम्मेदारियों का निर्वाह बिना किसी भेद -भाव के समाज एवं राष्ट्र हित में करना चाहिए। उन्होंने ने आगे कहा कि संगठन से जुड़े सभी पत्रकारों को एक दूसरे के  सुख-दु:ख में शामिल होकर यथा संभव मदद के लिए आगे आना चाहिए। 73 वर्षीय वरिष्ठ पत्रकार द्विवेदी स्वास्थ्य खराब होने के बावजूद पत्रकारों के कार्यक्रम में पहुंच कर उनका मार्गदर्शन करने से पीछे नहीं हटते। उन्होंने ने मीडिया फ़ोरम ऑफ इंडिया का गठन भी करवाया। जिसमें एक बार फिर से जिला अध्यक्ष के रूप में सर्वेश श्रीवास्तव को सोनभद्र की कमान सौंपी गई है।

इसी कड़ी में विशिष्ट अतिथि सोन साहित्य संगम के संस्थापक अधिवक्ता एवं पत्रकार राकेश शरण मिश्रा ने कहा कि इन दिनों पत्रकारों के साथ उत्पीड़न की घटनाएं बढ़ती जा रही, जो सर्वथा निंदनीय है। उन्होंने कहा कि यह सीधे-सीधे लोकतंत्र की अभिव्यक्ति पर हमला किया जा रहा है। इस पर सरकार को गंभीरता के साथ आपराधिक प्रवृत्ति वालों के साथ सख्ती से निपटना चाहिए।श्री मिश्र ने अपने सम्बोधन में उपस्थित पत्रकारों को पत्रकारिता के धर्म को हर हाल में निर्वहन करते रहने का सुझाव दिया। कार्यक्रम में अथिति एवं विशिष्ट अतिथि को अंग वस्त्रम,देव प्रतिमा एवं कलम भेंट कर सम्मानित किया गया।
सोनभद्र: बोलेरो-बाइक की टक्कर, हादसे में दो घायल
*विकास कुमार अग्रहरी*

सोनभद्र- जिले के अनपरा-सिंगरौली मार्ग पर शनिवार की सुबह अनियंत्रित बोलेरो ने सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराते हुए बाइक सवार को चपेट में ले लिया। हादसे में बाइक सवार दो युवक घायल हो गए। दोनों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सिंगरौली की तरफ से बोलेरो औड़ीमोड़ की ओर आ रही थी। कुबरी मोड़ के पास अचानक बोलेरो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक में भिड़ गई। हादसे में विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवार भी चपेट में आए।
  
हादसे में बाइक सवार इंद्र यादव (22) और सूरज कुमार (22) घायल हो गए। बोलेरो का एयरबैग खुल जाने से सवार बाल-बाल बच गए। स्थानीय लोगों की मदद से बाइक सवार घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना से मुख्य मार्ग पर कुछ देर के लिए आवागमन भी बाधित हुआ।
सोनभद्र:नकली नोट छापने वाले 02 नफर अभियुक्त गिरफ्तार

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र।अशोक कुमार मीणा पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय व क्षेत्राधिकारी ओबरा के पर्यवेक्षण तथा कुशल नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान एवं जनपद में त्यौहार दृष्टिगत कानून एवं शान्ति व्यवस्था स्थापित करने के क्रम में रात्रि में करीब 22.00 थाना कोन पुलिस द्वारा छठ पूजा शान्ति व्यवस्था ड्यूटी में ग्राम रामगढ़ स्थित इण्डियन बैंक के पास मौजूद था कि मुखबिर द्वारा सूचना दी कि थाना क्षेत्र में जाली नोट के धंधा करने वाले गिरोह काफी सक्रिय होकर धड़ल्ले से जाली नोट मार्केट में चला रहे है जो अभी-अभी बिना नम्बर की अल्टो कार से 02 लोग तेलगुड़वा के तरफ जा रहे है ।

इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा पीछा किया गया तो अल्टो कार में सवार 02 व्यक्तियों ने रामगढ़ मार्केट में एक दुकान पर सामान लेने के लिए रुके तभी पुलिस टीम ने 02 व्यक्तियों को पकड़ लिया । पकड़े गये व्यक्तियों की जामा तलाशी ली गयी तो कुल 20 अदद 500 रुपये के नकली नोटों के 10,000 रुपये पर एक ही सीरियल नम्बर 6अद 938124 फी२ी१५ी ुंल्लह्य ङ्मा ्रल्ल्िरं लिखा हुआ पाया गया तथा कार की डिग्गी से नोट छापने वाली प्रिन्टर, लैपटाप व 10 रुपये की 27 अदद स्टाम्प बरामद किया गया । उक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना कोन पर मु0अ0सं0-127/2024 धारा 178, 179, 180, 181 बीएनएस का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । प्रमोद मिश्रा पुत्र स्व0 प्रभुनारायण मिश्रा निवासी वार्ड-04 चुर्क बाजार, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 40 वर्ष सतीश राय पुत्र स्व0 परमहंस राय निवासी नौगरहा, पचौरा, थाना कोतवाली चुनार, जनपद मीरजापुर उम्र लगभग 27 वर्ष गिरफ्तार हुए

अभियुक्तों से पूछताछ करने पर बताया कि हम दोनो लोग मिलकर मिनरल वाटर का एड छापने का प्रैक्टिस करते रहते थे इसी बीच हम लोगों को यूट्यूब से देखकर नकली नोट छापने का विचार आया तो अपने लैपटाप व प्रिन्टर की मदद से 500-500 रुपये का असली नोटों को स्कैन करके स्टाम्प पेपर पर नकली नोट 500-500 रुपये के छाप कर माकेर्टों में चलाने लगे अब तक कुल 30 हजार रुपये मार्केट में चला चुके है ।

सोनभद्र:बम निरोधक दस्ते ने किया छठ घाट का निरीक्षण , सुरक्षा से जुड़े दिये आवश्यक निर्देश

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र।ओबरा स्थानीय नगर पंचायत अन्तर्गत सेक्टर 3 रेणुका छठ घाट का बुधवार को बम निरोधक दस्ते द्वारा पंडाल में बने वेदियों एवं आसपास स्थित आपत्ति जनक वस्तुओं का मेटल डिटेक्टर द्वारा सुरक्षा मानकों का निरीक्षण किया गया जिनके साथ बाबा भूतेश्वर दरबार महारुद्र सेवा समिति के कार्यकर्ता गण व थाना प्रभारी ओबरा , नगर पंचायत के पदाधिकारी गण उपस्थित रहे । इसी क्रम में बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा दो दिन पूर्व छठ घाट के निरीक्षण के दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी ओबरा को निर्देशित करते हुए कहा था कि छठ पूजा के दौरान सुरक्षा के कड़े से कड़े इंतजाम होने चाहिए ताकि किसी भी प्रकार का छठ पूजा में व्यवधान उत्पन्न ना हो सके ।

जिसके क्रम में पुलिस क्षेत्राधिकारी हर्ष पांडेय व ओबरा थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह द्वारा घाटों का निरीक्षण किया और नगर पंचायत ओबरा व बाबा भूतेश्वर दरबार महारुद्र सेवा समिति के कार्यकर्ताओं को सुरक्षा के बाबत आवश्यक दिशा निर्देश दिया ताकि रेणुका छठ घाट स्थित छठ पूजा श्रद्धालु हर्षोल्लास के साथ मना सके।इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्षा चांदनी देवी सहित प्राय:सभी पदाधिकारी व बाबा भूतेश्वर दरबार महारुद्र सेवा समिति के अध्यक्ष विकास कुमार तिवारी, पूर्व समिति अध्यक्ष मनोज सोनी , संस्कृतिक अध्यक्ष निखिल तिवारी, प्रबंधक रामआश्रय बिंद, सचिव अनुरूद्र उपाध्याय, अजीत सिंह आदि उपस्थित रहे ।

सोनभद्र:जहरीला जन्तु के काटने से अधेड़ की मौत, परिवार में मचा कोहराम

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र।कोन स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बागेसोती के टोला समईलवा निवासी लल्लू यादव यादव उम्र लगभग 50 वर्ष पुत्र लखन यादव बुधवार की सुबह अपने घर के शंकर भगवान् के चबूतरा पर बैठे थे वहीं अचानक जहरीला जन्तु या सांप ने डस लिया जिसे आनन फानन में जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहाँ चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी रेफर कर दिया। जिसे ले जाने के क्रम में दम तोड़ दिया जिसकी सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया।

मिली जानकारी के अनुसार मृतक की तीन संताने थी जिसमें एक पुत्री व दो पुत्र हैं जिसमें में एक पुत्र लगभग पंद्रह वर्षीय अविवाहित व बाकी दो की शादी हो चुकी है। घटना से संबंधित सूचना क्षेत्रीय लेखपाल को दे दिया गया है। इसी क्रम में बताते चलें कि मृतक का शव देर रात घर पहुँचते ही परिवार वालों का रो रोकर बुरा हाल हो गया।वहीं स्थानीय लोगों सहित परिजनों ने जिला प्रसाशन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए मुआवजा की मांग की है।